Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR

#panindiasirdateannouncedin12_states

चुनाव आयोग ने देशव्यापी एसआईआर को लेकर बड़ा एलान किया है। दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दूसरे फेज में देश के 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, एसआईआर में मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं का समावेश और सूची में त्रुटियों का निवारण किया जाएगा।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्तज्ञानेशकुमार ने कहा, आज हम यहां स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के दूसरे चरण की शुरुआत के ऐलान के लिए मौजूद हैं। मैं बिहार के मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं और उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आयोग ने देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया- ज्ञानेश कुमार

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया है। ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि अब चयनित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ना और अयोग्य या दोहराए गए नामों को हटाना है।

मतदाता सूची फ्रीज, आज से शुरू होगा SIR का अगला चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि जिन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण होने वाला है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। हर बूथ पर एक बीएलओ और हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईआरओ तैनात रहेगा। आज ही सभी मतदाताओं के लिए इन्यूमेरेशन फॉर्म प्रिंट किए जाएंगे। प्रत्येक बीएलओ कम से कम तीन बार हर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे। जो मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर हैं, वे यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान किसी अतिरिक्त दस्तावेज या फॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी।

21 साल पहले किया गया था आखिरी एसआईआर

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने साफ किया कि एसआईआर में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

छठ को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ पर भड़के राहुल, पूछा-कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

#chhathspecialbihartrainovercrowdingrahulgandhicriticismindian_railways

आस्था के महापर्व छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ और बदइंतजामी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें ?

आज नहाय खाय से महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। नहाय खान के दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि त्योहारों का महीना है। दिवाली, भाईदूज, छठ। बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है। मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन। लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा है, बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफर अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200 गुना तक यात्री सवार हैं। लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं।

राहुल के तीखे सवाल

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता।

एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत-राहुल

राहुल ने लिखा कि ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत हैं। यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार को घेरा

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला बोला। राजद प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। मेरे बिहार वासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

सरकार के दावों की खुली पोल

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनावों और महापर्व छठ से पहले ही केंद्र सरकार ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी। ऐसा दावा किया गया था कि किसी को भी घर जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इन दिनों ट्रेनों में लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।

मोहसिन नकवी का खून खौला देने वाला बयान, भारतीय खिलाड़ियों को बताया आतंकवादी जैसा

#mohsinnaqvitreatedindiancricketteamlike_terrorists

एशिया कप 2025 के ट्रॉफी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विनिंग ट्रॉफी को अब भी अपने कार्यालय में रखे हुए हैं। उनका कहना है कि वह ट्रॉफी को किसी भारतीय सदस्य के हाथों ही सौंपना चाहते हैं। वह भी एक औपचारिक समारोह के दौरान। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि वह उनके हाथों ट्रॉफी न लेकर किसी भी अन्य शख्स के हाथों ट्रॉफी लेने के लिए तैयार है। इसी मामले पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें नकवी की हरकत दुनिया के सामने आ गई है।

क्या है इस वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में मोहसिन नकवी के बगल में खड़ा एक शख्स एशिया कप ट्रॉफी की घटना को बेहद आपत्तिजनक शब्दों में बयान करता है। एसीसी प्रमुख की भारतीय टीम के साथ कथित तौर पर ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार करने के लिए प्रशंसा करता है। खास बात ये है कि पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पूरे वीडियो में मुस्कुराते भी रहे, जिससे ये संकेत मिलता है कि वे कही जा रही बातों से सहमत हैं।

भारतीय खिलाड़ियों को बताया आतंकवादियों की तरह

वीडियो में मोहसिन नकवी के साथ खड़ा एक व्यक्ति भारत के खिलाफ घृणित टिप्पणी करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहता है, “जब ये ग्राउंड में खड़े थे और भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले रही थी, इन्होंने सब्र का मुजाहिरा किया। खड़े रहे, खड़े रहे। वो चाहते थे कि ये अगर हट जाएंगे तो हम किसी और से ले लेंगे। लेकिन उनको नहीं पता था कि हमारा चेयरमैन वजीर-ए-दाखला (गृहमंत्री) भी है। उन्होंने टीम को बाद में आतंकवादियों की तरह हैंडल किया, ट्रॉफी गाड़ी में रख के साथ ले आए। अब पूरा भारत ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है।”

मुस्कुराते हुए नजर आए मोहसिन नकवी

चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में मोहसिन नकवी उस व्यक्ति की बातों पर मुस्कुराते हुए नजर आए और किसी तरह का विरोध नही किया। इस रवैये ने भारत में क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच गुस्सा और नाराजगी फैला दी है।

भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था

बता दें कि 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की पांच विकेट की जीत के बाद ट्रॉफी प्रजेंटेशन में 90 मिनट से ज्यादा की देरी हुई, जिससे भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद रही जबकि पाकिस्तानी टीम अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गई। हालांकि भारतीय टीम ने स्पॉन्सर से व्यक्तिगत पुरस्कार स्वीकार किए, लेकिन उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए।

From Kolkata to a Nationwide Footprint: How Sourav Bose Is Powering India’s Family Entertainment Boom with High Volt Bowling and Gaming

Kolkata, India — October 2025:In a market where digital screens dominate leisure time, Sourav Bose, the Kolkata-born entrepreneur behind High Volt Bowling and Gaming, is leading a quiet but powerful movement — bringing people back together through play, social connection, and experiential entertainment.

