*Samantha Ruth Prabhu unveils Chennai Super Champs jersey; Announces Partnership with Sathyabama University*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Chennai Super Champs owner and celebrated actor-entrepreneur Ms. Samantha Ruth Prabhu unveiled the team’s fiery yellow-and-red jersey at a vibrant event held at Sathyabama University in Chennai, yesterday.

The occasion also marked the announcement of Sathyabama University as the team’s principal partner ahead of the inaugural World Pickleball League (WPBL), bringing the spirit of Chennai to the global pickleball stage.

The jersey reflects the fiery passion for sports that defines Chennai, encapsulating the city’s energy and determination. Chennai Super Champs are set to debut this jersey on the court when the league kicks off on January 24, 2025.

Ms. Samantha Ruth Prabhu expressed, "Chennai has a vibe that’s unmatched—spirited, fiery, and always up for a challenge! That’s exactly what we wanted the Chennai Super Champs jersey to reflect. Pickleball is an exciting sport that brings people together for fun, competition, and fitness, and I couldn’t be more proud to see Chennai Super Champs take the lead. Launching this jersey with and at Sathyabama University is special because it adds another pioneering chapter to our visionary partnership, taking pickleball to the youth and growing the sport with their energy. Together, we’re taking Chennai’s passion for sports to a whole new level!”

Highlighting the partnership, Dr. Mariazeena Johnson, Chancellor of Sathyabama University, said: “We are delighted to partner with Chennai Super Champs, a team that embodies the dynamic spirit of Chennai. This partnership reflects our commitment towards fostering ambition and excellence among today’s youth. The Chennai Super Champs’ journey in the WPBL is a celebration of Chennai’s love for sports, and we wish them great success in their campaign.”

Mr. Joey Farias, Chennai Super Champs Head Coach said, “Chennai Super Champs is ready to represent the city with pride and determination. The support and enthusiasm from the city, and now from Sathyabama University, will undoubtedly fuel our players’ drive to excel. We’re excited to showcase the team’s talent and passion on the global stage.”

Ms. Samantha Ruth Prabhu was the first-ever franchise owner to invest in WPBL, taking her love for both the city and the sport to the next level. Chennai Super Champs aims to put the city on the global map of pickleball, a rapidly growing sport that celebrates inclusivity across age groups and genders.

सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन! जानें पूरा मामला

#saif_ali_khan_stabbing_case_what_is_bangladesh_connection

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी पकड़ा जा चुका है। सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। शहजाद के अवैध घुसपैठिए होने का शक है। पहचान छिपाने के लिए उसने कई नाम बदले।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, इसके मुताबिक वह बांग्लादेश के झालोकाठी का रहने वाला है। इसके साथ ये भी पता चला है कि आरोपी जल्द से जल्द बांग्लादेश भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन, इससे पहले कि वह अपने प्लान को अंजाम दे पाता, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और बांग्लादेश भागने के उसके प्लान पर पानी फिर गया

पुलिस का दावा है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने बयान में बताया कि वो बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट कैटेगरी में मुकाबला करता था। वो जिला स्तर और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी भाग ले चुका था। कुश्ती में अनुभव होने के कारण ही सैफ अली खान के भारी शरीर के बावजूद उसने एक्टर पर हमला किया।

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी पांच छह महीने पहले मुंबई आया है। वो मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। वह पहचान छिपाने के लिए विजय दास के नाम से रह रहा था। आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है। वह अवैध तरीके से भारत में घुसा। वह पब में हाउसकीपिंग का काम करता था। फिलहाल उसके नाम का खुलासा हो गया है और जांच में पाया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है।

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 2:00 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हमला हुआ था, जिसमें अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हमले के बाद अभिनेता सुबह 3:00 बजे खून से लथपथ हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर है और 3 दिन की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे संबंधित अब अन्य जानकारियां सामने आई हैं।

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को बांग्लादेश के नाम पर फंसाया गया। संदीप शेरखाने ने बताया, दलील पेश की गई है कि जो जांच की गई वह अधूरी है। शहजाद को नोटिस नहीं दी गई थी। हत्या के प्रयास का सैफ अली के बयान में जिक्र नहीं है और धमकी से संबंधित भी कुछ नहीं है। आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता को लेकर वकील ने कहा, यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के दस्तावेज हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।

मुंह के कैंसर की शुरुआती लक्षण काफी सामान्य होते हैं, जिसपर ध्यान देकर आप अपना इलाज शुरू करा सकते हैं,दांतों में नजर आता है सबसे पहला लक्षण

डेस्क:–मुंह का कैंसर, मुंह के किसी भी हिस्से में होने वाला कैंसर है। ओरल कैंसर यानि मुंह के कैंसर की शुरुआत आपके लिप्स, मसूड़ों, जीभ, मुंह की छत (Roof of the mouth), गालों की अंदरूनी परत या फिर जीभ के नीचे से हो सकती है। मुंह के अंदर होने वाले कैंसर को कभी-कभी ओरल कैंसर और ओरल कैविटी कैंसर के नाम (What is oral cavity cancer) से भी जाना जाता है।

मुंह के कैंसर कई तरह के कैंसरों में से एक है, जिसे सिर और गर्दन के कैंसर की श्रेणी में रखा जाता है।  मुंह के कैंसर और सिर और गर्दन के अन्य कैंसरों का इलाज लगभग एक ही तरह से होता है। मुंह का कैंसर होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसपर समय रहते ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि अक्सर मुंह के अंदर होने वाले छालों या फिर दांतों में होने वाली परेशानी को हम अनदेखा कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर हो सकता है।  मुंह के कैंसर की पहचान इसके लक्षणों से की जा सकती है, जिससे आप समय पर अपना इलाज शुरू करा सकते हैं।

पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल की कंसल्टेंट हेड एंड नेक सर्जन डॉ. ख्याति ग्रोवर भाटिया (Consultant Head and neck surgeon, Max Hospital, Patparganj) का कहना है कि ध्यान रखें कि कोई भी ओरल घाव या घाव जो 3 सप्ताह के अंदर ठीक नहीं होता, वो ओरल कैंसर की ओर इशारा कर सकता है। हालांकि, इस स्थिति में डरने की जरूरत नहीं आप बायोप्सी से ओरल कैंसर का पता लगा सकते हैं, ताकि समय पर इलाज हो सके और कैंसर को बढ़ने से रोका जा सके।

ओरल कैंसर यानि मुंह के कैंसर के शुरुआत होते ही मरीजों को होंठ या फिर मुंह के आसपास घाव होने लगता है, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होता है। अगर आपके मुंह के आसपास भी कोई घाव लंबे समय से है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपका इलाज समय पर किया जा सके।  

मुंह का कैंसर होने पर मरीजों को मुंह के अंदर सफेद या लाल धब्बे नजर आने लगते हैं, जिसे अक्सर लोग सामान्य छाला समझकर इग्नोर कर देते हैं। अगर आपको इस तरह के संकेत लंबे समय तक दिखे, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें। ताकि स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सके।

मुंह के कैंसर की शुरुआत होने पर मरीजों का दांत ढीला होने ( First Symptom of Oral Cancer) लगता है। अक्सर ढीले होते दांत को हम नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर काफी गंभीर हो सकती है। ऐसे में अगर आपको दांत काफी ढीले और दर्द जैसा महसूस हो, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

खाते-खाते या फिर किसी तरह की हल्की फुल्की चोट लगने पर मुंह के अंदर दर्द होना काफी सामान्य है। लेकिन अगर आपको बिना कारण मुंह में दर्द हो रहा है, तो इस स्थिति में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि इस तरह के लक्षण मुंह के कैंसर के हो सकते हैं, जिसे नजरअंदाज करना भारी हो सकता है।

मुंह में कैंसर होने पर मरीजों को न सिर्फ मुंह के आसपास इसके लक्षण दिखाई देते हैं, बल्कि इसकी वजह से कान में दर्द भी हो सकता है। कुछ लोगों को निगलने में काफी कठिनाई या दर्द महसूस हो सकती है। यह दर्द कान के साथ-साथ गले में भी हो सकता है। अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आए, तो एक बार जांच जरूर करा लें।
"Koramangala’s Creative Corner: VXP Design Studio Setting New Benchmarks"

VXP Design Studio is a premier design agency to evolve concepts into amazing visual experiences. The dessert shop is in Koramangala, a very lively area in Bangalore. VXP Design Studio — A design firm that thrives on creativity and ingenuity. They offer a comprehensive range of design services that are uniquely personalized to overqualified individuals as well as corporations.

The Services That We Offer

Design for Branding and Identity

Our forte is building robust and unique brand identities that will resonate with the audience that you intend to target. Branding: Logo design, brand guidelines and visual storytelling that captures the essence of your business

Website Builds and Development

We build UNIQUE BEAUTIFUL WEBSITES that convert. We accentuate responsive design to ensure that your website works seamlessly across multiple devices

Design for Graphics

Graphic DesignAn image speaks a thousand words because it evokes emotions, and people do not immediately think about a product as a product but as a solution to their problems or needs. We help you communicate your message and promote your business through our design services.

Internet-based marketing

In today's world, having a strong online presence is absolutely essential. Some of the services we provide in order to help you effectively reach your audience include: search engine optimization (SEO), social media management, and content marketing.

When to Choose VXP Design Studio?

Team of Experts

We have a team of experienced designers and marketers who are passionate about their career pursuits. We offer cutting-edge solutions by staying updated on the latest design trends and technologies.

Client-Centered Approach

Our initiatives are focused on building enduring relationships with all our customers. We need to first understand you, and then work with you to make sure our process creates a result more than what you can imagine.

Tailored Solutions For Your Needs

As every single project is unique, we take pride in the fact that we can provide tailored solutions aligned with your particular goals and objectives.

Locating and Getting in Touch

There are their presence in Off-site, so that if you are staying near them just to feel free to contact them as they are located in Bangalore Koramangala. Contact Us or Visit our studio for consultancy/ appointment Use our expertise to transform your design idea into a tangible reality!

Final Thoughts

From VXP Design Studio to you: trusted for good design services who elevate your brand and engage your audience. So, whether you are a start-up looking for a foundation in developing your brand or you are an established entity seeking a new perspective with which to do things, we are here to help you succeed in your journey of all things design. To kick-off your journey to great design, contact us today.

Frequently Asked Questions (FAQ)

About VXP Design Studio

Q1: What is VXP Design Studio?

A: VXP Design Studio is a Bangalore-based creative agency specializing in multimedia design, graphic design, UI/UX design, branding, and custom apparel products.

Q2: Where is VXP Design Studio located?

A: Our studio is located in Bangalore, India.

Q3: What sets VXP Design Studio apart from other design agencies?

A: We combine innovation, creativity, and cutting-edge technology to deliver designs that not only look great but also align with your brand’s goals and resonate with your audience.

Services

Q4: What services does VXP Design Studio offer?

A: We offer:

Graphic Design

UI/UX Design

Website Development

Logo and Branding

Digital and Printable Design Services

Custom Apparel (T-shirts, hoodies, caps, etc.)

Q5: Can you handle both small and large projects?

A: Absolutely! Whether it’s a personal logo or a full-scale branding project, we tailor our services to meet your needs.

Q6: Do you offer custom design solutions?

A: Yes, we specialize in custom design solutions that align with your specific requirements and vision.

Process and Timelines

Q7: How does the design process work at VXP Design Studio?

A: Our process involves:

Understanding your requirements through detailed consultation.

Developing concepts and drafts for feedback.

Refining designs based on feedback.

Delivering the final product within the agreed timeline.

Q8: How long does it take to complete a project?

A: Timelines vary depending on the complexity and scope of the project. For instance, logo designs may take a few days, while a complete website redesign might take several weeks.

Pricing and Payments

Q9: How much do your services cost?

A: Our pricing depends on the project type, complexity, and scope. Contact us for a customized quote.

Q10: What payment methods do you accept?

A: We accept payments via bank transfer, UPI, and online payment platforms.

Apparel Customization

Q11: What kind of apparel products do you customize?

A: We offer custom-designed T-shirts, hoodies, and caps tailored to your brand or personal preferences.

Q12: Is there a minimum order quantity for custom apparel?

A: Yes, the minimum order quantity depends on the product type. Please contact us for details.

Contact and Support

Q13: How can I contact VXP Design Studio?

A: You can reach us via email at or call us at +91 7676028732 / +91 7892345272.

Q14: Do you provide after-sales support?

A: Yes, we offer post-project support to ensure you’re fully satisfied with our services.

Q15: Can I collaborate with VXP Design Studio remotely?

A: Absolutely! We work with clients from all over the world and are fully equipped for remote collaboration.

Transparency

We ensure complete transparency in our pricing and invoicing. You’ll receive detailed estimates and invoices for every project.

By working with VXP Design Studio, you agree to the terms outlined in this pricing policy. For any questions or clarifications, please feel free to reach out.

VXP Design Studio

vxpdesignstudio.com / ads.vxpdesignstudio.com

"क्या जेफ बेजोस को मस्क-ट्रंप के रिश्तों से अंतरिक्ष दौड़ में कोई खतरा नहीं?"

#what_could_happen_to_jeff_bezoz_after_elon_musk_and_trumps_closer_relations

जेफ बेजोस को नहीं लगता कि स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने करीबी संबंधों का इस्तेमाल बेजोस की प्रतिद्वंद्वी अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन को कमतर आंकने के लिए करेंगे, और वे आने वाले प्रशासन के अंतरिक्ष एजेंडे के बारे में "बहुत आशावादी" हैं।

ब्लू ओरिजिन के न्यू ग्लेन रॉकेट का पहला प्रक्षेपण, जिसका काम अंततः नासा के लिए कंपनी के मून लैंडर को लॉन्च करना था, कई देरी के बाद सोमवार को सुबह होना था, लेकिन वाहन में आखिरी समय में आई समस्या के कारण इसे कम से कम एक और दिन के लिए टाल दिया गया। न्यू ग्लेन 30 मंजिला ऊंचा रॉकेट है, जिससे स्पेसएक्स के बाजार प्रभुत्व को कम करने और सैटेलाइट लॉन्च व्यवसाय में ब्लू ओरिजिन के लंबे समय से विलंबित प्रवेश को गति देने की उम्मीद है।

ब्लू ओरिजिन के संस्थापक बेजोस ने रविवार को रॉयटर्स से कहा, "एलोन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह यह सब सार्वजनिक हित के लिए कर रहे हैं, न कि अपने निजी लाभ के लिए और मैं उनकी बात को सच मानता हूँ।" मस्क, जिन्होंने ट्रम्प को चुनने में मदद करने के लिए एक चौथाई बिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए हैं, अंतरिक्ष मामलों पर ट्रम्प की बात सुनते आए हैं। पिछले महीने, मस्क ने कहा था कि अमेरिका को पहले चंद्रमा पर जाने के बजाय सीधे मंगल पर मिशन भेजना चाहिए, जिससे नासा के अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम में बड़े बदलाव की उद्योग की चिंता बढ़ गई। 

बेजोस से जब पूछा गया कि क्या वह नासा के चंद्रमा कार्यक्रम में बदलावों के बारे में चिंतित हैं, तो उन्होंने कहा, "मेरी अपनी राय है कि हमें दोनों काम करने चाहिए - हमें चंद्रमा पर जाना चाहिए और हमें मंगल पर भी जाना चाहिए।" बेजोस ने कहा, "हमें जो नहीं करना चाहिए वह है चीजों को शुरू करना और बंद करना। हमें निश्चित रूप से चंद्र कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए।" संभावित व्यापक बदलाव राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रम्प से नासा के चंद्रमा कार्यक्रम में व्यापक बदलाव करने और मंगल पर मिशन भेजने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। अमेज़ॅन ने ट्रम्प के उद्घाटन कोष में $1 मिलियन का दान दिया है और इस कार्यक्रम को अपनी प्राइम वीडियो सेवा पर स्ट्रीम करेगा। अमेज़ॅन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष बेजोस ने ट्रम्प से मुलाकात की है, लेकिन रॉयटर्स से कहा कि "हमने वास्तव में अंतरिक्ष के बारे में बात नहीं की है।"

