India

Jul 25 2024, 19:43

अब क्या “खेला” करने वालीं है ममता दीदी ? नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, पीएम से मुलाकात का भी प्लान

#mamatabanerjeewhatpoliticalkhichdi_cooking 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कब कौन सी चाल चल देंगी, ये कहना मुश्किल है। राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की एक सबसे अहम साझेदार है टीएमसी। लेकिन, यह पार्टी अपनी स्थानीय राजनीतिक मजबूरी की वजह से इंडिया गठबंधन के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही है। अब तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के 2 दांव ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पहला तो नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने की घोषणा और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की घोषणा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हो रही है। गठबंधन के दूसरे मुख्यमंत्री नीति आयोग की इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी बैठक में नहीं आ रहे हैं। इस तरह से विपक्ष शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल न होने की घोषणा कर दी है। लेकिन ममता बैठक में शामिल होने जा रही है. बैठक 27 जुलाई को होनी है।

इससे पहले माना जा रहा था कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगी। बैठक में ममता बैनर्जी क्यों शामिल हो रही हैं ये तो वे और उनकी पार्टी ही बता सकती है। लेकिन ये तो दिख रहा है कि उनके लिए इंडिया गठबंधन की कोई खास अहमियत नहीं है। पश्चिम बंगाल में उन्होंने एकला चलो का राग अलापा था। उनकी पार्टी टीडीपी अकेले ही पश्चिम बंगाल में लड़ी। यही नहीं टीडीपी मुखिया अपने भाषणों में लगातार बीजेपी के साथ कांग्रेस और लेफ्ट को बराबर का दुश्मन भी बताती रही।

पिछले साल ममता ने भी बहिष्कार किया था

यहां ये भी याद रखने वाली बात है कि पिछले साल भी नीति आयोग की बैठक में ममता बैनर्जी नहीं शामिल हुई थीं। 27 मई 2023 को हुई आयोग की बैठक में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे। उस समय उन्होंने विपक्षी मुख्यमंत्रियों का साथ दिया था। 

पीएम मोदी के साथ अलग से बैठक प्रस्तावित

यही नहीं ममता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग से भी बैठक प्रस्तावित है। यह बैठक नीति आयोग की मीटिंग से पहले हो सकती है। बता दें कि गुरुवार से दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। राज्य सचिवालय के अंदरूनी सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा है।” सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य सरकार को मिलने वाला लंबित केंद्रीय बकाया होगा।

‘इंडिया’ ब्लॉक ने नेताओं से करेंगी मुलाकात?

वहीं, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ममता बनर्जी अपनी यात्रा के दौरान विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के अन्य दलों के नेताओं से या किसी गैर-भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री से मिलेंगी या नहीं। कोलकाता में पत्रकारों ने जब ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि क्या दिल्ली दौरे पर वे सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी? इस पर बंगाल की सीएम ने कहा कि हर बार सबसे मिलना जरूरी नहीं है। सोनिया गांधी से आखिरी बार जुलाई 2023 में ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी अब तक ममता बनर्जी की कोई प्रस्तावित बैठक नहीं है। ममता हाल ही में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से बुलाई गई इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं।

India

Jul 23 2024, 14:33

सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक हुआ सस्ता, जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम

#whatwillbecheaperafterbudget2024 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने आज आम बजट पेश किया। इस दौरान सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि बजट में किन-किन चीजों के दाम सस्ते होंगे। सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोना, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% किया जाएगा। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में सोने और बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सकेगा।

अब इस छूट को आम भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का जेवर खरीदते हैं तो अभी इसकी कीमत 67,510 रुपये है। फिलहाल इस पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी यानी 10,126 रुपये का आयात शुल्क जुड़ा होता है। हालांकि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब यही सोना करीब 62000 रुपये का पड़ेगा। यानी बजट के इस ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने का जेवर करीब 5 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। 

वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88,983 रुपये है। इस पर भी 15% कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 12 हजार रुपये का टैक्स लगता है। वहीं अब 6% कस्मट ड्यूटी के हिसाब से जोड़े तो अब यह करीब 7000 रुपये सस्ता पड़ेगा। दूसरी तरफ 10 प्लैटिनम की कीमत 15.4 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ आज 25,520 रुपये है, जो अब करीब 2000 रुपये सस्ता हो जाएगा।

ये चीजें भी होंगी सस्ती

1. कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।

2. मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

3. 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। 

4. सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।

इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

1. पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।

2. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान।

India

Jul 23 2024, 10:05

निर्मला सीतारमण का लगातार 7वां बजट आज, कर सकती हैं बड़े ऐलान, इन सेक्टर्स पर रह सकता है फोकस*
#budget_2024_what_are_key_expectation
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024 संसद में पेश किया था। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। माना जा रहा है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप होगा। जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का ब्लू प्रिंट होगा। बजट में कुछ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। जानते हैं मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में किन सेक्टर्स पर फोकस होगा। *बढ़ सकती है इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा* केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020 के बजट में नई टैक्स रिजीम लागू की था। यह नई टैक्स रिजीम उन लोगों के फायदेमंद थी, जो कई तरीके के निवेश या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते हैं। हालांकि आज मिडिल क्लास के लगभग हर व्यक्ति की आय का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या कई तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम आदि में खर्च होता है। वहीं पुरानी टैक्स रिजीम में आखिरी बार बदलाव 2014-15 में किया गया था। इस बार माना जा रहा है कि सरकार दोनों तरह के टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। *रोजगार पर फोकस* बजट में रोजगार पर फोकस रह सकता है। बीते दिन पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में भी कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में 2030 तक सालाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। मतलब ये कि अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बनाए रखनी है तो हर साल औसतन 78 लाख लोगों को रोजगार के मौके देने होंगे, जिससे डिमांड एंड सप्लाई में कमी नहीं आएगी और संतुलन बना रहेगा। इसके अलावा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नीतिगत पहल कर सकती है। मैन्यूफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा और MSME को लेकर बजट में बड़े ऐलान होने के आसार हैं। *इंफ़्रा और कृषि पर रह सकता है फोकस* माना जा रहा है कि बजट में सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर हो सकता है। यानी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि पर खास ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में किसानों की सम्मान निधि, पीएम किसान योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकती है। इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।