Founded in 2014, High Volt Bowling and Gaming has grown into one of India’s fastest-expanding Family Entertainment Center (FEC) chains, operating 17 centers across nine states, spanning over 2 lakh square feet of entertainment space. The brand employs around 250 people and offers more than 1,000 arcade games and 40+ bowling lanes nationwide.

A Vision Born from Experience

Bose’s journey began far from the neon lights of arcade arenas. A graduate in Hospitality Management from IHRM Kolkata and an MBA in Micro Business Studies, he spent his early career understanding customer experience at Shoppers Stop before taking the leap into the entertainment sector with Timezone India in 2006.

Over eight years at Timezone, he rose through the operations team, mastering the mechanics of running large-scale entertainment venues. That experience laid the foundation for High Volt Bowling and Gaming, which he co-founded in 2014 with a simple goal:

“To make entertainment accessible, inclusive, and community-driven for Indian families.”

Building a Brand That Redefines Play

High Volt’s success lies in its hospitality-first approach — merging fun with safety, operational precision, and customer satisfaction. Each center is designed as a family-friendly social hub that encourages people to step away from screens and connect through shared experiences.

From arcade zones and bowling alleys to group events and tournaments, the brand caters to all age groups. Its growing popularity is a reflection of India’s shifting leisure habits, as families seek more experiential and social activities over passive entertainment.

Expanding Across India

In just over a decade, High Volt has expanded to nine states, with plans to enter the North East region — a market Bose believes holds immense potential due to its vibrant youth culture and communal recreation habits.

“The North East has an amazing sense of togetherness,” Bose notes. “Our model fits perfectly with their culture of music, festivals, and group leisure.”

The brand’s strategic expansion also includes exploring partnerships with malls, hospitality groups, and retail developers, aiming to establish High Volt as a national entertainment ecosystem rather than just a chain of centers.

Riding the FEC Wave in India

India’s Family Entertainment Center (FEC) industry is witnessing steady growth, driven by urbanization, rising disposable income, and demand for indoor recreation. Analysts project the segment to grow at over 10% CAGR in the coming years.

High Volt is tapping into this wave with a scalable and replicable business model, emphasizing innovation, safety, and inclusivity. Unlike traditional gaming centers, High Volt focuses on creating interactive, multi-generational spaces — where families, corporate groups, and friends can all engage together.

The Philosophy Behind the Play

Behind the business metrics lies Bose’s personal belief:

“Play is universal. It breaks barriers and brings joy across communities.”

That mindset informs High Volt’s operational culture — from staff training rooted in hospitality values to ensuring every visitor feels welcomed, safe, and entertained.

He continues to drive innovation through technology-driven experiences, data-informed operations, and community-led events, aiming to make High Volt a household name in family entertainment.

Looking Ahead

With India’s entertainment landscape evolving rapidly, Bose sees enormous potential in regional markets and smaller cities, where organized leisure options remain limited.

Future plans include:

Expanding into Tier-II and Tier-III cities

Launching competitive gaming tournaments and school partnerships

Strengthening brand collaborations within the FEC ecosystem

“Our goal is not just to open more centers,” Bose says, “but to create spaces where people reconnect — with fun, with family, and with each other.”

About High Volt Bowling and Gaming

Founded: 2014

Headquarters: Hyderabad, India

Presence: 17 centers across 9 states

Employees: 250+

Entertainment Space: Over 2 lakh sq. ft.

Offerings: 1,000+ arcade games, 40+ bowling lanes

IMAS Becomes Kolkata’s First B-School to Launch PGDM in Artificial Intelligence & Data Science

The International Management & Analytics School (IMAS), located in the vibrant educational hub of New Town, Kolkata, has made a significant leap in management education by introducing the city’s first AICTE-approved Post Graduate Diploma in Management (PGDM) in Artificial Intelligence & Data Science. This pioneering initiative positions IMAS at the forefront of technology-driven business education in Eastern India, offering students a unique opportunity to blend management acumen with cutting-edge technological expertise.A Program Designed for the Future

In today’s data-driven world, businesses across industries are increasingly relying on advanced analytics and artificial intelligence to make strategic decisions. Recognizing this shift, IMAS has developed a two-year, full-time PGDM program in AI & Data Science that aims to equip students with both technical proficiency and managerial insight.

The curriculum is thoughtfully designed to cover core management subjects such as finance, marketing, human resources, and strategic management, while integrating specialized modules in AI, Machine Learning, Big Data Analytics, Cloud Computing, Business Intelligence, and Data Visualization. This dual focus ensures that graduates are not only capable of understanding complex data patterns but can also translate those insights into strategic business decisions.

“The launch of our PGDM in AI & Data Science is a testament to IMAS’s commitment to innovation and excellence in education,” said an IMAS spokesperson. “We aim to develop professionals who are not only skilled in technology but also capable of leading organizations in a rapidly evolving business environment.”

Hands-On Learning and Industry Integration

One of the distinguishing features of the IMAS PGDM in AI & Data Science is its emphasis on practical learning and real-world application. Students engage in live projects, case studies, and internships that allow them to work with leading companies, applying theoretical knowledge to solve real business problems.

The program also offers mentorship from industry experts, workshops, and masterclasses that help students stay updated with the latest trends in AI and analytics. This approach ensures that graduates are industry-ready and possess the skills required by companies across sectors such as finance, IT, healthcare, retail, and consulting.

Additionally, the program includes capstone projects, where students design and implement AI or analytics solutions, providing them with a portfolio of work that demonstrates their capabilities to future employers.

Career Opportunities and Placement Support

With the global demand for AI and data science professionals growing exponentially, IMAS graduates are well-positioned for high-growth roles. Potential career paths include Data Scientist, Business Analyst, AI Product Manager, Digital Strategy Consultant, and Analytics Manager.

