झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

बिहार: जब वो हारेंगे तो वोट चोरी का बहाना बनाएंगे… राहुल गांधी के आरोपों पर चिराग पासवान का पलटवार

बिहार में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में तमाम दलों के नेताओं ने सूबे में जमकर रैलियां की और राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिहार में एनडीए की बड़ी जीत होगी और हम सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर भी पलटवार किया.

राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘चुनाव प्रचार काफी अच्छे से खत्म हुआ. एनडीए में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि जिस एकजुटता के साथ हम सभी ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए कैंपेन को निभाने का काम किया, 14 तारीख को हम लोग बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जनता ने राहुल का साथ नहीं दिया, यहां तक कि उनके घटक दलों ने इस मुद्दे पर उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं है, अगर उन्हें होता, तो वो सुप्रीम कोर्ट जाते.

जब वो हारेंगे तो वोट चोरी का बहाना बनाएंगे’

चिराग पासवान ने कहा कि ये सब हार के बहाने हैं. 14 तारीख को, जब वो (महागठबंधन) हारेंगे, तो कम से कम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए वे ये आरोप लगा रहे हैं. ये वोट चोरी का बहाना अभी से बना रहे हैं ताकि हारने के बाद बोल सकें कि वोट चोरी हुई.

‘एनडीए की सरकार बनना तय’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को भागलपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है और इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता SIR और दूसरे झूठे मुद्दों को उठाकर भ्रम में डाल सकते हैं. आप गलती से गलती न करें, और वोट एनडीए के उम्मीदवार को ही दें, क्योंकि, अगर आपने गलती की तो पांच साल सिर्फ पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा.

‘कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही’

चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं. उन्होंने कहा कि SIR न तो सरकार ने शुरू की और न ही इसे सरकार इंप्लीमेंट कर रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग का काम है और आयोग अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं और हारने से पहले कांग्रेस भूमिका बना रही है.

‘CM नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ’

चिराग पासवान ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार देश में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को दूर करने का काम लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. यहां सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि एक बिहार जंगलराज में था, जहां सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थी, 20 साल की एनडीए सरकार में विकास जमीन पर उतर कर आया है.

Subcontract India – the confluence of Indian Engineering Brilliance

OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, create and collaborateNovember 6, 2025: Pimpri Chichwad, Pune : The New Engineering Mantra in Pune for three days – November 6-7-8 –– the second largest city in Maharashtra and one of the most important automobile manufacturing hubs in India is SUBCONTRACT INDIA 2025!!

Presence of over 100 Indian engineering Exhibitors with a display of close to 50 engineering product varieties under seven key verticals – Industry Supplies and Services, Automobile, Oil and Gas, Industrial Machinery, Construction and Mining, Electricals, Medical Devices, around 10 Foreign Delegates from USA, Canada, Cameroon, Burkina Faso; over 5000 Visitors and 9 Back to Back Knowledge Sessions with around 20 Experts from Indian and Overseas Industrial Giants , viz, GAIL and Indian Oil – Oil and Gas Major, GeM – Indian e commerce leader , TATA Motors Toyota and Skoda – the Auto players; NID- design Institute; BIS – The National Standards Body, Bharat Forge- Engineering conglomerate have cumulatively made SUBCONTRACT INDIA - the first integrated engineering show of the city!

Engineering is among India’s biggest Industrial sectors adding meaningfully to the country’s employment and GDP and EEPC India’s effort to place domestic and overseas stakeholders on a single platform will surely assist in making these connections deeper- messaged Shri Deependra Singh Kushwah, IAS, Development Commissioner of Industries, Government of Maharashtra 

Shri B N Vishwas, Joint Director General of Foreign Trade, Pune; Smt Chitra Raste, Regional Head, EXIM Bank, Pune,were the Guests of Honour.

Shri Landge proclaimed Maharashtra continues to lead India’s journey towards becoming a global hub for engineering, manufacturing and technology – led growth 

EEPC India has done a commendable job in taking the Indian Engineering sector to the World Stage and such endeavours would pave a long way in taking the nation forward – were the comments of Shri Vishwas 

MSMEs would get a window for enhanced market visibility and access to international market partaking at such domestic event stated Smt Raste

We reaffirm our shared commitment to strengthening India’s global presence in subcontracting and engineering services, promoting innovation, sustainability, and inclusive growth hailed - Regional Chairman,(Western Region),EEPC India, Mr Anoop Marwaha and he added that this event serves as a powerful platform for OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, collaborate.

