दिशोम गुरु को मिले भारत रत्न", हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की मांग

#bharatratnatoshibusorenhemantsorenministerdrirfanansari_demand

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर देशभर के नेताओं ने शोक प्रकट किया। इस बीच हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता इरफान सोलंकी ने शिबू सोरेन के लिए बड़ी मांग रख दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि शिबू सोरेन को भारत रत्न मिले।

झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास स्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुजी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की। मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी, मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं। वो वास्तव में इसके हकदार हैं। वे एक आंदोलनकारी थे और गरीबों की आवाज थे इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए।

आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया-इरफान

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं। वर्षों संघर्ष कर झारखंड अलग राज्य की मांग को मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। जल, जंगल और जमीन की रक्षा को अपना मिशन बनाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी।

शिबू सोरेन से जुड़ा वाकया सुना भावुक हुए इरफान

शिबू सोरेन के साथ बिताये पल याद कर इरफान अंसारी भावुक हो गए। उन्होंने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि शिबू सोरेन को इरफान अंसारी की मां के हाथ की रोटियां पसंद थीं। वे हमेशा कहते थे कि घर से खाना लाया करो। उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे। शिबू सोरेन के निधन ने उन्हें तोड़ दिया है।

81 साल की उम्र में शिबू सोरेन का निधन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे। आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया। चार अगस्त की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वे 81 साल के थे। कई बीमारियों से वे पीड़ित थे।

IIFA Multimedia: Shaping the Future of Creative Careers in Bangalore

BENGALURU, INDIA —

IIFA Multimedia, one of India’s leading creative education institutes, continues to pave the way for aspiring professionals in animation, visual effects, game design, fashion, filmmaking, interior design, and multimedia. With over 30 years of academic excellence and global affiliations, the institution remains a top destination for students seeking industry-relevant education in the visual and applied arts.

Established in 1991 under the Lancaster Group of Institutions, IIFA is NAAC-accredited, AICTE-approved, and affiliated with Bangalore University, Bharathiar University, and Mysore University. It has also built global partnerships with prestigious institutions like Leeds Arts University (UK) and NABA (Italy), offering students international exposure and advanced learning opportunities.

Comprehensive Programs to Launch Creative Careers

IIFA Multimedia offers a diverse array of programs tailored to meet the needs of school graduates, working professionals, and international aspirants. These include:

Bachelor Degrees: BSc in Animation & Multimedia, Visual Communication, Game Design, Fashion, Interior Design, and more.

Masters Programs: MSc in Animation, VFX, Game Design, Fashion, and Interior Management.

Diploma & Certificate Courses: In Animation, Game Design, VFX, UI/UX, Fashion, and Interior Design.

International Pathway Programs: Dual degrees and 3+1 pathways with UK and Italian universities.

Courses are structured by leading industry professionals and academicians, ensuring students are equipped with the latest tools, techniques, and trends in their respective fields.

World-Class Campus Facilities

IIFA’s campuses in Bangalore and Mysore are equipped with state-of-the-art facilities that support hands-on learning and creativity. These include:

Animation and VFX studios

Game design and web development labs

Fashion and interior design studios

Sound engineering and film editing labs

WiFi-enabled green campuses, digital classrooms, seminar halls, and in-campus hostel and cafeteria facilities

The institute also facilitates on-campus internships, placement support, industry visits, and creative workshops, enriching student experience and employability.

Placement Success and Career Guidance

IIFA Multimedia offers 100% placement assistance for all its programs. With a dedicated placement cell, the institute ensures students are career-ready through:

Resume and portfolio building workshops

Industry-based capstone projects

Interview and soft skill training

Campus recruitment drives

Top recruiters include Red Chillies Entertainment, Adobe, Amazon, Infosys, TCS, DreamWorks, Ogilvy, MPC, and many more. Graduates have received packages ranging from ₹3–4 LPA on average, with top offers reaching up to ₹20 LPA.

Dynamic Student Life

Student engagement at IIFA extends beyond academics, with vibrant activities like:

Annual fests, portfolio showcases, fashion walks, and exhibitions

International academic tours and exchange programs

Guest lectures, hackathons, and industry contests

Clubs focused on design, gaming, tech, and film

Admissions Now Open

Admissions for the 2025 academic year are currently open. The process includes:

Online/offline application submission

Academic document verification

Entrance test or interview (if applicable)

Merit-based selection for diploma and certification courses

Scholarships for eligible students

Course Durations:

Diploma/Certificate: 6 months to 1 year

Bachelor’s Programs: 3–4 years

Master’s Programs: 2 years

International Programs: 3+1 structure

How to Apply:

Prospective students can apply online at www.iifamultimedia.in or visit the campuses in Bangalore and Mysore. For more information:

Call: +91‑9845006824 / +91‑98045632009

Email: / 14/2, 5, Suvarna Jyothi Nagar, Jyothi Layout, Bhuvaneshwari Nagar, Nagdevanahalli, Bengaluru, Karnataka 560056

About IIFA Multimedia:

Since 1991, IIFA Multimedia has established itself as a pioneer in creative education in India. With internationally aligned curricula, a robust placement ecosystem, and cutting-edge facilities, IIFA stands at the forefront of nurturing the next generation of creative professionals.

भारत की बात सुनाता हूं...' शशि थरूर के 'मौन व्रत' के बाद क्या कहना चाह रहे मनीष तिवारी ?