IMAS provides 100% placement assistance, leveraging strong relationships with top-tier companies to facilitate internships and job placements. The institute’s robust career support services include resume building, interview preparation, networking opportunities, and industry mentorship, ensuring that students have a smooth transition from education to employment.

Other Specialized PGDM Programs at IMAS

While the PGDM in AI & Data Science is a flagship offering, IMAS also provides a range of specialized programs catering to diverse interests:

PGDM in Business Analytics: Focused on statistical modeling, data visualization, and business intelligence, this program prepares students to extract actionable insights from complex datasets.

PGDM in FinTech: Combining finance and technology, this course equips students to innovate in areas such as digital banking, blockchain, financial analytics, and payment solutions.

PGDM (General): Offers a broad-based management curriculum with specializations in Marketing, Finance, HR, and Healthcare Management, ideal for developing well-rounded business leaders.

Executive PGDM Programs: Designed for working professionals, these programs offer flexibility and focus areas such as AI, Data Science, FinTech, and Supply Chain Management, enabling career advancement without interrupting work.

Global MBA Pathway Program: A unique 1+1 program, offering one year at IMAS in India and one year at a partner university in the UK, providing international exposure and global business insights.

State-of-the-Art Campus and Learning Environment

IMAS’s campus in New Town, Kolkata, offers a modern and conducive environment for learning. Equipped with smart classrooms, advanced computer labs, analytics and AI labs, and collaborative workspaces, the institute ensures students have access to resources that support hands-on learning.

The location in New Town is strategically significant, as it is one of Kolkata’s fastest-growing educational and commercial hubs, providing students easy access to industry partners, corporate offices, and networking opportunities. The campus also encourages a vibrant community of students, fostering peer learning, innovation, and entrepreneurship.

Why Choose IMAS for AI & Data Science?

Innovative Curriculum: Combines management education with AI and data analytics to create versatile professionals.

Industry-Relevant Training: Real-world projects, internships, and expert mentorship ensure readiness for high-demand roles.

Global Perspective: Exposure to international business practices through partnerships and global programs.

Career Support: Comprehensive placement assistance and career services to help students achieve their goals.

Strategic Location: Situated in New Town, Kolkata, offering access to industry, infrastructure, and innovation-driven opportunities.

About IMAS

The International Management & Analytics School (IMAS) is recognized as one of Eastern India’s most innovative business schools. Known for its practical, industry-focused approach, IMAS has consistently emphasized skill development, employability, and leadership education. By integrating technology with management, IMAS prepares students to thrive in a rapidly evolving global business landscape.

“Our vision is to develop leaders who can harness technology to drive business success,” added the IMAS spokesperson. “The PGDM in AI & Data Science is a step forward in realizing that vision.”

Admissions Open for 2026–27 Batch

Applications are now open for the PGDM in AI & Data Science and other PGDM programs at IMAS. Interested students can visit the official website www.imas.ac.in to learn more about program details, eligibility, and the admission process.

With its pioneering curriculum, industry alignment, and New Town Kolkata campus, IMAS continues to set benchmarks in management education, empowering students to become future-ready leaders in AI, data science, and business analytics.

जहानाबाद की सियासत में जनमुक्ति आंदोलन की एंट्री, INDIA गठबंधन को दिया समर्थन

जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अब जहानाबाद की सियासत में नया मोड़ आ गया है। जनमुक्ति आंदोलन नामक संगठन ने राजनीतिक मैदान में एंट्री कर दी है, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। संगठन ने  काको प्रखंड के नवादा गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने रुख और भविष्य की रणनीति स्पष्ट की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनमुक्ति आंदोलन के नेताओं ने NDA पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने हमेशा समाज में विभाजन की राजनीति की है और पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है। नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और असली जन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए।

इस मौके पर संगठन ने INDIA गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी रखीं। संगठन के नेताओं ने कहा, “हम उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, जिसकी छवि बेदाग हो और जो वास्तव में जनता की सेवा के लिए समर्पित रहे।”

जनमुक्ति आंदोलन की ओर से एक चुनावी पर्चा भी जारी किया गया, जिसमें संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और जनता के प्रमुख मुद्दों को विस्तार से बताया गया है। इसमें बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

नेताओं ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में जनमुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे और अपने विचारों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे।

जहानाबाद की राजनीतिक सरगर्मी के बीच जनमुक्ति आंदोलन की यह नई पहल चुनावी समीकरणों को एक नया रंग दे सकती है।
*India-South Africa Eden Test ticket sale from tomorrow*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: On the auspicious occasion of Diwali, the tickets for the highly anticipated Test match between India and South Africa at the Eden Gardens in the IDFC FIRST Bank Test Series are set to go on sale from 12 pm onwards on October 20, 2025, it was announced by The Cricket Association of Bengal (CAB) today.

Tickets for the first match of the two-match Test series to be played at the Eden Gardens will be available on District by Zomato app. 

The Test match, scheduled from November 14 to November 18, promises to be a thrilling spectacle, pitting two historic rivals, India and reigning World Test Champions South Africa, against each other.

Rs 60, lowest per day, that comes to 300 for all 5 days in season and 250 per day is the highest that comes to 1250 for 5 days.

बिहार में नामांकन का कल आखिरी दिन, INDIA गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, जानें कितने साथ-कितने अलग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वहीं NDA ने लगभग अपने सभी मनमुटाव दूर कर लिए हैं और बिहार चुनाव में मजबूत नजर आ रही है.

वहीं INDIA गठबंधन के दलों में कई सीटों पर खींचतान जारी है. जिसकी वजह झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़ दिया है. वहीं कुछ सीटों पर RJD और कांग्रेस में गंभीर तकरार है और दोनों ही अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं.

