कौन होगा महायुति का मुख्यमंत्री? फडणवीस, शिंदे या अजित, नतीजों से पहले कुर्सी के खींचतान

#devendra_fadnavis_ajit_pawar_eknath_shinde_who_will_be_maharashtra_next_cm 

महाराष्‍ट्र में वोटों की गिनती से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? वोटों की गिनती शनिवार को होगी, तब पता चलेगा कि किस खेमे को जनता ने चुना है। लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के भीतर इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, क्योंकि दोनों खेमों के दल मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं। 

महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी भी नंबर गेम में फंसी है। महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों गठबंधनों ने सीएम चेहरे का नाम उजागर नहीं किया है। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर अपने शीर्ष नेताओं को सीएम प्रोजेक्ट कर रही हैं। महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, पृथ्वीराज चौहान जैसे दावेदार हैं तो महायुति में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार भी सीएम की रेस में हैं।

अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सत्ता बरकरार रखेगी। एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का भी दावा किया है। ज्यादातर राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि बीजेपी ही अकेली सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी होगी, लेकिन कोई यह दावा नहीं कर रहा कि बीजेपी सिर्फ अपने विधायकों के दम पर सरकार बना लेगी।

अगर बीजेपी के 100 से कम विधायक जीतकर आते हैं, तो खेल दिलचस्प होगा। बीजेपी सत्ता के लिए फिर शिंदे और अजित पर निर्भर हो जाएगी। इस निर्भरता की कीमत उसे फिर मुख्यमंत्री पद देकर चुकानी पड़े, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मराठा मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दोनों ही तैयार बैठे हैं। 

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, जनता ने किसको कितने नंबर दिए हैं, इस पर सारा खेला निर्भर है। इस बार बड़ी संख्या में बागी और निर्दलीयों ने चुनाव लड़ा है, अगर वे अच्छी-खासी संख्या में जीते, तो शिंदे और अजित से पहले बीजेपी उन्हें ही पसंद करेगी। उन्हें साथ लेकर बीजेपी अपना सीएम बनाने की कोशिश करेगी। अगर निर्दलीयों के दम पर सरकार बनी, तो निर्विवाद रूप से देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की पहली पसंद होंगे।

वहीं, इस गठबंधन में सीएम पद को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच बारामती में कुछ पोस्टर्स लगे हैं जिसमें लिखा है प्रदेश के अगले सीएम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार होंगे। पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है, जब राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है और अजित पवार की मुख्यमंत्री पद की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। इन पोस्टरों के जरिए यह संकेत दिया जा रहा है कि अजित पवार को पार्टी और समर्थकों की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया है कि अजित पवार का लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन।

अजित पवार महाराष्ट्र में चार बार के उपमुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वो कई बार मंच से कर चुके हैं। चाचा शरद पवार से अलग होने के बाद अजीत पवार और उनके कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि प्रदेश की कमान उन्हें सौंपी जाए।

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर लगाए थे। विधानसभा चुनावी नतीजों को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। ऐसे में राज्य में भावी मुख्यमंत्री के बैनर दिखने से राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका जताई जा रही है।

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति और एमवीए के बीच मतभेद

#whowillbecomethecmofmaharastra

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में इस बात को लेकर मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। दोनों ही खेमों के नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा कर रहे हैं, जिससे अंदरूनी कलह उजागर हो रही है। बुधवार को समाप्त हुए मतदान ने जोरदार होड़ के लिए मंच तैयार कर दिया है, क्योंकि दोनों गठबंधनों को जनादेश हासिल करने का भरोसा है।

एमवीए के मुख्यमंत्री पद के लिए टकराव

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने यह कहकर एमवीए के भीतर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर गठबंधन सरकार बनती है, तो उसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। पटोले ने दावा किया, "मतदान के रुझान से पता चलता है कि कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतेगी।" उनकी टिप्पणी पर एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि सीएम के चेहरे पर फैसला सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से लिया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने संजय राउत के हवाले से कहा, "अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले को चुना है, तो मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी या राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेताओं को इसकी घोषणा करनी चाहिए।" कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के गठबंधन एमवीए ने खुद को महायुति सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष के रूप में पेश किया है।

हालांकि, पटोले की टिप्पणियों ने ब्लॉक के भीतर संभावित घर्षण को उजागर किया है। महायुति की सीएम दौड़ महायुति खेमे में, शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने दोहराया कि चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, उन्हें शीर्ष पद के लिए स्वाभाविक पसंद कहा। हालांकि, भाजपा नेता प्रवीण दारेककर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का समर्थन किया, जबकि एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने अपनी पार्टी के प्रमुख अजीत पवार को भूमिका निभाने के लिए जोर दिया। दारेककर ने एमवीए की सरकार बनाने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा, "महायुति के सभी तीन साथी मिलकर सीएम का फैसला करेंगे।" उन्होंने सोलापुर में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा एक स्वतंत्र उम्मीदवार का समर्थन करने जैसी घटनाओं की ओर इशारा करते हुए विपक्ष की "आंतरिक दरार" की भी आलोचना की।

एग्जिट पोल और आरोप

ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति की जीत की भविष्यवाणी करते हैं, जबकि कुछ एमवीए के पक्ष में हैं। दारकर ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्र विजेता सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस के नाना पटोले सहित एमवीए नेता अवैध गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें चुनावों के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करना भी शामिल है - दोनों नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है।

मतदान में उछाल और महिलाओं का समर्थन

भारत के चुनाव आयोग ने 2019 में 61.1% से बढ़कर 66.05% मतदान की सूचना दी। दारकर ने जमीनी स्तर पर मतदाताओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को श्रेय दिया। उन्होंने महिला मतदाताओं के बीच महायुति की लोकप्रियता का श्रेय सरकार की लड़की बहिन योजना को भी दिया। 

गठबंधनों के बीच आंतरिक तनाव की स्थिति बनी हुई है और नतीजों से पहले ही वे जीत का दावा कर रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री पद की दौड़ भी चुनाव की तरह ही कड़ी होने वाली है।

जी-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर उतर आई*
#pm_modi_guyana_visit_president_whole_cabinet_welcome

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैरेबिया देश गुयाना पहुंचे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 नवंबर की दरम्यानी रात गुयाना रवाना हो गए। जैसे ही उनका विमान गुयाना के अंतरराष्‍ट्रीय अवाई अड्डे पर उतरा, वहां के राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट तक पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आई। *गुयाना के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत* गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले मिलते हुए जॉर्जटाउन, गुयाना में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से ज्‍यादा कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। *पीएम मोदी ने जताया आभार* पीएम ने एक्‍स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही गुयाना पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। *गुयाना और बारबाडोस पीएम मोदी को करेंगे सम्मानित* गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करेंगे। गुयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। बारबाडोस बारबाडोस के प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा। डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गई है।
जी-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर उतर आई

#pmmodiguyanavisitpresidentwholecabinet_welcome

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैरेबिया देश गुयाना पहुंचे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 नवंबर की दरम्यानी रात गुयाना रवाना हो गए। जैसे ही उनका विमान गुयाना के अंतरराष्‍ट्रीय अवाई अड्डे पर उतरा, वहां के राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट तक पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आई।

गुयाना के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले मिलते हुए जॉर्जटाउन, गुयाना में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से ज्‍यादा कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी ने जताया आभार

पीएम ने एक्‍स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही गुयाना पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी।

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे।

गुयाना और बारबाडोस पीएम मोदी को करेंगे सम्मानित

गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करेंगे। गुयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। बारबाडोस बारबाडोस के प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा। डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गई है।

कौन हैं मोजतबा खामेनेई? जो बन सकते हैं ईरान के अगले सुप्रीम लीडर

#whoismojtabakhameneilikelytobeiransnextsupremeleader

दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देशों में से एक ईरान में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। पहले तो ये देश इजरायल के साथ युद्ध में व्यस्त है। इजराइल से जंग के बीच ईरान की राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत मल रहे हैं। अचानक से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई द्वारा अपने बेटे मोजतबा को उत्तराधिकारी बनाए जाने की खबर ने सब को चौंका दिया है।

ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है।बताया जा रहा है कि यह फैसला 26 सितंबर को हुई एक सीक्रेट बैठक में लिया गया। दरअसल, वर्तमान में अयातुल्लाह अली खामेनेई की उम्र 85 वर्ष है। वह लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहहे हैं। ऐसे में वह ईरान के सर्वोच्च नेता का पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं, ताकि मोजतबा उनके जीवनकाल में ही देश का नेतृत्व संभाल सकें।

सर्वसम्मति से नेता चुने गए मोजतबा

इजराइली मीडिया आउटलेट वाईनेट न्यूज ने ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को एक गुप्त बैठक के दौरान कथित तौर पर उनके पिता के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 सितंबर को सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के अनुरोध पर ईरान के विशेषज्ञों की सभा के 60 सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी, जिन्होंने उन्हें अपने उत्तराधिकार के संबंध में तत्काल और गोपनीय निर्णय लेने का निर्देश दिया था। सर्वसम्मति से, सभा ने खामेनेई के बेटे मोजतबा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना।

सार्वजनिक विरोध से बचने के लिए गुप्त बैठक

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि सार्वजनिक विरोध से बचने के लिए इस फैसले को गुप्त रखा गया था। इसमें कहा गया है, व्यापक सार्वजनिक विरोध के डर से विधानसभा ने निर्णय पर अधिकतम गोपनीयता बनाए रखने का संकल्प लिया और सदस्यों को किसी भी लीक के लिए गंभीर परिणामों की चेतावनी दी गई थी।

परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी

ऐसा माना जा रहा है कि अलोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ संभावित सार्वजनिक प्रतिक्रिया के डर ने इन चरम उपायों को लागू किया गया। बैठक के बारे में कोई भी जानकारी लीक होने पर विधानसभा सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

एक महीने तक छिपाकर रखा गया फैसला

देश में अशांति को रोकने के लिए असेंबली के विचार-विमर्श का विवरण एक महीने से अधिक समय तक छिपाया गया था। मोजतबा के चयन ने उनके सरकारी अनुभव और आधिकारिक भूमिकाओं की कमी के कारण चिंताएं पैदा की हैं। हालांकि, पिछले दो वर्षों में, उन्हें शासन के आंतरिक कामकाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लगातार तैनात किया गया है, जो सत्ता के सुचारू हस्तांतरण को सुनिश्चित करने के लिए अली खामेनेई द्वारा एक सुनियोजित प्रयास का संकेत देता है।

कौन है मोजतबा खामेनेई?

मोजतबा खामेनेई अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं। उनका जन्म 8 सितंबर, 1969, मशहद ईरान में हुआ था। उन्होंने धर्मशास्त्र की पढ़ाई की और 1999 में मौलवी बनने की पढ़ाई की। मोजतबा की पहचान एक धार्मिक और राजनीतिक व्यक्ति के रूप में है। वह सर्वोच्च नेता के कार्यालय में एक कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं। 2005 और 2009 में ईरान के चुनावों में मोजतबा महमूद अहमदीनेजाद के समर्थक थे और कथित तौर पर 2009 में अहमदीनेजाद की जीत में भी उनका हाथ था। अहमदीनेजाद की जीत के बाद जून 2009 में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मोजतबा ने कथित तौर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने वालों का नेतृत्व किया। हालांकि, बाद में अहमदीनेजाद के साथ उनके संबंध खराब हो गए जब उन्होंने मोजतबा खामेनेई पर सरकारी खजाने से धन के गबन का आरोप लगाया।

SpecBitsSkills: Elevate Your Career with Essential Digital Skills

SpecBitsSkills: Elevate Your Career with Essential Digital Skills

In today’s rapidly advancing digital world, having the right technical skills is more important than ever. If you're looking to upgrade your abilities and unlock new career opportunities, SpecBitsSkills is the perfect platform for you. We offer three highly in-demand courses — ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications), Digital Marketing, and Web Development — that will help you stand out in the tech industry.

1. ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications)

If you’re looking to enhance your computer skills and gain in-depth knowledge of essential applications, the ADCA course is ideal for you. This course covers everything from basic computer operations to advanced applications, preparing you for a wide range of jobs in the IT industry.

- Course Content: MS Office, Internet Applications, Emailing, Computer Fundamentals, Web Browsing, Data Entry, etc.

- Why Choose ADCA?: This course strengthens your foundational computer skills and prepares you for administrative and technical roles.

### 2. Digital Marketing Course: Master Online Marketing

In today’s digital era, businesses need skilled professionals who can drive online presence and growth. Whether you want to promote products, run online campaigns, or manage SEO, our Digital Marketing course will equip you with the knowledge and tools to succeed in this dynamic field.

- Course Content: SEO (Search Engine Optimization), SEM (Search Engine Marketing), Social Media Marketing, Content Marketing, Google Ads, Email Marketing, Affiliate Marketing, etc.

- Why Choose Digital Marketing?: Digital marketing is a high-demand career that offers flexibility and lucrative job prospects. With our course, you’ll gain practical skills that can be applied to real-world marketing campaigns.

### 3. Web Development Course: Build Your Own Website

A strong online presence starts with a great website, and web development skills are in high demand. Our Web Development course covers everything from basic HTML and CSS to advanced JavaScript and PHP, empowering you to create responsive, user-friendly websites.

- Course Content: HTML, CSS, JavaScript, PHP, MySQL, WordPress, Web Design, Responsive Design, etc.

- Why Choose Web Development?: Learning web development opens doors to a wide range of career opportunities, whether you want to work as a freelancer, join a tech company, or start your own business.

### Why Learn with SpecBitsSkills?

- Expert Trainers: Learn from industry experts who bring years of hands-on experience.

- Flexible Learning: Access our courses online and learn at your own pace, from anywhere in the world.

- Practical Approach: Our courses include real-world projects and assignments, ensuring that you gain practical experience.

- Certification: Earn industry-recognized certifications that will add value to your resume and help you land the job you deserve.

### Start Your Learning Journey Today!

Ready to advance your career? Visit [SpecBitsSkills](https://www.specbitsskills.com) today and explore our comprehensive courses in ADCA, Digital Marketing, and Web Development. Unlock your potential and take the first step towards a successful career in the digital world.

Read More :- https://specbitsskills.com

नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा 18 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
नवादा जिला पदाधिकारी महोदय ने पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से स्वास्थ्य मेला, प्रचार-प्रसार, और परिवार नियोजन के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।


सिविल सर्जन डॉक्टर नीता अग्रवाल ने सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के लिए सारथी रथ का परिचालन परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के वितरण के साथ जानकारी दी l जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और सभी प्रखंडों में इस आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाए। इस उद्घाटन समारोह में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ, यूनिसेफ, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है ।


उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है । दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है, जिसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गई है । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे, और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
नवादा के महिला वार्ड में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है ।


उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है । दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है, जिसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गई है ।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे, और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*

Sports News 

Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday. 

Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games. 

Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal. 

Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.

Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance. 

Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.

 Pic Courtesy by: CAB

कौन होगा महायुति का मुख्यमंत्री? फडणवीस, शिंदे या अजित, नतीजों से पहले कुर्सी के खींचतान

#devendra_fadnavis_ajit_pawar_eknath_shinde_who_will_be_maharashtra_next_cm 

महाराष्‍ट्र में वोटों की गिनती से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? वोटों की गिनती शनिवार को होगी, तब पता चलेगा कि किस खेमे को जनता ने चुना है। लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के भीतर इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, क्योंकि दोनों खेमों के दल मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं। 

महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी भी नंबर गेम में फंसी है। महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों गठबंधनों ने सीएम चेहरे का नाम उजागर नहीं किया है। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर अपने शीर्ष नेताओं को सीएम प्रोजेक्ट कर रही हैं। महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, पृथ्वीराज चौहान जैसे दावेदार हैं तो महायुति में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार भी सीएम की रेस में हैं।

अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सत्ता बरकरार रखेगी। एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का भी दावा किया है। ज्यादातर राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि बीजेपी ही अकेली सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी होगी, लेकिन कोई यह दावा नहीं कर रहा कि बीजेपी सिर्फ अपने विधायकों के दम पर सरकार बना लेगी।

अगर बीजेपी के 100 से कम विधायक जीतकर आते हैं, तो खेल दिलचस्प होगा। बीजेपी सत्ता के लिए फिर शिंदे और अजित पर निर्भर हो जाएगी। इस निर्भरता की कीमत उसे फिर मुख्यमंत्री पद देकर चुकानी पड़े, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मराठा मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दोनों ही तैयार बैठे हैं। 

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, जनता ने किसको कितने नंबर दिए हैं, इस पर सारा खेला निर्भर है। इस बार बड़ी संख्या में बागी और निर्दलीयों ने चुनाव लड़ा है, अगर वे अच्छी-खासी संख्या में जीते, तो शिंदे और अजित से पहले बीजेपी उन्हें ही पसंद करेगी। उन्हें साथ लेकर बीजेपी अपना सीएम बनाने की कोशिश करेगी। अगर निर्दलीयों के दम पर सरकार बनी, तो निर्विवाद रूप से देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की पहली पसंद होंगे।

वहीं, इस गठबंधन में सीएम पद को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच बारामती में कुछ पोस्टर्स लगे हैं जिसमें लिखा है प्रदेश के अगले सीएम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार होंगे। पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है, जब राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है और अजित पवार की मुख्यमंत्री पद की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। इन पोस्टरों के जरिए यह संकेत दिया जा रहा है कि अजित पवार को पार्टी और समर्थकों की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया है कि अजित पवार का लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन।

अजित पवार महाराष्ट्र में चार बार के उपमुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वो कई बार मंच से कर चुके हैं। चाचा शरद पवार से अलग होने के बाद अजीत पवार और उनके कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि प्रदेश की कमान उन्हें सौंपी जाए।

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर लगाए थे। विधानसभा चुनावी नतीजों को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। ऐसे में राज्य में भावी मुख्यमंत्री के बैनर दिखने से राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका जताई जा रही है।

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महायुति और एमवीए के बीच मतभेद

#whowillbecomethecmofmaharastra

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में इस बात को लेकर मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। दोनों ही खेमों के नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा कर रहे हैं, जिससे अंदरूनी कलह उजागर हो रही है। बुधवार को समाप्त हुए मतदान ने जोरदार होड़ के लिए मंच तैयार कर दिया है, क्योंकि दोनों गठबंधनों को जनादेश हासिल करने का भरोसा है।

एमवीए के मुख्यमंत्री पद के लिए टकराव

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने यह कहकर एमवीए के भीतर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर गठबंधन सरकार बनती है, तो उसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। पटोले ने दावा किया, "मतदान के रुझान से पता चलता है कि कांग्रेस सबसे अधिक सीटें जीतेगी।" उनकी टिप्पणी पर एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि सीएम के चेहरे पर फैसला सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से लिया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने संजय राउत के हवाले से कहा, "अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले को चुना है, तो मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी या राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेताओं को इसकी घोषणा करनी चाहिए।" कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के गठबंधन एमवीए ने खुद को महायुति सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष के रूप में पेश किया है।

हालांकि, पटोले की टिप्पणियों ने ब्लॉक के भीतर संभावित घर्षण को उजागर किया है। महायुति की सीएम दौड़ महायुति खेमे में, शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने दोहराया कि चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, उन्हें शीर्ष पद के लिए स्वाभाविक पसंद कहा। हालांकि, भाजपा नेता प्रवीण दारेककर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का समर्थन किया, जबकि एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने अपनी पार्टी के प्रमुख अजीत पवार को भूमिका निभाने के लिए जोर दिया। दारेककर ने एमवीए की सरकार बनाने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा, "महायुति के सभी तीन साथी मिलकर सीएम का फैसला करेंगे।" उन्होंने सोलापुर में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा एक स्वतंत्र उम्मीदवार का समर्थन करने जैसी घटनाओं की ओर इशारा करते हुए विपक्ष की "आंतरिक दरार" की भी आलोचना की।

एग्जिट पोल और आरोप

ज्यादातर एग्जिट पोल महायुति की जीत की भविष्यवाणी करते हैं, जबकि कुछ एमवीए के पक्ष में हैं। दारकर ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्र विजेता सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस के नाना पटोले सहित एमवीए नेता अवैध गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें चुनावों के लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल करना भी शामिल है - दोनों नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है।

मतदान में उछाल और महिलाओं का समर्थन

भारत के चुनाव आयोग ने 2019 में 61.1% से बढ़कर 66.05% मतदान की सूचना दी। दारकर ने जमीनी स्तर पर मतदाताओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को श्रेय दिया। उन्होंने महिला मतदाताओं के बीच महायुति की लोकप्रियता का श्रेय सरकार की लड़की बहिन योजना को भी दिया। 

गठबंधनों के बीच आंतरिक तनाव की स्थिति बनी हुई है और नतीजों से पहले ही वे जीत का दावा कर रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री पद की दौड़ भी चुनाव की तरह ही कड़ी होने वाली है।

जी-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर उतर आई*
#pm_modi_guyana_visit_president_whole_cabinet_welcome

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैरेबिया देश गुयाना पहुंचे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 नवंबर की दरम्यानी रात गुयाना रवाना हो गए। जैसे ही उनका विमान गुयाना के अंतरराष्‍ट्रीय अवाई अड्डे पर उतरा, वहां के राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट तक पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आई। *गुयाना के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत* गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले मिलते हुए जॉर्जटाउन, गुयाना में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से ज्‍यादा कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। *पीएम मोदी ने जताया आभार* पीएम ने एक्‍स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही गुयाना पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। *गुयाना और बारबाडोस पीएम मोदी को करेंगे सम्मानित* गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करेंगे। गुयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। बारबाडोस बारबाडोस के प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा। डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गई है।
जी-20 में हिस्सा लेने के बाद ब्राजील से गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर उतर आई

#pmmodiguyanavisitpresidentwholecabinet_welcome

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैरेबिया देश गुयाना पहुंचे। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 नवंबर की दरम्यानी रात गुयाना रवाना हो गए। जैसे ही उनका विमान गुयाना के अंतरराष्‍ट्रीय अवाई अड्डे पर उतरा, वहां के राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट तक पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आई।

गुयाना के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गले मिलते हुए जॉर्जटाउन, गुयाना में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना के जॉर्जटाउन में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से ज्‍यादा कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी ने जताया आभार

पीएम ने एक्‍स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही गुयाना पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभार। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी।

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे।

गुयाना और बारबाडोस पीएम मोदी को करेंगे सम्मानित

गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करेंगे। गुयाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, "द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस" प्रदान करेगा। बारबाडोस बारबाडोस के प्रतिष्ठित मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा। डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने शीर्ष पुरस्कार की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गई है।

कौन हैं मोजतबा खामेनेई? जो बन सकते हैं ईरान के अगले सुप्रीम लीडर

#whoismojtabakhameneilikelytobeiransnextsupremeleader

दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देशों में से एक ईरान में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। पहले तो ये देश इजरायल के साथ युद्ध में व्यस्त है। इजराइल से जंग के बीच ईरान की राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत मल रहे हैं। अचानक से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई द्वारा अपने बेटे मोजतबा को उत्तराधिकारी बनाए जाने की खबर ने सब को चौंका दिया है।

ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है।बताया जा रहा है कि यह फैसला 26 सितंबर को हुई एक सीक्रेट बैठक में लिया गया। दरअसल, वर्तमान में अयातुल्लाह अली खामेनेई की उम्र 85 वर्ष है। वह लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहहे हैं। ऐसे में वह ईरान के सर्वोच्च नेता का पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं, ताकि मोजतबा उनके जीवनकाल में ही देश का नेतृत्व संभाल सकें।

सर्वसम्मति से नेता चुने गए मोजतबा

इजराइली मीडिया आउटलेट वाईनेट न्यूज ने ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई को एक गुप्त बैठक के दौरान कथित तौर पर उनके पिता के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 सितंबर को सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के अनुरोध पर ईरान के विशेषज्ञों की सभा के 60 सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी, जिन्होंने उन्हें अपने उत्तराधिकार के संबंध में तत्काल और गोपनीय निर्णय लेने का निर्देश दिया था। सर्वसम्मति से, सभा ने खामेनेई के बेटे मोजतबा को उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना।

सार्वजनिक विरोध से बचने के लिए गुप्त बैठक

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट बताती है कि सार्वजनिक विरोध से बचने के लिए इस फैसले को गुप्त रखा गया था। इसमें कहा गया है, व्यापक सार्वजनिक विरोध के डर से विधानसभा ने निर्णय पर अधिकतम गोपनीयता बनाए रखने का संकल्प लिया और सदस्यों को किसी भी लीक के लिए गंभीर परिणामों की चेतावनी दी गई थी।

परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी

ऐसा माना जा रहा है कि अलोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ संभावित सार्वजनिक प्रतिक्रिया के डर ने इन चरम उपायों को लागू किया गया। बैठक के बारे में कोई भी जानकारी लीक होने पर विधानसभा सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

एक महीने तक छिपाकर रखा गया फैसला

देश में अशांति को रोकने के लिए असेंबली के विचार-विमर्श का विवरण एक महीने से अधिक समय तक छिपाया गया था। मोजतबा के चयन ने उनके सरकारी अनुभव और आधिकारिक भूमिकाओं की कमी के कारण चिंताएं पैदा की हैं। हालांकि, पिछले दो वर्षों में, उन्हें शासन के आंतरिक कामकाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लगातार तैनात किया गया है, जो सत्ता के सुचारू हस्तांतरण को सुनिश्चित करने के लिए अली खामेनेई द्वारा एक सुनियोजित प्रयास का संकेत देता है।

कौन है मोजतबा खामेनेई?

मोजतबा खामेनेई अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं। उनका जन्म 8 सितंबर, 1969, मशहद ईरान में हुआ था। उन्होंने धर्मशास्त्र की पढ़ाई की और 1999 में मौलवी बनने की पढ़ाई की। मोजतबा की पहचान एक धार्मिक और राजनीतिक व्यक्ति के रूप में है। वह सर्वोच्च नेता के कार्यालय में एक कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं। 2005 और 2009 में ईरान के चुनावों में मोजतबा महमूद अहमदीनेजाद के समर्थक थे और कथित तौर पर 2009 में अहमदीनेजाद की जीत में भी उनका हाथ था। अहमदीनेजाद की जीत के बाद जून 2009 में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मोजतबा ने कथित तौर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने वालों का नेतृत्व किया। हालांकि, बाद में अहमदीनेजाद के साथ उनके संबंध खराब हो गए जब उन्होंने मोजतबा खामेनेई पर सरकारी खजाने से धन के गबन का आरोप लगाया।

SpecBitsSkills: Elevate Your Career with Essential Digital Skills

SpecBitsSkills: Elevate Your Career with Essential Digital Skills

In today’s rapidly advancing digital world, having the right technical skills is more important than ever. If you're looking to upgrade your abilities and unlock new career opportunities, SpecBitsSkills is the perfect platform for you. We offer three highly in-demand courses — ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications), Digital Marketing, and Web Development — that will help you stand out in the tech industry.

1. ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications)

If you’re looking to enhance your computer skills and gain in-depth knowledge of essential applications, the ADCA course is ideal for you. This course covers everything from basic computer operations to advanced applications, preparing you for a wide range of jobs in the IT industry.

- Course Content: MS Office, Internet Applications, Emailing, Computer Fundamentals, Web Browsing, Data Entry, etc.

- Why Choose ADCA?: This course strengthens your foundational computer skills and prepares you for administrative and technical roles.

### 2. Digital Marketing Course: Master Online Marketing

In today’s digital era, businesses need skilled professionals who can drive online presence and growth. Whether you want to promote products, run online campaigns, or manage SEO, our Digital Marketing course will equip you with the knowledge and tools to succeed in this dynamic field.

- Course Content: SEO (Search Engine Optimization), SEM (Search Engine Marketing), Social Media Marketing, Content Marketing, Google Ads, Email Marketing, Affiliate Marketing, etc.

- Why Choose Digital Marketing?: Digital marketing is a high-demand career that offers flexibility and lucrative job prospects. With our course, you’ll gain practical skills that can be applied to real-world marketing campaigns.

### 3. Web Development Course: Build Your Own Website

A strong online presence starts with a great website, and web development skills are in high demand. Our Web Development course covers everything from basic HTML and CSS to advanced JavaScript and PHP, empowering you to create responsive, user-friendly websites.

- Course Content: HTML, CSS, JavaScript, PHP, MySQL, WordPress, Web Design, Responsive Design, etc.

- Why Choose Web Development?: Learning web development opens doors to a wide range of career opportunities, whether you want to work as a freelancer, join a tech company, or start your own business.

### Why Learn with SpecBitsSkills?

- Expert Trainers: Learn from industry experts who bring years of hands-on experience.

- Flexible Learning: Access our courses online and learn at your own pace, from anywhere in the world.

- Practical Approach: Our courses include real-world projects and assignments, ensuring that you gain practical experience.

- Certification: Earn industry-recognized certifications that will add value to your resume and help you land the job you deserve.

### Start Your Learning Journey Today!

Ready to advance your career? Visit [SpecBitsSkills](https://www.specbitsskills.com) today and explore our comprehensive courses in ADCA, Digital Marketing, and Web Development. Unlock your potential and take the first step towards a successful career in the digital world.

Read More :- https://specbitsskills.com

नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा 18 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
नवादा जिला पदाधिकारी महोदय ने पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से स्वास्थ्य मेला, प्रचार-प्रसार, और परिवार नियोजन के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।


सिविल सर्जन डॉक्टर नीता अग्रवाल ने सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के लिए सारथी रथ का परिचालन परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के वितरण के साथ जानकारी दी l जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और सभी प्रखंडों में इस आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न किया जाए। इस उद्घाटन समारोह में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ, यूनिसेफ, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है ।


उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है । दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है, जिसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गई है । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे, और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा : आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया
नवादा के महिला वार्ड में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है ।


उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की । जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है । दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है, जिसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गई है ।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे, और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*

Sports News 

Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday. 

Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games. 

Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal. 

Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.

Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance. 

Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.

 Pic Courtesy by: CAB