मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्रिसमस डे पर रंगा-रंग कार्यक्रम : संता के वेश-भूषा में आये नजर
गया। गया शहर के कुजापी स्थित मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में क्रिसमस डे पर समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दंत रोग विशेषज्ञ डा० संजय कुमार, विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, स्वयंसेवी संस्था के सचिव तमकनत, अध्यक्ष नवीन रंजन एवं सुनिल विनसेट जांन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर क्रिसमस बड़े हर्षोल्लास से मनाते हुए कक्षा नर्सरी और प्लेग्रुप से रितेश, आर्यन, रितिका, मन्नत संता के वेश-भूषा में नजर आये। कक्षा प्लेग्रुप से सीनियर केजी से सामर्थ,श्रेया, इश्कि, संकल्प आनंद, चाहत, गोलू, राजवीर, सृष्टि, संजीत, सत्यम, मुस्कान, आराध्या, संध्या, जागृति, अमृता, बंधन, अर्पित सारे बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह का जीवनी को प्रस्तुत किया।
सभी बच्चों और शिक्षको द्वारा जिंगल बेल साँग गाया गया और सांता के साथ डांस और मस्ती की। मंच का संचालन सिस्टर सोनाली अंजली जांन ने किया। शिक्षिका अनामिका ने बच्चों को क्रिसमस से जुड़ी कहानी सुनाई एवं यह बताया गया कि आज के ही दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। शिक्षिका अन्नु संता के परिधान में विद्यालय के सभी बच्चों के बीच केक, चॉकलेट और गिफ्ट बाँटते हुए क्रिसमस की बधाईयाँ दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे गया जिले के लब्ध प्रतिष्ठित दंत रोग विशेषज्ञ डा० संजय कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है।
विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने बताया कि क्रिसमस मानवता के लिए त्याग, बलिदान, शांति, प्रेम, आपसी सौहार्द का पर्व है। इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि परमेश्वर के प्रेम में कोई भेदभाव नहीं है। अर्थात परमेश्वर का प्रेम विश्व के सभी जाति, जनजाति, प्रजाति, समुदाय एवं राष्ट्र के लिए है। इस मौके पर शिक्षिका स्मिता, रेखा, बेबी, सिंपल, अनिता के साथ सैकड़ों अभिभावक मौजूद हुए।
Dec 23 2023, 17:06