Mr Rakesh Shah, Past Chairman and Chairman Trade Promotions Committee ,EEPC India explained in FY 2023-24, Pune’s total exports amounted to INR 109148Cr which is around 20% of Maharashtra’s total exports during that period. Also, Pune district secured the highest amount of investment with INR 16651.48Cr - these factors have made Pune a very strategic location for conducting the Sub-contracting Show.

Shri Rohinton Engineer, Dy Regional Chairman (WR), EEPC India while delivering the Vote of thanks elaborated subcontracting is an important area of engineering industry providing significant operational and strategic advantages to engineering manufacturers including improvement in efficiency and quality. Such shows add to the business credibilty of a firm enabling Industry Validation and future business expansion and facilitating in making the participants more business aware. 

====================================================

Copy forwarded in favour of publication Adhip Mitra, EEPC INDIA                                               

 

I

Book Presented to Hon’ble Governor of Arunachal Pradesh by Himalayan University Vice-Chancellor

Itanagar, November 5, 2025: In a significant literary and academic event, Prof. (Dr.) Prakash Divakaran, Vice-Chancellor of Himalayan University, Itanagar, presented a newly published book to the Hon’ble Governor of Arunachal Pradesh, Lt. General (Retd.) Kaiwalya Trivikram Parnaik, PVSM, UYSM, YSM (Retd.), at Raj Bhavan, Itanagar.The presentation took place in the presence of Mr. Minto Eta, Deputy Director (RUSA), Department of Higher Education, Government of Arunachal Pradesh; Mr. Vijay Tripathi, Registrar, Himalayan University; and Mr. Kido Bagra, Deputy Registrar, Himalayan University.

The book, co-authored by Prof. (Dr.) Prakash Divakaran and Dr. Suresh Kumar Madhusudhanan, Managing Director, Seagull Group of Companies, reflects an insightful contribution to contemporary academic and social discourse. The publication has been recently featured in academic circles for its multidisciplinary relevance and its emphasis on human values, governance, and education-driven social transformation.

The Hon’ble Governor commended the authors for their scholarly initiative and their efforts toward fostering a culture of research and knowledge dissemination in Arunachal Pradesh. He appreciated Himalayan University’s continued commitment to higher education, innovation, and youth development in the region.

Speaking on the occasion, Prof. (Dr.) Prakash Divakaran Divakaran expressed gratitude to the Hon’ble Governor for his encouragement and visionary guidance toward strengthening academic excellence and societal engagement through research and publication.

The book has been widely recognised for its thoughtful narrative and has recently drawn attention in educational and literary forums for addressing contemporary policy and social issues from a holistic perspective

Pramod Raghav: A Visionary Philanthropist and Social Entrepreneur

Pramod Raghav is a highly respected and accomplished philanthropist, social entrepreneur, and visionary leader who has been making a profound impact on society through his tireless efforts and unwavering dedication. As the Chairman of “Niswarth Kadam”, a non-governmental organization (NGO) dedicated to serving the underprivileged and marginalized sections of society, Pramod Raghav has been instrumental in driving positive change and empowering communities.

A Successful Career and a New Chapter

Pramod Raghav's journey is a testament to his entrepreneurial spirit and commitment to creating a better world. Having built a successful career in the IT industry, he made the bold decision to sell his company in the USA for a staggering $21 million and redirect his focus towards philanthropy and social work. This selfless act is a shining example of his dedication to giving back to society and making a meaningful difference in the lives of others.

“Niswarth Kadam”: A Beacon of Hope

Under Pramod Raghav's visionary leadership, “Niswarth Kadam” has emerged as a beacon of hope for countless individuals and families in need. The organization has been working tirelessly to address some of the most pressing social issues, including education, healthcare, environmental conservation, and animal welfare. Through its various initiatives and programs, “Niswarth Kadam” has been able to touch the lives of thousands of people, providing them with the support and resources they need to improve their lives and create a brighter future.

Pramod Raghav's Philanthropic Efforts

Pramod Raghav's philanthropic efforts are multifaceted and far-reaching. Some of the key areas of focus for “Niswarth Kadam” under his leadership include:

Education & Skill Development: Establishing Bal Sanskar Kendras and learning centers that provide education, values, and life skills to children from economically weaker sections.

