नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

कथक नृत्य के अद्भुत प्रदर्शन से गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में गूँजी शास्त्रीय संगीत की धुनें

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ: भारतीय शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में एक शानदार कथक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अविस्मरणीय आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं 'युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी' के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति विश्व विख्यात कथक नर्तक श्री विशाल कृष्णा जी ने दी, जो बनारस घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना सितारा देवी जी के पौत्र हैं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट नृत्य शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कलात्मक प्रस्तुति को और भी मनमोहक बनाने के लिए, तबला वादक श्री उदय शंकर मिश्रा सारंगी वादक उस्ताद गुलाम वारिस साहब गायन शूहेब हसन मशहूर सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने कथक की प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए। नृत्य और संगीत के तालमेल ने एक ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार शास्त्रीय कला की महक से गूँज उठा। इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन को अपने परिसर में देखकर गोल्डन बैल्स परिवार और सभी विद्यार्थियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

यह अवसर विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शास्त्रीय कला के गूढ़ मूल्यों को समझने का एक अनूठा मंच प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथिगण, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने कलाकारों की कला और इस सफल आयोजन की हृदय से सराहना की। स्कूल प्रशासन ने आयोजक संस्थाओं - संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और SPICMACAY - का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस बहुमूल्य अनुभव को विद्यार्थियों तक पहुँचाया।

झारखंड को हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक तोहफा: एक साथ 8,792 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

'जहां भी रहें, कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें' - CM सोरेन

रांची, 28 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।

युवाओं से मुख्यमंत्री का आह्वान

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कर्मियों से भावुक अपील की:

"आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी सेवा देंगे। आप जहां भी रहें, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें।"

उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य से राज्य की तस्वीर निश्चित तौर पर बदल जाएगी और आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हज़ार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

मन उदास, संकल्प मजबूत

श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अनुपस्थिति से मन उदास है। उन्होंने महान सुधारक ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

नियुक्तियों का संकल्प: उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 16 हज़ार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और 8 हज़ार लोगों को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने नियुक्तियों में पूरी शिद्दत, ईमानदारी और पारदर्शिता बरतने का दावा किया।

सामाजिक संवेदनशीलता: सीएम सोरेन ने जोर दिया कि सरकार राज्य के हर वर्ग और तबके (आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, नौजवान, दिव्यांग) के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

महिला सशक्तिकरण का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के व्यापक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं इस योजना से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने बताया कि:

सहायक आचार्य की नियुक्ति में 40 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं हैं।

जेपीएससी सिविल सेवा में भी 30 प्रतिशत महिलाएं चयनित हुई हैं।

इन पदों के लिए मिले नियुक्ति पत्र (कुल 8,792)

पद का नाम संख्या

सहायक आचार्य 8,291

उप समाहर्ता (JPSC) 197

पुलिस उपाधीक्षक (JPSC) 35

राज्य कर पदाधिकारी (JPSC) 55

कीटपालक 150

दंत चिकित्सक 22

श्रम अधीक्षक (JPSC) 14

सहायक निबंधक (JPSC) 8

झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (JPSC) 8

प्रोबेशन पदाधिकारी (JPSC) 6

उत्पाद निरीक्षक (JPSC) 3

काराधीक्षक (JPSC) 2

जिला समादेष्टा (JPSC) 1

अनुकंपा के आधार पर (शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन) 84

कुल अभ्यर्थी 8,792

समारोह में मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, विकास आयुक्त श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Imity Travels Introduces New Meghalaya Tour Packages Featuring Waterfalls, Living Root Bridges, and Monsoon Experiences

Meghalaya, India — Imity Travels has announced the introduction of its dedicated Meghalaya tour packages, designed to showcase the natural beauty of Shillong, Cherrapunji, Mawlynnong, Dawki, and the famous Living Root Bridges. These new itineraries highlight Meghalaya’s monsoon charm, lush landscapes, and offbeat cultural experiences.With increasing interest in Northeast India tourism, Imity Travels curated Meghalaya packages that include guided sightseeing, safe transportation, comfortable stays, and local experiences that travellers rarely find in standard tours.

“Meghalaya is one of India’s most breathtaking destinations, especially in monsoon,” said Prity Pathak, CEO of Imity Travels. “Our Meghalaya tour packages combine waterfalls, cloud-draped villages, and unique natural wonders with reliable logistics and experienced local guides.”

Features of Meghalaya Tour Packages

Shillong sightseeing (Ward Lake, Police Bazar, viewpoints)

Cherrapunji waterfalls including Nohkalikai & Seven Sisters

Mawlynnong village & Living Root Bridge trek

Dawki boating & Indo-Bangladesh border viewpoint

Eco-friendly and monsoon-safe itineraries

Driver-cum-guide, comfortable vehicles & curated stays

These itineraries are ideal for families, honeymooners, nature lovers, and travellers seeking offbeat escapes.

Explore Meghalaya Tour Packages

https://www.imitytravels.com/domestic/meghalaya-tour-package/

About Imity Travels

Imity Travels delivers personalized domestic and international travel packages designed to offer comfort, adventure, and cultural immersion. With strong local teams across Northeast India and Southeast Asia, the company ensures safe and high-quality travel experiences.

These new packages also reflect Imity Travels’ mission to make Northeast travel more accessible and traveler-friendly, especially for those visiting Meghalaya for the first time. From handling unpredictable monsoon conditions to coordinating with trusted local partners, the company ensures that every detail is taken care of so travelers can simply enjoy the journey. Whether it’s watching clouds drift over endless valleys or walking through rain-washed forests, Imity Travels creates itineraries that capture Meghalaya’s soulful charm while keeping comfort, safety, and convenience at the core.

शहीद सोबरन सोरेन को मुख्यमंत्री सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

"झारखंड वीरों की धरती, खुशहाल एवं समृद्ध राज्य बनाना लक्ष्य" – CM सोरेन ने लुकैयाटांड़ में किया माल्यार्पण

लुकैयाटांड़ (नेमरा), गोला, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज शहीद सोबरन सोरेन जी के 68वें शहादत दिवस के अवसर पर लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) पहुंचे और शहीद स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

मुख्यमंत्री ने मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के इतिहास और भविष्य पर प्रकाश डाला:

वीर सपूतों का बलिदान: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीर सपूतों का राज्य है, जिन्होंने आदिवासी-मूलवासी सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी और जल, जंगल, जमीन एवं राज्यवासियों की अस्मिता की रक्षा का नेतृत्व किया। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि कई वीर सपूतों की सामंती विचारधारा के लोगों द्वारा हत्या कराई गई या उन्हें जेल भेजा गया।

विरासत और जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश खून से सींचा हुआ प्रदेश है। उन्होंने कहा कि शहीद सोबरन सोरेन (उनके दादा) और दिशोम गुरु स्मृति शेष शिबू सोरेन जी के आदर्शों पर चलते हुए अब हम सभी को एकजुट होकर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी है और राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।

तेज गति से विकास: उन्होंने कहा कि 25 वर्ष का युवा राज्य हो चुका झारखंड प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर रहा है। सरकार यहां के नौजवानों के कंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

रोजगार पर फोकस:

28 नवंबर 2025 को वर्तमान सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस अवसर पर 10 हजार से अधिक युवक-युवतियों को सरकारी नियुक्तियां मिल रही हैं।

केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार के विभिन्न साधनों का भी सृजन किया जा रहा है।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाना: सरकार ने यहां की आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया है। महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं।

जनता तक योजनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रांची हेड क्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलती है। "सेवा का अधिकार" कार्यक्रम के तहत योजनाओं को घर-आंगन तक पहुंचाया जा रहा है और समस्याओं का निदान भी गांव-घर पर ही किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार पर नियंत्रण: उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अब बिचौलियों (दलालों) का कोई जगह नहीं है, उन्हें ढूँढकर भगाया जा रहा है, और सरकारी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Indian Air Force Trainee Sunil Saharan Turned Tech Founder Secures Y Combinator Spot After Early Startup Failure

Hanumangarh, Rajasthan — In a rare and inspiring turn of events, 27-year-old entrepreneur Sunil Saharan, who once served in the Indian Air Force, has achieved a milestone most startups can only dream of. His technology venture has been selected for the globally renowned Y Combinator Accelerator Program—the same platform that launched companies like Airbnb, Reddit, Instacart, Dropbox, Stripe and Twitch.Sunil’s story is not one of privilege, but of persistence. Originally from a small town in Rajasthan, he joined the Indian Air Force in 2019. However, driven by a burning desire to build something meaningful, he took the unconventional and risky decision to absent from his secure service in 2022 and pursue entrepreneurship.

