विजेताओं का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को किया सम्मानित; बोले- 'पूरे राज्य को आप पर गर्व है'

रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड की क्रिकेट टीम ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ईशान किशन ने CM को सौंपी विजेता ट्रॉफी

मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सांकेतिक रूप से विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को हैंडओवर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कप्तान सहित टीम के सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 'खेलों का गढ़ बनेगा झारखंड'

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:

स्पोर्ट्स इकोसिस्टम: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में खेलों का ऐसा वातावरण बने जहां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं हों।

स्कूल-कॉलेज से शुरुआत: उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की बात कही ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाएं निखर सकें।

विदेशी ट्रेनिंग की पहल: मुख्यमंत्री ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए विदेशों में प्रशिक्षण और मैच खेलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

परंपरागत खेलों को बढ़ावा: उन्होंने कहा कि क्रिकेट-हॉकी के साथ-साथ राज्य के परंपरागत खेलों को भी आधुनिक मंच प्रदान किया जा रहा है।

झारखंड के लिए गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। झारखंड के खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार हर उस खिलाड़ी के साथ खड़ी है जो खेल को अपना भविष्य बनाना चाहता है।"

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ

सम्मान समारोह में JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ व सदस्य मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।

स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में एक दिवसीय विपणन प्रशिक्षण संपन्न

प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डी.डी.एम., नाबार्ड, श्रीमती रिचा भारती तथा विशिष्ट अतिथिगण हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (CMEGP) के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी, एवं जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

प्रशिक्षण में P5 के टेक्निकल एक्सपर्ट निशांत एवं तनवीर द्वारा विशेष सत्र संचालित किए गए।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन मार्केटिंग, लोगो डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, एवं व्यवसाय विस्तार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण एजेंसी जन जागरण केंद्र द्वारा कारीगरों को आधुनिक विपणन रणनीतियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा ऑन-द-स्पॉट कुछ कारीगरों का विभिन्न ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण भी कराया गया।

क्लस्टर की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी ने क्लस्टर के सदस्यों को आधुनिक विपणन आवश्यकताओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म—अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएनडीसी एवं इंडिया हैंडमेड—की उपयोगिता से अवगत कराया। बताया गया कि करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एमएसएमई मंत्रालय की स्फूर्ति योजना अंतर्गत झारखंड का पहला क्लस्टर है, जिसमें ब्रास एवं ब्रॉन्ज के बर्तन निर्माण का कार्य 265 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने उद्यमिता की मूल अवधारणाओं, व्यवसाय स्थापना व विस्तार की प्रक्रिया, तथा डिजिटल माध्यमों की भूमिका पर कारीगरों को प्रेरित किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप ने कारीगरों को यूपी के मुरादाबाद मॉडल से प्रेरणा लेने तथा करियातपुर के ब्रास उत्पादों को आधुनिक डिजिटल एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुझाव दिया।

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेजा नोटिस

#delhipoliceissuesnoticetokarnatakadeputycmdk_shivakumar

दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नेशनल हेराल्ड मामले में एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए पुलिस उनसे वित्तीय और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है। शिवकुमार ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा कि वे पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं और यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की साजिश है।

29 नवंबर को भेजा गया नोटिस

29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है। जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और यंग इंडिया को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का भी पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा बैंक ट्रांसफर का उद्देश्य और इन फंड्स के स्रोत का विवरण आदि शामिल हैं।

नोटिस पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

नोटिस के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है। मैंने ईडी को सारी डिटेल्स दे दी थीं, ईडी ने मुझे और मेरे भाई को भी बुलाया था। हमने सभी नोटिस का जवाब दिया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसी होने के नाते इस संस्था का भी समर्थन करते हैं, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

JSSC CGL नियुक्ति पर रोक हटने के बाद CM सोरेन ने कहा: "नेक इरादों का मिला परिणाम"

मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मनाया जश्न, CM हेमंत सोरेन ने कहा- "निष्पक्ष जांच और ईमानदार प्रयासों का हुआ सम्मान"

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) के परिणाम जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाने के आदेश के बाद आज सैकड़ों अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर पहुँचे। इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन और जीत की बधाई

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जश्न मनाते अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मिली यह सफलता और विजयी होना आप सभी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।

नेक इरादों का परिणाम: मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर इरादें नेक हों तो हर चीजें बेहतर होती है। इसी का परिणाम है कि जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट और नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी सारी अड़चनें अब दूर हो चुकी है।"

विलंब पर खेद: उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में विलंब हुआ, नहीं तो राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर ही वे युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की खुशियां मनाते।

राज्य की खुशहाली: उन्होंने अपनी सरकार का दृष्टिकोण दोहराते हुए कहा कि "जब युवा खुश होंगे तभी यह राज्य खुशहाल होगा।"

निष्पक्ष जांच और विरोधियों पर हमला

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराई, जिसके कारण दोषियों पर कठोर कार्रवाई हुई।

जांच पर जोर: उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने पूरी निष्पक्षता के साथ इसकी जांच कराई। जिन्होंने इस प्रतियोगिता परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को दागदार बनाने की साजिश रची, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई।"

विरोधी तत्वों पर आरोप: मुख्यमंत्री ने विरोधी तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर प्रतियोगिता परीक्षाओं को बाधित करने की साजिश रचते रहते हैं।

न्याय की पुष्टि: उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने निष्पक्ष जांच, तथा अभ्यर्थियों के ईमानदार प्रयास और भावनाओं को सम्मान देते हुए उन्हें न्याय दिया है।

जेपीएससी परीक्षाओं का तुलनात्मक रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता साबित करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का उदाहरण दिया।

परीक्षाओं की संख्या: मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी द्वारा पिछले 18 वर्षों में सिविल सेवा की जितनी परीक्षाएं ली गई, उतनी परीक्षाएं उनकी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में ही ली है।

बेदाग रिकॉर्ड: उन्होंने दावा किया कि पिछली परीक्षाओं को लेकर धांधली के मामले सामने आए थे, लेकिन उनकी सरकार में ली गई तमाम परीक्षाएं बेदाग रही हैं।

अभ्यर्थियों ने जताया आभार

इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों और सरकार द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने से ही उन्हें न्याय मिला है।

नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

कथक नृत्य के अद्भुत प्रदर्शन से गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में गूँजी शास्त्रीय संगीत की धुनें

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ: भारतीय शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में एक शानदार कथक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अविस्मरणीय आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं 'युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी' के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति विश्व विख्यात कथक नर्तक श्री विशाल कृष्णा जी ने दी, जो बनारस घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना सितारा देवी जी के पौत्र हैं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट नृत्य शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कलात्मक प्रस्तुति को और भी मनमोहक बनाने के लिए, तबला वादक श्री उदय शंकर मिश्रा सारंगी वादक उस्ताद गुलाम वारिस साहब गायन शूहेब हसन मशहूर सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने कथक की प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए। नृत्य और संगीत के तालमेल ने एक ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार शास्त्रीय कला की महक से गूँज उठा। इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन को अपने परिसर में देखकर गोल्डन बैल्स परिवार और सभी विद्यार्थियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

यह अवसर विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शास्त्रीय कला के गूढ़ मूल्यों को समझने का एक अनूठा मंच प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथिगण, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने कलाकारों की कला और इस सफल आयोजन की हृदय से सराहना की। स्कूल प्रशासन ने आयोजक संस्थाओं - संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और SPICMACAY - का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस बहुमूल्य अनुभव को विद्यार्थियों तक पहुँचाया।

झारखंड को हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक तोहफा: एक साथ 8,792 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

'जहां भी रहें, कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें' - CM सोरेन

रांची, 28 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।

युवाओं से मुख्यमंत्री का आह्वान

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कर्मियों से भावुक अपील की:

"आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी सेवा देंगे। आप जहां भी रहें, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें।"

उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य से राज्य की तस्वीर निश्चित तौर पर बदल जाएगी और आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हज़ार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

मन उदास, संकल्प मजबूत

श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अनुपस्थिति से मन उदास है। उन्होंने महान सुधारक ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

नियुक्तियों का संकल्प: उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 16 हज़ार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और 8 हज़ार लोगों को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने नियुक्तियों में पूरी शिद्दत, ईमानदारी और पारदर्शिता बरतने का दावा किया।

सामाजिक संवेदनशीलता: सीएम सोरेन ने जोर दिया कि सरकार राज्य के हर वर्ग और तबके (आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, नौजवान, दिव्यांग) के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

महिला सशक्तिकरण का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के व्यापक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं इस योजना से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने बताया कि:

सहायक आचार्य की नियुक्ति में 40 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं हैं।

जेपीएससी सिविल सेवा में भी 30 प्रतिशत महिलाएं चयनित हुई हैं।

इन पदों के लिए मिले नियुक्ति पत्र (कुल 8,792)