Healthcare Access for All: Conducting free health camps, supporting rural healthcare facilities, and managing the Manu Health Care Center in Ghuddor, Himachal Pradesh and offering free treatment, medicines, dental and oxygen services, and home visits for the elderly in surrounded remote villages. 

Environmental Stewardship: Organizing cleanliness drives, plantation campaigns, and awareness programs on sustainability and reducing plastic waste.

Cow Welfare and Gaushalas: Extending dedicated support for Gaushalas (cow shelters), ensuring proper care, feeding, and medical attention for cows. The organization actively promotes cow protection and welfare as part of India’s cultural and spiritual ethos, fostering compassion for all living beings.

Preserving Culture and Heritage: Supporting the renovation of temples and the revival of Gurukuls, emphasizing traditional education, Sanatani values, and spiritual learning to safeguard India’s timeless heritage for future generations.

Community Welfare and Sharing: Running initiatives like ‘Neki Ki Deewar’ & ‘Drop Off Box’ where individuals donate clothes, toys, shoes, and daily essentials for those in need, reflecting the organization’s belief in collective compassion.

Awards and Recognition

Pramod Raghav's outstanding contributions to philanthropy and social work have not gone unnoticed. He has received numerous awards and honors for his efforts, including the prestigious Delhi Ratna Award, Haryana Gaurav Award, Best NGO Award, and Times Power Icon Award. These accolades are a testament to his dedication and commitment to creating a positive impact in society.

A Legacy of Compassion and Service

Pramod Raghav's legacy is one of compassion, service, and dedication to making a difference in the lives of others. Through his tireless efforts and unwavering commitment, he has inspired countless individuals to join him in his mission to create a better world. As a visionary philanthropist and social entrepreneur, Pramod Raghav continues to be a shining example of what it means to live a life of purpose and service to others.

अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात...',सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों वीडियो मैसेज के जरिए कही बड़ी बात

#cmnitishkumarsendvideomessageto_bihar

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के लोगों से एक बार फिर एनडीए को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के लिए शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए बिहार की जनता से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार आने वाले समय में देश के प्रमुख विकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा।

2005 से पहले बिहार की स्थिति का किया जिक्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने दिया है। लोग जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी। हमने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान दिया और राज्य में कानून का राज स्थापित किया।

हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमें जो बिहार मिला था, वहां बिहारी कहलाना एक शर्म की बात थी। आज बिहारी होना लोगों के लिए गर्व की बात है। बिहारी अस्मिता को बचाए रखना और बिहारियत की नई पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती थी। नीतीश ने कहा, तब से लेकर अब तक हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है। ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम करके स्थिति को हमने बदला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया

हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया-नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने महिला वोटर्स पर फोकस करते हुए महिला सुरक्षा और वित्तीय सहायता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि वो अब किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार का ख्याल रख सकती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया है। हमने मुस्लिम समाज, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों सभी के विकास के लिए काम किया। मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया।

एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने का आग्रह

नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस बार भी एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं। हमें, यानी एनडीए को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और भी काम होंगे, जिससे बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 100% पाकिस्तानी एजेंट…”, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

#congressleadergauravgogoiispakistaniagentassamcmhimantabiswabigallegation

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि 'गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। सरमा ने कहा, जिस दिन मैं सबूत दिखाऊंगा, हर कोई मान जाएगा कि वह सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। बता दें कि सरमा गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरमा ने गोगोई को चुनौती दी

मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा, गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं। वह पूरी तरह से पाकिस्तानी एजेंट हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। मेरे पास सबूत हैं — वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में किसी विदेशी शक्ति द्वारा भेजा गया है। वह एक ‘प्लांटेड’ व्यक्ति हैं। मैं यह तथ्य के साथ कह रहा हूं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि वह पूरी तरह पाकिस्तानी एजेंट हैं।