नए अमेरिकी राष्ट्रपतियों की राजनीतिक प्राथमिकताओं में बदलाव ने अतीत में महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों को खत्म कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश की अंतरिक्ष अन्वेषण पहल, एक चालक दल वाला चंद्रमा कार्यक्रम, उनके उत्तराधिकारी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की नीति द्वारा समाप्त कर दिया गया था, जो रोबोट जांच का पक्षधर था। नासा का बहु-बिलियन डॉलर का चंद्रमा कार्यक्रम, आर्टेमिस, काफी हद तक ट्रम्प के पहले प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था, और इस दशक के अंत में मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजने के इसके लक्ष्य - अपोलो कार्यक्रम के बाद पहली बार - को राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपनाया था।

2000 में बेजोस द्वारा स्थापित ब्लू ओरिजिन का नासा के साथ आर्टेमिस के तहत मनुष्यों को चंद्रमा पर उतारने के लिए $3 बिलियन का अनुबंध है, जो स्पेसएक्स के स्टारशिप के मिशन के बाद है, मस्क का पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य रॉकेट विकास में है जिसे चंद्रमा और मंगल दोनों पर मनुष्यों और कार्गो को भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

स्पेसएक्स के स्टारशिप के साथ विकास के मील के पत्थर से प्रभावित ट्रम्प ने हाल के महीनों में राजनीतिक रैलियों में मंगल ग्रह पर मिशन भेजने पर ध्यान केंद्रित किया है, यह सुझाव देते हुए कि वह नासा के प्रमुख अंतरिक्ष अन्वेषण एजेंडे पर अपना रुख बदल देंगे। "इन सभी कार्यक्रमों में किसी भी एक राष्ट्रपति प्रशासन की तुलना में अधिक समय लगता है," बेजोस ने कहा। "इसलिए यदि आप प्रगति देखना चाहते हैं तो आपको इन कार्यक्रमों में निरंतरता की आवश्यकता है।"

How to recognize fertility issues early advice from experts.

  

Fertility issues have been on the rise and are something that is coming out for open discussion. However, there are still several couples and individuals who hesitate when it comes to visiting a fertility doctor. 

Being aware enough to pay close attention to the early signs of fertility issues makes it a lot easier to deal with and eventually get rid of them (if medically possible). Timely medical intervention is the safest way out and there.  

 

Dr Pooja Bajaj Wadhwa, Senior Consultant- IVF & Reproductive Medicine at Ferticity IVF & Fertility Clinics, highlights the importance of having a proactive approach. “Fertility issues may not always show obvious alarming symptoms, but there are subtle signs you mustn’t ignore,” she says.

 

When should you start paying attention?

 

It’s not true that problems of fertility come with ageing, it largely depends on your overall well-being and how well you are taking care of your sexual health and fertility. The question is how to know it’s time to get into the details.

 

Dr. Bajaj explains it in the easiest way possible:

● Irregular period cycle: A disturbed menstrual cycle is not only inconvenient but also a sign that hormones might not be in balance. This often disrupts ovulation, making it harder to conceive.

● Severe pain during menstruation: Intense cramps and abdominal pain that make it difficult to carry on with daily routine is also a big alarming sign that something is off with your sexual health and fertility. It's important to consult a doctor if this happens regularly.

● Problems in conceiving: If you’ve been trying for a year (or six months if you’re over 35) without success, consulting a fertility doctor is necessary.  

● Multiple miscarriages: Experiencing recurrent miscarriages is emotionally draining, and exhausting and indicates an underlying condition that needs attention and care.

● Other health clues: Female fertility issues like PCOS, endometriosis, or even unexplained weight gain can quietly impact your fertility.

 

Dr. Bajaj emphasizes, “Both partners need to be involved. Fertility issues are not limited to women. Men can go through issues like low sperm count or motility issues, which we can address with the right guidance.”

 

Why does early detection matter a lot?

 

Addressing fertility concerns early doesn’t just improve the chances of successful treatment—it saves time, and emotional energy, and opens up more options.

“Every couple’s situation is different and requires a personalized treatment plan,” says Dr. Bajaj. “The sooner we find out the root of the problem, the more tailored and effective our approach can be.”

Ferticity IVF and Fertility Clinics blend comprehensive care with advanced procedures such as IVF (in-vitro fertilization) and ICSI (Intracytoplasmic Sperm Injection) to make it possible for couples to achieve a pregnancy.

 

What can you do to better manage fertility issues?

 

Making the right lifestyle changes also greatly influences your fertility and overall health. Following a nutritious, balanced diet balances hormones, while a regular exercise routine helps with healthy body weight, which is crucial in fertility. Giving up smoking and limiting alcohol improves both egg and sperm quality. Another important aspect is stress management given the fast pace of life these days. Continuous high-stress levels affect ovulation and sperm health. Baby steps like these create a huge impact.

 

It’s never too early to get medical help

 

One of the biggest misconceptions about fertility is that you need to wait until you’re actively trying to conceive to see a specialist. Dr Pooja Bajaj Wadhwa encourages couples to be proactive. “If you feel something is off or have concerns, don’t ignore them. Fertility is time-sensitive, but it’s also filled with possibilities.”

 

Parenthood is a wholesome experience, and you don’t have to go through the challenges alone. Dr. Bajaj along with her team at Ferticity IVF & Fertility Clinics extends expert care and support to such couples wanting to consider advanced reproductive techniques and explore their chances of pregnancy.

13-Year-Old Martial Arts Sensation Basil Punathil Shines on the Global Stage.

Basil Punathil, a 13-year-old martial arts prodigy, is quickly becoming a household name in the world of sports. Born on February 1, 2011, in Kozhikode, Kerala, Basil’s journey has been nothing short of inspiring. With an impressive list of achievements under his belt at such a young age, he is setting benchmarks and inspiring young athletes across the globe. Supported by a loving and encouraging family, Basil has been able to balance his academics and martial arts training with remarkable discipline. Currently studying in the 8th grade at St. Paul’s High School in Bangalore, he is proving that dedication and hard work can yield extraordinary results.

Basil’s versatility in martial arts is what sets him apart. He has trained in a variety of disciplines, including boxing, kickboxing, Muay Thai, wrestling, jujitsu, Brazilian Jiu-Jitsu (BJJ), and mixed martial arts (MMA). This diverse skill set allows him to excel in both national and international competitions, showcasing his adaptability and commitment to mastering multiple techniques. His rigorous training and focus have earned him accolades that most athletes can only dream of.

Among his notable accomplishments, Basil’s gold medal at the GAMMA World Championship 2024 in the Under-14 category stands out as a crowning achievement. This victory established him as an international champion and highlighted his determination and talent. In addition to his global success, Basil is also the National MMA Champion in the Under-14 category, further solidifying his dominance in the sport. His prowess is not limited to MMA, as he has also claimed the state championship title in Jiu-Jitsu, demonstrating his technical expertise and versatility.

Basil’s athletic achievements extend beyond combat sports. On October 31, 2021, he set a record recognized by the Indian Book of Records for the longest duration holding the abdominal plank position by a child. With an astonishing time of 2 hours, 34 minutes, and 40 seconds, Basil displayed incredible physical endurance and mental strength. This achievement, accomplished at Ezone Lagoon Resort in Bengaluru, is a testament to his unyielding determination and focus.

The driving force behind Basil’s success is his father and coach, Abdulmuneer, fondly known as Cutman Muneer. A passionate and experienced trainer, Abdulmuneer has been instrumental in shaping Basil’s martial arts career. Under his guidance, Basil has developed the discipline and skills necessary to excel at the highest level. He got his training at Body Force Fight Club. His mother, Nimshida, and sister, Mishamariyam, also play vital roles in providing Basil with a supportive environment that allows him to pursue his dreams.

While martial arts remain his primary focus, Basil is a multi-talented individual with diverse interests. He has a keen fascination with robotics and artificial intelligence, showcasing his curiosity and drive to learn beyond the ring. These interests reflect his well-rounded personality and his determination to excel in various fields.

Basil’s ambitions extend far beyond his current achievements. He aspires to become a world champion in MMA and aims to inspire a new generation of Indian fighters. With his hard work, passion, and dedication, Basil is well on his way to achieving his goals and making a significant impact on the global martial arts stage. His journey serves as a beacon of hope and motivation for aspiring athletes, proving that age is no barrier to success.

For those who want to follow Basil’s incredible journey, his achievements and updates are regularly shared on his social media platforms. Fans and supporters can connect with him on Instagram at and Facebook to stay updated on his progress. His journey has already inspired many, and he continues to motivate young athletes through his accomplishments.

To connect with Basil or his team, please email at With his impressive track record and unwavering dedication, Basil Punathil is undoubtedly a name to watch in the world of martial arts. His journey is just beginning, and the future looks exceptionally bright for this young champion.

दिल्ली विधानसभा चुनाव बुधवार को क्यों निर्धारित है? चुनाव आयोग ने दी वजह

#whatisreasontoholdelectionson_wednesday

भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की तरह ही मतदान भी बुधवार को होगा।

“मतदान की तारीख 5 फरवरी है और मतगणना 8 को होगी। हमने जानबूझकर मतदान बुधवार को रखा है। हमें लगता है कि दिल्ली के सभी मतदाताओं को अपना वोट डालना चाहिए। महाराष्ट्र की तरह ही हमने भी मतदान बुधवार को निर्धारित किया है। मतगणना के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी,” मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा।

चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तिथि 18 जनवरी है। जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली में कुल 1,55,24,858 पंजीकृत मतदाता दर्ज किए गए, जो 1.09 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि दर्शाता है। सीईसी ने कहा, "भारत चुनावों का स्वर्ण मानक है। यह हमारी साझी विरासत है, आयोग में किसी भी अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है, प्रक्रियाएं बहुत विस्तृत हैं। अगर कोई गलती होती है तो हम व्यक्तिगत रूप से दंडित करने के लिए तैयार हैं, हम सजा लेने के लिए भी तैयार हैं।" 

महाराष्ट्र में बुधवार को चुनाव हुए

महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले साल 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 23 नवंबर को मतगणना हुई थी। "आप देखेंगे कि मतदान की तारीख बुधवार है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था, "यह जानबूझकर किया गया है और हमने कोशिश की है कि यह सप्ताह के मध्य में हो, ताकि शहरी उदासीनता के मुद्दे को सुलझाया जा सके।"

2024: गाज़ा के लिए युद्ध और संकट का वर्ष, 2025 में शांति और सुधार की उम्मीदें

#whatdoesnewyearholdforgaza

Aljazeera

2024 गाज़ा के लिए युद्ध और दुख का वर्ष था, जो मुख्य रूप से चल रहे संघर्ष और मानवतावादी संकटों के कारण था। कई कारणों ने इसे इस क्षेत्र के लिए एक कष्टपूर्ण और विनाशकारी वर्ष बना दिया:

1. बढ़ता हुआ सैन्य संघर्ष: गाज़ा पट्टी में हमास और इजरायली बलों के बीच लगातार सैन्य अभियानों और हवाई हमलों का सामना करना पड़ा। 2023 में हिंसा के बाद, 2024 में यह संघर्ष और बढ़ा, जिसके कारण भारी नागरिक हताहत और व्यापक तबाही हुई। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उकसावे का आरोप लगाते रहे, लेकिन आमतौर पर नागरिक संघर्ष के बीच फंसे रहते थे और हिंसा का सबसे अधिक शिकार बने।

2. मानवतावादी संकट: गाज़ा की पहले से ही कमजोर बुनियादी ढांचा, जो पहले ही संघर्ष से प्रभावित था, और अधिक तबाह हो गया। स्वास्थ्य देखभाल, बिजली, स्वच्छ पानी और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। अस्पताल, जो पहले ही पूरी क्षमता पर चल रहे थे, बढ़ती हुई संख्या में घायलों का इलाज करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। कई इलाकों में बुनियादी आवश्यकताओं की भारी कमी हो गई, जिससे गाज़ा की आबादी, जो पहले से ही दुनिया में सबसे गरीब और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, भारी संकट का सामना कर रही थी।

3. नकबंदी और घेराबंदी: इजराइल द्वारा गाज़ा की घेराबंदी, जो कि एक दशक से अधिक समय से लागू थी, संकट को और बढ़ाती रही। यह घेराबंदी आवश्यक वस्तुओं, जैसे खाद्य पदार्थ, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन के आंतरिक और बाहरी आंदोलन को गंभीर रूप से सीमित करती है। गाज़ा में वस्तुओं के आने-जाने पर पाबंदी और सीमा पार करने वाले मार्गों की बंदी ने यहां के आर्थिक और सामाजिक हालात को और बिगाड़ दिया।

4. जान-माल का नुकसान और विस्थापन: हिंसा के कारण अनगिनत मौतें और लोग घायल हुए, विशेष रूप से गाज़ा की नागरिक आबादी में। कई परिवारों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, और वे आश्रय के लिए शरणार्थी शिविरों में पहुंचे। विस्थापन और आपातकालीन सहायता की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया।

5. अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की विफलताएँ: संघर्ष को शांत करने या युद्धविराम पर बातचीत करने के कूटनीतिक प्रयास काफी हद तक अप्रभावी रहे। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस स्थिति को हल करने में असमर्थ था, और इजराइल और फिलिस्तीन के बीच की तनावपूर्ण स्थिति और फिलिस्तीनी गुटों के बीच आंतरिक विभाजन ने शांति प्रयासों को जटिल बना दिया। शांति की ओर स्पष्ट रास्ते की कमी ने हिंसा को गाज़ा में निरंतर वास्तविकता बना दिया।

2025 में गाज़ा क्या उम्मीद करता है:

2025 में, गाज़ा के लोग शांति, स्थिरता और सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि इसका आकलन करना अभी कठिन है। कुछ संभावनाएँ जो गाज़ा में हो सकती हैं:

1. मानवतावादी सहायता और पुनर्निर्माण: गाज़ा के लोग आशा करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, ताकि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सके। अस्पतालों, स्कूलों और बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए प्रयास किए जा सकते हैं, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

2. राजनीतिक समाधान की उम्मीद: गाज़ा के निवासी शांति और स्थिरता की दिशा में एक स्थायी समाधान की आशा करते हैं। यह उम्मीद की जाती है कि कूटनीतिक प्रयास, संघर्ष के समाधान के लिए, एक नई दिशा में बढ़ेंगे, जिससे हिंसा में कमी आएगी और भविष्य में युद्ध की संभावना कम होगी।

3. घेराबंदी में राहत: गाज़ा के लोग यह उम्मीद करते हैं कि सीमा पार व्यापार, यात्रा और आपूर्ति में राहत मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी। हालांकि, यह निर्भर करेगा कि इजराइल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच तनावों में कितनी कमी आती है।

4. शांति और सुरक्षा की तलाश: गाज़ा के लोग 2025 में शांति की उम्मीद करते हैं, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें और अपने बच्चों को सुरक्षित और समृद्ध भविष्य दे सकें। यह उम्मीद की जाती है कि दोनों पक्षों के बीच तनाव कम हो और संघर्ष के समापन के प्रयास सफल हों।

2024 गाज़ा के लिए बढ़ते सैन्य संघर्ष, बिगड़ती मानवतावादी स्थिति और निवासियों के लिए राहत की कमी का वर्ष था। इस वर्ष में हिंसा बढ़ी, नागरिकों का दुख बढ़ा, और संघर्ष में फंसे लोगों के लिए निराशा और अधिक बढ़ गई। 2025 में गाज़ा के लोग शांति, सुरक्षा, और विकास की उम्मीद करते हैं, लेकिन इस दिशा में प्रगति की राह मुश्किल और अनिश्चित है।

Mr. Praveen Rawal, Founder of Prem Gold Private Limited, Celebrates 21 Years of Excellence in the Industry.

Prem Gold Private Limited, a trusted name in the jewellery industry, is proud to celebrate 21 years of exceptional service, innovation, and customer satisfaction. Founded by Mr. Praveen Rawal, the store has established itself as a pillar of quality craftsmanship and a go-to destination for those seeking elegant, timeless jewellery. Since opening its doors in 2003, Prem Gold Private Limited has become synonymous with trust, luxury, and dedication. Over the past two decades, Praveen Rawal has built a brand that prioritises customer satisfaction, offering everything from stunning engagement rings and custom-made pieces to exquisite necklaces, bracelets, and many more. With a passion for quality and a keen eye for design, Praveen Rawal has crafted a jewellery business that has served thousands of happy customers in Chakan and beyond.

“It's been an incredible journey,” says Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited. “Over the years, we have not only provided beautiful jewellery but have also cultivated lasting relationships with our customers. I believe that every piece we create has a story and being part of our clients’ milestones – whether it’s an engagement, wedding, or a special occasion – has been truly rewarding.”

A Legacy of Trust and Craftsmanship

With a focus on both exceptional design and unmatched customer service, Prem Gold Private Limited has earned a reputation for quality. The store’s experienced team of jewellers and designers work closely with each client to ensure every piece of jewellery meets their exact vision and preferences. This commitment to personalisation, combined with the use of only the finest materials, has helped the store gain a loyal following and widespread recognition.

Beyond traditional design, Prem Gold Private Limited is also known for its innovative approach to jewellery creation. Praveen has continually pushed boundaries, introducing new collections each year that blend classic elegance with modern sensibilities. Whether through custom designs or exclusive collections, Prem Gold Private Limited continues to stay ahead of trends while maintaining the integrity of timeless beauty.

Recognising Milestones and Celebrating Success

To mark this significant Milestone, Prem Gold Private Limited is launching this year an exclusive mobile app to commemorate 21 years of excellence. The app designed to provide a seamless, secure, and personalised experience for our valuable customers.

We are excited to bring this innovative solution to our customers as we continue to adapt to their evolving needs, "said Mr. Praveen Rawal, Founder & Director of Prem Gold Private Limited.” The mobile app will offer convenience, security, and the same quality of service that our customers have come to expect over the past two decades."

Looking Toward the Future

As Prem Gold Private Limited looks to the future, Mr. Praveen Rawal remains committed to providing exceptional jewellery and unparalleled customer service. With an expanding online presence and plans for further community engagement, the brand is poised for continued growth and success.

“I’m incredibly proud of what we’ve accomplished over the past 21 years,” says Mr. Praveen Rawal “But I know this is just the beginning. Our commitment to our customers and our craft will always be at the heart of everything we do. I’m excited for what the future holds for Prem Gold Private Limited and the opportunity to continue serving our wonderful customers for many years to come.”

About Prem Gold Private Limited

Founded by Mr. Praveen Rawal,

Prem Gold Private Limited is a premier jewellery store based in Chakan, Maharashtra. Known for its commitment to craftsmanship, personalised service, and attention to detail, the shop offers a wide range of fine jewellery, including custom designs, engagement rings, wedding bands and many more. With a focus on customer satisfaction and quality, Prem Gold Private Limited has built a loyal clientele and is recognised as a leading destination for luxury jewellery in Chakan and beyond.

For more information, contact:

Mr. Praveen Rawal - Founder & Director, Prem Gold Private Limited.

Email: www.premgold.in

*Samantha Ruth Prabhu unveils Chennai Super Champs jersey; Announces Partnership with Sathyabama University*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: Chennai Super Champs owner and celebrated actor-entrepreneur Ms. Samantha Ruth Prabhu unveiled the team’s fiery yellow-and-red jersey at a vibrant event held at Sathyabama University in Chennai, yesterday.

The occasion also marked the announcement of Sathyabama University as the team’s principal partner ahead of the inaugural World Pickleball League (WPBL), bringing the spirit of Chennai to the global pickleball stage.

The jersey reflects the fiery passion for sports that defines Chennai, encapsulating the city’s energy and determination. Chennai Super Champs are set to debut this jersey on the court when the league kicks off on January 24, 2025.

Ms. Samantha Ruth Prabhu expressed, "Chennai has a vibe that’s unmatched—spirited, fiery, and always up for a challenge! That’s exactly what we wanted the Chennai Super Champs jersey to reflect. Pickleball is an exciting sport that brings people together for fun, competition, and fitness, and I couldn’t be more proud to see Chennai Super Champs take the lead. Launching this jersey with and at Sathyabama University is special because it adds another pioneering chapter to our visionary partnership, taking pickleball to the youth and growing the sport with their energy. Together, we’re taking Chennai’s passion for sports to a whole new level!”

Highlighting the partnership, Dr. Mariazeena Johnson, Chancellor of Sathyabama University, said: “We are delighted to partner with Chennai Super Champs, a team that embodies the dynamic spirit of Chennai. This partnership reflects our commitment towards fostering ambition and excellence among today’s youth. The Chennai Super Champs’ journey in the WPBL is a celebration of Chennai’s love for sports, and we wish them great success in their campaign.”

Mr. Joey Farias, Chennai Super Champs Head Coach said, “Chennai Super Champs is ready to represent the city with pride and determination. The support and enthusiasm from the city, and now from Sathyabama University, will undoubtedly fuel our players’ drive to excel. We’re excited to showcase the team’s talent and passion on the global stage.”

Ms. Samantha Ruth Prabhu was the first-ever franchise owner to invest in WPBL, taking her love for both the city and the sport to the next level. Chennai Super Champs aims to put the city on the global map of pickleball, a rapidly growing sport that celebrates inclusivity across age groups and genders.

सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन! जानें पूरा मामला

#saif_ali_khan_stabbing_case_what_is_bangladesh_connection

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी पकड़ा जा चुका है। सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। शहजाद के अवैध घुसपैठिए होने का शक है। पहचान छिपाने के लिए उसने कई नाम बदले।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, इसके मुताबिक वह बांग्लादेश के झालोकाठी का रहने वाला है। इसके साथ ये भी पता चला है कि आरोपी जल्द से जल्द बांग्लादेश भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन, इससे पहले कि वह अपने प्लान को अंजाम दे पाता, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और बांग्लादेश भागने के उसके प्लान पर पानी फिर गया

पुलिस का दावा है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने बयान में बताया कि वो बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट कैटेगरी में मुकाबला करता था। वो जिला स्तर और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी भाग ले चुका था। कुश्ती में अनुभव होने के कारण ही सैफ अली खान के भारी शरीर के बावजूद उसने एक्टर पर हमला किया।

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी पांच छह महीने पहले मुंबई आया है। वो मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। वह पहचान छिपाने के लिए विजय दास के नाम से रह रहा था। आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है। वह अवैध तरीके से भारत में घुसा। वह पब में हाउसकीपिंग का काम करता था। फिलहाल उसके नाम का खुलासा हो गया है और जांच में पाया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है।

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 2:00 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हमला हुआ था, जिसमें अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हमले के बाद अभिनेता सुबह 3:00 बजे खून से लथपथ हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर है और 3 दिन की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे संबंधित अब अन्य जानकारियां सामने आई हैं।

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने आईएएनएस को बताया कि शहजाद को बांग्लादेश के नाम पर फंसाया गया। संदीप शेरखाने ने बताया, दलील पेश की गई है कि जो जांच की गई वह अधूरी है। शहजाद को नोटिस नहीं दी गई थी। हत्या के प्रयास का सैफ अली के बयान में जिक्र नहीं है और धमकी से संबंधित भी कुछ नहीं है। आरोपी की बांग्लादेशी नागरिकता को लेकर वकील ने कहा, यह गलत है। उसके पास कई साल से भारत में रहने के दस्तावेज हैं। पुलिस ने कहा कि शहजाद मात्र छह महीने से देश में रह रहा है जो गलत है। उसे फंसाया जा रहा है।

मुंह के कैंसर की शुरुआती लक्षण काफी सामान्य होते हैं, जिसपर ध्यान देकर आप अपना इलाज शुरू करा सकते हैं,दांतों में नजर आता है सबसे पहला लक्षण

डेस्क:–मुंह का कैंसर, मुंह के किसी भी हिस्से में होने वाला कैंसर है। ओरल कैंसर यानि मुंह के कैंसर की शुरुआत आपके लिप्स, मसूड़ों, जीभ, मुंह की छत (Roof of the mouth), गालों की अंदरूनी परत या फिर जीभ के नीचे से हो सकती है। मुंह के अंदर होने वाले कैंसर को कभी-कभी ओरल कैंसर और ओरल कैविटी कैंसर के नाम (What is oral cavity cancer) से भी जाना जाता है।

मुंह के कैंसर कई तरह के कैंसरों में से एक है, जिसे सिर और गर्दन के कैंसर की श्रेणी में रखा जाता है।  मुंह के कैंसर और सिर और गर्दन के अन्य कैंसरों का इलाज लगभग एक ही तरह से होता है। मुंह का कैंसर होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसपर समय रहते ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि अक्सर मुंह के अंदर होने वाले छालों या फिर दांतों में होने वाली परेशानी को हम अनदेखा कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर हो सकता है।  मुंह के कैंसर की पहचान इसके लक्षणों से की जा सकती है, जिससे आप समय पर अपना इलाज शुरू करा सकते हैं।

पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल की कंसल्टेंट हेड एंड नेक सर्जन डॉ. ख्याति ग्रोवर भाटिया (Consultant Head and neck surgeon, Max Hospital, Patparganj) का कहना है कि ध्यान रखें कि कोई भी ओरल घाव या घाव जो 3 सप्ताह के अंदर ठीक नहीं होता, वो ओरल कैंसर की ओर इशारा कर सकता है। हालांकि, इस स्थिति में डरने की जरूरत नहीं आप बायोप्सी से ओरल कैंसर का पता लगा सकते हैं, ताकि समय पर इलाज हो सके और कैंसर को बढ़ने से रोका जा सके।

ओरल कैंसर यानि मुंह के कैंसर के शुरुआत होते ही मरीजों को होंठ या फिर मुंह के आसपास घाव होने लगता है, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होता है। अगर आपके मुंह के आसपास भी कोई घाव लंबे समय से है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें। ताकि आपका इलाज समय पर किया जा सके।  

मुंह का कैंसर होने पर मरीजों को मुंह के अंदर सफेद या लाल धब्बे नजर आने लगते हैं, जिसे अक्सर लोग सामान्य छाला समझकर इग्नोर कर देते हैं। अगर आपको इस तरह के संकेत लंबे समय तक दिखे, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें। ताकि स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सके।

मुंह के कैंसर की शुरुआत होने पर मरीजों का दांत ढीला होने ( First Symptom of Oral Cancer) लगता है। अक्सर ढीले होते दांत को हम नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर काफी गंभीर हो सकती है। ऐसे में अगर आपको दांत काफी ढीले और दर्द जैसा महसूस हो, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

खाते-खाते या फिर किसी तरह की हल्की फुल्की चोट लगने पर मुंह के अंदर दर्द होना काफी सामान्य है। लेकिन अगर आपको बिना कारण मुंह में दर्द हो रहा है, तो इस स्थिति में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि इस तरह के लक्षण मुंह के कैंसर के हो सकते हैं, जिसे नजरअंदाज करना भारी हो सकता है।

मुंह में कैंसर होने पर मरीजों को न सिर्फ मुंह के आसपास इसके लक्षण दिखाई देते हैं, बल्कि इसकी वजह से कान में दर्द भी हो सकता है। कुछ लोगों को निगलने में काफी कठिनाई या दर्द महसूस हो सकती है। यह दर्द कान के साथ-साथ गले में भी हो सकता है। अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आए, तो एक बार जांच जरूर करा लें।