पद का नाम संख्या

सहायक आचार्य 8,291

उप समाहर्ता (JPSC) 197

पुलिस उपाधीक्षक (JPSC) 35

राज्य कर पदाधिकारी (JPSC) 55

कीटपालक 150

दंत चिकित्सक 22

श्रम अधीक्षक (JPSC) 14

सहायक निबंधक (JPSC) 8

झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (JPSC) 8

प्रोबेशन पदाधिकारी (JPSC) 6

उत्पाद निरीक्षक (JPSC) 3

काराधीक्षक (JPSC) 2

जिला समादेष्टा (JPSC) 1

अनुकंपा के आधार पर (शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन) 84

कुल अभ्यर्थी 8,792

समारोह में मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, विकास आयुक्त श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

विजेताओं का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को किया सम्मानित; बोले- 'पूरे राज्य को आप पर गर्व है'

रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड की क्रिकेट टीम ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ईशान किशन ने CM को सौंपी विजेता ट्रॉफी

मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सांकेतिक रूप से विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को हैंडओवर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कप्तान सहित टीम के सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 'खेलों का गढ़ बनेगा झारखंड'

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:

स्पोर्ट्स इकोसिस्टम: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में खेलों का ऐसा वातावरण बने जहां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं हों।

स्कूल-कॉलेज से शुरुआत: उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की बात कही ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाएं निखर सकें।

विदेशी ट्रेनिंग की पहल: मुख्यमंत्री ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए विदेशों में प्रशिक्षण और मैच खेलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

परंपरागत खेलों को बढ़ावा: उन्होंने कहा कि क्रिकेट-हॉकी के साथ-साथ राज्य के परंपरागत खेलों को भी आधुनिक मंच प्रदान किया जा रहा है।

झारखंड के लिए गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। झारखंड के खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार हर उस खिलाड़ी के साथ खड़ी है जो खेल को अपना भविष्य बनाना चाहता है।"

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ

सम्मान समारोह में JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ व सदस्य मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में रिकॉर्ड समय में BCM कार्य पूर्ण संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम)अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज– पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना–भीरपुर खण्ड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घन्टे 40 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 15:40 बजे तक) की अवधि में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो (BCM) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस अवधि में BCM मशीन संख्या 56777 द्वारा किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के मध्य 1255 मीटर तथा BCM मशीन संख्या 56769 द्वारा किमी संख्या 805/16–14 से 804/12– 10 के मध्य 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया।इस प्रकार कुल 2421 मीटर ट्रैक पर BCM कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया जो उत्कृष्ट योजना सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।बैलास्ट क्लीनिंग मशीनो के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई।

स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ जिससे स्लीपरों एवं पटरियो पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।आधुनिक BCM मशीनो के माध्यम से किया गया यह कार्य पारंपरिक अनुरक्षण विधियो की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण सटीक एवं टिकाऊ है जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणामस्वरूप रेलगाड़ियो की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग परिचालन विभाग सिग्नलिंग विभाग टीआरडी विभाग मशीन ऑपरेटरो एवं संबंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता तकनीकी दक्षता एवं प्रभावी टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में एक दिवसीय विपणन प्रशिक्षण संपन्न

प्रखंड ईचाक अंतर्गत करियातपुर पंचायत स्थित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर में आज एक दिवसीय व्यापक विपणन प्रशिक्षण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लस्टर से जुड़े सभी सदस्य एवं कारीगर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डी.डी.एम., नाबार्ड, श्रीमती रिचा भारती तथा विशिष्ट अतिथिगण हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (CMEGP) के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी, एवं जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।

प्रशिक्षण में P5 के टेक्निकल एक्सपर्ट निशांत एवं तनवीर द्वारा विशेष सत्र संचालित किए गए।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ऑनलाइन मार्केटिंग, लोगो डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, एवं व्यवसाय विस्तार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण एजेंसी जन जागरण केंद्र द्वारा कारीगरों को आधुनिक विपणन रणनीतियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा ऑन-द-स्पॉट कुछ कारीगरों का विभिन्न ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण भी कराया गया।

क्लस्टर की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्री श्रीश त्रिपाठी ने क्लस्टर के सदस्यों को आधुनिक विपणन आवश्यकताओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म—अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएनडीसी एवं इंडिया हैंडमेड—की उपयोगिता से अवगत कराया। बताया गया कि करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एमएसएमई मंत्रालय की स्फूर्ति योजना अंतर्गत झारखंड का पहला क्लस्टर है, जिसमें ब्रास एवं ब्रॉन्ज के बर्तन निर्माण का कार्य 265 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर जन जागरण केंद्र के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने उद्यमिता की मूल अवधारणाओं, व्यवसाय स्थापना व विस्तार की प्रक्रिया, तथा डिजिटल माध्यमों की भूमिका पर कारीगरों को प्रेरित किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री उमेश प्रताप ने कारीगरों को यूपी के मुरादाबाद मॉडल से प्रेरणा लेने तथा करियातपुर के ब्रास उत्पादों को आधुनिक डिजिटल एवं ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुझाव दिया।

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेजा नोटिस

#delhipoliceissuesnoticetokarnatakadeputycmdk_shivakumar

दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नेशनल हेराल्ड मामले में एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए पुलिस उनसे वित्तीय और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है। शिवकुमार ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा कि वे पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं और यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की साजिश है।

29 नवंबर को भेजा गया नोटिस

29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है। जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और यंग इंडिया को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का भी पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा बैंक ट्रांसफर का उद्देश्य और इन फंड्स के स्रोत का विवरण आदि शामिल हैं।

नोटिस पर क्या बोले डीके शिवकुमार?

नोटिस के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है। मैंने ईडी को सारी डिटेल्स दे दी थीं, ईडी ने मुझे और मेरे भाई को भी बुलाया था। हमने सभी नोटिस का जवाब दिया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसी होने के नाते इस संस्था का भी समर्थन करते हैं, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

JSSC CGL नियुक्ति पर रोक हटने के बाद CM सोरेन ने कहा: "नेक इरादों का मिला परिणाम"

मुख्यमंत्री आवास पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मनाया जश्न, CM हेमंत सोरेन ने कहा- "निष्पक्ष जांच और ईमानदार प्रयासों का हुआ सम्मान"

झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) के परिणाम जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाने के आदेश के बाद आज सैकड़ों अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर पहुँचे। इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन और जीत की बधाई

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जश्न मनाते अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मिली यह सफलता और विजयी होना आप सभी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।

नेक इरादों का परिणाम: मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर इरादें नेक हों तो हर चीजें बेहतर होती है। इसी का परिणाम है कि जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट और नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी सारी अड़चनें अब दूर हो चुकी है।"

विलंब पर खेद: उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में विलंब हुआ, नहीं तो राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर ही वे युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की खुशियां मनाते।

राज्य की खुशहाली: उन्होंने अपनी सरकार का दृष्टिकोण दोहराते हुए कहा कि "जब युवा खुश होंगे तभी यह राज्य खुशहाल होगा।"

निष्पक्ष जांच और विरोधियों पर हमला

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराई, जिसके कारण दोषियों पर कठोर कार्रवाई हुई।

जांच पर जोर: उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने पूरी निष्पक्षता के साथ इसकी जांच कराई। जिन्होंने इस प्रतियोगिता परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को दागदार बनाने की साजिश रची, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई।"

विरोधी तत्वों पर आरोप: मुख्यमंत्री ने विरोधी तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर प्रतियोगिता परीक्षाओं को बाधित करने की साजिश रचते रहते हैं।

न्याय की पुष्टि: उन्होंने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने निष्पक्ष जांच, तथा अभ्यर्थियों के ईमानदार प्रयास और भावनाओं को सम्मान देते हुए उन्हें न्याय दिया है।

जेपीएससी परीक्षाओं का तुलनात्मक रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता साबित करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का उदाहरण दिया।

परीक्षाओं की संख्या: मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपीएससी द्वारा पिछले 18 वर्षों में सिविल सेवा की जितनी परीक्षाएं ली गई, उतनी परीक्षाएं उनकी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में ही ली है।

बेदाग रिकॉर्ड: उन्होंने दावा किया कि पिछली परीक्षाओं को लेकर धांधली के मामले सामने आए थे, लेकिन उनकी सरकार में ली गई तमाम परीक्षाएं बेदाग रही हैं।

अभ्यर्थियों ने जताया आभार

इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों और सरकार द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने से ही उन्हें न्याय मिला है।

नसबंदी ऑपरेशन के बाद लापरवाही का आरोप, टांका टूटा तो भड़के परिजन – कोयलसा CHC पर जमकर हंगामा
कोयलसा, आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का टांका टूट गया, लेकिन डॉक्टर समय पर देखने नहीं पहुंचे, जिसके बाद नाराज़ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार अंजना सिंह पत्नी रमेश सिंह की नसबंदी का ऑपरेशन हाल ही में कोयलसा सीएचसी में किया गया था। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही टांका टूट गया, जिसके चलते मरीज को काफी परेशानी होने लगी। परिजन तत्काल डॉक्टरों को दिखाने अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुबह 10:30 बजे तक कोई डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था, जिस पर भारी आक्रोश जताते हुए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) तक पहुँची तो उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐसी लापरवाही मरीजों की जान जोखिम में डाल सकती है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही जरूरी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन प्रशासन चुप रहता है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पागर स्कूल में 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल और सोलर लैम्प वितरित, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल

पागर स्कूल परिसर में 02 दिसंबर 2025 को सोलर पैनल और सोलर पावर्ड लैम्प वितरण का एक बड़ा और सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीडी-सीएसआर पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व श्री नवीन गुप्ता, एचओपी, CBCMP ने किया।

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत कुल 570 विद्यार्थियों को सोलर पैनल एवं सोलर पावर्ड लैम्प प्रदान किए गए। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित यह वितरण अभियान स्थानीय समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवाचारपूर्ण ऊर्जा समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर पावर जैसी हरित ऊर्जा न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करती है, बल्कि ग्रामीण एवं दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की पढ़ाई को भी अधिक सुगम बनाती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रशासन, सीडी-सीएसआर टीम तथा सभी सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने मिलकर इस पहल को प्रभावी और प्रेरणादायक बनाया।

कथक नृत्य के अद्भुत प्रदर्शन से गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में गूँजी शास्त्रीय संगीत की धुनें

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर।जानसठ: भारतीय शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, गोल्डन बैल्स पब्लिक स्कूल में एक शानदार कथक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अविस्मरणीय आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं 'युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली सोसायटी' के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति विश्व विख्यात कथक नर्तक श्री विशाल कृष्णा जी ने दी, जो बनारस घराने की प्रसिद्ध नृत्यांगना सितारा देवी जी के पौत्र हैं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट नृत्य शैली से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कलात्मक प्रस्तुति को और भी मनमोहक बनाने के लिए, तबला वादक श्री उदय शंकर मिश्रा सारंगी वादक उस्ताद गुलाम वारिस साहब गायन शूहेब हसन मशहूर सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने कथक की प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिए। नृत्य और संगीत के तालमेल ने एक ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार शास्त्रीय कला की महक से गूँज उठा। इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन को अपने परिसर में देखकर गोल्डन बैल्स परिवार और सभी विद्यार्थियों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

यह अवसर विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शास्त्रीय कला के गूढ़ मूल्यों को समझने का एक अनूठा मंच प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथिगण, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने कलाकारों की कला और इस सफल आयोजन की हृदय से सराहना की। स्कूल प्रशासन ने आयोजक संस्थाओं - संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और SPICMACAY - का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस बहुमूल्य अनुभव को विद्यार्थियों तक पहुँचाया।

झारखंड को हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक तोहफा: एक साथ 8,792 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

'जहां भी रहें, कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें' - CM सोरेन

रांची, 28 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।

युवाओं से मुख्यमंत्री का आह्वान

नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त कर्मियों से भावुक अपील की:

"आज आपके भविष्य के साथ एक नया अध्याय जुड़ रहा है। आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में अपनी सेवा देंगे। आप जहां भी रहें, वहां कम से कम एक नौजवान को अपने जैसा बनाने का संकल्प लें।"

उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्य से राज्य की तस्वीर निश्चित तौर पर बदल जाएगी और आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिला है, उससे कम से कम 50 हज़ार लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

मन उदास, संकल्प मजबूत

श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अनुपस्थिति से मन उदास है। उन्होंने महान सुधारक ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया।

नियुक्तियों का संकल्प: उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष 16 हज़ार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और 8 हज़ार लोगों को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने नियुक्तियों में पूरी शिद्दत, ईमानदारी और पारदर्शिता बरतने का दावा किया।

सामाजिक संवेदनशीलता: सीएम सोरेन ने जोर दिया कि सरकार राज्य के हर वर्ग और तबके (आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला, नौजवान, दिव्यांग) के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

महिला सशक्तिकरण का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के व्यापक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं इस योजना से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने बताया कि:

सहायक आचार्य की नियुक्ति में 40 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं हैं।

जेपीएससी सिविल सेवा में भी 30 प्रतिशत महिलाएं चयनित हुई हैं।

इन पदों के लिए मिले नियुक्ति पत्र (कुल 8,792)

पद का नाम संख्या

सहायक आचार्य 8,291

उप समाहर्ता (JPSC) 197

पुलिस उपाधीक्षक (JPSC) 35

राज्य कर पदाधिकारी (JPSC) 55

कीटपालक 150

दंत चिकित्सक 22

श्रम अधीक्षक (JPSC) 14

सहायक निबंधक (JPSC) 8

झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 (JPSC) 8

प्रोबेशन पदाधिकारी (JPSC) 6

उत्पाद निरीक्षक (JPSC) 3

काराधीक्षक (JPSC) 2

जिला समादेष्टा (JPSC) 1

अनुकंपा के आधार पर (शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन) 84

कुल अभ्यर्थी 8,792

समारोह में मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, विकास आयुक्त श्री अजय कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।