गोगोई की पत्नी पर भी लगा चुके हैं आरोप

असम सीएम ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन लेती हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। साथ ही गोगोई से सवाल किया था कि क्या आप 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बहादुरपुर ब्लॉक में मात्र 34% एवं जसरा ब्लॉक में 45% ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिविर आयोजित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए दोनों ब्लॉको के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर की सैलरी शत प्रतिशत शिविर आयोजित होने तक रोकने का निर्देश दिया।सीडीओ ने टेलीकंसल्टेशन में रुचि नहीं लेने वाले 41 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को भी नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने HBNC कार्यक्रम में प्रशिक्षित आशाओं द्वारा नवजात शिशुओ का होम विजिट के कार्य की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर BCPM बहरिया BPM Koraon,BCPM कौधियारा एवं बीपीएम रामनगर की सैलरी भी अग्रिम आदेशो तक रोकने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने करा कर उनका समुचित इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे VHSND सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षकों से समन्वय करते हुए ANC टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। FRU की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने CHC कौड़ीहार में माह सितंबर में मात्र 5 सिजेरियन डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक को HRP महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करते हुए जरूरतमंद महिलाओ का सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी की शत प्रतिशत NCD स्क्रीनिंग किए जाने का भी निर्देश दिया। NCD स्क्रीनिंग में अर्बन एरिया रामनगर धनुपुर कौंधियारा भगवतपुर ब्लॉक की कम उपलब्धि को दृष्टिगत संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को अपने कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी में अच्छा कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ सुनीता सागर चिकित्सा अधीक्षक हंडिया डॉ आनंद सिंह चिकित्सा अधीक्षक बहरिया डॉ अभिमन्यु चिकित्सा अधीक्षक होलागढ़ डॉ जितेन्द सिंह चिकित्सा अधीक्षक फुलपुर डॉ नीरज पटेल एवं चिकित्सा अधीक्षक शंकरगढ़ डॉ.अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में सीएमओ डॉ एके तिवारी डीपीएम वीके सिंह समस्त CMS चिकित्सा अधीक्षक एसीएमओ डिप्टी सीएमओ आदि ने प्रतिभाग किया।

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

PRECITECH - Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show One

Source for Complete Manufacturing Solutions – Precision | Quality Machines | Machining Technology | Networking Platform

 Elevating India’s engineering landscape with cutting-edge technology, innovation, and collaboration in precision engineering and advanced manufacturing. 

✅Industry Leaders ✅Networking Opportunities ✅Live Demonstrations ✅Business Growth 

PUNE, February 4–5–6, 2026 The stage is set for PRECITECH - The Precision Engineering, Machine Tools & Machining Technology Show, the premier event dedicated to innovation, precision, and excellence in advanced manufacturing. 

This flagship platform will unite leading manufacturers, technology providers, engineers, researchers, and industry professionals to explore cutting-edge solutions shaping the future of precision engineering and smart manufacturing. 

 Venue: AUTOCLUSTER Exhibition Centre, PCMC, Pune 

Dates: February 4–5–6, 2026 

Time: 10:00 AM – 6:00 PM (Business Networking Hours: up to 4:00 PM)

 PRECITECH will showcase the latest in machine tools, CNC technologies, metrology solutions, additive manufacturing, product finishing, and high-precision machining innovations. The event is designed to foster collaboration and knowledge exchange across the entire manufacturing ecosystem—from MSMEs and start-ups to global industry leaders.

 Supported by Leading Industry Associations

 • ARAI – Automotive Research Association of India

 • SME Chamber of India 

• AMSI – Additive Manufacturing Society of India 

• ICTMA – Indian Cutting Tools Manufacturers Association 

• CICU – Chamber of Industrial & Commercial Undertakings, Ludhiana 

• IDMI – Institute of Design, Manufacturing and Innovation (MSME)

 These strategic associations ensure a strong connection with India’s industrial and technology ecosystem, reinforcing PRECITECH’s role as a central hub for industry networking and collaboration. 

A Vision for Innovation 

“PRECITECH is more than an exhibition; it’s a catalyst for innovation and collaboration,” said Mr. Dewang Shah, Director, CKD BUSINESS TECHNOLOGY. 

“With over three decades of experience and more than 75 successful exhibitions organized, our team has consistently set new benchmarks in India’s engineering and machine tools exhibition landscape. Our deep industry connections - spanning machine tool manufacturers, machining solution providers, and end-users - have enabled PRECITECH to evolve into a powerful networking and knowledge-sharing platform for quality manufacturers.

 As digital manufacturing, precision machining, and automation continue to advance rapidly, PRECITECH showcases India’s growing strength as a hub for high-quality, technology-driven manufacturing.

” Teamwork: The Real Strength Behind Every Success In manufacturing, machines may shape the metal, but it’s the people who shape the results. Every commitment we make is more than a delivery - it's the outcome of seamless teamwork across departments. From planning to execution, every stage depends on collaboration. Precision from one hand strengthens the next.

 At CKD BUSINESS TECHNOLOGY, teamwork isn’t just a value—it’s our philosophy. 

When planning, design, strategy, marketing, sales, and procurement unite: 

✅Customer satisfaction becomes a certainty

 ✅Efficiency rises 

✅Deliveries happen—before time

 Key Highlights of PRECITECH 2026 

Comprehensive Exhibition 

Featuring advanced machine tools, precision components, metrology instruments, 3D printing & additive manufacturing, product finishing, and industrial automation systems. 

Live Demonstrations & Product Launches 

Hands-on displays of next-generation machining and automation technologies. Industry Dialogues & Technical Sessions Insightful discussions on precision manufacturing, sustainability, and smart factory integration. 

Networking Platform

 Enabling partnerships among OEMs, MSMEs, service providers, and technology innovators. Connecting Ideas, Innovations, and Industries 

PRECITECH continues to build on its legacy of connecting ideas, innovations, and industries. The event acts as a bridge between traditional engineering excellence and smart manufacturing technologies, driving the transformation toward Industry 4.0. 

With participation from across India and overseas, PRECITECH 2026 will offer a dynamic environment to explore new opportunities, discover global trends, and gain actionable insights into quality manufacturing and process optimization. 

For exhibitors and visitors alike, PRECITECH 2026 promises to be the definitive destination for those committed to precision, productivity, and progress. 

About PRECITECH: Shaping Tomorrow’s Precision, Today 

PRECITECH is a dedicated trade platform focused on precision engineering, advanced machining, and manufacturing technologies. The event brings together industry experts, innovators, and stakeholders to foster collaboration, promote quality manufacturing, and accelerate technological advancement within the precision engineering sector. 

Join the movement. Connect | Collaborate | Innovate. Let’s drive precision forward. www.ckdindia.org

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

बिहार: जब वो हारेंगे तो वोट चोरी का बहाना बनाएंगे… राहुल गांधी के आरोपों पर चिराग पासवान का पलटवार

बिहार में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में तमाम दलों के नेताओं ने सूबे में जमकर रैलियां की और राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिहार में एनडीए की बड़ी जीत होगी और हम सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर भी पलटवार किया.

राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि हम बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘चुनाव प्रचार काफी अच्छे से खत्म हुआ. एनडीए में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि जिस एकजुटता के साथ हम सभी ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए कैंपेन को निभाने का काम किया, 14 तारीख को हम लोग बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जनता ने राहुल का साथ नहीं दिया, यहां तक कि उनके घटक दलों ने इस मुद्दे पर उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद अपने आरोपों पर यकीन नहीं है, अगर उन्हें होता, तो वो सुप्रीम कोर्ट जाते.

जब वो हारेंगे तो वोट चोरी का बहाना बनाएंगे’

चिराग पासवान ने कहा कि ये सब हार के बहाने हैं. 14 तारीख को, जब वो (महागठबंधन) हारेंगे, तो कम से कम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए वे ये आरोप लगा रहे हैं. ये वोट चोरी का बहाना अभी से बना रहे हैं ताकि हारने के बाद बोल सकें कि वोट चोरी हुई.

‘एनडीए की सरकार बनना तय’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को भागलपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है और इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता SIR और दूसरे झूठे मुद्दों को उठाकर भ्रम में डाल सकते हैं. आप गलती से गलती न करें, और वोट एनडीए के उम्मीदवार को ही दें, क्योंकि, अगर आपने गलती की तो पांच साल सिर्फ पछतावे के कुछ नहीं मिलेगा.

‘कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही’

चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाएं. उन्होंने कहा कि SIR न तो सरकार ने शुरू की और न ही इसे सरकार इंप्लीमेंट कर रही है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव आयोग का काम है और आयोग अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के बीच जाकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को ये लोग हारने वाले हैं और हारने से पहले कांग्रेस भूमिका बना रही है.

‘CM नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ’

चिराग पासवान ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार देश में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को दूर करने का काम लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है. यहां सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ है. उन्होंने कहा कि एक बिहार जंगलराज में था, जहां सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सीमित थी, 20 साल की एनडीए सरकार में विकास जमीन पर उतर कर आया है.

Subcontract India – the confluence of Indian Engineering Brilliance

OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, create and collaborateNovember 6, 2025: Pimpri Chichwad, Pune : The New Engineering Mantra in Pune for three days – November 6-7-8 –– the second largest city in Maharashtra and one of the most important automobile manufacturing hubs in India is SUBCONTRACT INDIA 2025!!

Presence of over 100 Indian engineering Exhibitors with a display of close to 50 engineering product varieties under seven key verticals – Industry Supplies and Services, Automobile, Oil and Gas, Industrial Machinery, Construction and Mining, Electricals, Medical Devices, around 10 Foreign Delegates from USA, Canada, Cameroon, Burkina Faso; over 5000 Visitors and 9 Back to Back Knowledge Sessions with around 20 Experts from Indian and Overseas Industrial Giants , viz, GAIL and Indian Oil – Oil and Gas Major, GeM – Indian e commerce leader , TATA Motors Toyota and Skoda – the Auto players; NID- design Institute; BIS – The National Standards Body, Bharat Forge- Engineering conglomerate have cumulatively made SUBCONTRACT INDIA - the first integrated engineering show of the city!

Engineering is among India’s biggest Industrial sectors adding meaningfully to the country’s employment and GDP and EEPC India’s effort to place domestic and overseas stakeholders on a single platform will surely assist in making these connections deeper- messaged Shri Deependra Singh Kushwah, IAS, Development Commissioner of Industries, Government of Maharashtra 

Shri B N Vishwas, Joint Director General of Foreign Trade, Pune; Smt Chitra Raste, Regional Head, EXIM Bank, Pune,were the Guests of Honour.

Shri Landge proclaimed Maharashtra continues to lead India’s journey towards becoming a global hub for engineering, manufacturing and technology – led growth 

EEPC India has done a commendable job in taking the Indian Engineering sector to the World Stage and such endeavours would pave a long way in taking the nation forward – were the comments of Shri Vishwas 

MSMEs would get a window for enhanced market visibility and access to international market partaking at such domestic event stated Smt Raste

We reaffirm our shared commitment to strengthening India’s global presence in subcontracting and engineering services, promoting innovation, sustainability, and inclusive growth hailed - Regional Chairman,(Western Region),EEPC India, Mr Anoop Marwaha and he added that this event serves as a powerful platform for OEMs, MSMEs, exporters, and global buyers to connect, collaborate.

Mr Rakesh Shah, Past Chairman and Chairman Trade Promotions Committee ,EEPC India explained in FY 2023-24, Pune’s total exports amounted to INR 109148Cr which is around 20% of Maharashtra’s total exports during that period. Also, Pune district secured the highest amount of investment with INR 16651.48Cr - these factors have made Pune a very strategic location for conducting the Sub-contracting Show.

Shri Rohinton Engineer, Dy Regional Chairman (WR), EEPC India while delivering the Vote of thanks elaborated subcontracting is an important area of engineering industry providing significant operational and strategic advantages to engineering manufacturers including improvement in efficiency and quality. Such shows add to the business credibilty of a firm enabling Industry Validation and future business expansion and facilitating in making the participants more business aware. 

====================================================

Copy forwarded in favour of publication Adhip Mitra, EEPC INDIA                                               

 

I

Book Presented to Hon’ble Governor of Arunachal Pradesh by Himalayan University Vice-Chancellor

Itanagar, November 5, 2025: In a significant literary and academic event, Prof. (Dr.) Prakash Divakaran, Vice-Chancellor of Himalayan University, Itanagar, presented a newly published book to the Hon’ble Governor of Arunachal Pradesh, Lt. General (Retd.) Kaiwalya Trivikram Parnaik, PVSM, UYSM, YSM (Retd.), at Raj Bhavan, Itanagar.The presentation took place in the presence of Mr. Minto Eta, Deputy Director (RUSA), Department of Higher Education, Government of Arunachal Pradesh; Mr. Vijay Tripathi, Registrar, Himalayan University; and Mr. Kido Bagra, Deputy Registrar, Himalayan University.

The book, co-authored by Prof. (Dr.) Prakash Divakaran and Dr. Suresh Kumar Madhusudhanan, Managing Director, Seagull Group of Companies, reflects an insightful contribution to contemporary academic and social discourse. The publication has been recently featured in academic circles for its multidisciplinary relevance and its emphasis on human values, governance, and education-driven social transformation.

