India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।

India

Apr 16 2024, 16:38

राहुल बोले- खत्म करेंगे अग्निपथ योजना, देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का ये 'अपमान'

#rahul_gandhi_targeted_modi_govt_and_said_agneepath_scheme_is_insult_to_youth

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में तैयार की गई और सशस्त्र बलों पर थोपी गई है। गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही अग्निपथ सैन्य योजना को खत्म कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया वापस लायी जायेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'अग्निपथ' योजना को लेकर हमेशा से सरकार पर हमलावर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर इस योजना की कमियां गिनाई हैं।मंगलवार को राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, 'अग्निपथ' योजना, भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है, जिसे सेना पर थोप दिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा, शहीदों के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर व्यक्ति को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम तुरंत इस योजना को खत्म कर देंगे और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया को वापस लाएंगे।

दरअसल, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अग्निपथ योजना को लेकर पत्र लिखा था। अपने पत्र में खरगे ने कहा कि नियमित भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने और अग्निपथ योजना की शुरुआत के कारण देश के सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती चाहने वाले लगभग दो लाख युवा पुरुषों और महिलाओं का भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने लेटर में लिखा, यह योजना सैनिकों के समानांतर कैडर बनाकर हमारे जवानों के बीच भेदभाव पैदा करने वाली है, क्योंकि उनसे काम वही कराया जाएगा, लेकिन बहुत अलग पारिश्रमिक, लाभ और संभावनाओं के साथ। अधिकांश अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद अनिश्चित रोजगार बाजार में छोड़ दिये जाएंगे, जिसके बारे में कुछ लोगों का तर्क है कि इससे सामाजिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है।

India

Apr 15 2024, 13:50

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, तमिलनाडु में लैंड होते ही पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी

#election_officials_check_rahul_gandhi_helicopter_in_tamil_nadu 

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है। आज राहुल गांधी का वायनाड दौरा था, जिससे पहले वे तामिलनाडू के नीलगिरी में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली। हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। 

तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र नीलगिरी जिले में राहुल गांधी ने कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंचे। यहां राहुल ने खुली छत वाली कार में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सैकड़ों लोग उनके रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो के दौरान राहुल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई मुख्य रूप से आरएसएस की विचारधारा से है। भाजपा और प्रधानमंत्री का कहना है कि वे एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक नेता, एक भाषा चाहते हैं। भाषा कोई थोपी हुई चीज नहीं है। भाषा एक ऐसी चीज है जो लोगों के अंदर से आती है। केरल के लोगों से यह कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर है, अपमानजनक है। भारत में सिर्फ एक ही नेता होना चाहिए, ऐसा कहना देश के सभी युवा लोगों का अपमान करने जैसा है।"

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी इस बार एक्शन मोड में है। इस चुनाव में आयोग ने 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नकदी जब्त की है और वो जांच पड़ताल में किसी बड़े नेता को भी नहीं छोड़ रहा है। हेलीकॉप्टरों की पड़ताल के बारे में कुछ भी नया नहीं है, जैसा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के मामले में हुआ था। चुनाव से पहले ईसीआई द्वारा सभी डीएम/एसपी को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था। इस तरह की तलाशी पूरे देश में सार्वजनिक और निजी दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई मार्ग के जरिए प्रलोभन न दिए जाएं।

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.