A Rocky Start: Failure Before Success Sunil launched his first startup, an EdTech platform named UPTOP, hoping to revolutionize learning. But reality struck hard. Despite putting in 16–18 hours daily, seven days a week, the venture failed to attract investors and struggled to survive. Eventually, it had to be shut down completely.

The failure tested him financially and emotionally. Yet, the discipline he learned from the Indian Air Force shaped his mindset:

“A soldier can fall, but he never retreats from the battlefield.”

Rising Strong: A Second Startup With a Stronger Strategy Instead of giving up, Sunil began again from scratch. This time, he focused on solving real business problems with technology and AI automation. For one full year, he repeated the same 16–18 hour work cycle, but with better direction and deeper learning.

The results?

His startup secured large enterprise clients, Achieved consistent growth after three challenging years, and

Ultimately earned an invitation to join Y Combinator, selected from thousands of startups across India.

About Y Combinator Y Combinator (YC) is one of the world’s most prestigious startup accelerators and venture capital programs. With over 5,000 companies launched, YC has become a launchpad for global brands including Airbnb, Coinbase, DoorDash, Reddit, Instacart, Twitch, and many more. The program offers: ✔ Seed Funding ✔ Global Mentorship & Investor Access ✔ Strategic & Technical Support ✔ International Scale Opportunities

Being selected marks a significant leap for any early-stage startup.

नीतीश कुमार का आज लेंगे सीएम पथ की शपथ, 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

#cmnitishkumaroathceremon

बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता

बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

नीतीश कुमार के अलावा 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 15 से 16 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 8-8 जदयू और बीजेपी के, 2 चिराग के और 1-1 HAM और RLM के मंत्री ले सकते हैं शपथ। बीजेपी-जदयू के ज्यादातर पुराने मंत्रियों के ही शपथ की तैयारी। RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम विधायक) ले सकती हैं शपथ

पटना के गांधी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पटना के गांधी मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की गई है। समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी।

विशेष ट्रैफिक प्लान लागू

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

जदयू ने नीतीश तो भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना नेता, दोनों का डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ

#samratchaudharyandvijaykumarsinhawillbothretainthepostofdeputy_cm

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने अघोषित तौर पर दोनों नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सम्राट चौधरी को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया और भारती जनता पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुनने का समर्थन किया है और हमारे उपमुख्यमंत्री के रूप में शानदार काम करने कार्य किया। वह (विजय कुमार सिन्हा) बहुत ही वरिष्ठ नेता है। उनके नाम का भी प्रस्ताव आया है और सर्वसम्मति समर्थन मिला। मैं सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के रूप में विजय कुमार सिन्हा के नाम का ऐलान करता हूं।

डिप्टी सीएम में कोई बदलाव नहीं

इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी होंगे और विजय कुमार सिन्हा उपनेता बने रहेंगे। इस तरह भाजपा ने बिहार में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 3 बार से भाजपा डिप्टी सीएम पद पर लगातार बदलाव करती रही है। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने फिर से चौंका दिया।

चौधरी और सिन्हा को बरकरार रखने के क्या है मायने?

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बरकरार रखने का निर्णय पूरी तरह से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर अमित शाह की रणनीति का परिणाम माना जा रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि निरंतरता बनाए रखना: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विपक्ष में रहते हुए और फिर एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में पार्टी के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उनकी जोड़ी ने सफलतापूर्वक एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में अमित शाह ने ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’ को बदलने का जोखिम नहीं लिया, ताकि संगठन में किसी तरह की अस्थिरता पैदा न हो।

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।

नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

कथक नृत्य के अद्भुत प्रदर्शन से गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में गूँजी शास्त्रीय संगीत की धुनें

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ: भारतीय शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में एक शानदार कथक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अविस्मरणीय आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं 'युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी' के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति विश्व विख्यात कथक नर्तक श्री विशाल कृष्णा जी ने दी, जो बनारस घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना सितारा देवी जी के पौत्र हैं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट नृत्य शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कलात्मक प्रस्तुति को और भी मनमोहक बनाने के लिए, तबला वादक श्री उदय शंकर मिश्रा सारंगी वादक उस्ताद गुलाम वारिस साहब गायन शूहेब हसन मशहूर सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने कथक की प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए। नृत्य और संगीत के तालमेल ने एक ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार शास्त्रीय कला की महक से गूँज उठा। इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन को अपने परिसर में देखकर गोल्डन बैल्स परिवार और सभी विद्यार्थियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