The Hon’ble Governor commended the authors for their scholarly initiative and their efforts toward fostering a culture of research and knowledge dissemination in Arunachal Pradesh. He appreciated Himalayan University’s continued commitment to higher education, innovation, and youth development in the region.

Speaking on the occasion, Prof. (Dr.) Prakash Divakaran Divakaran expressed gratitude to the Hon’ble Governor for his encouragement and visionary guidance toward strengthening academic excellence and societal engagement through research and publication.

The book has been widely recognised for its thoughtful narrative and has recently drawn attention in educational and literary forums for addressing contemporary policy and social issues from a holistic perspective

Pramod Raghav: A Visionary Philanthropist and Social Entrepreneur

Pramod Raghav is a highly respected and accomplished philanthropist, social entrepreneur, and visionary leader who has been making a profound impact on society through his tireless efforts and unwavering dedication. As the Chairman of “Niswarth Kadam”, a non-governmental organization (NGO) dedicated to serving the underprivileged and marginalized sections of society, Pramod Raghav has been instrumental in driving positive change and empowering communities.

A Successful Career and a New Chapter

Pramod Raghav's journey is a testament to his entrepreneurial spirit and commitment to creating a better world. Having built a successful career in the IT industry, he made the bold decision to sell his company in the USA for a staggering $21 million and redirect his focus towards philanthropy and social work. This selfless act is a shining example of his dedication to giving back to society and making a meaningful difference in the lives of others.

“Niswarth Kadam”: A Beacon of Hope

Under Pramod Raghav's visionary leadership, “Niswarth Kadam” has emerged as a beacon of hope for countless individuals and families in need. The organization has been working tirelessly to address some of the most pressing social issues, including education, healthcare, environmental conservation, and animal welfare. Through its various initiatives and programs, “Niswarth Kadam” has been able to touch the lives of thousands of people, providing them with the support and resources they need to improve their lives and create a brighter future.

Pramod Raghav's Philanthropic Efforts

Pramod Raghav's philanthropic efforts are multifaceted and far-reaching. Some of the key areas of focus for “Niswarth Kadam” under his leadership include:

Education & Skill Development: Establishing Bal Sanskar Kendras and learning centers that provide education, values, and life skills to children from economically weaker sections.

Healthcare Access for All: Conducting free health camps, supporting rural healthcare facilities, and managing the Manu Health Care Center in Ghuddor, Himachal Pradesh and offering free treatment, medicines, dental and oxygen services, and home visits for the elderly in surrounded remote villages. 

Environmental Stewardship: Organizing cleanliness drives, plantation campaigns, and awareness programs on sustainability and reducing plastic waste.

Cow Welfare and Gaushalas: Extending dedicated support for Gaushalas (cow shelters), ensuring proper care, feeding, and medical attention for cows. The organization actively promotes cow protection and welfare as part of India’s cultural and spiritual ethos, fostering compassion for all living beings.

Preserving Culture and Heritage: Supporting the renovation of temples and the revival of Gurukuls, emphasizing traditional education, Sanatani values, and spiritual learning to safeguard India’s timeless heritage for future generations.

Community Welfare and Sharing: Running initiatives like ‘Neki Ki Deewar’ & ‘Drop Off Box’ where individuals donate clothes, toys, shoes, and daily essentials for those in need, reflecting the organization’s belief in collective compassion.

Awards and Recognition

Pramod Raghav's outstanding contributions to philanthropy and social work have not gone unnoticed. He has received numerous awards and honors for his efforts, including the prestigious Delhi Ratna Award, Haryana Gaurav Award, Best NGO Award, and Times Power Icon Award. These accolades are a testament to his dedication and commitment to creating a positive impact in society.

A Legacy of Compassion and Service

Pramod Raghav's legacy is one of compassion, service, and dedication to making a difference in the lives of others. Through his tireless efforts and unwavering commitment, he has inspired countless individuals to join him in his mission to create a better world. As a visionary philanthropist and social entrepreneur, Pramod Raghav continues to be a shining example of what it means to live a life of purpose and service to others.

अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात...',सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों वीडियो मैसेज के जरिए कही बड़ी बात

#cmnitishkumarsendvideomessageto_bihar

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के लोगों से एक बार फिर एनडीए को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के लिए शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए बिहार की जनता से एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार आने वाले समय में देश के प्रमुख विकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा।

2005 से पहले बिहार की स्थिति का किया जिक्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने दिया है। लोग जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी। हमने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान दिया और राज्य में कानून का राज स्थापित किया।

हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमें जो बिहार मिला था, वहां बिहारी कहलाना एक शर्म की बात थी। आज बिहारी होना लोगों के लिए गर्व की बात है। बिहारी अस्मिता को बचाए रखना और बिहारियत की नई पहचान बनाना एक बड़ी चुनौती थी। नीतीश ने कहा, तब से लेकर अब तक हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है। ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम करके स्थिति को हमने बदला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं किया

हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया-नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने महिला वोटर्स पर फोकस करते हुए महिला सुरक्षा और वित्तीय सहायता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने राज्य की महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि वो अब किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार का ख्याल रख सकती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने समाज के सभी तबकों का विकास किया है। हमने मुस्लिम समाज, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों सभी के विकास के लिए काम किया। मैंने अपने लिए कुछ नहीं किया।

एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने का आग्रह

नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस बार भी एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं। हमें, यानी एनडीए को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और भी काम होंगे, जिससे बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई 100% पाकिस्तानी एजेंट…”, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप

#congressleadergauravgogoiispakistaniagentassamcmhimantabiswabigallegation

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि 'गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। सरमा ने कहा, जिस दिन मैं सबूत दिखाऊंगा, हर कोई मान जाएगा कि वह सौ प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। बता दें कि सरमा गोगोई के उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तानी संबंधों का आरोप लगाते रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरमा ने गोगोई को चुनौती दी

मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा, गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं। वह पूरी तरह से पाकिस्तानी एजेंट हैं। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें। मेरे पास सबूत हैं — वह 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं। उन्हें हमारे देश में किसी विदेशी शक्ति द्वारा भेजा गया है। वह एक ‘प्लांटेड’ व्यक्ति हैं। मैं यह तथ्य के साथ कह रहा हूं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं कह रहा हूं कि वह पूरी तरह पाकिस्तानी एजेंट हैं।

गोगोई की पत्नी पर भी लगा चुके हैं आरोप

असम सीएम ने इससे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन लेती हैं। उनकी पत्नी और बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। साथ ही गोगोई से सवाल किया था कि क्या आप 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बहादुरपुर ब्लॉक में मात्र 34% एवं जसरा ब्लॉक में 45% ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिविर आयोजित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए दोनों ब्लॉको के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर की सैलरी शत प्रतिशत शिविर आयोजित होने तक रोकने का निर्देश दिया।सीडीओ ने टेलीकंसल्टेशन में रुचि नहीं लेने वाले 41 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को भी नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने HBNC कार्यक्रम में प्रशिक्षित आशाओं द्वारा नवजात शिशुओ का होम विजिट के कार्य की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर BCPM बहरिया BPM Koraon,BCPM कौधियारा एवं बीपीएम रामनगर की सैलरी भी अग्रिम आदेशो तक रोकने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने करा कर उनका समुचित इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे VHSND सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षकों से समन्वय करते हुए ANC टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। FRU की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने CHC कौड़ीहार में माह सितंबर में मात्र 5 सिजेरियन डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक को HRP महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करते हुए जरूरतमंद महिलाओ का सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी की शत प्रतिशत NCD स्क्रीनिंग किए जाने का भी निर्देश दिया। NCD स्क्रीनिंग में अर्बन एरिया रामनगर धनुपुर कौंधियारा भगवतपुर ब्लॉक की कम उपलब्धि को दृष्टिगत संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को अपने कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी में अच्छा कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ सुनीता सागर चिकित्सा अधीक्षक हंडिया डॉ आनंद सिंह चिकित्सा अधीक्षक बहरिया डॉ अभिमन्यु चिकित्सा अधीक्षक होलागढ़ डॉ जितेन्द सिंह चिकित्सा अधीक्षक फुलपुर डॉ नीरज पटेल एवं चिकित्सा अधीक्षक शंकरगढ़ डॉ.अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में सीएमओ डॉ एके तिवारी डीपीएम वीके सिंह समस्त CMS चिकित्सा अधीक्षक एसीएमओ डिप्टी सीएमओ आदि ने प्रतिभाग किया।