India

Apr 13 2024, 10:50

चुनावी “कड़वाहट” मिटाएगी गुलाब जामुन की मिठास, प्रचार अभियान के बीच देर रात मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी*
#rahul_visits_sweet_shop_purchases_his_favourite_gulab_jamun
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त है। आरोप-प्रत्यारोपों की “कड़वाहट” के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार रात तमिलनाडु के सिंगनल्लूर में एक मिठाई की दुकान पहुंचे। जहां मौजूद लोग उन्हें अपने बीच देख हैरान हो गए। दुकानदार और वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने एक किलो अपने पसंदीदा गुलाब जामुन खरीदे। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी कोयंबटूर के सिंगानल्‍लूर स्थित एक मिठाई की दुकान पर राहुल गांधी अचानक उस समय पहुंच गए जब रात में वह कार्यकर्ताओं के साथ घूमने निकले। राहुल गांधी ने मिठाई की दुकान तक पहुंचने के लिए बाकायदा डिवाइडर पार किया। मिठाई की दुकान के मालिक ने बताया कि राहुल गांधी हमारी दुकान पर पहुंचे तो सभी अचंभित रह गए। राहुल गांधी तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिठाई की दुकान पर करीब 25-30 मिनट तक रहे।वहां से उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी। राहुल गांधी ने दुकान पर मौजूद बाकी मिठाईयों का भी स्वाद चखा। दुकान के मालिक ने बताया कि जब राहुल गांधी आए तो हमें आश्चर्य हुआ। चूंकि उन्हें गुलाब जामुन पसंद है, तो उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी। उन्होंने प्रदर्शित अन्य मिठाइयों का भी स्वाद चखा। मुझे खुशी हुई कि वह हमारी दुकान में आए। हमारा स्टाफ भी उन्हें देखकर खुश हुआ। हमने उससे भुगतान न करने को कहा लेकिन वह अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कैश में पेमेंट किया। इससे पहले राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से ही शुरू करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मोदी एक देश, एक नेता और एक भाषा की बात करते हैं। लेकिन हमारे लिए सब बराबर और जरूरी हैं। तमिल, बांग्ला और अन्य भाषाओं के बिना भारत पूरा नहीं हो सकता।अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले भारत को विश्व में लोकतंत्र का प्रतीक माना जाता था। लेकिन अब पूरी दुनिया ही कह रही है कि भारत में लोकतंत्र नहीं रहा।

India

Apr 08 2024, 19:50

क्या राहुल गांधी ने चुनाव के लिए लिया आतंकवादी संगठन का सहारा, कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी ने लगाए गंभीर आरोप

#rahul_gandhi_took_help_from_pfi_to_win_wayanad_elections_smriti_irani_attacked

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वायनाड का चुनाव जीतने के लिए उन्होंने आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। अमेठी लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं ईरानी ने यह भी आरोप लगाया कि अमेठी के लोगों ने 15 साल तक एक ऐसे सांसद को बर्दाश्त किया जिसने उनके लिए कुछ नहीं किया। स्मृति ईरानी सोमवार को मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचीं, जहां पर स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम के दौरान गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। ईरानी ने आरोप लगाया कि वायनाड का चुनाव जीतने के लिए राहुल ने आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई की चार्जशीट को देखने पर पता चलता है कि यह वही संगठन है, जिसने हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है, इसकी लिस्ट बना रखी है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हरा चुकी ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी के लोगों को बताना चाहिए कि वह ऐसे संगठन की मदद से वायनाड का चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले वायनाड में थी और वहां उनको पता चला कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार घोषित कर दिया है। ईरानी ने कहा कि रंग बदलने की बात उन्होंने सुनी थी, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला कि लोग अपना परिवार भी बदलते हैं

इससे पहले गुरूवार को स्मृति ईरानी ने वायनाड से राहुल गांधी पर हमला बोला। स्मृति ने केरल में पीएफआई के राजनीतिक संगठन एसडीपीआई से समर्थन लेने पर राहुल पर निशाना साधा। राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन और रोडशो के एक दिन बाद स्मृति ईरानी वायनाड पहुंची थी। जहां उन्हें बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर दो आरोप लगाए। पहला नामांकन के दौरान रोड शो में मुस्लिम लीग के झंडे छिपाए जाने का और दूसरा राहुल के आतंकी संगठन के राजनीतिक विंग के समर्थन लेने का। इस दौरान स्मृति ने कहा था कि मेरा ये मानना है कि कांग्रेस पार्टी के नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे को छिपाना इस बात का संकेत है कि या तो राहुल गांधी मुस्लिम लीग के समर्थन से शर्मसार हैं या फिर जब वो उत्तर भारत में आएंगे तो मंदिर-मंदिर जाएंगे। तब लोगों से उत्तर भारत में मुस्लिम लीग के साथ उनके गठबंधन को छिपा पाएंगे। मैं वायनाड आकर ये देखकर स्तब्ध हूं कि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन के बैन के बावजूद उसके राजनीतिक विंग से समर्थन राहुल गांधी अपने चुनाव के लिए ले रहे हैं।