India

Jul 23 2024, 10:05

निर्मला सीतारमण का लगातार 7वां बजट आज, कर सकती हैं बड़े ऐलान, इन सेक्टर्स पर रह सकता है फोकस

#budget2024whatarekey_expectation 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024 संसद में पेश किया था। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

माना जा रहा है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप होगा। जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का ब्लू प्रिंट होगा। बजट में कुछ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। जानते हैं मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में किन सेक्टर्स पर फोकस होगा।

बढ़ सकती है इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020 के बजट में नई टैक्स रिजीम लागू की था। यह नई टैक्स रिजीम उन लोगों के फायदेमंद थी, जो कई तरीके के निवेश या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते हैं। हालांकि आज मिडिल क्लास के लगभग हर व्यक्ति की आय का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या कई तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम आदि में खर्च होता है। वहीं पुरानी टैक्स रिजीम में आखिरी बार बदलाव 2014-15 में किया गया था। इस बार माना जा रहा है कि सरकार दोनों तरह के टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है।

रोजगार पर फोकस

बजट में रोजगार पर फोकस रह सकता है। बीते दिन पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में भी कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में 2030 तक सालाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। मतलब ये कि अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बनाए रखनी है तो हर साल औसतन 78 लाख लोगों को रोजगार के मौके देने होंगे, जिससे डिमांड एंड सप्लाई में कमी नहीं आएगी और संतुलन बना रहेगा। इसके अलावा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नीतिगत पहल कर सकती है। मैन्यूफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा और MSME को लेकर बजट में बड़े ऐलान होने के आसार हैं।

इंफ़्रा और कृषि पर रह सकता है फोकस

माना जा रहा है कि बजट में सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर हो सकता है। यानी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि पर खास ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में किसानों की सम्मान निधि, पीएम किसान योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकती है। इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।

Delhincr

Jul 19 2024, 16:29

मशीन से अपने आप निकलेगा गोलगप्पा.. ये ऑटोमैटिक तरीका सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

  

बेंगलुरु में गोलगप्पे की ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन इन दिनों चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यह मशीन धूम मचा रही है. हाल ही में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की है.हालांकि बेंगलुरु में इस तरह की वेंडिंग मशीनें और स्टॉल असामान्य नहीं हैं, लेकिन इस स्टॉल के नाम ने लोगों का ध्यान खींचा है.

कई फ्लेवर वाले पानी

"WTF - What The Flavours" नाम के इस स्टॉल में एक वेंडिंग मशीन है जिसमें कई फ्लेवर वाले पानी के नल लगे हैं. यूजर का कहना है कि ये मशीन स्वच्छता और पसंद का फ्लेवर चुनने की सुविधा देती है. यूजर ने लिखा है कि "HSR 2050 में रह रहा है."

ऑटोमैटिक मशीनों पर शंका

कुछ लोगों को इस तरह की ऑटोमैटिक मशीनों पर शंका है. एक यूजर ने पूछा, "तो जो पानी पूरी का पानी बच जाता है, क्या उसे दोबारा इस्तेमाल किया जाता है या फेंक दिया जाता है?" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "बहुत ज्यादा मशीन जैसा लग रहा है, मेरी राय में ज़्यादा लुभावना नहीं है. अगर अच्छा डिज़ाइन किया जाए तो बेहतर हो सकता है..

लोग कर रहे कमेंट

प्रदीप नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, "बिननीपेट के ईटीए मॉल में तो कम से कम पांच साल पहले ही ऑटोमैटिक पनी पूरी वेंडिंग मशीन थी. मुझे नहीं पता कि ये अभी तक इतना ज्यादा लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ. चूंकि अब इसे 'एचएसआर का आविष्कार' माना जा रहा है, तो इसे और जगहों पर भी लगाया जा सकता है."