#congressmanishtewaricrypticpostbharatkibaatsonata_hoon

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान जहां एक ओर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी के भीतर असंतोष के सुर भी उभरकर सामने आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस में कांग्रेस की ओर से उन नेताओं को शामिल नहीं किया गया है, जो कि उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बारे में दुनियाभर को बताया। जिन दिग्गज नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की बहस में जगह नहीं मिली है, उनमें तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर, चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी और फतेहगढ़ साहिब के सांसद अमर सिंह शामिल हैं। बहस में शामिल ना किए जाने पर थरूर के 'मौन व्रत' के बाद मनीष तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 55 साल पुरानी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम‘ के गाने की लाइन को एक्स पर एक क्रिप्टिक मैसेज के रूप में लिखा है। चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उन्हें और थरूर को संसद बहस से दूर रखा गया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ 1970 की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के देशभक्ति गीत की पंक्तियां लिखीं कि भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। इस इशारे को कांग्रेस नेतृत्व पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है।

शशि थरूर ने 'मौन व्रत' से दिया जवाब

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर संसद भवन पहुंचे। शशि थरूर विदेश मामलों पर अपनी बेबाक राय और भाषण शैली के लिए मशहूर हैं। हालांकि इसके बावजूद वो कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में नहीं थे। ऐसे में संसद परिसर पहुंचे शशि थरूर से पत्रकारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर शशि थरूर ने कहा कि मौनव्रत...मौनव्रत। इसके बाद शशि थरूर हंसते हुए निकल गए।

इन सांसदों को बहस में नहीं मिला मौका

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस चल रही है। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से उन नेताओं को बहस में शामिल नहीं किया गया है जो उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। जो दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को बेनकाब करने गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की वैश्विक कूटनीतिक पहल के तहत मनीष तिवारी और शशि थरूर उन सांसदों में शामिल थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में भेजा गया था। इसी मिशन का हिस्सा रहे फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह भी बहस में नहीं बोल रहे हैं।

कांग्रेस की नाराजगी पर बीजेपी की चुटकी

कांग्रेस नेताओं को वक्ताओं की सूची से बाहर किए जाने पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी श्री थरूर को बोलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, आपकी (कांग्रेस) पार्टी में कई नेता हैं जो अच्छा बोल सकते हैं। मेरे मित्र शशि थरूर जी, जो एक अच्छे वक्ता हैं, उन्हें उनकी पार्टी बोलने नहीं दे रही है।”

मेरा युवा भारत” लीडरशिप कैंप का भव्य समापन, युवा जोश और नेतृत्व क्षमता का दिखा उत्कृष्ट संगम
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।

समापन दिवस की शुरुआत सुबह सर्वधर्म प्रार्थना और योगाभ्यास से हुई। इसके बाद प्रतिभागियों ने तीन दिन की अपनी सीख और अनुभव साझा किए। प्रशिक्षकों अविनाश कुमार और राम प्रवेश तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और सीखने की ललक की सराहना करते हुए कहा कि “जहानाबाद जैसी संभावनाओं से भरपूर जगहों पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर अत्यंत जरूरी हैं।”

प्रशिक्षण के दौरान लेखपाल राजेश कुमार सिन्हा और स्वयंसेवक विक्रम कुमार ने युवाओं को “युवा मंडल की अवधारणा और माय भारत के सांगठनिक ढांचे” के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने प्रशिक्षण को बेहद सफल बताते हुए युवाओं से कहा कि “गांव-देहात के युवाओं में जो ताकत है, वही भारत का असली भविष्य तय करेगी।” उन्होंने खासकर लड़कियों को आगे आने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा, खेल और सामाजिक भागीदारी हर क्षेत्र में उन्हें नेतृत्व करना चाहिए।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, बुके और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम निम्नलिखित रहे:

  • यूथ पार्लियामेंट सेशन:

    • प्रथम – चैतन्य कुमार
    • द्वितीय – अमृता कुमारी
    • तृतीय – हर्षवर्धन
  • आईएफ लीड:

    • प्रथम – सूरज कुमार
    • द्वितीय – चेतन कुमार
    • तृतीय – निशा भारती
  • ब्लाइंड गोल्ड:

    • प्रथम स्थान – समूह संख्या एक
  • समूह चर्चा:

    • प्रथम – समूह संख्या चार
    • द्वितीय – समूह संख्या एक
    • तृतीय – समूह संख्या दो

जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया, अतिथि हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से विक्रम कुमार, स्वीटी राज, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, विष्णु शंकर और वीर कुंवर जैसे समर्पित स्वयंसेवकों को मंच से सम्मानित किया।

इस नेतृत्व प्रशिक्षण ने यह साबित किया कि जहानाबाद के युवाओं में न केवल सीखने की ललक है, बल्कि वे भविष्य में समाज और देश के लिए सार्थक बदलाव के वाहक बन सकते हैं। आयोजन ने स्थानीय युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा दी।

जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प का शुभारंभ, युवा नेतृत्व को मिल रहा नया आयाम
जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत MY Bharat (माय भारत) के तत्वावधान में जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प की शुरुआत की गई है। यह आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य 15 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और उन्हें सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक संरचना की गहराई से समझ प्रदान करना है।

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से चयनित 35 युवक-युवतियों को शामिल किया गया है, जिन्हें तीन दिनों तक नेतृत्व विकास, सामुदायिक जागरूकता, और सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को इंटरएक्टिव सत्रों, टीम बिल्डिंग गतिविधियों, समूह चर्चाओं, क्विज़, और प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माय भारत के जिला युवा अधिकारी शिशिर करौलिया ने बताया,
“इस बूटकैम्प का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व की भावना, सामाजिक जिम्मेदारी और जनभागीदारी की चेतना को मजबूत करना है। आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन देना आवश्यक है ताकि वे आने वाले कल में बेहतर नेतृत्व दे सकें।”