India

Apr 08 2024, 13:34

लापरवाही या....? राहुल गांधी की रैली से पहले बैनर पर दिखी बीजेपी नेता की फोटो

#bjp_union_minister_faggan_singh_photo_on_rahul_gandhi_stage

राहुल गांधी आज से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में तथा शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, इससे पहले पार्टी की बड़ी फजीहत हो गई है। दरअसल, यहां मुख्य मंच पर जो बैनर लगाया गया है, उसमें बीजेपी से मंडला सीट से उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। बता दें कि राहुल गांधी जिस कैंडिडेट के खिलाफ वोट मांगने आ रहे थे, मंच पर उसी की तस्वीर लग गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया। इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाई गई थी। हालांकि, इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी। जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई।

हालांकि, बाद में इस फोटो को आनन-फानन में बदल दिया गया। बीजेपी नेता की जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दी गई। बता दें कि मंडला में केंद्रीय मंत्री और छह बार के भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला पूर्व मंत्री और डिंडोरी-एसटी से चार बार के कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम से है, जो 2014 के मुकाबले की पुनरावृत्ति होगी, जब कुलस्ते ने जीत हासिल की थी।

वहीं, राहुल गांधी की सभा में मंच पर लगी भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री मोहन डॉ. यादव ने कटाक्ष किया है। सीएम ने कहा चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है, इससे समझ आता है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगा। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा क्षेत्र हैं, जो इसे संसदीय प्रतिनिधित्व के मामले में छठा सबसे बड़ा राज्य बनाता है। इनमें से 10 सीटें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी 19 सीटें अनारक्षित हैं।

India

Apr 04 2024, 19:27

करोड़ों के मालिक है राहुल गांधी, पांच साल में 28 फीसदी बढ़ी संपत्ति, लेकिन ना घर है, ना गाड़ी

#rahul_gandhi_net_worth 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रण में उतर चुके हैं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनाव नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी रहीं। वहीं चुनाव नामांकन भरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी की जानकारी सामने आई है।चुनाव आयोग को दिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक, राहुल गांधी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि उनके पास कोई घर नहीं है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। राहुल गांधी के पास कोई भी वाहन नहीं है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कुल 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केरल की वायनाड लोकसभा से दूसरी बार नामांकन दाखिल करने में राहुल गांधी ने इसका खुलासा किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है। इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है। 

राहुल गांधी ने शपथ पत्र में बताया है कि बीते पांच सालों में उन्हें कुल 6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उनके पास कुल 20.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राहुल गांधी ने बताया है कि उनके पास कुल नकदी 55 हजार रुपये की है और इसके अलावा 26 लाख रुपये की धनराशि बैंक में जमा है। राहुल के एफीडेविट में जिक्र किए ब्योरे के अनुसार उनकी संपत्ति में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 15.2 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसीज, नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और पोस्टल सेविंग्स में भी 61.52 लाख रुपये निवेश किए हैं। हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने टाइटन, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एल्किल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, दीपक नाइट्रिक, एचयूएल, आईसीआईसीआई, इन्फो एज और दूसरी कई लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन में उनके निवेश की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और एलटीआई माइंडट्री में उनके निवेश की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। इन्फोसिस में उनके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 14,21,580 रुपये और टीसीएस में 9,87,305 रुपये है।

राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनके खिलाफ कुल 18 केस दर्ज हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (53) ने सूरत कोर्ट की तरफ से सुनवाई गई सजा का भी जिक्र किया है। कांग्रेस ने ऐफिडेविट में बीजेपी और आरएसएस पर राजनीति के तहत केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।