यह अवसर विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शास्त्रीय कला के गूढ़ मूल्यों को समझने का एक अनूठा मंच प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथिगण, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने कलाकारों की कला और इस सफल आयोजन की हृदय से सराहना की। स्कूल प्रशासन ने आयोजक संस्थाओं - संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और SPICMACAY - का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस बहुमूल्य अनुभव को विद्यार्थियों तक पहुँचाया।

झारखंड को हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक तोहफा: एक साथ 8,792 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

'जहां भी रहें, कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें' - CM सोरेन

रांची, 28 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।

युवाओं से मुख्यमंत्री का आह्वान

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कर्मियों से भावुक अपील की:

"आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी सेवा देंगे। आप जहां भी रहें, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें।"

उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य से राज्य की तस्वीर निश्चित तौर पर बदल जाएगी और आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हज़ार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

मन उदास, संकल्प मजबूत

श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अनुपस्थिति से मन उदास है। उन्होंने महान सुधारक ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

नियुक्तियों का संकल्प: उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 16 हज़ार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और 8 हज़ार लोगों को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने नियुक्तियों में पूरी शिद्दत, ईमानदारी और पारदर्शिता बरतने का दावा किया।

सामाजिक संवेदनशीलता: सीएम सोरेन ने जोर दिया कि सरकार राज्य के हर वर्ग और तबके (आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, नौजवान, दिव्यांग) के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

महिला सशक्तिकरण का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के व्यापक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं इस योजना से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने बताया कि:

सहायक आचार्य की नियुक्ति में 40 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं हैं।

जेपीएससी सिविल सेवा में भी 30 प्रतिशत महिलाएं चयनित हुई हैं।

इन पदों के लिए मिले नियुक्ति पत्र (कुल 8,792)

पद का नाम संख्या

सहायक आचार्य 8,291

उप समाहर्ता (JPSC) 197

पुलिस उपाधीक्षक (JPSC) 35

राज्य कर पदाधिकारी (JPSC) 55

कीटपालक 150

दंत चिकित्सक 22

श्रम अधीक्षक (JPSC) 14

सहायक निबंधक (JPSC) 8

झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (JPSC) 8

प्रोबेशन पदाधिकारी (JPSC) 6

उत्पाद निरीक्षक (JPSC) 3

काराधीक्षक (JPSC) 2

जिला समादेष्टा (JPSC) 1

अनुकंपा के आधार पर (शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन) 84

कुल अभ्यर्थी 8,792

समारोह में मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, विकास आयुक्त श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Imity Travels Introduces New Meghalaya Tour Packages Featuring Waterfalls, Living Root Bridges, and Monsoon Experiences

Meghalaya, India — Imity Travels has announced the introduction of its dedicated Meghalaya tour packages, designed to showcase the natural beauty of Shillong, Cherrapunji, Mawlynnong, Dawki, and the famous Living Root Bridges. These new itineraries highlight Meghalaya’s monsoon charm, lush landscapes, and offbeat cultural experiences.With increasing interest in Northeast India tourism, Imity Travels curated Meghalaya packages that include guided sightseeing, safe transportation, comfortable stays, and local experiences that travellers rarely find in standard tours.

“Meghalaya is one of India’s most breathtaking destinations, especially in monsoon,” said Prity Pathak, CEO of Imity Travels. “Our Meghalaya tour packages combine waterfalls, cloud-draped villages, and unique natural wonders with reliable logistics and experienced local guides.”

Features of Meghalaya Tour Packages

Shillong sightseeing (Ward Lake, Police Bazar, viewpoints)

Cherrapunji waterfalls including Nohkalikai & Seven Sisters

Mawlynnong village & Living Root Bridge trek

Dawki boating & Indo-Bangladesh border viewpoint

Eco-friendly and monsoon-safe itineraries

Driver-cum-guide, comfortable vehicles & curated stays

These itineraries are ideal for families, honeymooners, nature lovers, and travellers seeking offbeat escapes.

Explore Meghalaya Tour Packages

https://www.imitytravels.com/domestic/meghalaya-tour-package/

About Imity Travels

Imity Travels delivers personalized domestic and international travel packages designed to offer comfort, adventure, and cultural immersion. With strong local teams across Northeast India and Southeast Asia, the company ensures safe and high-quality travel experiences.

These new packages also reflect Imity Travels’ mission to make Northeast travel more accessible and traveler-friendly, especially for those visiting Meghalaya for the first time. From handling unpredictable monsoon conditions to coordinating with trusted local partners, the company ensures that every detail is taken care of so travelers can simply enjoy the journey. Whether it’s watching clouds drift over endless valleys or walking through rain-washed forests, Imity Travels creates itineraries that capture Meghalaya’s soulful charm while keeping comfort, safety, and convenience at the core.

शहीद सोबरन सोरेन को मुख्यमंत्री सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

"झारखंड वीरों की धरती, खुशहाल एवं समृद्ध राज्य बनाना लक्ष्य" – CM सोरेन ने लुकैयाटांड़ में किया माल्यार्पण

लुकैयाटांड़ (नेमरा), गोला, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज शहीद सोबरन सोरेन जी के 68वें शहादत दिवस के अवसर पर लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) पहुंचे और शहीद स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

मुख्यमंत्री ने मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के इतिहास और भविष्य पर प्रकाश डाला:

वीर सपूतों का बलिदान: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीर सपूतों का राज्य है, जिन्होंने आदिवासी-मूलवासी सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी और जल, जंगल, जमीन एवं राज्यवासियों की अस्मिता की रक्षा का नेतृत्व किया। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि कई वीर सपूतों की सामंती विचारधारा के लोगों द्वारा हत्या कराई गई या उन्हें जेल भेजा गया।

विरासत और जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश खून से सींचा हुआ प्रदेश है। उन्होंने कहा कि शहीद सोबरन सोरेन (उनके दादा) और दिशोम गुरु स्मृति शेष शिबू सोरेन जी के आदर्शों पर चलते हुए अब हम सभी को एकजुट होकर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी है और राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।

तेज गति से विकास: उन्होंने कहा कि 25 वर्ष का युवा राज्य हो चुका झारखंड प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर रहा है। सरकार यहां के नौजवानों के कंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

रोजगार पर फोकस:

28 नवंबर 2025 को वर्तमान सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस अवसर पर 10 हजार से अधिक युवक-युवतियों को सरकारी नियुक्तियां मिल रही हैं।

केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार के विभिन्न साधनों का भी सृजन किया जा रहा है।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाना: सरकार ने यहां की आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया है। महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं।

जनता तक योजनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रांची हेड क्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलती है। "सेवा का अधिकार" कार्यक्रम के तहत योजनाओं को घर-आंगन तक पहुंचाया जा रहा है और समस्याओं का निदान भी गांव-घर पर ही किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार पर नियंत्रण: उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अब बिचौलियों (दलालों) का कोई जगह नहीं है, उन्हें ढूँढकर भगाया जा रहा है, और सरकारी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Indian Air Force Trainee Sunil Saharan Turned Tech Founder Secures Y Combinator Spot After Early Startup Failure

Hanumangarh, Rajasthan — In a rare and inspiring turn of events, 27-year-old entrepreneur Sunil Saharan, who once served in the Indian Air Force, has achieved a milestone most startups can only dream of. His technology venture has been selected for the globally renowned Y Combinator Accelerator Program—the same platform that launched companies like Airbnb, Reddit, Instacart, Dropbox, Stripe and Twitch.Sunil’s story is not one of privilege, but of persistence. Originally from a small town in Rajasthan, he joined the Indian Air Force in 2019. However, driven by a burning desire to build something meaningful, he took the unconventional and risky decision to absent from his secure service in 2022 and pursue entrepreneurship.

A Rocky Start: Failure Before Success Sunil launched his first startup, an EdTech platform named UPTOP, hoping to revolutionize learning. But reality struck hard. Despite putting in 16–18 hours daily, seven days a week, the venture failed to attract investors and struggled to survive. Eventually, it had to be shut down completely.

The failure tested him financially and emotionally. Yet, the discipline he learned from the Indian Air Force shaped his mindset:

“A soldier can fall, but he never retreats from the battlefield.”

Rising Strong: A Second Startup With a Stronger Strategy Instead of giving up, Sunil began again from scratch. This time, he focused on solving real business problems with technology and AI automation. For one full year, he repeated the same 16–18 hour work cycle, but with better direction and deeper learning.

The results?

His startup secured large enterprise clients, Achieved consistent growth after three challenging years, and

Ultimately earned an invitation to join Y Combinator, selected from thousands of startups across India.

About Y Combinator Y Combinator (YC) is one of the world’s most prestigious startup accelerators and venture capital programs. With over 5,000 companies launched, YC has become a launchpad for global brands including Airbnb, Coinbase, DoorDash, Reddit, Instacart, Twitch, and many more. The program offers: ✔ Seed Funding ✔ Global Mentorship & Investor Access ✔ Strategic & Technical Support ✔ International Scale Opportunities

Being selected marks a significant leap for any early-stage startup.

नीतीश कुमार का आज लेंगे सीएम पथ की शपथ, 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री

#cmnitishkumaroathceremon

बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे।

बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता

बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है।

नीतीश कुमार के अलावा 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 15 से 16 मंत्री ले सकते हैं शपथ, 8-8 जदयू और बीजेपी के, 2 चिराग के और 1-1 HAM और RLM के मंत्री ले सकते हैं शपथ। बीजेपी-जदयू के ज्यादातर पुराने मंत्रियों के ही शपथ की तैयारी। RLM से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता (सासाराम विधायक) ले सकती हैं शपथ

पटना के गांधी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पटना के गांधी मैदान में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की गई है। समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था और अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी।

विशेष ट्रैफिक प्लान लागू

20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। प्रशासन ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान जन-सुविधा, सुरक्षा और लोकहित सुनिश्चित करने के लिए शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

जदयू ने नीतीश तो भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना नेता, दोनों का डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ

#samratchaudharyandvijaykumarsinhawillbothretainthepostofdeputy_cm

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने अघोषित तौर पर दोनों नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।

भाजपा विधायक दल की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सम्राट चौधरी को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया और भारती जनता पार्टी के विधायक दल ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुनने का समर्थन किया है और हमारे उपमुख्यमंत्री के रूप में शानदार काम करने कार्य किया। वह (विजय कुमार सिन्हा) बहुत ही वरिष्ठ नेता है। उनके नाम का भी प्रस्ताव आया है और सर्वसम्मति समर्थन मिला। मैं सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उप नेता के रूप में विजय कुमार सिन्हा के नाम का ऐलान करता हूं।

डिप्टी सीएम में कोई बदलाव नहीं

इस फैसले के साथ ही दोनों नेताओं के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी होंगे और विजय कुमार सिन्हा उपनेता बने रहेंगे। इस तरह भाजपा ने बिहार में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 3 बार से भाजपा डिप्टी सीएम पद पर लगातार बदलाव करती रही है। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने फिर से चौंका दिया।

चौधरी और सिन्हा को बरकरार रखने के क्या है मायने?

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बरकरार रखने का निर्णय पूरी तरह से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर अमित शाह की रणनीति का परिणाम माना जा रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि निरंतरता बनाए रखना: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने विपक्ष में रहते हुए और फिर एनडीए की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में पार्टी के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। उनकी जोड़ी ने सफलतापूर्वक एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में अमित शाह ने ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’ को बदलने का जोखिम नहीं लिया, ताकि संगठन में किसी तरह की अस्थिरता पैदा न हो।

झारखंड का रजत पर्व: मोरहाबादी में भव्य समारोह, ₹8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं की सौगात

रांची: देश के मानचित्र पर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया झारखंड राज्य आज अपने स्थापना के रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) का भव्य समारोह मना रहा है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय राज्यस्तरीय महोत्सव का पहला दिन उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

₹8,799 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

समारोह के मुख्य आकर्षण में राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में राज्य की जनता को ₹8,799 करोड़ की कुल 1087 योजनाओं की सौगात दी गई।

शिलान्यास: ₹4,475 करोड़ की 209 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन: ₹4,324 करोड़ की 878 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटित प्रमुख योजनाओं में विधानसभा सदस्यों के लिए कोर कैपिटल एरिया में आवासीय परिसर, देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन, गिरिडीह नगर पालिका भवन और सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैटर्फ हॉकी स्टेडियम शामिल हैं।