उन्होंने यह भी बताया कि बूटकैम्प के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे आगे चलकर विभिन्न सामाजिक और शासकीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित हो सकें।

इस बूटकैम्प में शिक्षाविदों, अनुभवी प्रशिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों ने भी सहभागिता की। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन लक्ष्य के प्रति सजग, समर्पित और उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह लीडरशिप बूटकैम्प न केवल युवाओं को दिशा देगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और प्रभावशाली नागरिक के रूप में उभरने का मंच भी प्रदान करेगा।
Navnirmanbharat #NNBNEWS #नवनिर्माणभारत जुलाई अंक #yogi#adityanath
Navnirmanbharat #NNBNEWS #नवनिर्माणभारत जुलाई अंक #yogi#adityanath
ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, हड़ताल पर 25 करोड़ कर्मचारी, बिहार में सबसे ज्यादा असर

#bharatbandh25croreemployeesstrikenationwide

पूरे देश में आज ट्रेड यूनियनों ने 'भारत बंद' का ऐलान किया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर यह बंद बुलाया है। बैंक, बीमा, डाक, कोयला खदान, हाईवे और कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों के लगभग 25 करोड़ कर्मचारी इसमें शामिल हैं।भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। दरअसल, बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य महागठबंधन विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के विरोध में बंद करने का ऐलान किया है।वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है।

बिहार में सबसे ज्यादा असर

भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। हाजीपुर, अररिया, दानापुर में चक्काजाम किया गया है। राजधानी में भी जाम का असर दिखने लगा है। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पटना, जहानाबाद और भोजपुर में भी ट्रेनें रोक दी गई है। आरा स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरक्का एक्सप्रेस रोक प्रदर्शन कर रहे हैं। दरंभगा के जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के आगे खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते दिखे।

कोलकाता में आगजनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

वामपंथी दलों के यूनियनों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की तरफ से बुलाए गए 'भारत बंद' में भाग लिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, उससे सटे हावड़ा जिले के साथ-साथ आसनसोल में भी सुबह से ही भारत बंद का असर दिख रहा है।

ओडिशा के भुवनेश्वर में CITU ने जाम किया नेशनल हाईवे

देशभर में आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ का रेल से लेकर रोड तक बड़ा असर दिख रहा है। इस बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य सेवाओं में व्यापक व्यवधान देखा गया। ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने और केरल के कोट्टायम में दुकानों व शॉपिंग मॉल के बंद रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

भुवनेश्वर में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) की खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने ‘भारत बंद’ के समर्थन में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मास्टर कैंटीन बस स्टैंड के पास ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बस सेवाओं को बाधित किया। इससे भुवनेश्वर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। CITU के राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा, ‘लगभग 25 करोड़ संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हैं। बैंकिंग, डाक, कोयला खनन और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं प्रभावित होंगी।’

देश के 80 सांसदों ने की दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग, केंद्र को पत्र, चिढ़ जाएगा चीन

#bharatratnademandfordalai_lama

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। देश के सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है और दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग की है। सांसदों ने तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक प्रमुख और 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो को संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भी अनुमति देने का आग्रह किया है। यह पत्र ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत ने लिखा है।

सांसदों का ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने की मांग कर रहा है। बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब इस फोरम के संयोजक हैं। सांसदों के ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत ने इस संबंध में तिब्बती सरकार के प्रतिनिधियों से भी कई बार मुलाकात की है।

ज्ञापन पर विपक्षी दलों के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए

राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार पहले बीजेडी में थे, लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वे इस फोरम के पहले संयोजक थे। दिसंबर 2021 में जब ये फोरम फिर से सक्रिय हुआ, तो सुजीत कुमार ने इसमें अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि उनका ग्रुप दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है। राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने कहा कि हमने 80 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन तैयार किया है। जैसे ही 100 सांसदों के हस्ताक्षर हो जाएंगे, हम इसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंप देंगे। इस ज्ञापन पर विपक्षी दलों के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

बढ़ा सकता है भारत का सॉफ्ट पावर

दलाई लामा 1959 में तिब्बत पर चीनी कब्जे के बाद भारत में शरणार्थी बनकर आए। वह पूरे विश्व के लिए अहिंसा, करुणा और वैश्विक शांति के प्रतीक हैं। उनके योगदान को देखते हुए लोगों का मानना है कि वे भारत रत्न के हकदार हैं, जैसा कि पहले विदेशी हस्तियों- जैसे कि नेल्सन मंडेला (1990), खान अब्दुल गफ्फार खान (1987), और मदर टेरेसा (1980) को दिया गया था। दलाई लामा को यह सम्मान देना भी भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ा सकता है।

Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ In Bollywood Iconic Award - 2025 !

Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ In Bollywood Iconic Award – 2025 Presented by Krishna Chouhan Foundation on Thursday 19th June 2025 at Mayor’s Hall, Andheri (West).

Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kanan, Kannan Arunachalam, B N Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Rutu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Bright Outdoor Media representatives were presented.

Shantanu Bhamare with ACP Sanjay Patil

KCF presented this awards ceremony honoured celebrities who have established their distinct identity in the film world. Many celebrities were present in this award ceremony organized by Dr. Krishna Chauhan, among whom this name is notable. Chief guest idol Kanan, ACP Sanjay Patil, Deepak Parashar, Rekha Rao, Dilip Sen, Abhishek Khanna, Singer Sagar Acharya, Singer Naresh etc.

Shantanu Bhamare with Dheeraj Kumar, Kannan Arunachalam & B N Tiwari

On this occasion Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ for his work done in Bollywood.

Shantanu Bhamare with Deepak Parashar

As a Bollywood Film Producer work done by Shantanu Bhamare :

Co – Producer Of Bollywood Film - Fire Of Love : RED. Starring Krushna Abhishek, Payal Ghosh Kamlesh Sawant, Shantanu Bhamare & Bharat Dabholkar.

Producer Of Teri Aashiqui Mein - Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Elena Tuteja (Russian Actress), which got 1.2 Million Views in short period.

Producer Of Baby De Ek Chance – Romantic Pop Item Song he played Lead Male Role with Female Lead Abhilasha Suryawanshi (Miss Maharashtra), which got more than Half Million Views in short period.

Producer Of Mann Kyun Behka Ja Raha Hai - Seductive Romantic Song, he played Lead Male Role with Female Lead Anna Gavrichkova (another Russian Actress), which got 1.5 Million Views in short period.

Producer Of Tu Hi Meri Jaan – Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Prachi Thorat, which got 200K+ Views in short period.

Producer Of Tere Bina Jeena Nahin – Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Ruchita Aglawe.

Tags : Shantanu Bhamare, Shan Se Entertainment, Actor, Producer, Best Bollywood Film Producer, Bollywood Iconic Award

Luxury on Wheels: Rajveer Conquers India with a Caravan & Camera

Rajveer Singh Makes History with Rajveer X India’s Luxury Drive: A 10,101 KM in a Luxury Caravan Journey Across India

Rajveer X India’s Luxury Drive has emerged as a groundbreaking digital movement and luxury travel sensation, capturing national attention and dominating online media. This historic journey, driven by Rajveer Singh is India’s first and only 10,101 km in a luxury caravan expedition where a solo content creator experienced a staycation at every single property of one hotel group—The LaLiT Group —across the country.

A Journey of Grit, Grandeur, and Glory

Flagged off from The LaLiT Mumbai on April 13, the drive remained true to its planned route even after the terrorist attack in Pahalgam on April 22. Rajveer continued his journey with undeterred spirit, visiting The LaLiT Srinagar from May 4 to 6, boldly portraying Kashmir’s beauty and hospitality to the world.

On May 7, while traveling from Kashmir toward Kartarpur, he witnessed Operation Sindoor—a strategic Indian security operation. Just a day later, in Amritsar at 2 AM on May 8, Rajveer experienced a blackout caused by Pakistan’s drone attack, which was neutralized by India's defense systems—proving again that no force could derail this record-breaking journey.

Highways That Shaped the Journey

Best Overall Route: Kerala to Goa – Stunning landscapes, perfect roads, cultural richness.

Most Challenging Route: Goa to Mumbai – Marred by congestion, poor road quality, and delays.

Best Route for Night Travel: Jaipur to Delhi Expressway – Excellent lighting, security, and smooth driving.

Unforgettable Stays at The LaLiT Properties

Rajveer rated these three properties as the most exceptional:

The LaLiT Srinagar – Hospitality that touched the soul, with breathtaking lake views.

The LaLiT Kolkata – A perfect blend of tradition, comfort, and warmth.

The LaLiT Bekal – Immersive serenity, coastal charm, and meticulous service.

Brands That Fueled the Legacy

The campaign was proudly powered by U&I Entertainment and Designistic Global pvt ltd , backed by over 20 esteemed brands, including:

Red Chief, Team Wizard Media, Being You Always, Body Profuse, Krunchillo, French Essence, Andros Food, Bright Outdoor Media, Josh Bharat Media and many more

Designistic Global Media was the post production partner who played a crucial role in transforming the journey into a cinematic experience.

Support from the Ministry of Road Transport & Highways, Kashmir Tourism, and The LaLiT Group as official hospitality partner gave this campaign national strength and significance.

People, Power, and Unprecedented Support

This journey brought together a constellation of influencers and thought leaders:

Creators like Mister Tikku, Dil Se Foodie, Bhookad_Singh and many more joined in city after city.

Entrepreneurs such as Dr. Vishal Kalra, Yukit Vora, Harmeet Singh Gupta, and MasterChef Ishijyot Surri rallied behind the initiative.

In Udaipur, Rajveer had the honor of meeting Maharaja Dr. Lakshyaraj Singh Mewar, adding royal recognition to this prestigious tour.

Numbers That Speak Volumes

10,101 km covered, 12 luxury stays at The LaLiT Group, 250+ posts and 1,500+ Instagram stories, 100+ million digital impressions.

A Legacy of Firsts

1st content creator to stay at every property of a hotel group in a single country in less than 33 days

1st to drive 10,101 km accross the country in a luxury caravan

1st to continue with a national drive plan even during a regional terror attack & National War With Pakistan.

---

The Road Ahead

This is not just a story of roads and reels—this is about fearless storytelling, unmatched hospitality, and a new benchmark in luxury content experiences. The road was long, but Rajveer’s vision was longer.