India

Apr 04 2024, 14:13

राहुल गांधी को “टेंशन” देने वायनाड तक पहुंची स्मृति ईरानी, रोड शो कर जनता को दिलाई अमेठी की याद

#smriti_irani_road_show_in_rahul_gandhi_stronghold_wayanad

“हाथ धोकर पीछे पड़ना” इस मुहावरे का अर्थ तो सभी जानते ही होंगे सभी। लोकसभा चुनाव के माहौल में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी पर ये कहावत एकदम फिट बैठ रही है। अमेठी से राहुल गांधी को वायनाड “भगाकर” भी स्मृति ईरानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। जी हां, स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता की “पीछे” वायनाड तक पहुंच गई हैं और उनकी टेंशन बढ़ाने का काम किया। ये खबर पढ़कर आपलोग टेंशन में मत आइएगा। अगर आप सोच रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना लोकसभा क्षेत्र बदलने वाली हैं, तो ये गलत है। दरअसल, स्मृति ईरानी आज केरल के वायनाड में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के 24 घंटे बाद ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुईं और रोडशो कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं, जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बुधवार को राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर रोडशो करते हुए नामांकन किया था। आज बारी भाजपा के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन की थी। रोडशो के दौरान स्मृति इरानी ने धनुष-बाण लेकर निशाना साधा।

कल जहां राहुल गांधी ने अंग्रेजी में भाषण दिया था और वेणुगोपाल उसका मलयालम में अनुवाद करते जाते। आज स्मृति हिंदी में बोलीं और अनुवाद के सवाल पर कह दिया कि आप अनुवाद करना जाने दो। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था। वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी का मानना है कि राहुल गांधी की काट स्मृति ईरानी हैं। शायद इसी वजह से अब केरल की वायनाड सीट पर भी स्मृति को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है।

India

Apr 03 2024, 14:23

वायनाड में नामांकन से पहले राहुल गांधी ने किया रोड शो, बहन प्रियंका भी रहीं मौजूद

#rahulgandhinomination_wayanad 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने एक रोड शो किया जिसमें उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी राहुल गांधी के रोड शो में शामिल रहे।  

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कलपेट्टा से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है। सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे। 

आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। 

वायनाड के लोगों ने मुझे गले लगाया-राहुल गांधी

इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं 5 साल पहले वायनाड आया था और तब मैं यहां के लिए नया था। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे। मैं इसे हल्के में नहीं कह रहा हूं. यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है। राहुल ने कहा कि मुझे वास्तव में वायनाड के लोगों ने गले लगाया। उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया। वायनाड में हर एक शख्स ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया और मुझे अपना माना।

राहुल को मिले थे 7 लाख से ज्यादा वोट

वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में वायनाड में राहुल को 7 लाख 6 हजार 367 वोट हासिल हुए थे। राहुल ने 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में राहुल गांधी को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 51.95 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 64.64 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे।

India

Apr 17 2024, 12:05

राहुल-अखिलेश ने जॉइंट पीसी में मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी 150 सीटें ही जीत पाएगी

#press_conference_of_akhilesh_yadav_and_rahul_gandhi

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू हुए। सात साल बाद अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा महज 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस-बीजेपी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है। चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी तीन बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर इनकार नहीं किया। राहुल गांधी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अच्छा प्रश्न है। मुझे पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका अनुसरण करूंगा। हमारी पार्टी में सभी फैसले (कैंडिडेट का चयन) कांग्रेस कार्यकारी समिति लेती है। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने आखिली प्रेस कॉन्फ्रेंस 2017 में लखनऊ में की थी।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। भाजपा की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ भाजपा की पहचान बन गई है।

India

Apr 16 2024, 16:38

राहुल बोले- खत्म करेंगे अग्निपथ योजना, देश की रक्षा का सपना देखने वाले युवाओं का ये 'अपमान'

