40 साल से ज्यादा ऑपोजिशन में रहा हूं, विपक्ष को मुझसे ट्यूशन लेने की जरूरत लो, राज्यसभा में नड्डा ने क्यों कही ये बात

#cisfrowinrajyasabha

संसद का मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा है। मंगलवार को भी संसद में जमकर हंगामा देखा गया। राज्यसभा में भी आज खूब हंगामा हुआ। सदन में सीआईएसएफ कर्मियों की मौजूदगी के मुद्दे पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल सभापति ने इस बात पर आपत्ति जताई कि जब खरगे ने उन्हें सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को लेकर पत्र लिखा था तो उसे मीडिया में क्यों जारी किया गया। सभापति ने इसे सदन के नियमों का उल्लंघन करार दिया।

दरअसल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खरगे के पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्र को मीडिया में जारी करके संसद के जनता को जानकारी देने के अधिकार का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद उपसभापति ने कई घटनाओं का जिक्र किया, जब सत्ता पक्ष के लोग सदन में बोल रहे थे और विपक्षी सांसदों ने उनकी सीटों के पास आकर उनके संबोधन बाधित करने का प्रयास किया। सभापति ने कहा कि 'क्या यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं है? उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा वेल में प्रदर्शन गलत है और यह सदन की परंपरा के खिलाफ है क्योंकि वेल की एक पवित्रता होती है। 

खरगे ने पूछा- क्या हम आतंकवादी हैं

सभापति के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब सदन के नेता महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे होते हैं तो उस समय सदन में सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती गलत है। उन्होंने उदाहरण दिया कि 'जब अरुण जेटली राज्यसभा में और सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने कहा था कि व्यवधान डालना भी लोकतंत्र को मजबूत करने का तरीका है। हम इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे और ये हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।' खरगे ने कहा कि ऐसे में अगर मैंने आपको पत्र लिखा और उस बारे में मीडिया में जानकारी दी गई तो उस पर आपको इतनी आपत्ति क्यों है? मैं सभी सदस्यों को सूचित नहीं कर सकता, इसलिए एक प्रेस नोट जारी किया। मुझे बताइए सीआईएसएफ को वेल में तैनात क्यों किया गया? क्या हम आतंकवादी हैं?

अभी 30-40 साल और विपक्ष में ही रहना-नड्डा

खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर विपक्ष की आलोचना की। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का हंगामा नियमों के खिलाफ है। नड्डा ने सदन की कार्यवाही को लेकर राज्यसभा के उपसभापति के बयान का जिक्र किया। उन्होंने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने वाले सांसदों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां जब मैं भाषण दे रहा हूं और बगल में कोई आकर नारेबाजी करेगा तो यह लोकतांत्रिक नहीं है। यह सदन में काम करने का तरीका नहीं होता। मैं 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मुझसे ट्यूशन ले लीजिए। अभी आपको 10 ही साल हुए हैं, अभी 30-40 साल और विपक्ष में ही रहना है। नड्डा ने सदन में गतिरोध को लेकर विपक्ष की तरफ से अरुण जेटली की बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके बहुत से तरीके हैं। मुझसे ट्यूशन लोगे तो मैं बताऊंगा।

मार्शल के तौर पर सुरक्षाकर्मी आते हैं-नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में यदि आप लाठी भांज रहे हैं और आपकी लाठी मेरी नाक को लग जाती है तब आपका लोकतंत्र खत्म हो जाता है। नड्डा ने कहा कि जो भी व्यक्ति सदन में सभापति के आदेश पर सदन को संचालित करने में मदद करता है तो वह मार्शल है, न कि किसी पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्य।

सिर्फ मार्शल ही यहां थे-रिजिजु

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, मैं एक बात साफ करना चाहूंगा। विपक्ष के नेता बहुत वरिष्ठ नेता हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया था, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि सदन में सेना के लोग लाए गए, सीआईएसएफ के जवान लाए गए और दिल्ली पुलिस को लाया गया। यह रिकॉर्ड में साफ है कि सिर्फ मार्शल ही सदन में प्रवेश कर सकते हैं। उस दिन सिर्फ मार्शल ही यहां थे। इसलिए, विपक्ष के नेता ने गुमराह किया और यहां झूठे तथ्य पेश किए। उन्होंने आपको भी लिखा है। जब विपक्ष के नेता सभापति को झूठा पत्र लिखते हैं और झूठे तथ्य पेश करते हैं, तो क्या कार्रवाई होनी चाहिए?

लखनऊ एयरपोर्ट पर किन्नर के पास मिले 20 लाख रुपये, इनकम टैक्स विभाग ने हिरासत में लिया
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हलचल मच गई जब कोलकाता से फ्लाइट द्वारा आई एक किन्नर यात्री के पास से जांच के दौरान 20 लाख रुपये नगद बरामद हुए। जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने उक्त किन्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के जरिए कोलकाता से लखनऊ पहुंची इस किन्नर के पास बड़ी मात्रा में नकदी देख CISF और कस्टम विभाग ने सतर्कता दिखाई। प्रारंभिक पूछताछ में कोई संतोषजनक दस्तावेज न मिलने पर इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाया गया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

घटनाक्रम के बाद लखनऊ के कई किन्नर एयरपोर्ट पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया। किन्नर समुदाय की वरिष्ठ सदस्य पायल किन्नर ने कहा, “हमारी साथी को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वह कोलकाता से गोल्ड लोन लेकर घर बनाने के लिए यह पैसा लाई थी। उसके पास कैश का पूरा हिसाब-किताब उपलब्ध है, लेकिन हमें उससे मिलने नहीं दिया जा रहा।”

पायल ने यह भी कहा कि किन्नर समुदाय को बार-बार शक की निगाह से देखना अन्याय है। अगर किसी के पास नकदी है और उसका स्रोत वैध है तो उसे परेशान नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग द्वारा कागजातों की जांच की जा रही है और औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ओबरा में धनवंतरी पतंजलि ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मंत्री संजीव गोंड़ ने दिया योग संदेश

विकास कुमार सोनभद्र । ओबरा में योग की शक्ति को जन-जन तक पहुंचाने और 'फिट इंडिया' मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने इस वर्ष का 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस CISF ओबरा के जांबाज़ जवानों के साथ एक भव्य समारोह के रूप में मनाया। यह तीन दिवसीय योग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मंत्री संजीव गोंड़, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, और CISF कमांडेंट सतीश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया.