For collaborations, features, and media kits, follow

दिशोम गुरु को मिले भारत रत्न", हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की मांग

#bharatratnatoshibusorenhemantsorenministerdrirfanansari_demand

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर देशभर के नेताओं ने शोक प्रकट किया। इस बीच हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री कांग्रेस नेता इरफान सोलंकी ने शिबू सोरेन के लिए बड़ी मांग रख दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि शिबू सोरेन को भारत रत्न मिले।

झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास स्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुजी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की। मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी, मैं राष्ट्रपति से गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग करता हूं। वो वास्तव में इसके हकदार हैं। वे एक आंदोलनकारी थे और गरीबों की आवाज थे इसलिए भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए।

आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया-इरफान

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के स्तंभ रहे हैं। वर्षों संघर्ष कर झारखंड अलग राज्य की मांग को मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। जल, जंगल और जमीन की रक्षा को अपना मिशन बनाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी।

शिबू सोरेन से जुड़ा वाकया सुना भावुक हुए इरफान

शिबू सोरेन के साथ बिताये पल याद कर इरफान अंसारी भावुक हो गए। उन्होंने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि शिबू सोरेन को इरफान अंसारी की मां के हाथ की रोटियां पसंद थीं। वे हमेशा कहते थे कि घर से खाना लाया करो। उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे। शिबू सोरेन के निधन ने उन्हें तोड़ दिया है।

81 साल की उम्र में शिबू सोरेन का निधन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली से सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत थे। आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया। चार अगस्त की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वे 81 साल के थे। कई बीमारियों से वे पीड़ित थे।

IIFA Multimedia: Shaping the Future of Creative Careers in Bangalore

BENGALURU, INDIA —

IIFA Multimedia, one of India’s leading creative education institutes, continues to pave the way for aspiring professionals in animation, visual effects, game design, fashion, filmmaking, interior design, and multimedia. With over 30 years of academic excellence and global affiliations, the institution remains a top destination for students seeking industry-relevant education in the visual and applied arts.

Established in 1991 under the Lancaster Group of Institutions, IIFA is NAAC-accredited, AICTE-approved, and affiliated with Bangalore University, Bharathiar University, and Mysore University. It has also built global partnerships with prestigious institutions like Leeds Arts University (UK) and NABA (Italy), offering students international exposure and advanced learning opportunities.

Comprehensive Programs to Launch Creative Careers

IIFA Multimedia offers a diverse array of programs tailored to meet the needs of school graduates, working professionals, and international aspirants. These include:

Bachelor Degrees: BSc in Animation & Multimedia, Visual Communication, Game Design, Fashion, Interior Design, and more.

Masters Programs: MSc in Animation, VFX, Game Design, Fashion, and Interior Management.

Diploma & Certificate Courses: In Animation, Game Design, VFX, UI/UX, Fashion, and Interior Design.

International Pathway Programs: Dual degrees and 3+1 pathways with UK and Italian universities.

Courses are structured by leading industry professionals and academicians, ensuring students are equipped with the latest tools, techniques, and trends in their respective fields.

World-Class Campus Facilities

IIFA’s campuses in Bangalore and Mysore are equipped with state-of-the-art facilities that support hands-on learning and creativity. These include:

Animation and VFX studios

Game design and web development labs

Fashion and interior design studios

Sound engineering and film editing labs

WiFi-enabled green campuses, digital classrooms, seminar halls, and in-campus hostel and cafeteria facilities

The institute also facilitates on-campus internships, placement support, industry visits, and creative workshops, enriching student experience and employability.

Placement Success and Career Guidance

IIFA Multimedia offers 100% placement assistance for all its programs. With a dedicated placement cell, the institute ensures students are career-ready through:

Resume and portfolio building workshops

Industry-based capstone projects

Interview and soft skill training

Campus recruitment drives

Top recruiters include Red Chillies Entertainment, Adobe, Amazon, Infosys, TCS, DreamWorks, Ogilvy, MPC, and many more. Graduates have received packages ranging from ₹3–4 LPA on average, with top offers reaching up to ₹20 LPA.

Dynamic Student Life

Student engagement at IIFA extends beyond academics, with vibrant activities like:

Annual fests, portfolio showcases, fashion walks, and exhibitions

International academic tours and exchange programs

Guest lectures, hackathons, and industry contests

Clubs focused on design, gaming, tech, and film

Admissions Now Open

Admissions for the 2025 academic year are currently open. The process includes:

Online/offline application submission

Academic document verification

Entrance test or interview (if applicable)

Merit-based selection for diploma and certification courses

Scholarships for eligible students

Course Durations:

Diploma/Certificate: 6 months to 1 year

Bachelor’s Programs: 3–4 years

Master’s Programs: 2 years

International Programs: 3+1 structure

How to Apply:

Prospective students can apply online at www.iifamultimedia.in or visit the campuses in Bangalore and Mysore. For more information:

Call: +91‑9845006824 / +91‑98045632009

Email: / 14/2, 5, Suvarna Jyothi Nagar, Jyothi Layout, Bhuvaneshwari Nagar, Nagdevanahalli, Bengaluru, Karnataka 560056

About IIFA Multimedia:

Since 1991, IIFA Multimedia has established itself as a pioneer in creative education in India. With internationally aligned curricula, a robust placement ecosystem, and cutting-edge facilities, IIFA stands at the forefront of nurturing the next generation of creative professionals.

भारत की बात सुनाता हूं...' शशि थरूर के 'मौन व्रत' के बाद क्या कहना चाह रहे मनीष तिवारी ?