#rahul_gandhi_targeted_modi_govt_and_said_agneepath_scheme_is_insult_to_youth

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में तैयार की गई और सशस्त्र बलों पर थोपी गई है। गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही अग्निपथ सैन्य योजना को खत्म कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया वापस लायी जायेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'अग्निपथ' योजना को लेकर हमेशा से सरकार पर हमलावर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर इस योजना की कमियां गिनाई हैं।मंगलवार को राहुल गांधी ने 'एक्स' पर लिखा, 'अग्निपथ' योजना, भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है, जिसे सेना पर थोप दिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा, शहीदों के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हर व्यक्ति को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम तुरंत इस योजना को खत्म कर देंगे और पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया को वापस लाएंगे।

दरअसल, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अग्निपथ योजना को लेकर पत्र लिखा था। अपने पत्र में खरगे ने कहा कि नियमित भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने और अग्निपथ योजना की शुरुआत के कारण देश के सशस्त्र बलों में नियमित भर्ती चाहने वाले लगभग दो लाख युवा पुरुषों और महिलाओं का भविष्य अनिश्चित हो गया है। उन्होंने लेटर में लिखा, यह योजना सैनिकों के समानांतर कैडर बनाकर हमारे जवानों के बीच भेदभाव पैदा करने वाली है, क्योंकि उनसे काम वही कराया जाएगा, लेकिन बहुत अलग पारिश्रमिक, लाभ और संभावनाओं के साथ। अधिकांश अग्निवीर चार साल की सेवा के बाद अनिश्चित रोजगार बाजार में छोड़ दिये जाएंगे, जिसके बारे में कुछ लोगों का तर्क है कि इससे सामाजिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है।

India

Apr 15 2024, 13:50

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी, तमिलनाडु में लैंड होते ही पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी

#election_officials_check_rahul_gandhi_helicopter_in_tamil_nadu 

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की है। आज राहुल गांधी का वायनाड दौरा था, जिससे पहले वे तामिलनाडू के नीलगिरी में एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली। हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। 

तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र नीलगिरी जिले में राहुल गांधी ने कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद वे सड़क मार्ग से केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंचे। यहां राहुल ने खुली छत वाली कार में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सैकड़ों लोग उनके रोड शो में शामिल हुए।

रोड शो के दौरान राहुल ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई मुख्य रूप से आरएसएस की विचारधारा से है। भाजपा और प्रधानमंत्री का कहना है कि वे एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक नेता, एक भाषा चाहते हैं। भाषा कोई थोपी हुई चीज नहीं है। भाषा एक ऐसी चीज है जो लोगों के अंदर से आती है। केरल के लोगों से यह कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर है, अपमानजनक है। भारत में सिर्फ एक ही नेता होना चाहिए, ऐसा कहना देश के सभी युवा लोगों का अपमान करने जैसा है।"

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी इस बार एक्शन मोड में है। इस चुनाव में आयोग ने 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नकदी जब्त की है और वो जांच पड़ताल में किसी बड़े नेता को भी नहीं छोड़ रहा है। हेलीकॉप्टरों की पड़ताल के बारे में कुछ भी नया नहीं है, जैसा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के मामले में हुआ था। चुनाव से पहले ईसीआई द्वारा सभी डीएम/एसपी को हवाई क्षेत्रों/हेलीपैडों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया था। इस तरह की तलाशी पूरे देश में सार्वजनिक और निजी दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई मार्ग के जरिए प्रलोभन न दिए जाएं।

WestBengalBangla

Apr 14 2024, 09:24

Today match KKR vs Lucknow Super Giants in kolkata
Sports News
IPL- 2024.
*Khabar kolkata:* Sanjeev Goenka is the owner of Lucknow Super Giants. And his another team in football is Mohun Bagan Super Giants. So Lokesh Rahul, Quinton de Kock will leave the familiar blue jersey and wear green and maroon on today in Eden to get the support of this city. The same happened last year. However, this time the match will be in another sector. Lucknow's mentor was Gautam Gambhir for the first two years. He returned to KKR after a long time. Falling into the hands of the 'boy of the house', the team's vol has changed. Kolkata will be waiting to see if Gambhir can win the Knights against the old team.However, there is no doubt that there will be a slight pull towards Lucknow wearing the green-maroon jersey.

