गया के एक निजी होटल में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ
गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित एक निजी होटल में प्रोग्रैमेटिक मैनेजमेंट ऑफ़ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (पीएमटीपीटी) कार्यक्रम पर जिले के सभी प्रखंडो से आए हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों का सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड विजन इंडिया एवं जिला यक्ष्मा केंद्र के सहयोग द्वारा किया गया।
जिसका उद्घाटन गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार, सीडीओ डॉ पंकज कुमार सिंह, WHO सलाहकार डॉ रणवीर कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला लीड वर्ल्ड विजन इंडिया के रंजीत कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ0 रंजन कुमार सिंह सिविल सर्जन ने बताया कि टीवी विश्व स्तर पर भारत में सबसे ज्यादा होने वाली बीमारी में से एक है। इस बीमारी से भारत में अत्यधिक रोगियों की मृत्यु होती है जो करोना वायरस से होने वाली मृत्यु की अपेक्षा में कही ज्यादा है. उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि हमें एकजुट होकर इस बीमारी के खिलाफ खड़ा होना है। साथ में लेटेंट टीबी इन्फेक्शन कार्यक्रम के जरिए भी इस बीमारी से जीत हासिल की जा सकती है।
आप लोग के सहयोग से ही 2025 तक हम इस बीमारी पर सफलता पा सकते हैं। जैसा कि भारत सरकार ने भी 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. इस अवसर पर सीडीओ डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डब्लू.एच.ओ के एक अध्यन का जिक्र करते हुए कहा की भारत में विश्व स्तर पर तपेदिक संक्रमण (टीबीआई) का सबसे अधिक अनुमानित बोझ है। लगभग 35-40 करोड़ भारतीय आबादी में लेटेन टीबी इंफेक्शन है, जिनमें से 26 लाख सालाना तपेदिक (टीबी) रोग विकसित करने का अनुमान है। जिसमे टीपीटी के बाद टीबी रोग विकसित होने का जोखिम लगभग 60% कम हो जाता है और एचआईवी (पीएलएचआईवी) के साथ रहने वाले लोगों में यह कमी 90% तक हो सकती है, जो टीबी उन्मूलन के लिए काफी सहायक है।
टीबी बीमारी के लक्षण, उपचार एवं सरकार के द्वारा दी जा रही nikshya पोषण योजना एवं अन्य सरकारी सुविधाओं जो बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है उसके बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉक्टर एम.ई हक, डॉक्टर रजीव अंबास्ती (DIO), डीपीसी सीमा कुमारी, जिला लीड रंजीत कुमार, एस.टी.एल.एस. मो. हिदायत्तुलाला, प्रमोद कुमार, टीपीटीसी रीता कुमारी, सत्या कुमारी , संतोष कुमार सिंह, लालबाबू प्रसाद (MIS Assistant), आशीष कुमार के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 23 2023, 17:53