Hazaribagh

Oct 03 2023, 17:55

ग्रामीण एवं जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर को कर्जन ग्राउण्ड में,एसटी, एससी के 14 से 40 आयुवर्ग के खिलाड़ी होंगे शामिल


हज़ारीबाग: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची के आदिवासी एवं ग्रामीण स्तरीय खेल विकास योजना के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में ग्रामीण एवं जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

दिनांक 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागीयों को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

प्रतियोगिता मेें शामिल खेल

प्रतियोगिता में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गेड़ी दौड,भारा दौड एवं सेकोर खेल जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में आदिम जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के 14 से 40 वर्ष तक के आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। 

इस क्रम में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 6 अक्टूबर के 2ः00 बजे तक प्रतिभागियों को जिला खेल कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है।

Hazaribagh

Oct 03 2023, 17:52

झारखंड शिक्षा परियोजना ,हजारीबाग द्वारा कला उत्सव 2023 का हुआ आयोजन


हजारीबाग के छात्र छात्राओं को बेहतरीन मंच एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव 2023/24 का आयोजन समाहरणालय परिसर में सफलता पूर्वक किया गया। हजारीबाग के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से इस कला उत्सव का उद्घाटन किया गया। आज के इस उत्सव में गायन,वादन,नृत्य,एकल अभिनय,दृश्य कला, पेंटिग के साथ स्थानीय पारंपरिक खिलौने एवं खेल से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस प्रतियोगिता में अनिल पृथ्वी, तोड़ाबल,कुमार केशव ,सुनील कुमार सोनी,माधुरी पुरषोत्तम,सतेंद्र मिश्रा,अमित कुमार गुप्ता,समीर राजपूत,संजय कुमार बतौर निर्णायक शामिल थे, वहीं सहयोगी के तौर पर शुभम एवम पवन कुमार ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।

 इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिक्षक संतोष गुप्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, एडीपीओ सुनिला लकड़ा एवं कला उत्सव के जिला नोडल पदाधिकारी संजय तिवारी मौजूद थे।

Hazaribagh

Oct 03 2023, 16:54

हजारीबाग का सबसे चर्चित महासमिति, बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक संपन्न, 20 अक्टूबर को दरिद्र नारायण सेवा का होगा आयोजन

हजारीबाग। मां दुर्गे का पावन पर्व महज 10 दिनों में नवरात्र के साथ प्रारंभ हो जाएगा 15 अक्टूबर को नवरात्र के एकम के साथ कलश स्थापना पूजा अर्चना के साथ मां दुर्गे का भव्य पूजा प्रारंभ हो जाएगा। 

जिसकी तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसी को लेकर हजारीबाग शहर का सबसे चर्चित महासमिति में से एक बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा पांचवी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में उदय शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत माता रानी के जयकारों के साथ किया गया। 

सभी ने एक स्वर से जय माता दी का जयकारा लगाया। इसके बाद बैठक विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया, पूजा की दृष्टिकोण से हर एक बिंदु पर विशेष वार्तालाप की गई। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार पष्ठी तिथि को दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। जिसमें करीब 500 से भी अधिक गरीब, असहाय, रिक्शा चालकों के बीच कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया जाएगा साथ ही सभी को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम से पूर्व बड़ा बाजार चौक के दो मुख्य स्थान पर कूपन का वितरण किया जाएगा।

 साथ ही बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर दिन शनिवार को महासप्तमी के दिन प्रातः काल में भव्य डोली यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ा बाजार क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु गण शामिल होते हैं।

मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि महासमिति पिछले 22 वर्षों से आस्था के साथ सेवा का कार्य भी करते आ रही है इसी के निमित्त सेवा का कार्य 20 अक्टूबर को दरिद्र नारायण सेवा के साथ किया जाएगा। 

मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है सेल्फी की ओर लोग अग्रेषित हो रहे हैं इसलिए महासमिति के द्वारा आकर्षक सेल्फी पॉइंट लगाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

मौके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल, शिवदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप जैन,उदय शंकर गुप्ता, बाल गोविंद निषाद,रविंद्र गुप्ता, शांति अग्रवाल, निशिकांत सिन्हा,पवन रावत खण्डेलवाल, विनोद केसरी, राजेश कुमार सिन्हा,रितेश खण्डेलवाल, पवन गुप्ता,अनिल मद्धेशिया, रविकांत सिन्हा, किशोर सोनी, लखन निषाद,आशुतोष चौधरी, पंकज कसेरा,संजय कुमार, रामसागर गुप्ता, राजेश सोनी, अनिल प्रसाद,अभय निषाद, प्रेम निषाद, संजय यादव,सानू कुमार, कुश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता, अनिल केसरी, अविनाश निषाद, राजकुमार सोनकर,अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Oct 02 2023, 14:22

आसमानी कहर ने एक झटके में खत्म कर दी पूरी दुनिया, मां एवं तीन बच्चों की मौत

जामताड़ा : जिले के नारायणपुर प्रखंड के चन्दाडीह लखनपुर करमदहा में दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां वज्रपात की चपेट में आकर एक ही झटके में मां समेत चार मासूम बच्चों की मौत से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. 

मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के खानाबदोश समुदाय के अंकित चौधरी उम्र 1 वर्ष , गगन चौधरी उम्र 3 वर्ष, इच्छा कुमारी उम्र 5 वर्ष एवं बच्चों की मां नेहा चौधरी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है.

 तीन अन्य घायल रेफर 

दरअसल, रविवार देर शाम बारिश के बाद वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मां समेत चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं, वज्रपात की चपेट में आकर तीन अन्य लोग भी झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जामताड़ा रेफर कर दिया.

 वज्रपात से टेंट में लग गई आग 

वज्रपात के कारण टेंट में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और इस घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जामताड़ा रेफर कर दिया है. घटना ने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है.

 पीड़ित परिवार से मिले विधायक, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा 

घटना की खबर सुनकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी काफी दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मैंने जिला प्रशासन को भी इस संबंध में सहयोग करने के लिए कह दिया है. इसके अलावा हर लेवल पर पीड़ित परिवार को सहयोग का प्रयास कर रहा हू.

Hazaribagh

Oct 02 2023, 14:20

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बापू की प्रतिमा पर किये पुष्पांजलि अर्पित


हजारीबाग:- पूरा विश्व 2 अक्तूबर यानी गांधी जयंती को "अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाता है,यह हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उक्त बातें उपायुक्त नैंसी सहाय ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कही।

2 अक्तूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने समाहरणालय परिसर अवस्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया। 

इसी कड़ी में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने इंद्रपुरी चौक अवस्थित लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी स्मारक स्थल पर पहुंचकर उनके बलिदानों को याद किया तथा उनकी प्रतीमा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

उन्होंने कहा राष्ट्र के प्रति सच्ची देशभक्ति की भावना जागृत करने में इन महापुरूषों का अहम योगदान है। इनका संपूर्ण जीवन हमसब के लिए अनुकरणीय है।

बापू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त, पुलीस अधिक्षक, डीडीसी, एसडीएम एवं सहायक समाहर्ता ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हजारीबाग में पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

आज बापू की 154वीं जयंती के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहें है। उपायुक्त ने कहा कि देश के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति कड़ा अनुशासन के मार्ग पर चल कर ही हम पूरी दुनियां में एक आदर्श राष्ट्र के रूप में जानें जा सकते हैं। 

स्वच्छता को आत्मसात कर देश को स्वछंजली देकर ही हम इन महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते है।

आपको बता दें की उपायुक्त ने समाहरणालय भवन परिसर अवस्थित गांधी जी के स्मारक को आत्मनिर्भरता की अविरल धारा, बापू का चरखा नाम दिया है।

Hazaribagh

Oct 01 2023, 19:34

''स्वच्छता ही सेवा'' कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा एक घंटे का श्रम दान कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।


स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत मिशन हेतु भारत सरकार की अपील पर नगर निगम हजारीबाग द्वारा कुल 72 चयनित स्थानों ओर विभिन्न संगठनों एवम जन मानस के भागीदारी से एकदिवसीय एक घंटे का श्रम दान कार्य क्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 

इसमें मुख्य स्थल गांधी मैदान, हजारीबाग झील, कर्जन ग्राउंड, एवम डीवीसी कॉलोनी था। इस श्रमदान कार्यक्रम अनेक संगठनों की सहभागी रही जिससे जनमानस के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाया जा सके। 

कर्जन मैदान मे नगर निगम और बीएसएफ जवान व अन्य संगठनों ने मिलकर श्रम दान अभियान को सफल बनाया इस क्रम में कर्जन मैदान एवम टैक्सी स्टैंड से कर्जन मैदान तक श्रम दान से सफाई की गई।

मटवरी के गांधी मैदान में नगर निगम वसुधा कल्याण, आनंदा कॉलेज, एनएसएस, मेहरू विकास केंद्र,shg की दीदियां एवम आम nजनों ने भाग लिया ।इस क्रम में गांधी मैदान के किनारे एवम दुकान के परिसर को साफ कर दुकानदारों को डस्टबिन रखने को कहा गया।

 झील परिसर की सफ़ाई निगम की टीम सीआईएसएफ, ओएसिस स्कूल,स्वच्छता स्वास्थ्य एवम पर्यावरण समिति के द्वारा कियागया। आज का एकदिवसीय श्रम दान कार्यक्रम नगर निगम के प्रशासक के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार पांडे, बिपिन कुमार,कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह नगर प्रबंधक राजीव रंजन, महफूज आलम, फरहत अनीसी,आलोक नारायण, निरंजन सिंह प्रधान सहायक की देखरेख में संपन्न की गई।

Hazaribagh

Oct 01 2023, 19:24

हजारीबाग में मूसलाधार बारिश को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने आगामी कार्यक्रमों को किया स्थगित

हजारीबाग में लगातर हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अगले दो-तीन दिनों तक के आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के माध्यम से हजारीबाग में लगातर हो रहे बारिश का एक लघु विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है की प्रिया हजारीबाग वासियों, अपना ख्याल रखें। 

आगे उन्होंने आवश्यक सूचना के बाबत बताया है कि अगले दो से तीन दिनों तक हजारीबाग समेत पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान है, इसे ध्यान में रखते हुए नमो फुटबॉल प्रतियोगिता- 2023 कटकमसांडी प्रखंड के पूर्व निर्धारित फाइनल मैच जो रविवार को होने वाला था उसे स्थगित कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड में गांधी जयंती के अवसर पर शुरू होने वाले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया है की इन कार्यक्रमों की नए तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी ।

ज्ञात हो की हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर और महासमुंद में चुनाव को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने गए थे। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को छत्तीसगढ़ के एक पूरे जिले के चार विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। 

छत्तीसगढ़ में पार्टी के चुनावी संगठनात्मक कार्यक्रमों से लौटकर रविवार को ही हजारीबाग पहुंचे थे लेकिन लगातर वारिश के कारण आगे के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

Hazaribagh

Oct 01 2023, 16:28

हज़ारीबाग जिला में हुआ राष्ट्रीय जिला ओबीसी सम्मेलन,वक्ताओं ने कहा एकजुट होकर अपनेहक के लिए है लड़ने की जरूरत


हज़ारीबाग जिला के वृंदावन होटल में आयोजित राज्यस्तरीय राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन ओबीसी के हक व अधिकार के लिए किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता,बिरजु प्रसाद मेहता,प्रियंका कुमारी,युवा नेता गौतम कुमार,इंद्रदेव मेहता,मनोज मेहता ,भुनेश्वर मेहता,संजय मेहता,कृष्णा मेहता,सलेंद्र यादव,रामशरण शर्मा,कुलदीप कुमार,चंदन मेहता, समेत पुरा जिला के साथ साथ अन्य राज्यो से भी हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष भाग लिए।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अपने हक व अधिकार के लिए ओबिसी समाज को जागरूक करने के लिए हुंकार भरी।वही गौतम कुमार ने कहा कि 2011 में जनगणना के अनुसार भारत मे आबादी 56 % था जो कि अब बढ़कर 77% हो गया।फिर भी केंद्र व राज्य सरकार ओबीसी के अधिकारों को वंचित कर रखा है।

इस सम्मेलन के आयोजन में जिला अध्यक्ष बिरजु प्रसाद मेहता की अहम भुमिका रही।

Hazaribagh

Oct 01 2023, 13:56

हज़ारीबाग: स्वच्छ रहकर देश एवं समाज की स्वच्छता का लिया संकल्प


हज़ारीबाग: 02 अक्टूबर गांधी जयंती के एक दिन पूर्व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की विकास के लिए स्वच्छता अभियान के मिशन को दृढ़ संकल्पित रूप से पुरे देश में मजबूती के साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने इस अभियान के संबंध में पुरे देश को एक नारा दिया जिसके बोल हैं- 01तारीख 01 घंटा,एक साथ।

इस मौके पर ओएसिस स्कूल के सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और छात्र,छात्राओं ने अपनी अपनी ओर से बड़ चढ़कर अपना सामुहिक सहयोग देकर देश व समाज के लिए स्वच्छता एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है और देश के नाम एक नारा दिया स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता सबका कर्त्तव्य व अधिकार है।

 इस क्रम में इन्होंने अपने विद्यालय परिसर एवं इसके आस पास की सफाई के साथ साथ हजारीबाग,की हृदय स्थली झील परिसर की भी व्यापक रूप से सफाई करके प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

इस कार्य में स्कूल के विद्यार्थीयों के साथ साथ NCC के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर इस महत्वपूर्ण कार्य हिस्सा लिया।

 उन्होंने स्वच्छता मिशन को सशक्त बनाने के लिए अपनी स्वेच्छा से श्रम योगदान दिया।NCC के छात्रों को इस महत्वपूर्ण कार्य में उनके सशक्तिकरण के लिए सलाम इस मौके पर इन्होंने- (गंदगी को न बढ़ने दो, स्वच्छ्ता का दृढ़ संकल्प लो) का नारा दिया।

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने छात्र,छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वच्छता को बढ़ावा देकर ही स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ राष्ट का निर्माण किया जा सकता है। 

विद्यालय के सचिव तनवीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष शब्बीर अहमद ने सभी छात्र,छात्राओं से कहा की आज के समाजिक परिवेश में स्वच्छता के महत्व को समझने एवं इसे हर स्तर पर सफल बनाने का दृढ़ संकल्प हम सबको लेना चाहिए।

ओएसिस स्कूल के उप प्राचार्या एवंम C.T.O मो. इम्तियाज़ आलम ने भी छात्र, छात्राओं से इस मिशन पर अपना श्रम योगदान देते हुए कहा की गांधी जी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा इस मौके पर इन्होंने छात्र छात्राओं से प्लास्टिक व गंदगी मुक्त भारत और स्वच्छ भविष्य का संकल्प लेने को कहा।

Hazaribagh

Sep 30 2023, 18:46

हज़ारीबाग 15 वीं राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-23 का शुभारंभ।


3 दिवसीय प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के 400 तीरंदाज हो रहे हैं शामिल।

हज़ारीबाग: 15 वीं राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ शनिवार 30 सितम्बर को कर्जन ग्राउण्ड में हुआ। मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन, प्रशिक्षु समाहर्ता सुलोचना मीना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाते हुए अपना हुनर दिखाने की बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग को राज्य स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना जिला के लिए गौरव की बात है।

 उन्होंने प्रतिभागियों को अपने कौशल, एकग्रता एवं बेहतर खेल भावना का प्रदर्शन कर अपने हुनर को परिणाम में बदलने एवं जिले, राज्य एवं देश का नाम रौशन करने का आह्वान किया। मौके पर एसपी चोथे मनोज रतन ने कहा कि झारखण्ड में तीरंदाजी की नैसर्गिंक प्रतिभा हर कोने में है। इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है।

 साथ खिलाड़ियों को खूब मेहनत कर अपना एवं देश को खेल के क्षेत्र में मजबूत बनाने की बात कही। बता दें कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के सीनियर एवं जुनियर वर्ग के लगभग चार सौ से अधिक प्रतिभागी अपनी हुनर का प्रदर्शन करेंगे। मौके पर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौंबद रखने के लिए संबंधितों को कई निर्देश दिये गये।