Pic Courtesy by: BCCI.

India

Apr 13 2024, 10:50

चुनावी “कड़वाहट” मिटाएगी गुलाब जामुन की मिठास, प्रचार अभियान के बीच देर रात मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी*
#rahul_visits_sweet_shop_purchases_his_favourite_gulab_jamun
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त है। आरोप-प्रत्यारोपों की “कड़वाहट” के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार रात तमिलनाडु के सिंगनल्लूर में एक मिठाई की दुकान पहुंचे। जहां मौजूद लोग उन्हें अपने बीच देख हैरान हो गए। दुकानदार और वहां काम करने वाले लोगों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने एक किलो अपने पसंदीदा गुलाब जामुन खरीदे। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी कोयंबटूर के सिंगानल्‍लूर स्थित एक मिठाई की दुकान पर राहुल गांधी अचानक उस समय पहुंच गए जब रात में वह कार्यकर्ताओं के साथ घूमने निकले। राहुल गांधी ने मिठाई की दुकान तक पहुंचने के लिए बाकायदा डिवाइडर पार किया। मिठाई की दुकान के मालिक ने बताया कि राहुल गांधी हमारी दुकान पर पहुंचे तो सभी अचंभित रह गए। राहुल गांधी तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिठाई की दुकान पर करीब 25-30 मिनट तक रहे।वहां से उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी। राहुल गांधी ने दुकान पर मौजूद बाकी मिठाईयों का भी स्वाद चखा। दुकान के मालिक ने बताया कि जब राहुल गांधी आए तो हमें आश्चर्य हुआ। चूंकि उन्हें गुलाब जामुन पसंद है, तो उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी। उन्होंने प्रदर्शित अन्य मिठाइयों का भी स्वाद चखा। मुझे खुशी हुई कि वह हमारी दुकान में आए। हमारा स्टाफ भी उन्हें देखकर खुश हुआ। हमने उससे भुगतान न करने को कहा लेकिन वह अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कैश में पेमेंट किया। इससे पहले राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से ही शुरू करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मोदी एक देश, एक नेता और एक भाषा की बात करते हैं। लेकिन हमारे लिए सब बराबर और जरूरी हैं। तमिल, बांग्ला और अन्य भाषाओं के बिना भारत पूरा नहीं हो सकता।अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले भारत को विश्व में लोकतंत्र का प्रतीक माना जाता था। लेकिन अब पूरी दुनिया ही कह रही है कि भारत में लोकतंत्र नहीं रहा।

India

Apr 08 2024, 19:50

क्या राहुल गांधी ने चुनाव के लिए लिया आतंकवादी संगठन का सहारा, कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी ने लगाए गंभीर आरोप

#rahul_gandhi_took_help_from_pfi_to_win_wayanad_elections_smriti_irani_attacked

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वायनाड का चुनाव जीतने के लिए उन्होंने आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। अमेठी लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं ईरानी ने यह भी आरोप लगाया कि अमेठी के लोगों ने 15 साल तक एक ऐसे सांसद को बर्दाश्त किया जिसने उनके लिए कुछ नहीं किया। स्मृति ईरानी सोमवार को मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन विधानसभा पहुंचीं, जहां पर स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम के दौरान गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। ईरानी ने आरोप लगाया कि वायनाड का चुनाव जीतने के लिए राहुल ने आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई की चार्जशीट को देखने पर पता चलता है कि यह वही संगठन है, जिसने हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है, इसकी लिस्ट बना रखी है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हरा चुकी ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी के लोगों को बताना चाहिए कि वह ऐसे संगठन की मदद से वायनाड का चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले वायनाड में थी और वहां उनको पता चला कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार घोषित कर दिया है। ईरानी ने कहा कि रंग बदलने की बात उन्होंने सुनी थी, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिला कि लोग अपना परिवार भी बदलते हैं