#congressmanishtewaricrypticpostbharatkibaatsonata_hoon

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान जहां एक ओर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी के भीतर असंतोष के सुर भी उभरकर सामने आ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस में कांग्रेस की ओर से उन नेताओं को शामिल नहीं किया गया है, जो कि उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बारे में दुनियाभर को बताया। जिन दिग्गज नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की बहस में जगह नहीं मिली है, उनमें तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर, चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी और फतेहगढ़ साहिब के सांसद अमर सिंह शामिल हैं। बहस में शामिल ना किए जाने पर थरूर के 'मौन व्रत' के बाद मनीष तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 55 साल पुरानी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम‘ के गाने की लाइन को एक्स पर एक क्रिप्टिक मैसेज के रूप में लिखा है। चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उन्हें और थरूर को संसद बहस से दूर रखा गया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ 1970 की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के देशभक्ति गीत की पंक्तियां लिखीं कि भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। इस इशारे को कांग्रेस नेतृत्व पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है।

शशि थरूर ने 'मौन व्रत' से दिया जवाब

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर संसद भवन पहुंचे। शशि थरूर विदेश मामलों पर अपनी बेबाक राय और भाषण शैली के लिए मशहूर हैं। हालांकि इसके बावजूद वो कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में नहीं थे। ऐसे में संसद परिसर पहुंचे शशि थरूर से पत्रकारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर शशि थरूर ने कहा कि मौनव्रत...मौनव्रत। इसके बाद शशि थरूर हंसते हुए निकल गए।

इन सांसदों को बहस में नहीं मिला मौका

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस चल रही है। सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से उन नेताओं को बहस में शामिल नहीं किया गया है जो उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। जो दुनियाभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को बेनकाब करने गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार की वैश्विक कूटनीतिक पहल के तहत मनीष तिवारी और शशि थरूर उन सांसदों में शामिल थे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में भेजा गया था। इसी मिशन का हिस्सा रहे फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह भी बहस में नहीं बोल रहे हैं।

कांग्रेस की नाराजगी पर बीजेपी की चुटकी

कांग्रेस नेताओं को वक्ताओं की सूची से बाहर किए जाने पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है। बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी श्री थरूर को बोलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, आपकी (कांग्रेस) पार्टी में कई नेता हैं जो अच्छा बोल सकते हैं। मेरे मित्र शशि थरूर जी, जो एक अच्छे वक्ता हैं, उन्हें उनकी पार्टी बोलने नहीं दे रही है।”

मेरा युवा भारत” लीडरशिप कैंप का भव्य समापन, युवा जोश और नेतृत्व क्षमता का दिखा उत्कृष्ट संगम
जहानाबाद,भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत “मेरा युवा भारत” (My Bharat) पहल के तहत जहानाबाद में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ। 17 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चले इस लीडरशिप बूट कैंप का आयोजन वाल किंग मैरेज हॉल में किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों प्रतिभावान युवाओं ने हिस्सा लिया।

समापन दिवस की शुरुआत सुबह सर्वधर्म प्रार्थना और योगाभ्यास से हुई। इसके बाद प्रतिभागियों ने तीन दिन की अपनी सीख और अनुभव साझा किए। प्रशिक्षकों अविनाश कुमार और राम प्रवेश तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और सीखने की ललक की सराहना करते हुए कहा कि “जहानाबाद जैसी संभावनाओं से भरपूर जगहों पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर अत्यंत जरूरी हैं।”

प्रशिक्षण के दौरान लेखपाल राजेश कुमार सिन्हा और स्वयंसेवक विक्रम कुमार ने युवाओं को “युवा मंडल की अवधारणा और माय भारत के सांगठनिक ढांचे” के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया ने प्रशिक्षण को बेहद सफल बताते हुए युवाओं से कहा कि “गांव-देहात के युवाओं में जो ताकत है, वही भारत का असली भविष्य तय करेगी।” उन्होंने खासकर लड़कियों को आगे आने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा, खेल और सामाजिक भागीदारी हर क्षेत्र में उन्हें नेतृत्व करना चाहिए।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, बुके और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहयोग देने वाले स्वयंसेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम निम्नलिखित रहे:

  • यूथ पार्लियामेंट सेशन:

    • प्रथम – चैतन्य कुमार
    • द्वितीय – अमृता कुमारी
    • तृतीय – हर्षवर्धन
  • आईएफ लीड:

    • प्रथम – सूरज कुमार
    • द्वितीय – चेतन कुमार
    • तृतीय – निशा भारती
  • ब्लाइंड गोल्ड:

    • प्रथम स्थान – समूह संख्या एक
  • समूह चर्चा:

    • प्रथम – समूह संख्या चार
    • द्वितीय – समूह संख्या एक
    • तृतीय – समूह संख्या दो

जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया, अतिथि हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से विक्रम कुमार, स्वीटी राज, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, विष्णु शंकर और वीर कुंवर जैसे समर्पित स्वयंसेवकों को मंच से सम्मानित किया।

इस नेतृत्व प्रशिक्षण ने यह साबित किया कि जहानाबाद के युवाओं में न केवल सीखने की ललक है, बल्कि वे भविष्य में समाज और देश के लिए सार्थक बदलाव के वाहक बन सकते हैं। आयोजन ने स्थानीय युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा दी।

जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प का शुभारंभ, युवा नेतृत्व को मिल रहा नया आयाम
जहानाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत MY Bharat (माय भारत) के तत्वावधान में जहानाबाद में तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैम्प की शुरुआत की गई है। यह आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा, जिसका उद्देश्य 15 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और उन्हें सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक संरचना की गहराई से समझ प्रदान करना है।

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से चयनित 35 युवक-युवतियों को शामिल किया गया है, जिन्हें तीन दिनों तक नेतृत्व विकास, सामुदायिक जागरूकता, और सरकारी योजनाओं की जानकारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को इंटरएक्टिव सत्रों, टीम बिल्डिंग गतिविधियों, समूह चर्चाओं, क्विज़, और प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माय भारत के जिला युवा अधिकारी शिशिर करौलिया ने बताया,
“इस बूटकैम्प का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व की भावना, सामाजिक जिम्मेदारी और जनभागीदारी की चेतना को मजबूत करना है। आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन देना आवश्यक है ताकि वे आने वाले कल में बेहतर नेतृत्व दे सकें।”