स्ट्रीट फूड पर उठ रहे सवाल

हाल ही में कर्नाटक में स्ट्रीट फूड, खासकर पानी पूरी को लेकर स्वच्छता को लेकर काफी सवाल उठे थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कराए गए सैंपल जांच में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए थे. 260 सैंपल में से 41 में कृत्रिम रंग और कैंसर पैदा करने वाले कार्सिनोजेनिक तत्व पाए गए थे. बाकी 18 सैंपल खाने के लायक नहीं थे. इन नतीजों ने शहरों में खूब खाए जाने वाले स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hazaribagh

Jul 16 2024, 19:58

मुहर्रम त्यौहार को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लागू


हज़ारीबाग़: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग श्री अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेशानुसार दिनांक 17/07/2024 को मुहर्रम 2024 का त्योहार शौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

इस बाबत अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा सदर अनुमण्डल के क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश घोषित की गई है।

जिला दण्डाधिकारी से अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जायगा।

पूर्व से रिकार्ड किये गये संगीत या डी० जे० बजाना निषिद्ध है।

सभी धार्मिक स्थान यथा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम, सभा, गोष्टी, जलसा आदि का आयोजन निषेध रहेगा।

रात्रि 10.00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर Social Networking Sites जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook & any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक भाषण/शब्दों/मैसेज ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति/एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

किसी प्रकार का अफवाह फैलने पर उस स्थान पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी,पूरी कर्मठता एवं विवेक से उससे निपटने हेतू द्रुतगामी उपलब्ध साधन से वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस हस्तक नियम 21 के अध्याय XIX तथा भा०८० सं० अध्याय X के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे l।

यह निषेधाज्ञा प्रतिनियुक्त पुलिस बल/कर्मचारी/पदाधिकारी/शादी-विवाह / शव यात्रा पर लागू नहीं रहेगा।

vivek.dixit051

Jul 14 2024, 17:14

विद्युत विभाग के प्राविधिक कर्मचारियों की जिला इकाई गठित 
विवेक शास्त्री
सीतापुर

रविवार को सीतापुर शहर स्थित एक निजी होटल में राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ की बैठक को गई । इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ । गठित कार्यकारिणी में अशोक बघेल को जिलाध्यक्ष, मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह जिला सचिव, विनय  कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुमार को संगठन सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रभात गुप्ता, अनिकेत गंगवार, प्रवीण, राकेश मौर्य आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

India

Jul 10 2024, 14:32

ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता परिवर्तन, क्या भारत के साथ रिश्तें पर पड़ेगा असर?

#know_what_impact_of_keir_starmer_win_in_uk

दुनियाभर के चुनावों में बदलाव की दस्तक साफ-साफ सुनी जा सकती है। हाल ही में ब्रिटेन में भी ऐतिहासिक रूप से सत्ता परिवर्तन हुआ है। पिछले 14 सालों से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का शासन था। अब लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को ब्रिटिश आम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक भले ही हमेशा ब्रिटेन के हितों को आगे रखते थे, लेकिन एक भारतवंशी होने की वजह से कहीं न कहीं भारत के लिए उनके मन में एक सॉफ्ट कॉर्नर जरूर रहा होगा और यह बात पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकातों में नजर भी आती थी। ऐसे में स्टारमर के आने के बाद भारत और ब्रिटेन के रिश्ते कैसे होंगे, इस पर चर्चा होने लगी है।सवाल उठ रहे हैं कि ब्रिटेन में किएर स्टार्मर की प्रचंड जीत हिंदुस्तान के लिए कैसी है? परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आए किएर स्टार्मर भारत के लिए कैसे रहेंगे? 

कीर स्टार्मर के भारत के लिए स्टैंड को चुनाव प्रचार के दौरान के उनके भाषणों से समझा जा सकता है। चुनाव अभियान के दौरान लेबर नेता कीर स्टार्मर ब्रिटिश भारतीयों के साथ-साथ भारत को भी लुभाने की कोशिश करते देखे गए। स्टार्मर ने लेबर और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की बात कही और सरकार बनाने पर भारत के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया। स्टार्मर ने लेबर पार्टी के पुराने समय में लिए गए कुछ फैसलों का भी जिक्र किया। खासतौर से कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में पार्टी के रुख में बदलाव का उन्होंने संकेत दिया। दरअसल, 2019 में कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने पर लेबर ने भारत की आलोचना की थी।

किएर स्टार्मर ने वादा किया है कि वो भारत के साथ रिश्ते सुधारेंगे। अगर लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ रिश्ते सुधारने को अपने एजेंडे का हिस्सा बनाती है, तो किएर स्टार्मर के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर दस्तख़त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। इस तरफ उन्होंने कदम बढ़ा दिया है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालते ही स्टारमर ने अपनी कैबिनेट का गठन कर दिया। उन्होंने डेविड लैमी को विदेश मंत्री नियुक्त किया। कहा जा सकता है कि यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि लैमी को दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का समर्थक माना जाता है। 

51 साल के लैमी ने पिछले महीने ही कहा था कि अगर उनकी पार्टी 4 जुलाई को सत्ता में आती है तो वह नई दिल्ली का दौरा करेंगे।लैमी ने पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन द्वारा मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए निर्धारित दिवाली 2022 की समय सीमा चूक जाने का जिक्र करते हुए कहा था, ‘कई दिवाली बिना किसी व्यापार समझौते के गुजर गई और बहुत सारे व्यवसाय इंतजार में रह गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को मेरा संदेश है कि लेबर पार्टी आगे बढ़ने के लिए तैयार है। आइये, मुक्त व्यापार समझौता करें और आगे बढ़ें।’ लैमी ने यह भी कहा था कि अगर वह सरकार में शामिल हुए तो जुलाई के खत्म होने से पहले दिल्ली में होंगे।

बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के लगभग 15 लाख लोग रहते हैं। वहीं, पाकिस्तानी मूल के भी लगभग 12 लाख लोग वहां बसते हैं; इसके अलावा ऐसे संगठन भी ब्रिटेन में सक्रिय हैं, जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लेबर पार्टी का प्रधानमंत्री आने से खालिस्तान को लेकर नई सरकार का क्या रुख रहेगा। इस पर भारत की नजर रहेगी। दरअसल, पिछले साल मार्च के महीने में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर 50 खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। इस घटना का असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ा था।

इस बार चुनाव जीतने वालों में कई भारतीय चेहरे भी शामिल हैं, जिसमें प्रीति कौर गिल का चेहरा भारत से रिश्तों के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकता है।ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद लेकिन इनकी असली पहचान भारत विरोध से जुड़ी है, जो समय-समय पर भारत के खिलाफ जहर उगलती रहती हैं।ऐसे में अब ये देखना होगा कि ब्रिटेन की नई सरकार भारत के साथ कैसे रिश्ते बनाती है।

BollywoodCorner

Jul 02 2024, 13:24

सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को मारने की थी प्लानिंग, पुलिस की चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे


डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को *पिछले कुछ समय से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईद के ठीक एक दिन बाद उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलीं. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली. इसके बाद से सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. पहले ऐसा लगा कि मामला दब जाएगा लेकिन लॉरेंस गैंग की तरफ से बार-बार सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है जिसमें इस पूरे केस को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आई हैं जो चौंकाती हैं.


फिल्मी अंदाज में सफल हुई मुंबई पुलिस


सलमान को मारने के लिए बिश्नोई का दो अलग-अलग ग्रुप एक्टिव था जिसमें एक ग्रुप मुंबई वाली फायरिंग में था. दूसरा ग्रुप नवी मुंबई का था जिसकी चार्जशीट फाइल की गई. बहरहाल नवी मुंबई के इस केस में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने ऐसी चाल चली की खुद बिश्नोई भी हैरान होगा. पुलिस ने अपने ही एक आदमी को बिश्नोई के गैंग में शामिल करवा दिया और महीनों उसे विश्वास में लेकर उस पुलिस के मुखबिर ने हर खबर पुलिस तक पहुंचाई. जब पूरा पुख्ता हो गया तो पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी शुरू की. पुलिस की ये कहानी सलमान की फिल्म वांटेड की कॉपी लगती है कि खुद आईपीएस की भूमिका अदा करने वाले सलमान गैंग में शामिल होकर अपराधी के रूप में डॉन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.

चार्जशीट की विस्तृत जानकारी


अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थीं. पनवेल पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी. हमला किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जाता या फिर तब जब सलमान पनवेल वाले फार्महाउस में होते. महाराष्ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है.


पनवेल पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमले के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी पुलिस ने चार्जशीट में जुटाई गई इंटेलिजेंस, संदिग्धों के मोबाइल फोन के टेक्निकल एनालिसिस, WhatsApp ग्रुप की छानबीन, टावर लोकेशंस और गवाहों की ऑडियो-वीडियो कॉल्स को सबूत की तरह पेश किया है. 350 पन्नों की ये चार्जशीट पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई.

सलमान खान VS लॉरेंस बिश्नोई केस की मुख्य बातें


1. चार्जशीट में पांच आरोपियों के नाम हैं: धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वासपी महमूद खान उर्फ चीना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मिकी (30). पुलिस ने IPC की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 115 (उकसाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

2. अप्रैल की शुरुआत में, पनवेल पुलिस के इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को खुफिया इनपुट मिला कि बिश्नोई गैंग सलमान पर हमले की फिराक में है. जांच में सामने आया कि बिश्नोई ने जेल से खान के नाम की 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

3. बिश्नोई गैंग एक WhatsApp ग्रुप का इस्तेमाल कर रहा था जिसमें 15-16 लोग थे. इनमें कनाडा में रहने वाला लॉरेंस का कजन अनमोल, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ चाइना और रिजवान हसन खान शामिल थे. इस ग्रुप को हमले के लिए संपर्क करने और उसे अंजाम देने के लिए बनाया गया था.

4. पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने के लिए पाकिस्तान से कई आधुनिक हथियार मंगवा लिए थे, जिनमें AK-47 राइफल भी शामिल हैं. चार्जशीट के अनुसार, सिंगर मूसेवाला की तरह सलमान की हत्या का प्लान था.

5. चार्जशीट के अनुसार, पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान कर ली है. ये दोनों AK-47, M16 या M5 जैसे अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने वाले थे. कश्यप ने खान के पनवेल फार्महाउस के पास एक घर किराए पर लिया था ताकि इलाके को समझ सकें. कश्यप और जावेद चीना पहले ही पनवेल फार्महाउस, गोरेगांव में फिल्म सिटी और सलमान के बांद्रा स्थित घर की रेकी कर चुके थे.

14 अप्रैल को ईद के अगले ही दिन सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी. क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हमला हुआ था. खुद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद बिश्नोई समाज ने भी ये शर्त रखी थी कि अगर सलमान खान माफी मांग लेते हैं तो बिश्नोई समाज अपने नियमों के आधाक पर सलमान खान को माफ कर सकता है.

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177

India

Jul 25 2024, 19:43

अब क्या “खेला” करने वालीं है ममता दीदी ? नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, पीएम से मुलाकात का भी प्लान

#mamatabanerjeewhatpoliticalkhichdi_cooking 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कब कौन सी चाल चल देंगी, ये कहना मुश्किल है। राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन की एक सबसे अहम साझेदार है टीएमसी। लेकिन, यह पार्टी अपनी स्थानीय राजनीतिक मजबूरी की वजह से इंडिया गठबंधन के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही है। अब तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के 2 दांव ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पहला तो नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने की घोषणा और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की घोषणा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी नीति आयोग की बैठक में शामिल हो रही है। गठबंधन के दूसरे मुख्यमंत्री नीति आयोग की इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी बैठक में नहीं आ रहे हैं। इस तरह से विपक्ष शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल न होने की घोषणा कर दी है। लेकिन ममता बैठक में शामिल होने जा रही है. बैठक 27 जुलाई को होनी है।

इससे पहले माना जा रहा था कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगी। बैठक में ममता बैनर्जी क्यों शामिल हो रही हैं ये तो वे और उनकी पार्टी ही बता सकती है। लेकिन ये तो दिख रहा है कि उनके लिए इंडिया गठबंधन की कोई खास अहमियत नहीं है। पश्चिम बंगाल में उन्होंने एकला चलो का राग अलापा था। उनकी पार्टी टीडीपी अकेले ही पश्चिम बंगाल में लड़ी। यही नहीं टीडीपी मुखिया अपने भाषणों में लगातार बीजेपी के साथ कांग्रेस और लेफ्ट को बराबर का दुश्मन भी बताती रही।

पिछले साल ममता ने भी बहिष्कार किया था

यहां ये भी याद रखने वाली बात है कि पिछले साल भी नीति आयोग की बैठक में ममता बैनर्जी नहीं शामिल हुई थीं। 27 मई 2023 को हुई आयोग की बैठक में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे। उस समय उन्होंने विपक्षी मुख्यमंत्रियों का साथ दिया था। 

पीएम मोदी के साथ अलग से बैठक प्रस्तावित

यही नहीं ममता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग से भी बैठक प्रस्तावित है। यह बैठक नीति आयोग की मीटिंग से पहले हो सकती है। बता दें कि गुरुवार से दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। राज्य सचिवालय के अंदरूनी सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा है।” सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य सरकार को मिलने वाला लंबित केंद्रीय बकाया होगा।

‘इंडिया’ ब्लॉक ने नेताओं से करेंगी मुलाकात?

वहीं, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ममता बनर्जी अपनी यात्रा के दौरान विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के अन्य दलों के नेताओं से या किसी गैर-भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री से मिलेंगी या नहीं। कोलकाता में पत्रकारों ने जब ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि क्या दिल्ली दौरे पर वे सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी? इस पर बंगाल की सीएम ने कहा कि हर बार सबसे मिलना जरूरी नहीं है। सोनिया गांधी से आखिरी बार जुलाई 2023 में ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी अब तक ममता बनर्जी की कोई प्रस्तावित बैठक नहीं है। ममता हाल ही में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से बुलाई गई इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं।

India

Jul 23 2024, 14:33

सोना-चांदी से लेकर मोबाइल फोन तक हुआ सस्ता, जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम

#whatwillbecheaperafterbudget2024 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने आज आम बजट पेश किया। इस दौरान सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि बजट में किन-किन चीजों के दाम सस्ते होंगे। सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोना, चांदी और प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान कर दिया है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% किया जाएगा। सरकार के इस ऐलान के बाद देश में सोने और बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सकेगा।

अब इस छूट को आम भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का जेवर खरीदते हैं तो अभी इसकी कीमत 67,510 रुपये है। फिलहाल इस पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी यानी 10,126 रुपये का आयात शुल्क जुड़ा होता है। हालांकि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब यही सोना करीब 62000 रुपये का पड़ेगा। यानी बजट के इस ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने का जेवर करीब 5 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। 

वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88,983 रुपये है। इस पर भी 15% कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 12 हजार रुपये का टैक्स लगता है। वहीं अब 6% कस्मट ड्यूटी के हिसाब से जोड़े तो अब यह करीब 7000 रुपये सस्ता पड़ेगा। दूसरी तरफ 10 प्लैटिनम की कीमत 15.4 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ आज 25,520 रुपये है, जो अब करीब 2000 रुपये सस्ता हो जाएगा।

ये चीजें भी होंगी सस्ती

1. कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई। एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी आयात शुल्क हटाया गया।

2. मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।

3. 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं। 

4. सोलर सेल और सोलर पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।

इन चीजों के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

1. पीवीसी फ्लेक्स बैनर का आयात करना महंगा होगा।

2. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा। आधारभूत कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% की गई। मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एलान।

India

Jul 23 2024, 10:05

निर्मला सीतारमण का लगातार 7वां बजट आज, कर सकती हैं बड़े ऐलान, इन सेक्टर्स पर रह सकता है फोकस*
#budget_2024_what_are_key_expectation
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024 संसद में पेश किया था। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। माना जा रहा है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप होगा। जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का ब्लू प्रिंट होगा। बजट में कुछ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। जानते हैं मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में किन सेक्टर्स पर फोकस होगा। *बढ़ सकती है इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा* केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020 के बजट में नई टैक्स रिजीम लागू की था। यह नई टैक्स रिजीम उन लोगों के फायदेमंद थी, जो कई तरीके के निवेश या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते हैं। हालांकि आज मिडिल क्लास के लगभग हर व्यक्ति की आय का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या कई तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम आदि में खर्च होता है। वहीं पुरानी टैक्स रिजीम में आखिरी बार बदलाव 2014-15 में किया गया था। इस बार माना जा रहा है कि सरकार दोनों तरह के टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। *रोजगार पर फोकस* बजट में रोजगार पर फोकस रह सकता है। बीते दिन पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में भी कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में 2030 तक सालाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। मतलब ये कि अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बनाए रखनी है तो हर साल औसतन 78 लाख लोगों को रोजगार के मौके देने होंगे, जिससे डिमांड एंड सप्लाई में कमी नहीं आएगी और संतुलन बना रहेगा। इसके अलावा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नीतिगत पहल कर सकती है। मैन्यूफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा और MSME को लेकर बजट में बड़े ऐलान होने के आसार हैं। *इंफ़्रा और कृषि पर रह सकता है फोकस* माना जा रहा है कि बजट में सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर हो सकता है। यानी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि पर खास ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में किसानों की सम्मान निधि, पीएम किसान योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकती है। इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।

India

Jul 23 2024, 10:05

निर्मला सीतारमण का लगातार 7वां बजट आज, कर सकती हैं बड़े ऐलान, इन सेक्टर्स पर रह सकता है फोकस

#budget2024whatarekey_expectation 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024 संसद में पेश किया था। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

माना जा रहा है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोड मैप होगा। जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का ब्लू प्रिंट होगा। बजट में कुछ सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। जानते हैं मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में किन सेक्टर्स पर फोकस होगा।

बढ़ सकती है इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020 के बजट में नई टैक्स रिजीम लागू की था। यह नई टैक्स रिजीम उन लोगों के फायदेमंद थी, जो कई तरीके के निवेश या इंश्योरेंस पर टैक्स में छूट का दावा नहीं करते हैं। हालांकि आज मिडिल क्लास के लगभग हर व्यक्ति की आय का एक बड़ा हिस्सा होम लोन या कई तरह के इंश्योरेंस के प्रीमियम आदि में खर्च होता है। वहीं पुरानी टैक्स रिजीम में आखिरी बार बदलाव 2014-15 में किया गया था। इस बार माना जा रहा है कि सरकार दोनों तरह के टैक्स रिजीम के लिए इनकम टैक्स से छूट की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है।

रोजगार पर फोकस

बजट में रोजगार पर फोकस रह सकता है। बीते दिन पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में भी कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में 2030 तक सालाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। मतलब ये कि अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बनाए रखनी है तो हर साल औसतन 78 लाख लोगों को रोजगार के मौके देने होंगे, जिससे डिमांड एंड सप्लाई में कमी नहीं आएगी और संतुलन बना रहेगा। इसके अलावा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नीतिगत पहल कर सकती है। मैन्यूफैक्चरिंग, बुनियादी ढांचा और MSME को लेकर बजट में बड़े ऐलान होने के आसार हैं।

इंफ़्रा और कृषि पर रह सकता है फोकस

माना जा रहा है कि बजट में सरकार का फोकस पूंजीगत खर्च पर हो सकता है। यानी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि पर खास ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में किसानों की सम्मान निधि, पीएम किसान योजना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकती है। इस दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर को तेज करने के लिए उपायों की घोषणा हो सकती है।

Delhincr

Jul 19 2024, 16:29

मशीन से अपने आप निकलेगा गोलगप्पा.. ये ऑटोमैटिक तरीका सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

  

बेंगलुरु में गोलगप्पे की ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन इन दिनों चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यह मशीन धूम मचा रही है. हाल ही में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की है.हालांकि बेंगलुरु में इस तरह की वेंडिंग मशीनें और स्टॉल असामान्य नहीं हैं, लेकिन इस स्टॉल के नाम ने लोगों का ध्यान खींचा है.

कई फ्लेवर वाले पानी

"WTF - What The Flavours" नाम के इस स्टॉल में एक वेंडिंग मशीन है जिसमें कई फ्लेवर वाले पानी के नल लगे हैं. यूजर का कहना है कि ये मशीन स्वच्छता और पसंद का फ्लेवर चुनने की सुविधा देती है. यूजर ने लिखा है कि "HSR 2050 में रह रहा है."

ऑटोमैटिक मशीनों पर शंका

कुछ लोगों को इस तरह की ऑटोमैटिक मशीनों पर शंका है. एक यूजर ने पूछा, "तो जो पानी पूरी का पानी बच जाता है, क्या उसे दोबारा इस्तेमाल किया जाता है या फेंक दिया जाता है?" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "बहुत ज्यादा मशीन जैसा लग रहा है, मेरी राय में ज़्यादा लुभावना नहीं है. अगर अच्छा डिज़ाइन किया जाए तो बेहतर हो सकता है..

लोग कर रहे कमेंट

प्रदीप नाम के एक अन्य यूजर ने कहा, "बिननीपेट के ईटीए मॉल में तो कम से कम पांच साल पहले ही ऑटोमैटिक पनी पूरी वेंडिंग मशीन थी. मुझे नहीं पता कि ये अभी तक इतना ज्यादा लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ. चूंकि अब इसे 'एचएसआर का आविष्कार' माना जा रहा है, तो इसे और जगहों पर भी लगाया जा सकता है."

स्ट्रीट फूड पर उठ रहे सवाल

हाल ही में कर्नाटक में स्ट्रीट फूड, खासकर पानी पूरी को लेकर स्वच्छता को लेकर काफी सवाल उठे थे. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कराए गए सैंपल जांच में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए थे. 260 सैंपल में से 41 में कृत्रिम रंग और कैंसर पैदा करने वाले कार्सिनोजेनिक तत्व पाए गए थे. बाकी 18 सैंपल खाने के लायक नहीं थे. इन नतीजों ने शहरों में खूब खाए जाने वाले स्ट्रीट फूड की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hazaribagh

Jul 16 2024, 19:58

मुहर्रम त्यौहार को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लागू


हज़ारीबाग़: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग श्री अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेशानुसार दिनांक 17/07/2024 को मुहर्रम 2024 का त्योहार शौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

इस बाबत अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा सदर अनुमण्डल के क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश घोषित की गई है।

जिला दण्डाधिकारी से अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जायगा।

पूर्व से रिकार्ड किये गये संगीत या डी० जे० बजाना निषिद्ध है।

सभी धार्मिक स्थान यथा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम, सभा, गोष्टी, जलसा आदि का आयोजन निषेध रहेगा।

रात्रि 10.00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर Social Networking Sites जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook & any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक भाषण/शब्दों/मैसेज ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति/एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

किसी प्रकार का अफवाह फैलने पर उस स्थान पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी,पूरी कर्मठता एवं विवेक से उससे निपटने हेतू द्रुतगामी उपलब्ध साधन से वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस हस्तक नियम 21 के अध्याय XIX तथा भा०८० सं० अध्याय X के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे l।

यह निषेधाज्ञा प्रतिनियुक्त पुलिस बल/कर्मचारी/पदाधिकारी/शादी-विवाह / शव यात्रा पर लागू नहीं रहेगा।

vivek.dixit051

Jul 14 2024, 17:14

विद्युत विभाग के प्राविधिक कर्मचारियों की जिला इकाई गठित 
विवेक शास्त्री
सीतापुर

रविवार को सीतापुर शहर स्थित एक निजी होटल में राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ की बैठक को गई । इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ । गठित कार्यकारिणी में अशोक बघेल को जिलाध्यक्ष, मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह जिला सचिव, विनय  कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुमार को संगठन सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रभात गुप्ता, अनिकेत गंगवार, प्रवीण, राकेश मौर्य आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

India

Jul 10 2024, 14:32

ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता परिवर्तन, क्या भारत के साथ रिश्तें पर पड़ेगा असर?

#know_what_impact_of_keir_starmer_win_in_uk

दुनियाभर के चुनावों में बदलाव की दस्तक साफ-साफ सुनी जा सकती है। हाल ही में ब्रिटेन में भी ऐतिहासिक रूप से सत्ता परिवर्तन हुआ है। पिछले 14 सालों से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का शासन था। अब लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को ब्रिटिश आम चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक भले ही हमेशा ब्रिटेन के हितों को आगे रखते थे, लेकिन एक भारतवंशी होने की वजह से कहीं न कहीं भारत के लिए उनके मन में एक सॉफ्ट कॉर्नर जरूर रहा होगा और यह बात पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकातों में नजर भी आती थी। ऐसे में स्टारमर के आने के बाद भारत और ब्रिटेन के रिश्ते कैसे होंगे, इस पर चर्चा होने लगी है।सवाल उठ रहे हैं कि ब्रिटेन में किएर स्टार्मर की प्रचंड जीत हिंदुस्तान के लिए कैसी है? परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आए किएर स्टार्मर भारत के लिए कैसे रहेंगे? 

कीर स्टार्मर के भारत के लिए स्टैंड को चुनाव प्रचार के दौरान के उनके भाषणों से समझा जा सकता है। चुनाव अभियान के दौरान लेबर नेता कीर स्टार्मर ब्रिटिश भारतीयों के साथ-साथ भारत को भी लुभाने की कोशिश करते देखे गए। स्टार्मर ने लेबर और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की बात कही और सरकार बनाने पर भारत के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया। स्टार्मर ने लेबर पार्टी के पुराने समय में लिए गए कुछ फैसलों का भी जिक्र किया। खासतौर से कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में पार्टी के रुख में बदलाव का उन्होंने संकेत दिया। दरअसल, 2019 में कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने पर लेबर ने भारत की आलोचना की थी।

किएर स्टार्मर ने वादा किया है कि वो भारत के साथ रिश्ते सुधारेंगे। अगर लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ रिश्ते सुधारने को अपने एजेंडे का हिस्सा बनाती है, तो किएर स्टार्मर के लिए भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर दस्तख़त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। इस तरफ उन्होंने कदम बढ़ा दिया है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालते ही स्टारमर ने अपनी कैबिनेट का गठन कर दिया। उन्होंने डेविड लैमी को विदेश मंत्री नियुक्त किया। कहा जा सकता है कि यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि लैमी को दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का समर्थक माना जाता है। 

51 साल के लैमी ने पिछले महीने ही कहा था कि अगर उनकी पार्टी 4 जुलाई को सत्ता में आती है तो वह नई दिल्ली का दौरा करेंगे।लैमी ने पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन द्वारा मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए निर्धारित दिवाली 2022 की समय सीमा चूक जाने का जिक्र करते हुए कहा था, ‘कई दिवाली बिना किसी व्यापार समझौते के गुजर गई और बहुत सारे व्यवसाय इंतजार में रह गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को मेरा संदेश है कि लेबर पार्टी आगे बढ़ने के लिए तैयार है। आइये, मुक्त व्यापार समझौता करें और आगे बढ़ें।’ लैमी ने यह भी कहा था कि अगर वह सरकार में शामिल हुए तो जुलाई के खत्म होने से पहले दिल्ली में होंगे।

बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के लगभग 15 लाख लोग रहते हैं। वहीं, पाकिस्तानी मूल के भी लगभग 12 लाख लोग वहां बसते हैं; इसके अलावा ऐसे संगठन भी ब्रिटेन में सक्रिय हैं, जो भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लेबर पार्टी का प्रधानमंत्री आने से खालिस्तान को लेकर नई सरकार का क्या रुख रहेगा। इस पर भारत की नजर रहेगी। दरअसल, पिछले साल मार्च के महीने में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर 50 खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। इस घटना का असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ा था।

इस बार चुनाव जीतने वालों में कई भारतीय चेहरे भी शामिल हैं, जिसमें प्रीति कौर गिल का चेहरा भारत से रिश्तों के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकता है।ब्रिटेन की पहली सिख महिला सांसद लेकिन इनकी असली पहचान भारत विरोध से जुड़ी है, जो समय-समय पर भारत के खिलाफ जहर उगलती रहती हैं।ऐसे में अब ये देखना होगा कि ब्रिटेन की नई सरकार भारत के साथ कैसे रिश्ते बनाती है।

BollywoodCorner

Jul 02 2024, 13:24

सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को मारने की थी प्लानिंग, पुलिस की चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे


डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को *पिछले कुछ समय से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईद के ठीक एक दिन बाद उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलीं. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली. इसके बाद से सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. पहले ऐसा लगा कि मामला दब जाएगा लेकिन लॉरेंस गैंग की तरफ से बार-बार सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है जिसमें इस पूरे केस को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आई हैं जो चौंकाती हैं.


फिल्मी अंदाज में सफल हुई मुंबई पुलिस


सलमान को मारने के लिए बिश्नोई का दो अलग-अलग ग्रुप एक्टिव था जिसमें एक ग्रुप मुंबई वाली फायरिंग में था. दूसरा ग्रुप नवी मुंबई का था जिसकी चार्जशीट फाइल की गई. बहरहाल नवी मुंबई के इस केस में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने ऐसी चाल चली की खुद बिश्नोई भी हैरान होगा. पुलिस ने अपने ही एक आदमी को बिश्नोई के गैंग में शामिल करवा दिया और महीनों उसे विश्वास में लेकर उस पुलिस के मुखबिर ने हर खबर पुलिस तक पहुंचाई. जब पूरा पुख्ता हो गया तो पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी शुरू की. पुलिस की ये कहानी सलमान की फिल्म वांटेड की कॉपी लगती है कि खुद आईपीएस की भूमिका अदा करने वाले सलमान गैंग में शामिल होकर अपराधी के रूप में डॉन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.

चार्जशीट की विस्तृत जानकारी


अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थीं. पनवेल पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, सलमान को सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की योजना थी. हमला किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान किया जाता या फिर तब जब सलमान पनवेल वाले फार्महाउस में होते. महाराष्ट्र पुलिस ने तमाम तकनीकी सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है.


पनवेल पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमले के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी पुलिस ने चार्जशीट में जुटाई गई इंटेलिजेंस, संदिग्धों के मोबाइल फोन के टेक्निकल एनालिसिस, WhatsApp ग्रुप की छानबीन, टावर लोकेशंस और गवाहों की ऑडियो-वीडियो कॉल्स को सबूत की तरह पेश किया है. 350 पन्नों की ये चार्जशीट पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई.

सलमान खान VS लॉरेंस बिश्नोई केस की मुख्य बातें


1. चार्जशीट में पांच आरोपियों के नाम हैं: धनंजय तापसिंह उर्फ अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वासपी महमूद खान उर्फ चीना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मिकी (30). पुलिस ने IPC की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 115 (उकसाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.

2. अप्रैल की शुरुआत में, पनवेल पुलिस के इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को खुफिया इनपुट मिला कि बिश्नोई गैंग सलमान पर हमले की फिराक में है. जांच में सामने आया कि बिश्नोई ने जेल से खान के नाम की 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

3. बिश्नोई गैंग एक WhatsApp ग्रुप का इस्तेमाल कर रहा था जिसमें 15-16 लोग थे. इनमें कनाडा में रहने वाला लॉरेंस का कजन अनमोल, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ चाइना और रिजवान हसन खान शामिल थे. इस ग्रुप को हमले के लिए संपर्क करने और उसे अंजाम देने के लिए बनाया गया था.

4. पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान को मारने के लिए पाकिस्तान से कई आधुनिक हथियार मंगवा लिए थे, जिनमें AK-47 राइफल भी शामिल हैं. चार्जशीट के अनुसार, सिंगर मूसेवाला की तरह सलमान की हत्या का प्लान था.

5. चार्जशीट के अनुसार, पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की पहचान कर ली है. ये दोनों AK-47, M16 या M5 जैसे अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने वाले थे. कश्यप ने खान के पनवेल फार्महाउस के पास एक घर किराए पर लिया था ताकि इलाके को समझ सकें. कश्यप और जावेद चीना पहले ही पनवेल फार्महाउस, गोरेगांव में फिल्म सिटी और सलमान के बांद्रा स्थित घर की रेकी कर चुके थे.

14 अप्रैल को ईद के अगले ही दिन सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर फायरिंग हुई थी. क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस के इशारे पर हमला हुआ था. खुद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद बिश्नोई समाज ने भी ये शर्त रखी थी कि अगर सलमान खान माफी मांग लेते हैं तो बिश्नोई समाज अपने नियमों के आधाक पर सलमान खान को माफ कर सकता है.

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177