इससे पहले गुरूवार को स्मृति ईरानी ने वायनाड से राहुल गांधी पर हमला बोला। स्मृति ने केरल में पीएफआई के राजनीतिक संगठन एसडीपीआई से समर्थन लेने पर राहुल पर निशाना साधा। राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन और रोडशो के एक दिन बाद स्मृति ईरानी वायनाड पहुंची थी। जहां उन्हें बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर दो आरोप लगाए। पहला नामांकन के दौरान रोड शो में मुस्लिम लीग के झंडे छिपाए जाने का और दूसरा राहुल के आतंकी संगठन के राजनीतिक विंग के समर्थन लेने का। इस दौरान स्मृति ने कहा था कि मेरा ये मानना है कि कांग्रेस पार्टी के नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे को छिपाना इस बात का संकेत है कि या तो राहुल गांधी मुस्लिम लीग के समर्थन से शर्मसार हैं या फिर जब वो उत्तर भारत में आएंगे तो मंदिर-मंदिर जाएंगे। तब लोगों से उत्तर भारत में मुस्लिम लीग के साथ उनके गठबंधन को छिपा पाएंगे। मैं वायनाड आकर ये देखकर स्तब्ध हूं कि पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन के बैन के बावजूद उसके राजनीतिक विंग से समर्थन राहुल गांधी अपने चुनाव के लिए ले रहे हैं।

India

Apr 08 2024, 13:34

लापरवाही या....? राहुल गांधी की रैली से पहले बैनर पर दिखी बीजेपी नेता की फोटो

#bjp_union_minister_faggan_singh_photo_on_rahul_gandhi_stage

राहुल गांधी आज से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में तथा शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, इससे पहले पार्टी की बड़ी फजीहत हो गई है। दरअसल, यहां मुख्य मंच पर जो बैनर लगाया गया है, उसमें बीजेपी से मंडला सीट से उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। बता दें कि राहुल गांधी जिस कैंडिडेट के खिलाफ वोट मांगने आ रहे थे, मंच पर उसी की तस्वीर लग गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया। इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाई गई थी। हालांकि, इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी। जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई।

हालांकि, बाद में इस फोटो को आनन-फानन में बदल दिया गया। बीजेपी नेता की जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दी गई। बता दें कि मंडला में केंद्रीय मंत्री और छह बार के भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला पूर्व मंत्री और डिंडोरी-एसटी से चार बार के कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम से है, जो 2014 के मुकाबले की पुनरावृत्ति होगी, जब कुलस्ते ने जीत हासिल की थी।

वहीं, राहुल गांधी की सभा में मंच पर लगी भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री मोहन डॉ. यादव ने कटाक्ष किया है। सीएम ने कहा चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है, इससे समझ आता है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगा। मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा क्षेत्र हैं, जो इसे संसदीय प्रतिनिधित्व के मामले में छठा सबसे बड़ा राज्य बनाता है। इनमें से 10 सीटें एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी 19 सीटें अनारक्षित हैं।

India

Apr 04 2024, 19:27

करोड़ों के मालिक है राहुल गांधी, पांच साल में 28 फीसदी बढ़ी संपत्ति, लेकिन ना घर है, ना गाड़ी

#rahul_gandhi_net_worth 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी रण में उतर चुके हैं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनाव नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी रहीं। वहीं चुनाव नामांकन भरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी की जानकारी सामने आई है।चुनाव आयोग को दिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक, राहुल गांधी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात यह सामने आई है कि उनके पास कोई घर नहीं है। पिछले दिनों उनके सरकारी आवास को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। राहुल गांधी के पास कोई भी वाहन नहीं है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कुल 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केरल की वायनाड लोकसभा से दूसरी बार नामांकन दाखिल करने में राहुल गांधी ने इसका खुलासा किया है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी की पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है। वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है। इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है। 