JMM ने अलग रास्ता अपनाया

महागठबंधन INDIA में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़कर बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के नेता पहले नए साथियों को शामिल करने की जरूरत का हवाला दे रहे थे, लेकिन JMM के अलग होने से स्थिति और जटिल हो गई है

RJD और कांग्रेस में मनमुटाव

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों के टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी सूची सामने नहीं आई है. कई सीटों पर RJD ने अपने ही गठबंधन साथियों के उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दे दिए हैं, जिससे तनाव पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और अब उसने पांच और सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें किशनगंज सीट भी शामिल है, जहां कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए एक नेता को टिकट दिया है. आरोप हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेचे हैं, जबकि पार्टी नेता कह रहे हैं कि समझौता होने वाला है.

आठ सीटों पर आमने-सामने की आशंका

गठबंधन में समन्वय की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर एक ही गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया और पूर्व भाजपा नेता सबीर अली को टिकट दे दिया, जिन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाला गया था.

कितनी सीटों पर लड़ रहे नितीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जो भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने आखिरी समय में अमौर से पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को मैदान में उतारने का फैसला किया, जहाँ से उसने पहले सबा ज़फ़र को उम्मीदवार बनाया था, जो 2020 की उपविजेता थीं और जिन्होंने पांच साल पहले भी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर यह सीट जीती थी.

दिलचस्प बात यह है कि अली को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण जद (यू) से निकाल दिया गया था, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो अपना कट्टर विरोधी मानते थे. बाद में अली भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया है.

NDA की मढ़ौरा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं

सत्तारूढ़ गठबंधन को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, यहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया.

यह सीट अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जिन्हें सिर्फ जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह ही चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक छोटी सी चूक पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

#trump_claim_india_will_not_buy_oil_from_russia_ministry_of_external_affairs_responds

भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उन दावों को लेकर जवाब दिया, जिनमें कहा गया था कि भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद को रोक सकता है। भारत ने साफ कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता भारत के लोग हैं और कुछ नहीं। ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का तेल आयात भारत के हितों की रक्षा के आधार पर तय होता है। भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना भारत की प्राथमिकता है।

देश के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने गुरुवार को ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक बड़ा तेल और गैस आयातक देश है और अस्थिर वैश्विक ऊर्जा बाजार में देश के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जायसवाल ने कहा कि हमारी ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य हैं, जिसमें स्थिर ऊर्जा कीमतें बनाए रखा और आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल हैं। इसी उद्देश्य से भारत अपने ऊर्जा स्रोतों को अलग-अलग बना रहा है और बाजार की परिस्थितियों के अनुसार आयात नीतियां तय कर रहा है।

अमेरिका के साथ तेल खरीद पर बातचीत जारी

विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, जहां तक अमेरिका का सवाल है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। मौजूद अमेरिकी प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है। इस पर चर्चाएं जारी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया। एएनआई ने एक सवाल किया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति भारत को एक विश्वसनीय साझेदार मानते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, हां, बिल्कुल। वह (पीएम मोदी) मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। भारत रूस से तेल खरीद रहा है, इससे मैं खुश नहीं था। हालांकि, उन्होंने अब मुझे आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। यह एक बड़ा कदम है।

Top 5 VPS Hosting Providers in India (Speed, Uptime & Support Compared)

In the dynamic digital world of 2025, selecting the best VPS provider in India is crucial for businesses aiming to deliver optimal performance, reliability, and scalability. Whether you're running an eCommerce platform, a SaaS application, or a developer environment, the right VPS hosting India can significantly impact your success. In this article, we compare the top 5 VPS hosting providers in India, focusing on speed, uptime, and customer support. This may help you choose cheap VPS hosting India among the top providers.Comparison Table: Top 5 VPS Hosting Providers in India

Provider

Starting Monthly Price

CPU

RAM

Storage

Uptime Guarantee

Support 

Key Features

DServer Hosting

₹349

Intel Xeon

2GB

40GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, RAID1, 1 Gbps network speed, Indian data centre

Vyom Cloud

₹1,000

AMD EPYC

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Phone & Email

AI-driven operations, automation tools, and local data centres

E2E Networks

₹1,200

Customizable

8GB

100GB SSD

99.99%

24/7 Support

GPU support, tailored for AI workloads, Indian infrastructure

Hostinger

₹399

KVM

4GB

50GB NVMe SSD

99.9%

24/7 Live Chat

Full root access, Docker Compose manager, AI assistant integration

MilesWeb

₹599

cPanel VPS

4GB

50GB SSD

99.9%

24/7 Support

SSD storage, dedicated CPU, cPanel integration

Speed & Performance

When evaluating VPS hosting India, speed and performance are paramount. Providers like Dserver Hosting and Vyom Cloud offer high-performance hardware, including Intel Xeon and AMD EPYC processors, coupled with NVMe SSD storage, ensuring fast data access and processing speeds. These configurations are ideal for resource-intensive applications and high-traffic websites.

E2E Networks also stands out with its customizable configurations, allowing businesses to tailor resources to their specific needs, ensuring optimal performance.

Uptime & Reliability

Uptime guarantees are a critical factor in choosing the best VPS provider in India. Dserver Hosting leads with a 99.99% uptime guarantee, minimising potential downtime and ensuring business continuity.

E2E Networks, Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb each offer a 99.9% uptime guarantee, providing reliable services suitable for most business needs.

Customer Support

Effective customer support can make a significant difference in resolving issues promptly. Dserver Hosting provides 24/7 support via phone and email, ensuring direct and immediate assistance.

Vyom Cloud, Hostinger, and MilesWeb offer 24/7 live chat support, facilitating quick resolutions to technical queries.

E2E Networks ensures 24/7 support, with a focus on catering to the needs of AI and developer environments.

Cost-Effectiveness

For businesses seeking affordable and cheap VPS hosting India, Hostinger offers plans starting at ₹399/month, providing a balance between cost and performance.

DServer Hosting and MilesWeb offer competitive pricing at ₹699/month and ₹599/month, respectively, without compromising on essential features.

Vyom Cloud and E2E Networks provide premium services with advanced features, suitable for businesses requiring higher resource allocations and specialised support.

Specialised Features & Value-Added Tools In VPS Hosting India

Know here what differentiates the best VPS provider in India beyond basic speed, uptime, and support. 

Pre-installed Developer Tools – Docker, Kubernetes, Python, Node.js, AI/ML libraries.

Advanced Security – DDoS protection, automated malware scanning, and daily backups.

Management Options – Fully managed vs unmanaged VPS, control panels (cPanel, Plesk).

Integration & Automation – APIs for server management, CI/CD pipelines, and monitoring dashboards.

Conclusion

Selecting the right VPS hosting provider in India depends on your specific business needs, budget, and technical requirements. Dserver Hosting emerges as a top contender for its balanced offering of performance, support, and affordability. Vyom Cloud and E2E Networks are excellent choices for businesses requiring advanced features and specialised support. Hostinger and MilesWeb provide cost-effective solutions without compromising on essential features.

By considering factors such as speed, uptime, support, and cost, businesses can make a cheap VPS hosting India decision to choose the best VPS hosting provider in India that aligns with their objectives and growth plans.

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR

#panindiasirdateannouncedin12_states

चुनाव आयोग ने देशव्यापी एसआईआर को लेकर बड़ा एलान किया है। दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दूसरे फेज में देश के 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, एसआईआर में मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं का समावेश और सूची में त्रुटियों का निवारण किया जाएगा।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्तज्ञानेशकुमार ने कहा, आज हम यहां स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के दूसरे चरण की शुरुआत के ऐलान के लिए मौजूद हैं। मैं बिहार के मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं और उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आयोग ने देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया- ज्ञानेश कुमार

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया है। ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि अब चयनित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ना और अयोग्य या दोहराए गए नामों को हटाना है।

मतदाता सूची फ्रीज, आज से शुरू होगा SIR का अगला चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि जिन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण होने वाला है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। हर बूथ पर एक बीएलओ और हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईआरओ तैनात रहेगा। आज ही सभी मतदाताओं के लिए इन्यूमेरेशन फॉर्म प्रिंट किए जाएंगे। प्रत्येक बीएलओ कम से कम तीन बार हर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे। जो मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर हैं, वे यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान किसी अतिरिक्त दस्तावेज या फॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी।

21 साल पहले किया गया था आखिरी एसआईआर

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने साफ किया कि एसआईआर में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

छठ को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ पर भड़के राहुल, पूछा-कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

#chhathspecialbihartrainovercrowdingrahulgandhicriticismindian_railways

आस्था के महापर्व छठ के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ और बदइंतजामी को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया है कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें ?

आज नहाय खाय से महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। नहाय खान के दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि त्योहारों का महीना है। दिवाली, भाईदूज, छठ। बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है। मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन। लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा है, बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफर अमानवीय हो गया है। कई ट्रेनों में क्षमता से 200 गुना तक यात्री सवार हैं। लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं।

राहुल के तीखे सवाल

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं। क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता।

एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत-राहुल

राहुल ने लिखा कि ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, एनडीए की धोखेबाज़ नीतियों और नीयत का जीता-जागता सबूत हैं। यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं।

लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार को घेरा

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी एनडीए सरकार पर हमला बोला। राजद प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला। मेरे बिहार वासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

सरकार के दावों की खुली पोल

दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनावों और महापर्व छठ से पहले ही केंद्र सरकार ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी। ऐसा दावा किया गया था कि किसी को भी घर जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इन दिनों ट्रेनों में लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।

मोहसिन नकवी का खून खौला देने वाला बयान, भारतीय खिलाड़ियों को बताया आतंकवादी जैसा

#mohsinnaqvitreatedindiancricketteamlike_terrorists

एशिया कप 2025 के ट्रॉफी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी विनिंग ट्रॉफी को अब भी अपने कार्यालय में रखे हुए हैं। उनका कहना है कि वह ट्रॉफी को किसी भारतीय सदस्य के हाथों ही सौंपना चाहते हैं। वह भी एक औपचारिक समारोह के दौरान। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि वह उनके हाथों ट्रॉफी न लेकर किसी भी अन्य शख्स के हाथों ट्रॉफी लेने के लिए तैयार है। इसी मामले पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें नकवी की हरकत दुनिया के सामने आ गई है।

क्या है इस वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में मोहसिन नकवी के बगल में खड़ा एक शख्स एशिया कप ट्रॉफी की घटना को बेहद आपत्तिजनक शब्दों में बयान करता है। एसीसी प्रमुख की भारतीय टीम के साथ कथित तौर पर ‘आतंकवादियों’ की तरह व्यवहार करने के लिए प्रशंसा करता है। खास बात ये है कि पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पूरे वीडियो में मुस्कुराते भी रहे, जिससे ये संकेत मिलता है कि वे कही जा रही बातों से सहमत हैं।

भारतीय खिलाड़ियों को बताया आतंकवादियों की तरह

वीडियो में मोहसिन नकवी के साथ खड़ा एक व्यक्ति भारत के खिलाफ घृणित टिप्पणी करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहता है, “जब ये ग्राउंड में खड़े थे और भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले रही थी, इन्होंने सब्र का मुजाहिरा किया। खड़े रहे, खड़े रहे। वो चाहते थे कि ये अगर हट जाएंगे तो हम किसी और से ले लेंगे। लेकिन उनको नहीं पता था कि हमारा चेयरमैन वजीर-ए-दाखला (गृहमंत्री) भी है। उन्होंने टीम को बाद में आतंकवादियों की तरह हैंडल किया, ट्रॉफी गाड़ी में रख के साथ ले आए। अब पूरा भारत ट्रॉफी के पीछे भाग रहा है।”

मुस्कुराते हुए नजर आए मोहसिन नकवी

चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में मोहसिन नकवी उस व्यक्ति की बातों पर मुस्कुराते हुए नजर आए और किसी तरह का विरोध नही किया। इस रवैये ने भारत में क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच गुस्सा और नाराजगी फैला दी है।

भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था

बता दें कि 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की पांच विकेट की जीत के बाद ट्रॉफी प्रजेंटेशन में 90 मिनट से ज्यादा की देरी हुई, जिससे भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद रही जबकि पाकिस्तानी टीम अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गई। हालांकि भारतीय टीम ने स्पॉन्सर से व्यक्तिगत पुरस्कार स्वीकार किए, लेकिन उन्होंने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए।

From Kolkata to a Nationwide Footprint: How Sourav Bose Is Powering India’s Family Entertainment Boom with High Volt Bowling and Gaming

Kolkata, India — October 2025:In a market where digital screens dominate leisure time, Sourav Bose, the Kolkata-born entrepreneur behind High Volt Bowling and Gaming, is leading a quiet but powerful movement — bringing people back together through play, social connection, and experiential entertainment.

Founded in 2014, High Volt Bowling and Gaming has grown into one of India’s fastest-expanding Family Entertainment Center (FEC) chains, operating 17 centers across nine states, spanning over 2 lakh square feet of entertainment space. The brand employs around 250 people and offers more than 1,000 arcade games and 40+ bowling lanes nationwide.

A Vision Born from Experience

Bose’s journey began far from the neon lights of arcade arenas. A graduate in Hospitality Management from IHRM Kolkata and an MBA in Micro Business Studies, he spent his early career understanding customer experience at Shoppers Stop before taking the leap into the entertainment sector with Timezone India in 2006.

Over eight years at Timezone, he rose through the operations team, mastering the mechanics of running large-scale entertainment venues. That experience laid the foundation for High Volt Bowling and Gaming, which he co-founded in 2014 with a simple goal:

“To make entertainment accessible, inclusive, and community-driven for Indian families.”

Building a Brand That Redefines Play

High Volt’s success lies in its hospitality-first approach — merging fun with safety, operational precision, and customer satisfaction. Each center is designed as a family-friendly social hub that encourages people to step away from screens and connect through shared experiences.

From arcade zones and bowling alleys to group events and tournaments, the brand caters to all age groups. Its growing popularity is a reflection of India’s shifting leisure habits, as families seek more experiential and social activities over passive entertainment.

Expanding Across India

In just over a decade, High Volt has expanded to nine states, with plans to enter the North East region — a market Bose believes holds immense potential due to its vibrant youth culture and communal recreation habits.

“The North East has an amazing sense of togetherness,” Bose notes. “Our model fits perfectly with their culture of music, festivals, and group leisure.”

The brand’s strategic expansion also includes exploring partnerships with malls, hospitality groups, and retail developers, aiming to establish High Volt as a national entertainment ecosystem rather than just a chain of centers.

Riding the FEC Wave in India

India’s Family Entertainment Center (FEC) industry is witnessing steady growth, driven by urbanization, rising disposable income, and demand for indoor recreation. Analysts project the segment to grow at over 10% CAGR in the coming years.

High Volt is tapping into this wave with a scalable and replicable business model, emphasizing innovation, safety, and inclusivity. Unlike traditional gaming centers, High Volt focuses on creating interactive, multi-generational spaces — where families, corporate groups, and friends can all engage together.

The Philosophy Behind the Play

Behind the business metrics lies Bose’s personal belief:

“Play is universal. It breaks barriers and brings joy across communities.”

That mindset informs High Volt’s operational culture — from staff training rooted in hospitality values to ensuring every visitor feels welcomed, safe, and entertained.

He continues to drive innovation through technology-driven experiences, data-informed operations, and community-led events, aiming to make High Volt a household name in family entertainment.

Looking Ahead

With India’s entertainment landscape evolving rapidly, Bose sees enormous potential in regional markets and smaller cities, where organized leisure options remain limited.

Future plans include:

Expanding into Tier-II and Tier-III cities

Launching competitive gaming tournaments and school partnerships

Strengthening brand collaborations within the FEC ecosystem

“Our goal is not just to open more centers,” Bose says, “but to create spaces where people reconnect — with fun, with family, and with each other.”

About High Volt Bowling and Gaming

Founded: 2014

Headquarters: Hyderabad, India

Presence: 17 centers across 9 states

Employees: 250+

Entertainment Space: Over 2 lakh sq. ft.