'योग: रोग मुक्ति का महामंत्र और राष्ट्र निर्माण का सूत्र' - योग गुरु आचार्य अजय पाठक

इस अवसर पर, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक और जाने-माने योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "योग दुनिया की सबसे कीमती साधन है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य योग शिविरों के माध्यम से पूरे राष्ट्र को रोगमुक्त करना और 'हर घर योग प्रशिक्षक बनाओ' अभियान को सफल बनाना है। उनका लक्ष्य है कि हर घर से एक व्यक्ति योग में पारंगत हो और दूसरों को भी इसका लाभ पहुंचाए.

आज के योग सत्र में, योग गुरु आचार्य अजय पाठक के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी और प्रतिमा ने बेहतरीन योगाभ्यास प्रस्तुत किया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि योग न केवल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि ओलंपिक जैसे खेलों में भी पदक जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने में सहायक हो सकता है। यह प्रदर्शन दिखाता है कि योग केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन शैली है जो उत्कृष्टता की ओर ले जाती है.

युवाओं का जोश: योग से स्वास्थ्य और सफलता का संदेश

इस महोत्सव में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बहनें और भाई शामिल हुए, जिन्होंने अपने योगाभ्यास से सभी को प्रभावित किया। दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, और उत्तर प्रदेश से विकास, आयुष, संदीप ने योग गुरु आचार्य अजय पाठक के सानिध्य में स्वास्थ्य रहने का प्रशिक्षण दिया। इन युवा योग साधकों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि योग के माध्यम से युवा पीढ़ी भी अपने स्वास्थ्य और भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है

इस तीन दिवसीय योग शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार योग क्रियाएं और आयुर्वेदिक दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। संस्थान का मानना है कि इन पद्धतियों को अपनाकर सभी योग साधक निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह भी उपस्थित रहे, क्योंकि यह कार्यक्रम उन्हीं के माध्यम से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया था। यह आयोजन धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, विकास, आयुष बंसल, संदीप और अन्य पदाधिकारियों के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न होगा.

यह शिविर योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देता है और 'फिट इंडिया' के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकी ड्रोन हमले के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट, सभी पर है पुलिस की कड़ी निगरानी…

रायपुर- देशभर में बढ़ते सुरक्षा खतरे और पाकिस्तान द्वारा ड्रोन व मिसाइल हमलों के बाद आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर रायपुर सहित सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है.

एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं. ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी एक्टिव कर दिया गया है.

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से डिपार्चर टाइम से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है. चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी.

राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार केंद्र से संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल निगरानी की जा रही है.

पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

लखनऊ । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वाधान में सात से 11 अप्रैल तक जनपद लखनऊ के विभिन्न किड़ा स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं विभिन्न प्रान्तों के पुलिस बलों के कुशल एवं ख्याति प्राप्त खिलाडीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की 75 टीमें के कुल 1341 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।

दिनांक 08.04.2025 के प्रतिस्पर्धा के मुख्य परिणाम इस प्रकार है-

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. हिमाचल प्रदेश बनाम झारखण्ड, विजेता- हिमाचल प्रदेश, अंतिम स्कोर- 73/54, (पुरुष)

2 बीएसएफ बनाम चंडीगढ़, विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 35/13, (पुरुष)

3. आईटीबीपी बनान कर्नाटक, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 39/22, (पुरूष)

4. केरल बनाम आंध्र प्रदेश, विजेता केरल, अंतिम स्कोर 42/19, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम एसएसबी, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 44/40, (महिला)

. केरल बनाम तमिलनाडू, विजेता केरल. अंतिम स्कोर 49/17, (महिला) 6

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल SAI लखनऊ

. महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल विजेता महाराष्ट्र अत्तिम स्कोर 71/43. (पुरूष) 1

2. सीआरपीएफ बनाम उत्तराखंड विजेता सीआरपीएफ, अंतिम स्कोर 61/40, (पुरुष)

3 उड़ीसा बनाम आरपीएफ, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 62/33, (पुरुष)

4. पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, विजेता पंजाब, अतिम स्कोर 41/14, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम दिल्ली, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 71/26, (पुरूष)

6. दिल्ली बनाम गुजरात, विजेता दिल्ली, अंतिम स्कोर 44/26 (महिला)

खेल हैंडबॉल, क्रिडा स्थल 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. उड़ीसा बनाम कर्नाटक, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 31/30, (पुरुष)

महाराष्ट्र बनाम झारखण्ड, विजेता महाराष्ट्र अंतिम स्कोर 54/22, (पुरुष)

2. 3. सीआरपीएफ बनाम आध्र प्रदेश विजेता सीआरपीएफ, अतिम स्कोर 65/12, (पुरूष)

4. CISF बनाम मध्य प्रदेश विजेता CISF, अतिम स्कोर 49/22. (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. बीएसएफ बनाम उत्तर प्रदेश विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 27/25, (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल रिर्जव पुलिस लाईन लखनऊ

1. आईटीबीपी बनाम चंडीगढ़, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 28/12, (पुरुष)

2. तमिलनाडु बनाम गुजरात, विजेता तमिलनाडु, अंतिम स्कोर 35/22, (पुरुष) 3. राजस्थान बनाम केरल, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 36/26, (पुरुष)

सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन के साथ-साथ उत्साह, खेल के प्रति समर्पण एवं टीम वर्क का शानदार परिचय दिया।

जिन विस्थापितों ने अपनी जमीन देकर BSL को बसाया आज BSL ने उसी के बच्चें की जान ले ली :सावित्री देवी

बोकारो : बोकारो के बीएसएल ADM बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है!! आंदोलनकारीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया!!

लाठीचार्ज में विस्थापित गाँव शिबूटांड निवासी प्रेम महतो की CISF के लाठीचार्ज में मौत हो गई है!!

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो दिल्ली संसद सत्र में होने के कारण घटना की सुचना मिलते ही सांसद महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी घटना स्थल पहुंचकर अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि क्या विस्थापित गोली खाने के लिए इस प्लांट को जमीन दिए थे क्या विस्थापित अप्रेन्टिस पास युवा कई महीनों से अपने हक़ कि लड़ाई लड़ रहें है माननीय सांसद महोदय भी विस्थापित अप्रेन्टिस पास 1500 युवाओं को नियोजन देने कि मांग को केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं SAIL चेयरमैन के समक्ष उठाई जिसमें पहल करने का आश्वासन भी मिला था.

लेकिन आज की घटना SAIL प्रबंधन की आदमखोर चेहरा को उजागर करता है!!

ब्रेकिंग : बोकारो में लाठीचार्ज मौत मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक अरेस्ट

उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक में लिया गया निर्णय

बोकारो :बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव ने 3 अप्रैल को विस्थापितों और CISF बलों के बीच हुई झड़प के मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. यह कदम उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक के बाद उठाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 लाख मुआवजा और परिजनों को नौकरी का देना की भी आश्वासन दिया गया है.

इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक, और कार्यदण्डा जया कुमारी शामिल हैं. कमेटी को सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की गहन जांच करने और शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की मांगों को मान लिया

इस बीच, BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है. प्रबंधन ने घोषणा की है कि सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों के भीतर पद सृजन कर नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

झड़प के दौरान लाठीचार्ज में मारे गए मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिवार सदस्य को BSL में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है. घायलों को बीजीएच में मुफ्त इलाज और 10,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा.

प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक

BSL प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर माह की 15 तारीख को विस्थापितों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें.

घटना की सख्त जांच जारी

उपायुक्त ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है, ताकि पर्व का समय खुशी और सौहार्द के साथ मनाया जा सके.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआईएसएफ स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के स्थापना दिवस के अवसर पर बल के सभी वीर जवानों, अधिकारियों तथा समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सीआईएसएफ देश की सुरक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो राष्ट्र के औद्योगिक, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। बल के जवान अपने अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से हर परिस्थिति में राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सीआईएसएफ केवल औद्योगिक और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों से लेकर आतंरिक सुरक्षा तक, हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपने साहस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करता है। उन्होंने कहा कि शांतिकाल हो, संकट की घड़ी हो या युद्धकाल, सीआईएसएफ के जवान अपने पराक्रम और निष्ठा से देशवासियों को सुरक्षित रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। यह स्थापना दिवस उनके योगदान को नमन करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास यात्रा में सीआईएसएफ का योगदान अमूल्य है। उन्होंने इस अवसर पर सीआईएसएफ के सभी वीर जवानों और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

छत्तीसगढ़ का बजट : गांव-गांव तक पक्की सड़कें, मोबाइल टावर, शहरों में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, एक क्लिक में जानिए बजट में आपके लिए क्या है खास…

रायपुर- छत्तीसगढ़ का बजट प्रदेश को डिजिटल, सुरक्षित और विकसित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर गांवों के विकास, शहरों में नई सुविधाओं और सुरक्षा तक हर क्षेत्र में सरकार ने कुछ नया किया है. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ और आगे बढ़ेगा और देश के सबसे उन्नत राज्यों में शामिल होगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार ने नया “पेंशन फंड” बनाया है, ताकि सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सुरक्षित रहे. साथ ही देश में पहली बार “छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड” बनाया जा रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


अब हर गांव में मोबाइल टावर और पब्लिक बसें

गांवों में रहने वाले कई लोगों को फोन नेटवर्क नहीं मिलता. सरकार अब “मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना” लेकर आई है, जिससे जंगलों और पहाड़ों में बसे गांवों में भी मोबाइल का नेटवर्क मिलेगा. इससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे और लोग अपने रिश्तेदारों से आसानी से बात कर सकेंगे. इसके अलावा कुछ गांवों में पब्लिक बसें नहीं चलतीं, क्योंकि वहां रहने वाले लोग कम होते हैं. अब सरकार “मुख्यमंत्री परिवहन योजना” के तहत ऐसी जगहों पर भी बसें चलाने जा रही है, ताकि गांव से ब्लॉक और जिला मुख्यालय तक लोग आसानी से आ-जा सकें.

शहरों का मेकओवरः नए अस्पताल, कॉलेज और मेट्रो

  • छत्तीसगढ़ के शहरों को और सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट्स ला रही है.
  • नवा रायपुर में “मेडिसिटी” एक ऐसा शहर जहाँ सबसे अच्छे अस्पताल होंगे.
  • “एजुकेशन सिटी” यहाँ हर तरह की पढ़ाई के लिए बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी.
  • राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (NIFT) जो बच्चे फैशन डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं, उनके लिए एक खास कॉलेज खुलेगा. रायपुर-दुर्ग मेट्रो- अब बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन का सर्वे किया जाएगा, ताकि भविष्य में मेट्रो सेवा शुरू हो सके.

सुरक्षा और पर्यटनः नई योजनाएं

  • NSG की तर्ज पर “स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप” (SOG), यह एक खास पुलिस टीम होगी, जो खतरनाक अपराधियों से निपटेगी.
  • अब राज्य में “राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF)” का गठन होगा, जो CISF की तर्ज पर काम करेगा. इससे राज्य में उद्योगों और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत होगी.
  • छत्तीसगढ़ का पहला “आइकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन” रही है, जहां जंगल, पानी और वाइल्डलाइफ का मजा मिलेगा. सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करके नया पर्यटन स्थल बनाने जा रही है.

पत्रकारों के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला

  • पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए बजट.
  • पत्रकार संघ के दफ्तरों के नवीनीकरण के लिए पैसे.
  • पत्रकार सम्मान निधि दोगुनी कर दी गई है.

गांव-गांव तक बनेगी पक्की सड़कें

  • अब गांवों की सड़कें और मजबूत और बेहतर होंगी.
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए ₹845 करोड़.
  • जनजातीय क्षेत्रों में सड़क के लिए ₹500 करोड़.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना – ₹119 करोड़.
  • मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना शुरू की जाएगी, इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

नई सड़कों के निर्माण के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान.शहर और गांव दोनों होंगे स्मार्ट

  • नगर पालिकाओं के विकास के लिए ₹750 करोड़ का प्रावधान. (हर शहर को और सुंदर बनाया जाएगा).
  • नगर निगमों में सुनियोजित विकास के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जाएगी, इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
  • नई फायर स्टेशन्स के लिए ₹44 करोड़, (सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत).
  • मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

बस्तर-सरगुजा में पर्यटन और एडवेंचर की दुनिया

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं या घर से दूर प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो सरकार ने आपके लिए बस्तर और सरगुजा में होमस्टे पॉलिसी लागू की है. अब यहां आने वाले पर्यटक गांवों में रहकर स्थानीय संस्कृति और खानपान का अनुभव ले सकेंगे. इसके अलावा जशपुर में एडवेंचर टूरिज्म और टूरिज्म सर्किट विकसित किया जाएगा, जिससे वहां आने वाले लोगों को और भी मजा आएगा.