उन्होंने यह भी बताया कि बूटकैम्प के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे आगे चलकर विभिन्न सामाजिक और शासकीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित हो सकें।

इस बूटकैम्प में शिक्षाविदों, अनुभवी प्रशिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों ने भी सहभागिता की। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन लक्ष्य के प्रति सजग, समर्पित और उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह लीडरशिप बूटकैम्प न केवल युवाओं को दिशा देगा, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और प्रभावशाली नागरिक के रूप में उभरने का मंच भी प्रदान करेगा।
Navnirmanbharat #NNBNEWS #नवनिर्माणभारत जुलाई अंक #yogi#adityanath
Navnirmanbharat #NNBNEWS #नवनिर्माणभारत जुलाई अंक #yogi#adityanath
ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, हड़ताल पर 25 करोड़ कर्मचारी, बिहार में सबसे ज्यादा असर

#bharatbandh25croreemployeesstrikenationwide

पूरे देश में आज ट्रेड यूनियनों ने 'भारत बंद' का ऐलान किया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर यह बंद बुलाया है। बैंक, बीमा, डाक, कोयला खदान, हाईवे और कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों के लगभग 25 करोड़ कर्मचारी इसमें शामिल हैं।भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। दरअसल, बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य महागठबंधन विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के विरोध में बंद करने का ऐलान किया है।वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है।

बिहार में सबसे ज्यादा असर

भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। हाजीपुर, अररिया, दानापुर में चक्काजाम किया गया है। राजधानी में भी जाम का असर दिखने लगा है। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पटना, जहानाबाद और भोजपुर में भी ट्रेनें रोक दी गई है। आरा स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फरक्का एक्सप्रेस रोक प्रदर्शन कर रहे हैं। दरंभगा के जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के आगे खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते दिखे।

कोलकाता में आगजनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

वामपंथी दलों के यूनियनों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की तरफ से बुलाए गए 'भारत बंद' में भाग लिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, उससे सटे हावड़ा जिले के साथ-साथ आसनसोल में भी सुबह से ही भारत बंद का असर दिख रहा है।

ओडिशा के भुवनेश्वर में CITU ने जाम किया नेशनल हाईवे

देशभर में आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ का रेल से लेकर रोड तक बड़ा असर दिख रहा है। इस बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य सेवाओं में व्यापक व्यवधान देखा गया। ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने और केरल के कोट्टायम में दुकानों व शॉपिंग मॉल के बंद रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

भुवनेश्वर में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) की खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने ‘भारत बंद’ के समर्थन में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मास्टर कैंटीन बस स्टैंड के पास ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बस सेवाओं को बाधित किया। इससे भुवनेश्वर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। CITU के राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा, ‘लगभग 25 करोड़ संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हैं। बैंकिंग, डाक, कोयला खनन और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं प्रभावित होंगी।’

देश के 80 सांसदों ने की दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग, केंद्र को पत्र, चिढ़ जाएगा चीन

#bharatratnademandfordalai_lama

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। देश के सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है और दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग की है। सांसदों ने तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक प्रमुख और 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो को संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भी अनुमति देने का आग्रह किया है। यह पत्र ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत ने लिखा है।

सांसदों का ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत दलाई लामा को भारत रत्न दिलाने की मांग कर रहा है। बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब इस फोरम के संयोजक हैं। सांसदों के ऑल पार्टी इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम ऑन तिब्बत ने इस संबंध में तिब्बती सरकार के प्रतिनिधियों से भी कई बार मुलाकात की है।

ज्ञापन पर विपक्षी दलों के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए

राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार पहले बीजेडी में थे, लेकिन अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वे इस फोरम के पहले संयोजक थे। दिसंबर 2021 में जब ये फोरम फिर से सक्रिय हुआ, तो सुजीत कुमार ने इसमें अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि उनका ग्रुप दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है। राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने कहा कि हमने 80 से ज्यादा सांसदों के हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन तैयार किया है। जैसे ही 100 सांसदों के हस्ताक्षर हो जाएंगे, हम इसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंप देंगे। इस ज्ञापन पर विपक्षी दलों के सांसदों ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

बढ़ा सकता है भारत का सॉफ्ट पावर

दलाई लामा 1959 में तिब्बत पर चीनी कब्जे के बाद भारत में शरणार्थी बनकर आए। वह पूरे विश्व के लिए अहिंसा, करुणा और वैश्विक शांति के प्रतीक हैं। उनके योगदान को देखते हुए लोगों का मानना है कि वे भारत रत्न के हकदार हैं, जैसा कि पहले विदेशी हस्तियों- जैसे कि नेल्सन मंडेला (1990), खान अब्दुल गफ्फार खान (1987), और मदर टेरेसा (1980) को दिया गया था। दलाई लामा को यह सम्मान देना भी भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ा सकता है।

Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ In Bollywood Iconic Award - 2025 !

Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ In Bollywood Iconic Award – 2025 Presented by Krishna Chouhan Foundation on Thursday 19th June 2025 at Mayor’s Hall, Andheri (West).

Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kanan, Kannan Arunachalam, B N Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Rutu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Bright Outdoor Media representatives were presented.

Shantanu Bhamare with ACP Sanjay Patil

KCF presented this awards ceremony honoured celebrities who have established their distinct identity in the film world. Many celebrities were present in this award ceremony organized by Dr. Krishna Chauhan, among whom this name is notable. Chief guest idol Kanan, ACP Sanjay Patil, Deepak Parashar, Rekha Rao, Dilip Sen, Abhishek Khanna, Singer Sagar Acharya, Singer Naresh etc.

Shantanu Bhamare with Dheeraj Kumar, Kannan Arunachalam & B N Tiwari

On this occasion Bollywood Film Producer & Actor Shantanu Bhamare Awarded as ‘Best Bollywood Film Producer’ for his work done in Bollywood.

Shantanu Bhamare with Deepak Parashar

As a Bollywood Film Producer work done by Shantanu Bhamare :

Co – Producer Of Bollywood Film - Fire Of Love : RED. Starring Krushna Abhishek, Payal Ghosh Kamlesh Sawant, Shantanu Bhamare & Bharat Dabholkar.

Producer Of Teri Aashiqui Mein - Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Elena Tuteja (Russian Actress), which got 1.2 Million Views in short period.

Producer Of Baby De Ek Chance – Romantic Pop Item Song he played Lead Male Role with Female Lead Abhilasha Suryawanshi (Miss Maharashtra), which got more than Half Million Views in short period.

Producer Of Mann Kyun Behka Ja Raha Hai - Seductive Romantic Song, he played Lead Male Role with Female Lead Anna Gavrichkova (another Russian Actress), which got 1.5 Million Views in short period.

Producer Of Tu Hi Meri Jaan – Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Prachi Thorat, which got 200K+ Views in short period.

Producer Of Tere Bina Jeena Nahin – Romantic song, he played Lead Male Role with Female Lead Ruchita Aglawe.

Tags : Shantanu Bhamare, Shan Se Entertainment, Actor, Producer, Best Bollywood Film Producer, Bollywood Iconic Award

Luxury on Wheels: Rajveer Conquers India with a Caravan & Camera

Rajveer Singh Makes History with Rajveer X India’s Luxury Drive: A 10,101 KM in a Luxury Caravan Journey Across India

Rajveer X India’s Luxury Drive has emerged as a groundbreaking digital movement and luxury travel sensation, capturing national attention and dominating online media. This historic journey, driven by Rajveer Singh is India’s first and only 10,101 km in a luxury caravan expedition where a solo content creator experienced a staycation at every single property of one hotel group—The LaLiT Group —across the country.

A Journey of Grit, Grandeur, and Glory

Flagged off from The LaLiT Mumbai on April 13, the drive remained true to its planned route even after the terrorist attack in Pahalgam on April 22. Rajveer continued his journey with undeterred spirit, visiting The LaLiT Srinagar from May 4 to 6, boldly portraying Kashmir’s beauty and hospitality to the world.

On May 7, while traveling from Kashmir toward Kartarpur, he witnessed Operation Sindoor—a strategic Indian security operation. Just a day later, in Amritsar at 2 AM on May 8, Rajveer experienced a blackout caused by Pakistan’s drone attack, which was neutralized by India's defense systems—proving again that no force could derail this record-breaking journey.

Highways That Shaped the Journey

Best Overall Route: Kerala to Goa – Stunning landscapes, perfect roads, cultural richness.

Most Challenging Route: Goa to Mumbai – Marred by congestion, poor road quality, and delays.

Best Route for Night Travel: Jaipur to Delhi Expressway – Excellent lighting, security, and smooth driving.

Unforgettable Stays at The LaLiT Properties

Rajveer rated these three properties as the most exceptional:

The LaLiT Srinagar – Hospitality that touched the soul, with breathtaking lake views.

The LaLiT Kolkata – A perfect blend of tradition, comfort, and warmth.

The LaLiT Bekal – Immersive serenity, coastal charm, and meticulous service.

Brands That Fueled the Legacy

The campaign was proudly powered by U&I Entertainment and Designistic Global pvt ltd , backed by over 20 esteemed brands, including:

Red Chief, Team Wizard Media, Being You Always, Body Profuse, Krunchillo, French Essence, Andros Food, Bright Outdoor Media, Josh Bharat Media and many more

Designistic Global Media was the post production partner who played a crucial role in transforming the journey into a cinematic experience.

Support from the Ministry of Road Transport & Highways, Kashmir Tourism, and The LaLiT Group as official hospitality partner gave this campaign national strength and significance.

People, Power, and Unprecedented Support

This journey brought together a constellation of influencers and thought leaders:

Creators like Mister Tikku, Dil Se Foodie, Bhookad_Singh and many more joined in city after city.

Entrepreneurs such as Dr. Vishal Kalra, Yukit Vora, Harmeet Singh Gupta, and MasterChef Ishijyot Surri rallied behind the initiative.

In Udaipur, Rajveer had the honor of meeting Maharaja Dr. Lakshyaraj Singh Mewar, adding royal recognition to this prestigious tour.

Numbers That Speak Volumes

10,101 km covered, 12 luxury stays at The LaLiT Group, 250+ posts and 1,500+ Instagram stories, 100+ million digital impressions.

A Legacy of Firsts

1st content creator to stay at every property of a hotel group in a single country in less than 33 days

1st to drive 10,101 km accross the country in a luxury caravan

1st to continue with a national drive plan even during a regional terror attack & National War With Pakistan.

---

The Road Ahead

This is not just a story of roads and reels—this is about fearless storytelling, unmatched hospitality, and a new benchmark in luxury content experiences. The road was long, but Rajveer’s vision was longer.

For collaborations, features, and media kits, follow