बीच सीजन रद्द हुआ आईपीएल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला

#ipl2025calledoffamidindiapakistan_conflict

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है। अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होने वाला था, लेकिन देश में युद्ध जैसे हालात के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसके पीछे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि देश में युद्ध जैसी स्थिति हो और क्रिकेट खेला जाय यह ठीक नहीं।

इससे पहले, धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच रद्द किया गया है। हालांकि, गुरुवार से ही आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था।

16 मुकाबले थे शेष

बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।' आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

इंडिया-बांग्लादेश सीरीज पर भी संशय

बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम का बहुत ही बिजी शेड्यूल है। जून में टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा है। भारत इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। यह सीरीज अगस्त तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश से खेलना है। हालांकि यह सीरीज भी होगी की नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि भारत का बांग्लादेश से भी तनाव बना हुआ है। अगर भारत बांग्लादेश और एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इस बीच वह आईपीएल के बाकी मैच करा सकता है, लेकिन अन्य टीमें इस दौरान दूसरे सीरीजी में व्यस्त रहेंगी। यहां यह बताना जरूरी है कि आईपीएल के दौरान दूसरे देशों के बोर्ड भी अपनी कोई सीरीज नहीं रखते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया रऊफ अजहर, कंधार विमान हाइजैक सरगना की मौत पर अमेरीका-इजराइल क्यों खुश

#americathankindiawipesoutabdulrauf

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिसमें खूंखार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। रऊफ अजहर, जैश सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था और वर्तमान में जैश का सारा आतंक यही देखता था। रऊफ अजहर 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

रऊफ की मौत पर केवल भारत में जश्न नहीं है, बल्कि इजरायल और अमेरिका भी इस मौत से खुश है। यहां तक की अमेरिकी-इजराइली लोग भारत को बधाई देने लगे हैं। एसे में सवाल ये है कि अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका की खुशी की वजह क्या है?

रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका क्यों खुश?

दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर अमेरिका और इजरायल दोनों का कट्टर दुश्मन था। इसकी वजह ये है कि रऊफ अजहर कंधार विमान हाइजैकिंग के अलावा अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में भी शामिल था। 2002 में अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या कर दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया, बल्कि 23 साल पुराने उस जख्म को भी न्याय दिलाया, जो दुनियाभर के लोगों के जेहन में था।

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन

जैसे ही अब्दुल रऊफ अजहर की नौत की खबर आई अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रहे जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही शख्स है जिसने 2002 में यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर हत्या कर दी थी। आज इंसाफ हुआ है। थैक्यू इंडिया।

लोग भारत को दे रहे बधाई

पर्ल की दोस्त और पत्रकार असरा नोमानी ने एक्स पर लिखा, मेरा दोस्त डैनी पर्ल 2001 में बहावलपुर गया था, सिर्फ नोटबुक और पेन के साथ। उसने वहां के आतंकी ठिकानों की सच्चाई उजागर की। वो कोई जोखिम लेने वाला नहीं था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी जान खतरे में है। अमेरिकी कार्यकर्ता एमी मेक ने भी अजहर की मौत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, भारत ने पर्ल की हत्या का बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के गढ़ को ध्वस्त किया। पश्चिमी देशों को भारत से सीखना चाहिए कि इस्लामिक आतंक से कैसे निपटा जाता है।

कौन थे डैनियल पर्ल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डैनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार थे. जनवरी 2002 में कराची में उनका अपहरण हुआ, जब वे पाकिस्तान की सेना और आतंकियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे थे. एक महीने बाद उनकी बर्बर हत्या का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पूरी दुनिया सन्न रह गई थी. पर्ल की हत्या का मास्टरमाइंड था उमर सईद शेख, जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट IC-814 के अपहरण के बाद रिहा किया गया था. इस अपहरण के पीछे भी अब्दुल रऊफ अजहर का हाथ था. जिसे कंधार कांड के नाम से भी जाना जाता है.

हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे', भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

#usvicepresidentjdvanceonindiapaktension

भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीमा पर दोनों तरफ से हमले जारी रहे। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। वेंस ने कहा है कि अमेरिका युद्ध के बीच में नहीं पड़ेगा। वह भारत पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं-वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं-वेंस

वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वेंस से जब इस बारे में पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।

भारतीय सेना ने जारी किया बीती रात के हमले का वीडियो, 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन किए गए नष्ट

#indianarmyreleasedvideoofattackpakistan

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है। पाकिस्तान देर रात से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों में हवाई हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने अपने 'सुदर्शन चक्र' S-400 की मदद से उसके अटैक को नाकाम कर दिया है। अब भारतीय सेना का आधिकारिक बयान सामने आया है।

भारतीय सेना ने कहा, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की आधी रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) किया।ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का जबरदस्त जवाब दिया जाएगा।

पाक के एफ-16 और जेएफ-17 गिराए गए

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब

पाकिस्तान द्वारा गुरुवार शाम जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को भारत के डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया और उन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी में हमला

पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे वाली कार्रवाई पर शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जबर्दस्त कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी नहीं बच पाई। इसके साथ ही लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया है।

भारत ने कराची पोर्ट को बयाना निशाना

भारत ने पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली हरकतों और सीजफायर उल्लंघनों के जवाब में बड़ा कदम उठाते हुए कराची पोर्ट को निशाना बनाया। कराची बंदरगाह पर कई जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारत की इस कार्रवाई में कराची पोर्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यह जवाबी हमला भारतीय नौसेना की ओर से किया गया

*CAB honours MS Dhoni with specially designed Eden Gardens souvenir*

Sports 

Khabar kolkata sports Desk: The Cricket Association of Bengal honoured India's cricket icon MS Dhoni on his illustrious career and immense contribution to the game by presenting the veteran wicketkeeper-batsman with a specially designed Eden Gardens souvenir. 

CAB President Snehasish Ganguly handed over the specially designed souvenir to Dhoni after the IPL match between KKR vs CSK at the Eden Gardens on Wednesday. 

Also present for the occasion were CAB Hony Secretary Naresh Ojha along with a host of other CAB officials and members. 

The specially designed Eden Gardens souvenir has a list of all the international matches hosted by the iconic ground since 1934 till date.

 Pic Courtesy by: CAB

शर्म करो पाकिस्तानः विदेश सचिव ने तस्वीर दिखाकर पूछा- आतंकियों के जनाजे में सेना का क्या काम

#indiapakistanwarbriefingvikram_misri

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें जम्मू से लेकर भुज तक शामिल हैं। इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

मिसरी ने दिखाई आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो

विदेश सचिव मिसरी ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो दिखाई। कहा, 'अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।'

'पाकिस्तान के मंत्रियों के आतंकियों से संबंध'

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है। मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।

UNSC में पाकिस्तान ने किया टीआरएफ का बचाव: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली... कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम हमने उड़ाया’, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया ये फैसला

#indiapakistanwar

भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन को लेकर अपडेट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कल की गई कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए।

पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा। 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"

भारत ने दिया पाकिस्तान के नाकाम हमले का जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की मौत

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से एलओसी पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया- विदेश मंत्रालय

मिसरी ने बताया, जब टीआरएफ को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। तीसरी बात कहना है कि कुरैशी, व्योमिका सिंह ने आपसे बात साझा की है। भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना है। हमारा जवाब सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी।

यूएन को भी इसकी जानकारी दी- विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी ने कहा- कुछ चीजें बताना चाहूंगा कि 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। दूसरी बात द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। पहले ही भारतीय अधिकारियों ने यूएन को भी इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने जब कॉन्फ्रेंस की बात चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ का नाम लिए जाने का विरोध किया।

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

क्या एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान ने भारतीय विमान मार गिराया? झूठे दावे की खुली पोल

#pakistanfakeclaimsindianairforce_jet

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। बुधवार को तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। हालांकि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठ है।

पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसने भारत के 5 एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया। पाकिस्तान अपनी ही झूठे दावे में फंस गया जब रक्षा मंत्री से इसपर सवाल पूछ लिया गया। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब सीएनएन ने भारतीय विमानों को गिराने के सबूत मांगे। एंकर ने जब ख्वाजा आसिफ से लड़ाकू विमान गिराने के सबूत मांगे तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बगल झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

सोशल मीडिया के भरोसे चल रही पाक की सरकार?

सीएनएन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए हैं, लेकिन इसका क्या सबूत है? इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ सकपका गए और उन्होंने कहा कि ये पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और खुद भारतीय मीडिया यह स्वीकार कर रहा है। हालांकि भारत या भारत के किसी भी मीडिया की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं की गई है।

एंकर के सवाल से ख्वाजा आसिफ की बोलती बंद

इस पर एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को टोकते हुए कहा कि हम यहां सोशल मीडिया के कंटेंट पर बात करने के लिए नहीं हैं। एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सबूत मांगे और ये भी पूछा कि विमानों को कथित तौर पर गिराने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन ख्वाजा आसिफ कुछ न बता सके।

चीनी उपकरण के इस्तेमाल के सवाल पर खीझे

इसके बाद एंकर ने चीनी उपकरण के इस्तेमाल पर भी सवाल किया। इस पर भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री गोल-गोल जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन फिर ये भी कहा कि हमारे पास चीन के जेफ-17 और जेएफ-10 जैसे लड़ाकू विमान हैं। ये चीनी लड़ाकू विमान हैं, लेकिन इनका निर्माण पाकिस्तान में ही होता है। ख्वाजा आसिफ ने अपनी खीझ छिपाते हुए कहा कि अगर भारत, फ्रांस से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकता है तो फिर हम भी चीन या रूस या अमेरिका से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन एयर क्राफ्ट को गिराने का दावा?

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्यू सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा था कि उन्होंने खुद की रक्षा में पांच भारतीय वायु सेना के जेट विमानों और एक ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि गिराए गए विमानों में तीन राफेल जेट विमान फ्रांस में निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान के साथ-साथ एक मिग-29 और एक एसयू-30 लड़ाकू विमान भी शामिल थे।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

बीच सीजन रद्द हुआ आईपीएल, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला

#ipl2025calledoffamidindiapakistan_conflict

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है। अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा। आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होने वाला था, लेकिन देश में युद्ध जैसे हालात के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसके पीछे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि देश में युद्ध जैसी स्थिति हो और क्रिकेट खेला जाय यह ठीक नहीं।

इससे पहले, धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच रद्द किया गया है। हालांकि, गुरुवार से ही आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था।

16 मुकाबले थे शेष

बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।' आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

इंडिया-बांग्लादेश सीरीज पर भी संशय

बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम का बहुत ही बिजी शेड्यूल है। जून में टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा है। भारत इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। यह सीरीज अगस्त तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश से खेलना है। हालांकि यह सीरीज भी होगी की नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि भारत का बांग्लादेश से भी तनाव बना हुआ है। अगर भारत बांग्लादेश और एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इस बीच वह आईपीएल के बाकी मैच करा सकता है, लेकिन अन्य टीमें इस दौरान दूसरे सीरीजी में व्यस्त रहेंगी। यहां यह बताना जरूरी है कि आईपीएल के दौरान दूसरे देशों के बोर्ड भी अपनी कोई सीरीज नहीं रखते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया रऊफ अजहर, कंधार विमान हाइजैक सरगना की मौत पर अमेरीका-इजराइल क्यों खुश

#americathankindiawipesoutabdulrauf

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में लगभग 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जिसमें खूंखार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। रऊफ अजहर, जैश सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था और वर्तमान में जैश का सारा आतंक यही देखता था। रऊफ अजहर 1999 में हुए कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

रऊफ की मौत पर केवल भारत में जश्न नहीं है, बल्कि इजरायल और अमेरिका भी इस मौत से खुश है। यहां तक की अमेरिकी-इजराइली लोग भारत को बधाई देने लगे हैं। एसे में सवाल ये है कि अब्दुल रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका की खुशी की वजह क्या है?

रऊफ अजहर की मौत पर इजरायल और अमेरिका क्यों खुश?

दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर अमेरिका और इजरायल दोनों का कट्टर दुश्मन था। इसकी वजह ये है कि रऊफ अजहर कंधार विमान हाइजैकिंग के अलावा अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में भी शामिल था। 2002 में अमेरिकी-यहूदी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या कर दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया, बल्कि 23 साल पुराने उस जख्म को भी न्याय दिलाया, जो दुनियाभर के लोगों के जेहन में था।

अमेरिका ने किया भारत का समर्थन

जैसे ही अब्दुल रऊफ अजहर की नौत की खबर आई अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रहे जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही शख्स है जिसने 2002 में यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर हत्या कर दी थी। आज इंसाफ हुआ है। थैक्यू इंडिया।

लोग भारत को दे रहे बधाई

पर्ल की दोस्त और पत्रकार असरा नोमानी ने एक्स पर लिखा, मेरा दोस्त डैनी पर्ल 2001 में बहावलपुर गया था, सिर्फ नोटबुक और पेन के साथ। उसने वहां के आतंकी ठिकानों की सच्चाई उजागर की। वो कोई जोखिम लेने वाला नहीं था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी जान खतरे में है। अमेरिकी कार्यकर्ता एमी मेक ने भी अजहर की मौत पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, भारत ने पर्ल की हत्या का बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के गढ़ को ध्वस्त किया। पश्चिमी देशों को भारत से सीखना चाहिए कि इस्लामिक आतंक से कैसे निपटा जाता है।

कौन थे डैनियल पर्ल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डैनियल पर्ल वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार थे. जनवरी 2002 में कराची में उनका अपहरण हुआ, जब वे पाकिस्तान की सेना और आतंकियों के बीच संबंधों की जांच कर रहे थे. एक महीने बाद उनकी बर्बर हत्या का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पूरी दुनिया सन्न रह गई थी. पर्ल की हत्या का मास्टरमाइंड था उमर सईद शेख, जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट IC-814 के अपहरण के बाद रिहा किया गया था. इस अपहरण के पीछे भी अब्दुल रऊफ अजहर का हाथ था. जिसे कंधार कांड के नाम से भी जाना जाता है.

हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे', भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

#usvicepresidentjdvanceonindiapaktension

भारत और पाकिस्तान के बीच का संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीमा पर दोनों तरफ से हमले जारी रहे। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। वेंस ने कहा है कि अमेरिका युद्ध के बीच में नहीं पड़ेगा। वह भारत पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं-वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो मूल रूप से हमारा काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह दोनों परमाणु शक्तियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं-वेंस

वेंस ने इस बात पर चिंता जताई कि कहीं दो परमाणु शक्तियां आपस में टकरा न जाएं, जिससे कि किसी बड़े संघर्ष को जन्म मिले। वेंस से जब इस बारे में पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।

भारतीय सेना ने जारी किया बीती रात के हमले का वीडियो, 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन किए गए नष्ट

#indianarmyreleasedvideoofattackpakistan

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है। पाकिस्तान देर रात से लगातार भारत के अलग-अलग शहरों में हवाई हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने अपने 'सुदर्शन चक्र' S-400 की मदद से उसके अटैक को नाकाम कर दिया है। अब भारतीय सेना का आधिकारिक बयान सामने आया है।

भारतीय सेना ने कहा, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की आधी रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) किया।ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का जबरदस्त जवाब दिया जाएगा।

पाक के एफ-16 और जेएफ-17 गिराए गए

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब

पाकिस्तान द्वारा गुरुवार शाम जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को भारत के डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया और उन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी में हमला

पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे वाली कार्रवाई पर शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जबर्दस्त कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी नहीं बच पाई। इसके साथ ही लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया है।

भारत ने कराची पोर्ट को बयाना निशाना

भारत ने पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली हरकतों और सीजफायर उल्लंघनों के जवाब में बड़ा कदम उठाते हुए कराची पोर्ट को निशाना बनाया। कराची बंदरगाह पर कई जोरदार धमाके सुनाई दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारत की इस कार्रवाई में कराची पोर्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यह जवाबी हमला भारतीय नौसेना की ओर से किया गया

*CAB honours MS Dhoni with specially designed Eden Gardens souvenir*

Sports 

Khabar kolkata sports Desk: The Cricket Association of Bengal honoured India's cricket icon MS Dhoni on his illustrious career and immense contribution to the game by presenting the veteran wicketkeeper-batsman with a specially designed Eden Gardens souvenir. 

CAB President Snehasish Ganguly handed over the specially designed souvenir to Dhoni after the IPL match between KKR vs CSK at the Eden Gardens on Wednesday. 

Also present for the occasion were CAB Hony Secretary Naresh Ojha along with a host of other CAB officials and members. 

The specially designed Eden Gardens souvenir has a list of all the international matches hosted by the iconic ground since 1934 till date.

 Pic Courtesy by: CAB

शर्म करो पाकिस्तानः विदेश सचिव ने तस्वीर दिखाकर पूछा- आतंकियों के जनाजे में सेना का क्या काम

#indiapakistanwarbriefingvikram_misri

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसमें जम्मू से लेकर भुज तक शामिल हैं। इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की कोशिश की गई। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार दूसरे दिन विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं।

मिसरी ने दिखाई आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो

विदेश सचिव मिसरी ने आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की फोटो दिखाई। कहा, 'अगर सिर्फ सिविलयन मारा गया है तो आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था।'

'पाकिस्तान के मंत्रियों के आतंकियों से संबंध'

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक का चेहरा बन चुका है। मुझे यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है। पिछले कुछ दिनों में उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है।

UNSC में पाकिस्तान ने किया टीआरएफ का बचाव: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब UNSC में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) की भूमिका का विरोध किया था। ऐसा तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली... कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी साफ तौर पर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है, केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम हमने उड़ाया’, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों लिया ये फैसला

#indiapakistanwar

भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन को लेकर अपडेट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कल की गई कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद रहीं। सरकार की तरफ से 2 दिन में यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए।

पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा हुआ और गैर-बढ़ावा देने वाला बताया था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया था कि भारत में सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला उचित जवाब को आमंत्रित करेगा। 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।"

भारत ने दिया पाकिस्तान के नाकाम हमले का जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान क्षेत्र में और समान तीव्रता के साथ रही है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की मौत

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी से एलओसी पर अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया- विदेश मंत्रालय

मिसरी ने बताया, जब टीआरएफ को पता चला कि यह बहुत बड़ी घटना है, तब उसने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। तीसरी बात कहना है कि कुरैशी, व्योमिका सिंह ने आपसे बात साझा की है। भारत तनाव बढ़ाने का काम नहीं कर रहा है। हमारा मकसद सिर्फ 22 अप्रैल के हमले का जवाब देना है। हमारा जवाब सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी।

यूएन को भी इसकी जानकारी दी- विक्रम मिसरी

विक्रम मिसरी ने कहा- कुछ चीजें बताना चाहूंगा कि 22 अप्रैल का हमला ही वास्तविक तनाव बढ़ाने वाली घटना थी। इसके बाद ही यह सिलसिला शुरू हुआ। उसका जवाब भारतीय फौज ने कल अपने एक्शन से दिया है। दूसरी बात द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली थी। यह ग्रुप लश्कर का हिस्सा है। पहले ही भारतीय अधिकारियों ने यूएन को भी इसकी जानकारी दी थी। हम दोबारा मीटिंग करेंगे और अपडेट देंगे। दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने जब कॉन्फ्रेंस की बात चल रही थी, तब पाकिस्तान ने टीआरएफ का नाम लिए जाने का विरोध किया।

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

क्या एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान ने भारतीय विमान मार गिराया? झूठे दावे की खुली पोल

#pakistanfakeclaimsindianairforce_jet

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। बुधवार को तड़के भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या के बाद आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। हालांकि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह झूठ है।

पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसने भारत के 5 एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया। पाकिस्तान अपनी ही झूठे दावे में फंस गया जब रक्षा मंत्री से इसपर सवाल पूछ लिया गया। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब सीएनएन ने भारतीय विमानों को गिराने के सबूत मांगे। एंकर ने जब ख्वाजा आसिफ से लड़ाकू विमान गिराने के सबूत मांगे तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बगल झांकने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

सोशल मीडिया के भरोसे चल रही पाक की सरकार?

सीएनएन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए हैं, लेकिन इसका क्या सबूत है? इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ सकपका गए और उन्होंने कहा कि ये पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और खुद भारतीय मीडिया यह स्वीकार कर रहा है। हालांकि भारत या भारत के किसी भी मीडिया की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं की गई है।

एंकर के सवाल से ख्वाजा आसिफ की बोलती बंद

इस पर एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को टोकते हुए कहा कि हम यहां सोशल मीडिया के कंटेंट पर बात करने के लिए नहीं हैं। एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से सबूत मांगे और ये भी पूछा कि विमानों को कथित तौर पर गिराने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन ख्वाजा आसिफ कुछ न बता सके।

चीनी उपकरण के इस्तेमाल के सवाल पर खीझे

इसके बाद एंकर ने चीनी उपकरण के इस्तेमाल पर भी सवाल किया। इस पर भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री गोल-गोल जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन फिर ये भी कहा कि हमारे पास चीन के जेफ-17 और जेएफ-10 जैसे लड़ाकू विमान हैं। ये चीनी लड़ाकू विमान हैं, लेकिन इनका निर्माण पाकिस्तान में ही होता है। ख्वाजा आसिफ ने अपनी खीझ छिपाते हुए कहा कि अगर भारत, फ्रांस से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकता है तो फिर हम भी चीन या रूस या अमेरिका से विमान खरीदकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन एयर क्राफ्ट को गिराने का दावा?

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्यू सूत्रों की ओर से दावा किया जा रहा था कि उन्होंने खुद की रक्षा में पांच भारतीय वायु सेना के जेट विमानों और एक ड्रोन को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि गिराए गए विमानों में तीन राफेल जेट विमान फ्रांस में निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान के साथ-साथ एक मिग-29 और एक एसयू-30 लड़ाकू विमान भी शामिल थे।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB