अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना नीतीश कुमार की सरकार को पड़ेगा महंगा : अभाविप
गया। आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में आयोजित सिनेट की बैठक के दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कार्यकर्ताओ द्वारा छात्र हित के 18 सूत्री मांग को लेकर कि जा रही शान्ती पूर्ण प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार कि पुलिस द्वारा कि गई लाठीचार्ज कि घटना नीतीश कुमार कि बिहार सरकार को महंगा पड़ेगा।
बिहार के छात्र-छात्राओ पर लाठीचार्ज बिहार की छात्र युवा बर्दास्त नही करेगी। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहां कि बिहार में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में सीनेट बैठक के दौरान छात्र हितों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना अत्यंत निंदनीय और तानाशाही कृत्य है। नीतीश कुमार के कुशासन के कारण बिहार में शिक्षा क्षेत्र की हालत प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। बिहार सरकार पुलिस की लाठी का दुरूपयोग कर छात्रों, युवाओं, महिलाओं सहित बिहार की जनता की आवाज दबाने के लिए कर रही है।
बिहार की महागठबंधन सरकार शिक्षा की अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास कर रही है। जबकि विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता शैक्षणिक बदलाव चाहते हैं, जिस प्रकार वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट की बैठक में "बिहार पुलिस" राजद के कार्यकर्ता के रूप में छात्र एवं छात्राओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर छात्राओं को लहू-लुहान,घायल करने का कृत्य अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार पुलिस की जंगल राज्य की मानसिकता की सोच को दर्शाती है। आने वाले दिनों में परिषद के कार्यकर्ता एक-एक लाठी का जवाब सरकार को शैक्षणिक संघर्ष के माध्यम से देंगे। लाठीचार्ज कि घटना को बिहार के युवा और छात्र कताई बर्दाश्त नही करेगी। नीतीश कुमार कुशासन के नसे में चुर है छात्रों कि आवाज दबाने के लिए लाठीचार्ज कर रही है परन्तु बिहार कि जनता, छात्र और युवा ऐसी सरकार को जबाव देने का काम करेंगे। लाठीचार्ज करने बाले पुलिस-प्रशासन पर नीतीश कुमार कि सरकार कारवाई करने का कार्य करे नही तो अभाविप पुरे बिहार में प्रदर्शन करने का काम करेगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Dec 23 2023, 17:52