नालंदा लाइब्रेरी और विज्ञान पार्कः छात्रों के लिए नया तोहफा

छात्रों की पढ़ाई को और रोचक बनाने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुकूल माहौल देने के लिए 17 और “नालंदा लाइब्रेरी” खोली जाएगी. यही नहीं विज्ञान में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए बस्तर और सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब शुरू की जाएगी और साइंस पार्क की स्थापना सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में होगी. अब बच्चों को किताबों से बाहर निकलकर विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से सीखने का मौका मिलेगा.

कृषि और डिजिटल तकनीक का संगम

अब किसानों को भी डिजिटल सुविधा मिलेगी. भूमि अभिलेखों (Land Records) के डिजिटलीकरण और डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए विशेष फंड दिया गया है. इससे किसानों को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी तुरंत मोबाइल या कंप्यूटर पर मिल सकेगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार

राज्य के गरीब और निःसंतान दंपतियों के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ART सुविधा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में MRI और CT स्कैन मशीनों के लिए भी बजट रखा गया है, ताकि मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके. सभी ब्लॉकों में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा जशपुर व मनेंद्रगढ़ में फिजियोथेरेपी व नेचुरोपैथी के सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

बिना कागज के होगी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

अब जमीन या मकान खरीदने-बेचने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार ने फेसलेस और पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे.

चिकित्सा और खाद्य सुरक्षा में बड़ा कदम

रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की “इंटीग्रेटेड फूड एंड ड्रग लैबोरेटरी” बनाई जाएगी, जिसमें दवाओं और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 45 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. नकली दवाओं और मिलावट करने वालों पर कार्रवाई के लिए सरकार का बड़ा कदम है.

पेट्रोल के रेट में एक रुपए की कमी, कर्मचारियों का डीए बढ़ा

छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में जनता को राहत देने वाले कई अहम फैसले किए हैं. पेट्रोल की कीमत में ₹1 प्रति लीटर की कमी की गई है, जिससे आम लोगों, किसानों और उद्योगों को लाभ होगा. इसके पहले सरकार ने बल्क में डीजल खरीदी पर वैट घटाकर 17% कर दिया था, जिससे परिवहन और कृषि कार्यों की लागत में कमी आई है. वहीं, राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी की गई है, जो मार्च से लागू होगी.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नई योजना

छत्तीसगढ़ सरकार पहली बार सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल पेमेंट (UPI) को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट का प्रावधान कर रही है. इससे गाँवों में भी लोग आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे और नकद लेनदेन की जरूरत कम होगी. पहली बार ‘आइकॉनिक डेस्टिनेशन’ और ‘वेलनेस-वाइल्डलाइफ-वॉटर टूरिज्म’ विकसित होगा. छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘आइकॉनिक डेस्टिनेशन’ और ‘वेलनेस-वाइल्डलाइफ-वॉटर टूरिज्म’ के लिए ₹200 करोड़ का बजट रखा गया है. इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा.

व्यवसायियों एवं आम आदमी को राहत

बजट में अचल संपत्ति के अंतरण पर मुद्रांक शुल्क के 12 प्रतिशत सेस को समाप्त किया गया है. इससे आम जनता को लाभ मिलेगा. वहीं, ई वे बिल जनरेट करने की मूल्य सीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए की गई है. छोटे व्यवसायियों को राहत देते हुए सरकार ने कई वर्षों से बकाया वैट की राशि माफ करने का निर्णय लिया है.

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में CISF के जगुआर ने किया प्रदर्शन
इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में कार्यकारी निदेशक-सह-रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड में भाग लेने वाले CISF, डीजीआर जवानों, केंद्रीय विद्यालय और बीआरडीएवी के बच्चों की सलामी ली।

इस दौरान CISF के डॉग जगुआर ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगुआर ने न केवल गुलदस्ते से कार्यकारी निदेशक का स्वागत किया, बल्कि अपनी कला से देश सेवा में अपनी भूमिका का भी परिचय दिया।

कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पिछले 78 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें चांद और मंगल ग्रह तक पहुंचने की सफलताएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण में इंडियन ऑयल का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, और रिफाइनरी के माध्यम से रोजगार सृजन और देश की आर्थिक उन्नति में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी रिफाइनरी 60 वर्षों की उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। रिफाइनरी में महिलाओं के लिए प्रातः और सायं पाली में तैनाती की अनुमति प्राप्त होने से यह बिहार की पहली औद्योगिक इकाई बन गई है, जहां यह कदम उठाया गया है।

सत्य प्रकाश ने कहा कि इंडियन ऑयल अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने और परंपरागत पद्धतियों से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। बरौनी रिफाइनरी में हाल ही में किए गए नवाचारों ने भारी कच्चे तेल से उत्पादन में सुधार किया है और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) को बढ़ाने की क्षमता को मजबूत किया है। इसके साथ ही, बरौनी रिफाइनरी बिहार की पहली पेट्रोकेमिकल यूनिट - पॉली प्रोपलीन यूनिट स्थापित कर रही है, जो राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देगा और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

बरौनी रिफाइनरी ने अप्रैल से दिसंबर तक परिचालन से ₹29,323 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है और बिहार सरकार के खजाने में उत्पाद शुल्क के भुगतान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में बेगूसराय में 220 केवी पावर इंपोर्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडजेट यूनिट की आधारशिला रखी और 2024 में दरभंगा से बरौनी रिफाइनरी में 389 करोड़ रुपए की बिदुरोक्स परियोजना की शुरुआत की।

बरौनी रिफाइनरी न केवल ऊर्जा उत्पादन में योगदान दे रही है, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और पेयजल जैसी सामाजिक जिम्मेदारियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और इसे दूसरों तक पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल ने अपने आस-पास के क्षेत्रों में कई सीएसआर पहल की हैं। कार्यकारी निदेशक ने समारोह के समापन पर कहा कि हम सभी मिलकर नए मापदंड स्थापित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बरौनी रिफाइनरी प्रगति और समृद्धि का उज्जवल प्रतीक बनी रहे। साथ ही, 2046 तक परिचालन उत्सर्जन को शून्य करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में इंडियन ऑयल का योगदान जारी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
40 साल से ज्यादा ऑपोजिशन में रहा हूं, विपक्ष को मुझसे ट्यूशन लेने की जरूरत लो, राज्यसभा में नड्डा ने क्यों कही ये बात

#cisfrowinrajyasabha

संसद का मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा है। मंगलवार को भी संसद में जमकर हंगामा देखा गया। राज्यसभा में भी आज खूब हंगामा हुआ। सदन में सीआईएसएफ कर्मियों की मौजूदगी के मुद्दे पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल सभापति ने इस बात पर आपत्ति जताई कि जब खरगे ने उन्हें सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को लेकर पत्र लिखा था तो उसे मीडिया में क्यों जारी किया गया। सभापति ने इसे सदन के नियमों का उल्लंघन करार दिया।

दरअसल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खरगे के पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्र को मीडिया में जारी करके संसद के जनता को जानकारी देने के अधिकार का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद उपसभापति ने कई घटनाओं का जिक्र किया, जब सत्ता पक्ष के लोग सदन में बोल रहे थे और विपक्षी सांसदों ने उनकी सीटों के पास आकर उनके संबोधन बाधित करने का प्रयास किया। सभापति ने कहा कि 'क्या यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं है? उन्होंने कहा कि सदस्यों द्वारा वेल में प्रदर्शन गलत है और यह सदन की परंपरा के खिलाफ है क्योंकि वेल की एक पवित्रता होती है। 

खरगे ने पूछा- क्या हम आतंकवादी हैं

सभापति के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब सदन के नेता महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे होते हैं तो उस समय सदन में सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती गलत है। उन्होंने उदाहरण दिया कि 'जब अरुण जेटली राज्यसभा में और सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने कहा था कि व्यवधान डालना भी लोकतंत्र को मजबूत करने का तरीका है। हम इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे और ये हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।' खरगे ने कहा कि ऐसे में अगर मैंने आपको पत्र लिखा और उस बारे में मीडिया में जानकारी दी गई तो उस पर आपको इतनी आपत्ति क्यों है? मैं सभी सदस्यों को सूचित नहीं कर सकता, इसलिए एक प्रेस नोट जारी किया। मुझे बताइए सीआईएसएफ को वेल में तैनात क्यों किया गया? क्या हम आतंकवादी हैं?

अभी 30-40 साल और विपक्ष में ही रहना-नड्डा

खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर विपक्ष की आलोचना की। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का हंगामा नियमों के खिलाफ है। नड्डा ने सदन की कार्यवाही को लेकर राज्यसभा के उपसभापति के बयान का जिक्र किया। उन्होंने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने वाले सांसदों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां जब मैं भाषण दे रहा हूं और बगल में कोई आकर नारेबाजी करेगा तो यह लोकतांत्रिक नहीं है। यह सदन में काम करने का तरीका नहीं होता। मैं 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मुझसे ट्यूशन ले लीजिए। अभी आपको 10 ही साल हुए हैं, अभी 30-40 साल और विपक्ष में ही रहना है। नड्डा ने सदन में गतिरोध को लेकर विपक्ष की तरफ से अरुण जेटली की बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके बहुत से तरीके हैं। मुझसे ट्यूशन लोगे तो मैं बताऊंगा।

मार्शल के तौर पर सुरक्षाकर्मी आते हैं-नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में यदि आप लाठी भांज रहे हैं और आपकी लाठी मेरी नाक को लग जाती है तब आपका लोकतंत्र खत्म हो जाता है। नड्डा ने कहा कि जो भी व्यक्ति सदन में सभापति के आदेश पर सदन को संचालित करने में मदद करता है तो वह मार्शल है, न कि किसी पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्य।

सिर्फ मार्शल ही यहां थे-रिजिजु

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, मैं एक बात साफ करना चाहूंगा। विपक्ष के नेता बहुत वरिष्ठ नेता हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया था, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि सदन में सेना के लोग लाए गए, सीआईएसएफ के जवान लाए गए और दिल्ली पुलिस को लाया गया। यह रिकॉर्ड में साफ है कि सिर्फ मार्शल ही सदन में प्रवेश कर सकते हैं। उस दिन सिर्फ मार्शल ही यहां थे। इसलिए, विपक्ष के नेता ने गुमराह किया और यहां झूठे तथ्य पेश किए। उन्होंने आपको भी लिखा है। जब विपक्ष के नेता सभापति को झूठा पत्र लिखते हैं और झूठे तथ्य पेश करते हैं, तो क्या कार्रवाई होनी चाहिए?

लखनऊ एयरपोर्ट पर किन्नर के पास मिले 20 लाख रुपये, इनकम टैक्स विभाग ने हिरासत में लिया
लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हलचल मच गई जब कोलकाता से फ्लाइट द्वारा आई एक किन्नर यात्री के पास से जांच के दौरान 20 लाख रुपये नगद बरामद हुए। जांच के बाद आयकर विभाग की टीम ने उक्त किन्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के जरिए कोलकाता से लखनऊ पहुंची इस किन्नर के पास बड़ी मात्रा में नकदी देख CISF और कस्टम विभाग ने सतर्कता दिखाई। प्रारंभिक पूछताछ में कोई संतोषजनक दस्तावेज न मिलने पर इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाया गया। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

घटनाक्रम के बाद लखनऊ के कई किन्नर एयरपोर्ट पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया। किन्नर समुदाय की वरिष्ठ सदस्य पायल किन्नर ने कहा, “हमारी साथी को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वह कोलकाता से गोल्ड लोन लेकर घर बनाने के लिए यह पैसा लाई थी। उसके पास कैश का पूरा हिसाब-किताब उपलब्ध है, लेकिन हमें उससे मिलने नहीं दिया जा रहा।”

पायल ने यह भी कहा कि किन्नर समुदाय को बार-बार शक की निगाह से देखना अन्याय है। अगर किसी के पास नकदी है और उसका स्रोत वैध है तो उसे परेशान नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग द्वारा कागजातों की जांच की जा रही है और औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ओबरा में धनवंतरी पतंजलि ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, मंत्री संजीव गोंड़ ने दिया योग संदेश

विकास कुमार सोनभद्र । ओबरा में योग की शक्ति को जन-जन तक पहुंचाने और 'फिट इंडिया' मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने इस वर्ष का 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस CISF ओबरा के जांबाज़ जवानों के साथ एक भव्य समारोह के रूप में मनाया। यह तीन दिवसीय योग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मंत्री संजीव गोंड़, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह, और CISF कमांडेंट सतीश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया.

'योग: रोग मुक्ति का महामंत्र और राष्ट्र निर्माण का सूत्र' - योग गुरु आचार्य अजय पाठक

इस अवसर पर, धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक और जाने-माने योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "योग दुनिया की सबसे कीमती साधन है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य योग शिविरों के माध्यम से पूरे राष्ट्र को रोगमुक्त करना और 'हर घर योग प्रशिक्षक बनाओ' अभियान को सफल बनाना है। उनका लक्ष्य है कि हर घर से एक व्यक्ति योग में पारंगत हो और दूसरों को भी इसका लाभ पहुंचाए.

आज के योग सत्र में, योग गुरु आचार्य अजय पाठक के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साक्षी और प्रतिमा ने बेहतरीन योगाभ्यास प्रस्तुत किया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि योग न केवल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि ओलंपिक जैसे खेलों में भी पदक जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने में सहायक हो सकता है। यह प्रदर्शन दिखाता है कि योग केवल शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन शैली है जो उत्कृष्टता की ओर ले जाती है.

युवाओं का जोश: योग से स्वास्थ्य और सफलता का संदेश

इस महोत्सव में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बहनें और भाई शामिल हुए, जिन्होंने अपने योगाभ्यास से सभी को प्रभावित किया। दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, और उत्तर प्रदेश से विकास, आयुष, संदीप ने योग गुरु आचार्य अजय पाठक के सानिध्य में स्वास्थ्य रहने का प्रशिक्षण दिया। इन युवा योग साधकों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि योग के माध्यम से युवा पीढ़ी भी अपने स्वास्थ्य और भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है

इस तीन दिवसीय योग शिविर में विभिन्न रोगों के अनुसार योग क्रियाएं और आयुर्वेदिक दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। संस्थान का मानना है कि इन पद्धतियों को अपनाकर सभी योग साधक निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह भी उपस्थित रहे, क्योंकि यह कार्यक्रम उन्हीं के माध्यम से आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया था। यह आयोजन धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के दिल्ली से साक्षी, उत्तर प्रदेश से प्रतिमा-प्रिया, विकास, आयुष बंसल, संदीप और अन्य पदाधिकारियों के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न होगा.

यह शिविर योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देता है और 'फिट इंडिया' के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकी ड्रोन हमले के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट, सभी पर है पुलिस की कड़ी निगरानी…

रायपुर- देशभर में बढ़ते सुरक्षा खतरे और पाकिस्तान द्वारा ड्रोन व मिसाइल हमलों के बाद आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर रायपुर सहित सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है.

एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं. ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी एक्टिव कर दिया गया है.

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से डिपार्चर टाइम से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है. चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी.

राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार केंद्र से संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल निगरानी की जा रही है.

पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम

लखनऊ । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वाधान में सात से 11 अप्रैल तक जनपद लखनऊ के विभिन्न किड़ा स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं विभिन्न प्रान्तों के पुलिस बलों के कुशल एवं ख्याति प्राप्त खिलाडीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की 75 टीमें के कुल 1341 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।

दिनांक 08.04.2025 के प्रतिस्पर्धा के मुख्य परिणाम इस प्रकार है-

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. हिमाचल प्रदेश बनाम झारखण्ड, विजेता- हिमाचल प्रदेश, अंतिम स्कोर- 73/54, (पुरुष)

2 बीएसएफ बनाम चंडीगढ़, विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 35/13, (पुरुष)

3. आईटीबीपी बनान कर्नाटक, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 39/22, (पुरूष)

4. केरल बनाम आंध्र प्रदेश, विजेता केरल, अंतिम स्कोर 42/19, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम एसएसबी, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 44/40, (महिला)

. केरल बनाम तमिलनाडू, विजेता केरल. अंतिम स्कोर 49/17, (महिला) 6

खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल SAI लखनऊ

. महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल विजेता महाराष्ट्र अत्तिम स्कोर 71/43. (पुरूष) 1

2. सीआरपीएफ बनाम उत्तराखंड विजेता सीआरपीएफ, अंतिम स्कोर 61/40, (पुरुष)

3 उड़ीसा बनाम आरपीएफ, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 62/33, (पुरुष)

4. पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, विजेता पंजाब, अतिम स्कोर 41/14, (पुरूष)

5. राजस्थान बनाम दिल्ली, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 71/26, (पुरूष)

6. दिल्ली बनाम गुजरात, विजेता दिल्ली, अंतिम स्कोर 44/26 (महिला)

खेल हैंडबॉल, क्रिडा स्थल 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. उड़ीसा बनाम कर्नाटक, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 31/30, (पुरुष)

महाराष्ट्र बनाम झारखण्ड, विजेता महाराष्ट्र अंतिम स्कोर 54/22, (पुरुष)

2. 3. सीआरपीएफ बनाम आध्र प्रदेश विजेता सीआरपीएफ, अतिम स्कोर 65/12, (पुरूष)

4. CISF बनाम मध्य प्रदेश विजेता CISF, अतिम स्कोर 49/22. (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ

1. बीएसएफ बनाम उत्तर प्रदेश विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 27/25, (पुरूष)

खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल रिर्जव पुलिस लाईन लखनऊ

1. आईटीबीपी बनाम चंडीगढ़, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 28/12, (पुरुष)

2. तमिलनाडु बनाम गुजरात, विजेता तमिलनाडु, अंतिम स्कोर 35/22, (पुरुष) 3. राजस्थान बनाम केरल, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 36/26, (पुरुष)

सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन के साथ-साथ उत्साह, खेल के प्रति समर्पण एवं टीम वर्क का शानदार परिचय दिया।

जिन विस्थापितों ने अपनी जमीन देकर BSL को बसाया आज BSL ने उसी के बच्चें की जान ले ली :सावित्री देवी

बोकारो : बोकारो के बीएसएल ADM बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है!! आंदोलनकारीयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया!!

लाठीचार्ज में विस्थापित गाँव शिबूटांड निवासी प्रेम महतो की CISF के लाठीचार्ज में मौत हो गई है!!

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो दिल्ली संसद सत्र में होने के कारण घटना की सुचना मिलते ही सांसद महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी घटना स्थल पहुंचकर अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि क्या विस्थापित गोली खाने के लिए इस प्लांट को जमीन दिए थे क्या विस्थापित अप्रेन्टिस पास युवा कई महीनों से अपने हक़ कि लड़ाई लड़ रहें है माननीय सांसद महोदय भी विस्थापित अप्रेन्टिस पास 1500 युवाओं को नियोजन देने कि मांग को केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं SAIL चेयरमैन के समक्ष उठाई जिसमें पहल करने का आश्वासन भी मिला था.

लेकिन आज की घटना SAIL प्रबंधन की आदमखोर चेहरा को उजागर करता है!!

ब्रेकिंग : बोकारो में लाठीचार्ज मौत मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक अरेस्ट

उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक में लिया गया निर्णय

बोकारो :बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव ने 3 अप्रैल को विस्थापितों और CISF बलों के बीच हुई झड़प के मामले में BSL के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. यह कदम उपायुक्त की अध्यक्षता में देर रात हुई बैठक के बाद उठाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. साथ ही 20 लाख मुआवजा और परिजनों को नौकरी का देना की भी आश्वासन दिया गया है.

इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक, और कार्यदण्डा जया कुमारी शामिल हैं. कमेटी को सीसीटीवी फुटेज और मीडिया से प्राप्त अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले की गहन जांच करने और शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की मांगों को मान लिया

इस बीच, BSL प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है. प्रबंधन ने घोषणा की है कि सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों के भीतर पद सृजन कर नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

झड़प के दौरान लाठीचार्ज में मारे गए मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिवार सदस्य को BSL में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है. घायलों को बीजीएच में मुफ्त इलाज और 10,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा.

प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक

BSL प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर माह की 15 तारीख को विस्थापितों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता की उपस्थिति में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें.

घटना की सख्त जांच जारी

उपायुक्त ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है, ताकि पर्व का समय खुशी और सौहार्द के साथ मनाया जा सके.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआईएसएफ स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के स्थापना दिवस के अवसर पर बल के सभी वीर जवानों, अधिकारियों तथा समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सीआईएसएफ देश की सुरक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो राष्ट्र के औद्योगिक, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। बल के जवान अपने अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से हर परिस्थिति में राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सीआईएसएफ केवल औद्योगिक और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों से लेकर आतंरिक सुरक्षा तक, हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपने साहस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करता है। उन्होंने कहा कि शांतिकाल हो, संकट की घड़ी हो या युद्धकाल, सीआईएसएफ के जवान अपने पराक्रम और निष्ठा से देशवासियों को सुरक्षित रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। यह स्थापना दिवस उनके योगदान को नमन करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास यात्रा में सीआईएसएफ का योगदान अमूल्य है। उन्होंने इस अवसर पर सीआईएसएफ के सभी वीर जवानों और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

छत्तीसगढ़ का बजट : गांव-गांव तक पक्की सड़कें, मोबाइल टावर, शहरों में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, एक क्लिक में जानिए बजट में आपके लिए क्या है खास…

रायपुर- छत्तीसगढ़ का बजट प्रदेश को डिजिटल, सुरक्षित और विकसित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर गांवों के विकास, शहरों में नई सुविधाओं और सुरक्षा तक हर क्षेत्र में सरकार ने कुछ नया किया है. आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ और आगे बढ़ेगा और देश के सबसे उन्नत राज्यों में शामिल होगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार ने नया “पेंशन फंड” बनाया है, ताकि सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सुरक्षित रहे. साथ ही देश में पहली बार “छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड” बनाया जा रहा है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


अब हर गांव में मोबाइल टावर और पब्लिक बसें

गांवों में रहने वाले कई लोगों को फोन नेटवर्क नहीं मिलता. सरकार अब “मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना” लेकर आई है, जिससे जंगलों और पहाड़ों में बसे गांवों में भी मोबाइल का नेटवर्क मिलेगा. इससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे और लोग अपने रिश्तेदारों से आसानी से बात कर सकेंगे. इसके अलावा कुछ गांवों में पब्लिक बसें नहीं चलतीं, क्योंकि वहां रहने वाले लोग कम होते हैं. अब सरकार “मुख्यमंत्री परिवहन योजना” के तहत ऐसी जगहों पर भी बसें चलाने जा रही है, ताकि गांव से ब्लॉक और जिला मुख्यालय तक लोग आसानी से आ-जा सकें.

शहरों का मेकओवरः नए अस्पताल, कॉलेज और मेट्रो

  • छत्तीसगढ़ के शहरों को और सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट्स ला रही है.
  • नवा रायपुर में “मेडिसिटी” एक ऐसा शहर जहाँ सबसे अच्छे अस्पताल होंगे.
  • “एजुकेशन सिटी” यहाँ हर तरह की पढ़ाई के लिए बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी.
  • राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (NIFT) जो बच्चे फैशन डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं, उनके लिए एक खास कॉलेज खुलेगा. रायपुर-दुर्ग मेट्रो- अब बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन का सर्वे किया जाएगा, ताकि भविष्य में मेट्रो सेवा शुरू हो सके.

सुरक्षा और पर्यटनः नई योजनाएं

  • NSG की तर्ज पर “स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप” (SOG), यह एक खास पुलिस टीम होगी, जो खतरनाक अपराधियों से निपटेगी.
  • अब राज्य में “राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF)” का गठन होगा, जो CISF की तर्ज पर काम करेगा. इससे राज्य में उद्योगों और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत होगी.
  • छत्तीसगढ़ का पहला “आइकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन” रही है, जहां जंगल, पानी और वाइल्डलाइफ का मजा मिलेगा. सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करके नया पर्यटन स्थल बनाने जा रही है.

पत्रकारों के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला

  • पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए बजट.
  • पत्रकार संघ के दफ्तरों के नवीनीकरण के लिए पैसे.
  • पत्रकार सम्मान निधि दोगुनी कर दी गई है.

गांव-गांव तक बनेगी पक्की सड़कें

  • अब गांवों की सड़कें और मजबूत और बेहतर होंगी.
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए ₹845 करोड़.
  • जनजातीय क्षेत्रों में सड़क के लिए ₹500 करोड़.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना – ₹119 करोड़.
  • मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना शुरू की जाएगी, इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

नई सड़कों के निर्माण के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान.शहर और गांव दोनों होंगे स्मार्ट

  • नगर पालिकाओं के विकास के लिए ₹750 करोड़ का प्रावधान. (हर शहर को और सुंदर बनाया जाएगा).
  • नगर निगमों में सुनियोजित विकास के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू की जाएगी, इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
  • नई फायर स्टेशन्स के लिए ₹44 करोड़, (सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत).
  • मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान.

बस्तर-सरगुजा में पर्यटन और एडवेंचर की दुनिया

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं या घर से दूर प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो सरकार ने आपके लिए बस्तर और सरगुजा में होमस्टे पॉलिसी लागू की है. अब यहां आने वाले पर्यटक गांवों में रहकर स्थानीय संस्कृति और खानपान का अनुभव ले सकेंगे. इसके अलावा जशपुर में एडवेंचर टूरिज्म और टूरिज्म सर्किट विकसित किया जाएगा, जिससे वहां आने वाले लोगों को और भी मजा आएगा.

नालंदा लाइब्रेरी और विज्ञान पार्कः छात्रों के लिए नया तोहफा

छात्रों की पढ़ाई को और रोचक बनाने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुकूल माहौल देने के लिए 17 और “नालंदा लाइब्रेरी” खोली जाएगी. यही नहीं विज्ञान में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए बस्तर और सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब शुरू की जाएगी और साइंस पार्क की स्थापना सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, जशपुर और रायगढ़ में होगी. अब बच्चों को किताबों से बाहर निकलकर विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से सीखने का मौका मिलेगा.

कृषि और डिजिटल तकनीक का संगम

अब किसानों को भी डिजिटल सुविधा मिलेगी. भूमि अभिलेखों (Land Records) के डिजिटलीकरण और डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए विशेष फंड दिया गया है. इससे किसानों को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी तुरंत मोबाइल या कंप्यूटर पर मिल सकेगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार

राज्य के गरीब और निःसंतान दंपतियों के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ART सुविधा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में MRI और CT स्कैन मशीनों के लिए भी बजट रखा गया है, ताकि मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके. सभी ब्लॉकों में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा जशपुर व मनेंद्रगढ़ में फिजियोथेरेपी व नेचुरोपैथी के सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

बिना कागज के होगी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

अब जमीन या मकान खरीदने-बेचने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार ने फेसलेस और पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे.

चिकित्सा और खाद्य सुरक्षा में बड़ा कदम

रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की “इंटीग्रेटेड फूड एंड ड्रग लैबोरेटरी” बनाई जाएगी, जिसमें दवाओं और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए 45 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. नकली दवाओं और मिलावट करने वालों पर कार्रवाई के लिए सरकार का बड़ा कदम है.

पेट्रोल के रेट में एक रुपए की कमी, कर्मचारियों का डीए बढ़ा

छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में जनता को राहत देने वाले कई अहम फैसले किए हैं. पेट्रोल की कीमत में ₹1 प्रति लीटर की कमी की गई है, जिससे आम लोगों, किसानों और उद्योगों को लाभ होगा. इसके पहले सरकार ने बल्क में डीजल खरीदी पर वैट घटाकर 17% कर दिया था, जिससे परिवहन और कृषि कार्यों की लागत में कमी आई है. वहीं, राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी की गई है, जो मार्च से लागू होगी.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नई योजना

छत्तीसगढ़ सरकार पहली बार सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल पेमेंट (UPI) को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट का प्रावधान कर रही है. इससे गाँवों में भी लोग आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकेंगे और नकद लेनदेन की जरूरत कम होगी. पहली बार ‘आइकॉनिक डेस्टिनेशन’ और ‘वेलनेस-वाइल्डलाइफ-वॉटर टूरिज्म’ विकसित होगा. छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘आइकॉनिक डेस्टिनेशन’ और ‘वेलनेस-वाइल्डलाइफ-वॉटर टूरिज्म’ के लिए ₹200 करोड़ का बजट रखा गया है. इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा.

व्यवसायियों एवं आम आदमी को राहत

बजट में अचल संपत्ति के अंतरण पर मुद्रांक शुल्क के 12 प्रतिशत सेस को समाप्त किया गया है. इससे आम जनता को लाभ मिलेगा. वहीं, ई वे बिल जनरेट करने की मूल्य सीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए की गई है. छोटे व्यवसायियों को राहत देते हुए सरकार ने कई वर्षों से बकाया वैट की राशि माफ करने का निर्णय लिया है.

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में CISF के जगुआर ने किया प्रदर्शन
इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में कार्यकारी निदेशक-सह-रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड में भाग लेने वाले CISF, डीजीआर जवानों, केंद्रीय विद्यालय और बीआरडीएवी के बच्चों की सलामी ली।

इस दौरान CISF के डॉग जगुआर ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगुआर ने न केवल गुलदस्ते से कार्यकारी निदेशक का स्वागत किया, बल्कि अपनी कला से देश सेवा में अपनी भूमिका का भी परिचय दिया।

कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पिछले 78 वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें चांद और मंगल ग्रह तक पहुंचने की सफलताएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण में इंडियन ऑयल का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, और रिफाइनरी के माध्यम से रोजगार सृजन और देश की आर्थिक उन्नति में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी रिफाइनरी 60 वर्षों की उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। रिफाइनरी में महिलाओं के लिए प्रातः और सायं पाली में तैनाती की अनुमति प्राप्त होने से यह बिहार की पहली औद्योगिक इकाई बन गई है, जहां यह कदम उठाया गया है।

सत्य प्रकाश ने कहा कि इंडियन ऑयल अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने और परंपरागत पद्धतियों से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। बरौनी रिफाइनरी में हाल ही में किए गए नवाचारों ने भारी कच्चे तेल से उत्पादन में सुधार किया है और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) को बढ़ाने की क्षमता को मजबूत किया है। इसके साथ ही, बरौनी रिफाइनरी बिहार की पहली पेट्रोकेमिकल यूनिट - पॉली प्रोपलीन यूनिट स्थापित कर रही है, जो राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देगा और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

बरौनी रिफाइनरी ने अप्रैल से दिसंबर तक परिचालन से ₹29,323 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है और बिहार सरकार के खजाने में उत्पाद शुल्क के भुगतान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में बेगूसराय में 220 केवी पावर इंपोर्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडजेट यूनिट की आधारशिला रखी और 2024 में दरभंगा से बरौनी रिफाइनरी में 389 करोड़ रुपए की बिदुरोक्स परियोजना की शुरुआत की।

बरौनी रिफाइनरी न केवल ऊर्जा उत्पादन में योगदान दे रही है, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और पेयजल जैसी सामाजिक जिम्मेदारियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और इसे दूसरों तक पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल ने अपने आस-पास के क्षेत्रों में कई सीएसआर पहल की हैं। कार्यकारी निदेशक ने समारोह के समापन पर कहा कि हम सभी मिलकर नए मापदंड स्थापित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बरौनी रिफाइनरी प्रगति और समृद्धि का उज्जवल प्रतीक बनी रहे। साथ ही, 2046 तक परिचालन उत्सर्जन को शून्य करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में इंडियन ऑयल का योगदान जारी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट