प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।
स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।



प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।







Dec 19 2025, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k