Offerings: 1,000+ arcade games, 40+ bowling lanes

IMAS Becomes Kolkata’s First B-School to Launch PGDM in Artificial Intelligence & Data Science

The International Management & Analytics School (IMAS), located in the vibrant educational hub of New Town, Kolkata, has made a significant leap in management education by introducing the city’s first AICTE-approved Post Graduate Diploma in Management (PGDM) in Artificial Intelligence & Data Science. This pioneering initiative positions IMAS at the forefront of technology-driven business education in Eastern India, offering students a unique opportunity to blend management acumen with cutting-edge technological expertise.A Program Designed for the Future

In today’s data-driven world, businesses across industries are increasingly relying on advanced analytics and artificial intelligence to make strategic decisions. Recognizing this shift, IMAS has developed a two-year, full-time PGDM program in AI & Data Science that aims to equip students with both technical proficiency and managerial insight.

The curriculum is thoughtfully designed to cover core management subjects such as finance, marketing, human resources, and strategic management, while integrating specialized modules in AI, Machine Learning, Big Data Analytics, Cloud Computing, Business Intelligence, and Data Visualization. This dual focus ensures that graduates are not only capable of understanding complex data patterns but can also translate those insights into strategic business decisions.

“The launch of our PGDM in AI & Data Science is a testament to IMAS’s commitment to innovation and excellence in education,” said an IMAS spokesperson. “We aim to develop professionals who are not only skilled in technology but also capable of leading organizations in a rapidly evolving business environment.”

Hands-On Learning and Industry Integration

One of the distinguishing features of the IMAS PGDM in AI & Data Science is its emphasis on practical learning and real-world application. Students engage in live projects, case studies, and internships that allow them to work with leading companies, applying theoretical knowledge to solve real business problems.

The program also offers mentorship from industry experts, workshops, and masterclasses that help students stay updated with the latest trends in AI and analytics. This approach ensures that graduates are industry-ready and possess the skills required by companies across sectors such as finance, IT, healthcare, retail, and consulting.

Additionally, the program includes capstone projects, where students design and implement AI or analytics solutions, providing them with a portfolio of work that demonstrates their capabilities to future employers.

Career Opportunities and Placement Support

With the global demand for AI and data science professionals growing exponentially, IMAS graduates are well-positioned for high-growth roles. Potential career paths include Data Scientist, Business Analyst, AI Product Manager, Digital Strategy Consultant, and Analytics Manager.

IMAS provides 100% placement assistance, leveraging strong relationships with top-tier companies to facilitate internships and job placements. The institute’s robust career support services include resume building, interview preparation, networking opportunities, and industry mentorship, ensuring that students have a smooth transition from education to employment.

Other Specialized PGDM Programs at IMAS

While the PGDM in AI & Data Science is a flagship offering, IMAS also provides a range of specialized programs catering to diverse interests:

PGDM in Business Analytics: Focused on statistical modeling, data visualization, and business intelligence, this program prepares students to extract actionable insights from complex datasets.

PGDM in FinTech: Combining finance and technology, this course equips students to innovate in areas such as digital banking, blockchain, financial analytics, and payment solutions.

PGDM (General): Offers a broad-based management curriculum with specializations in Marketing, Finance, HR, and Healthcare Management, ideal for developing well-rounded business leaders.

Executive PGDM Programs: Designed for working professionals, these programs offer flexibility and focus areas such as AI, Data Science, FinTech, and Supply Chain Management, enabling career advancement without interrupting work.

Global MBA Pathway Program: A unique 1+1 program, offering one year at IMAS in India and one year at a partner university in the UK, providing international exposure and global business insights.

State-of-the-Art Campus and Learning Environment

IMAS’s campus in New Town, Kolkata, offers a modern and conducive environment for learning. Equipped with smart classrooms, advanced computer labs, analytics and AI labs, and collaborative workspaces, the institute ensures students have access to resources that support hands-on learning.

The location in New Town is strategically significant, as it is one of Kolkata’s fastest-growing educational and commercial hubs, providing students easy access to industry partners, corporate offices, and networking opportunities. The campus also encourages a vibrant community of students, fostering peer learning, innovation, and entrepreneurship.

Why Choose IMAS for AI & Data Science?

Innovative Curriculum: Combines management education with AI and data analytics to create versatile professionals.

Industry-Relevant Training: Real-world projects, internships, and expert mentorship ensure readiness for high-demand roles.

Global Perspective: Exposure to international business practices through partnerships and global programs.

Career Support: Comprehensive placement assistance and career services to help students achieve their goals.

Strategic Location: Situated in New Town, Kolkata, offering access to industry, infrastructure, and innovation-driven opportunities.

About IMAS

The International Management & Analytics School (IMAS) is recognized as one of Eastern India’s most innovative business schools. Known for its practical, industry-focused approach, IMAS has consistently emphasized skill development, employability, and leadership education. By integrating technology with management, IMAS prepares students to thrive in a rapidly evolving global business landscape.

“Our vision is to develop leaders who can harness technology to drive business success,” added the IMAS spokesperson. “The PGDM in AI & Data Science is a step forward in realizing that vision.”

Admissions Open for 2026–27 Batch

Applications are now open for the PGDM in AI & Data Science and other PGDM programs at IMAS. Interested students can visit the official website www.imas.ac.in to learn more about program details, eligibility, and the admission process.

With its pioneering curriculum, industry alignment, and New Town Kolkata campus, IMAS continues to set benchmarks in management education, empowering students to become future-ready leaders in AI, data science, and business analytics.

जहानाबाद की सियासत में जनमुक्ति आंदोलन की एंट्री, INDIA गठबंधन को दिया समर्थन

जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अब जहानाबाद की सियासत में नया मोड़ आ गया है। जनमुक्ति आंदोलन नामक संगठन ने राजनीतिक मैदान में एंट्री कर दी है, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। संगठन ने  काको प्रखंड के नवादा गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने रुख और भविष्य की रणनीति स्पष्ट की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनमुक्ति आंदोलन के नेताओं ने NDA पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने हमेशा समाज में विभाजन की राजनीति की है और पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है। नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और असली जन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए।

इस मौके पर संगठन ने INDIA गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी रखीं। संगठन के नेताओं ने कहा, “हम उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, जिसकी छवि बेदाग हो और जो वास्तव में जनता की सेवा के लिए समर्पित रहे।”

जनमुक्ति आंदोलन की ओर से एक चुनावी पर्चा भी जारी किया गया, जिसमें संगठन की नीतियों, उद्देश्यों और जनता के प्रमुख मुद्दों को विस्तार से बताया गया है। इसमें बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

नेताओं ने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में जनमुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेंगे और अपने विचारों को आम लोगों तक पहुंचाएंगे।

जहानाबाद की राजनीतिक सरगर्मी के बीच जनमुक्ति आंदोलन की यह नई पहल चुनावी समीकरणों को एक नया रंग दे सकती है।
*India-South Africa Eden Test ticket sale from tomorrow*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: On the auspicious occasion of Diwali, the tickets for the highly anticipated Test match between India and South Africa at the Eden Gardens in the IDFC FIRST Bank Test Series are set to go on sale from 12 pm onwards on October 20, 2025, it was announced by The Cricket Association of Bengal (CAB) today.

Tickets for the first match of the two-match Test series to be played at the Eden Gardens will be available on District by Zomato app. 

The Test match, scheduled from November 14 to November 18, promises to be a thrilling spectacle, pitting two historic rivals, India and reigning World Test Champions South Africa, against each other.

Rs 60, lowest per day, that comes to 300 for all 5 days in season and 250 per day is the highest that comes to 1250 for 5 days.

बिहार में नामांकन का कल आखिरी दिन, INDIA गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, जानें कितने साथ-कितने अलग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वहीं NDA ने लगभग अपने सभी मनमुटाव दूर कर लिए हैं और बिहार चुनाव में मजबूत नजर आ रही है.

वहीं INDIA गठबंधन के दलों में कई सीटों पर खींचतान जारी है. जिसकी वजह झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़ दिया है. वहीं कुछ सीटों पर RJD और कांग्रेस में गंभीर तकरार है और दोनों ही अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं.

JMM ने अलग रास्ता अपनाया

महागठबंधन INDIA में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़कर बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के नेता पहले नए साथियों को शामिल करने की जरूरत का हवाला दे रहे थे, लेकिन JMM के अलग होने से स्थिति और जटिल हो गई है

RJD और कांग्रेस में मनमुटाव

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों के टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी सूची सामने नहीं आई है. कई सीटों पर RJD ने अपने ही गठबंधन साथियों के उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दे दिए हैं, जिससे तनाव पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और अब उसने पांच और सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें किशनगंज सीट भी शामिल है, जहां कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए एक नेता को टिकट दिया है. आरोप हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेचे हैं, जबकि पार्टी नेता कह रहे हैं कि समझौता होने वाला है.

आठ सीटों पर आमने-सामने की आशंका

गठबंधन में समन्वय की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर एक ही गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया और पूर्व भाजपा नेता सबीर अली को टिकट दे दिया, जिन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाला गया था.

कितनी सीटों पर लड़ रहे नितीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जो भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने आखिरी समय में अमौर से पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को मैदान में उतारने का फैसला किया, जहाँ से उसने पहले सबा ज़फ़र को उम्मीदवार बनाया था, जो 2020 की उपविजेता थीं और जिन्होंने पांच साल पहले भी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर यह सीट जीती थी.

दिलचस्प बात यह है कि अली को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण जद (यू) से निकाल दिया गया था, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो अपना कट्टर विरोधी मानते थे. बाद में अली भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया है.

NDA की मढ़ौरा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं

सत्तारूढ़ गठबंधन को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, यहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया.

यह सीट अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जिन्हें सिर्फ जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह ही चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक छोटी सी चूक पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

#trump_claim_india_will_not_buy_oil_from_russia_ministry_of_external_affairs_responds

भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उन दावों को लेकर जवाब दिया, जिनमें कहा गया था कि भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद को रोक सकता है। भारत ने साफ कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता भारत के लोग हैं और कुछ नहीं। ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का तेल आयात भारत के हितों की रक्षा के आधार पर तय होता है। भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना भारत की प्राथमिकता है।

देश के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने गुरुवार को ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत एक बड़ा तेल और गैस आयातक देश है और अस्थिर वैश्विक ऊर्जा बाजार में देश के हितों को सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जायसवाल ने कहा कि हमारी ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य हैं, जिसमें स्थिर ऊर्जा कीमतें बनाए रखा और आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल हैं। इसी उद्देश्य से भारत अपने ऊर्जा स्रोतों को अलग-अलग बना रहा है और बाजार की परिस्थितियों के अनुसार आयात नीतियां तय कर रहा है।

अमेरिका के साथ तेल खरीद पर बातचीत जारी

विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, जहां तक अमेरिका का सवाल है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। मौजूद अमेरिकी प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है। इस पर चर्चाएं जारी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया। एएनआई ने एक सवाल किया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति भारत को एक विश्वसनीय साझेदार मानते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, हां, बिल्कुल। वह (पीएम मोदी) मेरे मित्र हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। भारत रूस से तेल खरीद रहा है, इससे मैं खुश नहीं था। हालांकि, उन्होंने अब मुझे आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। यह एक बड़ा कदम है।