राहुल गांधी ने शपथ पत्र में बताया है कि बीते पांच सालों में उन्हें कुल 6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। उनके पास कुल 20.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राहुल गांधी ने बताया है कि उनके पास कुल नकदी 55 हजार रुपये की है और इसके अलावा 26 लाख रुपये की धनराशि बैंक में जमा है। राहुल के एफीडेविट में जिक्र किए ब्योरे के अनुसार उनकी संपत्ति में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 15.2 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसीज, नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और पोस्टल सेविंग्स में भी 61.52 लाख रुपये निवेश किए हैं। हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने टाइटन, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एल्किल अमीन्स केमिकल्स लिमिटेड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, दीपक नाइट्रिक, एचयूएल, आईसीआईसीआई, इन्फो एज और दूसरी कई लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन में उनके निवेश की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और एलटीआई माइंडट्री में उनके निवेश की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। इन्फोसिस में उनके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 14,21,580 रुपये और टीसीएस में 9,87,305 रुपये है।

राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनके खिलाफ कुल 18 केस दर्ज हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (53) ने सूरत कोर्ट की तरफ से सुनवाई गई सजा का भी जिक्र किया है। कांग्रेस ने ऐफिडेविट में बीजेपी और आरएसएस पर राजनीति के तहत केस दर्ज करने का आरोप लगाया है।

India

Apr 04 2024, 14:13

राहुल गांधी को “टेंशन” देने वायनाड तक पहुंची स्मृति ईरानी, रोड शो कर जनता को दिलाई अमेठी की याद

#smriti_irani_road_show_in_rahul_gandhi_stronghold_wayanad

“हाथ धोकर पीछे पड़ना” इस मुहावरे का अर्थ तो सभी जानते ही होंगे सभी। लोकसभा चुनाव के माहौल में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी पर ये कहावत एकदम फिट बैठ रही है। अमेठी से राहुल गांधी को वायनाड “भगाकर” भी स्मृति ईरानी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। जी हां, स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता की “पीछे” वायनाड तक पहुंच गई हैं और उनकी टेंशन बढ़ाने का काम किया। ये खबर पढ़कर आपलोग टेंशन में मत आइएगा। अगर आप सोच रहे हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना लोकसभा क्षेत्र बदलने वाली हैं, तो ये गलत है। दरअसल, स्मृति ईरानी आज केरल के वायनाड में हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के 24 घंटे बाद ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुईं और रोडशो कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दिखीं, जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बुधवार को राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी को साथ लेकर रोडशो करते हुए नामांकन किया था। आज बारी भाजपा के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन की थी। रोडशो के दौरान स्मृति इरानी ने धनुष-बाण लेकर निशाना साधा।

कल जहां राहुल गांधी ने अंग्रेजी में भाषण दिया था और वेणुगोपाल उसका मलयालम में अनुवाद करते जाते। आज स्मृति हिंदी में बोलीं और अनुवाद के सवाल पर कह दिया कि आप अनुवाद करना जाने दो। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रैली में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

बता दें कि स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से राहुल गांधी को हराया था। वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी का मानना है कि राहुल गांधी की काट स्मृति ईरानी हैं। शायद इसी वजह से अब केरल की वायनाड सीट पर भी स्मृति को चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है।

India

Apr 03 2024, 14:23

वायनाड में नामांकन से पहले राहुल गांधी ने किया रोड शो, बहन प्रियंका भी रहीं मौजूद

#rahulgandhinomination_wayanad 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने एक रोड शो किया जिसमें उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी राहुल गांधी के रोड शो में शामिल रहे।  

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कलपेट्टा से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है। सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे। 

आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। 

वायनाड के लोगों ने मुझे गले लगाया-राहुल गांधी

इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं 5 साल पहले वायनाड आया था और तब मैं यहां के लिए नया था। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे। मैं इसे हल्के में नहीं कह रहा हूं. यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है। राहुल ने कहा कि मुझे वास्तव में वायनाड के लोगों ने गले लगाया। उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया। वायनाड में हर एक शख्स ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया और मुझे अपना माना।

राहुल को मिले थे 7 लाख से ज्यादा वोट

वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं। इससे पहले साल 2019 में वायनाड में राहुल को 7 लाख 6 हजार 367 वोट हासिल हुए थे। राहुल ने 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में राहुल गांधी को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 51.95 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 64.64 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे।