हजारीबाग का सबसे चर्चित महासमिति, बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक संपन्न, 20 अक्टूबर को दरिद्र नारायण सेवा का होगा आयोजन
हजारीबाग। मां दुर्गे का पावन पर्व महज 10 दिनों में नवरात्र के साथ प्रारंभ हो जाएगा 15 अक्टूबर को नवरात्र के एकम के साथ कलश स्थापना पूजा अर्चना के साथ मां दुर्गे का भव्य पूजा प्रारंभ हो जाएगा।
जिसकी तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसी को लेकर हजारीबाग शहर का सबसे चर्चित महासमिति में से एक बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा पांचवी बैठक मल्लाह टोली स्थित धर्मशाला प्रांगण में उदय शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत माता रानी के जयकारों के साथ किया गया।
सभी ने एक स्वर से जय माता दी का जयकारा लगाया। इसके बाद बैठक विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया, पूजा की दृष्टिकोण से हर एक बिंदु पर विशेष वार्तालाप की गई। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार पष्ठी तिथि को दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। जिसमें करीब 500 से भी अधिक गरीब, असहाय, रिक्शा चालकों के बीच कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया जाएगा साथ ही सभी को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम से पूर्व बड़ा बाजार चौक के दो मुख्य स्थान पर कूपन का वितरण किया जाएगा।
साथ ही बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर दिन शनिवार को महासप्तमी के दिन प्रातः काल में भव्य डोली यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ा बाजार क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु गण शामिल होते हैं।
मौके पर महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि महासमिति पिछले 22 वर्षों से आस्था के साथ सेवा का कार्य भी करते आ रही है इसी के निमित्त सेवा का कार्य 20 अक्टूबर को दरिद्र नारायण सेवा के साथ किया जाएगा।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है सेल्फी की ओर लोग अग्रेषित हो रहे हैं इसलिए महासमिति के द्वारा आकर्षक सेल्फी पॉइंट लगाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
मौके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल, शिवदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप जैन,उदय शंकर गुप्ता, बाल गोविंद निषाद,रविंद्र गुप्ता, शांति अग्रवाल, निशिकांत सिन्हा,पवन रावत खण्डेलवाल, विनोद केसरी, राजेश कुमार सिन्हा,रितेश खण्डेलवाल, पवन गुप्ता,अनिल मद्धेशिया, रविकांत सिन्हा, किशोर सोनी, लखन निषाद,आशुतोष चौधरी, पंकज कसेरा,संजय कुमार, रामसागर गुप्ता, राजेश सोनी, अनिल प्रसाद,अभय निषाद, प्रेम निषाद, संजय यादव,सानू कुमार, कुश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता, अनिल केसरी, अविनाश निषाद, राजकुमार सोनकर,अमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Oct 03 2023, 17:55