हजारीबाग में मूसलाधार बारिश को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने आगामी कार्यक्रमों को किया स्थगित
हजारीबाग में लगातर हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अगले दो-तीन दिनों तक के आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
विधायक मनीष जायसवाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के माध्यम से हजारीबाग में लगातर हो रहे बारिश का एक लघु विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है की प्रिया हजारीबाग वासियों, अपना ख्याल रखें।
आगे उन्होंने आवश्यक सूचना के बाबत बताया है कि अगले दो से तीन दिनों तक हजारीबाग समेत पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान है, इसे ध्यान में रखते हुए नमो फुटबॉल प्रतियोगिता- 2023 कटकमसांडी प्रखंड के पूर्व निर्धारित फाइनल मैच जो रविवार को होने वाला था उसे स्थगित कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर सदर प्रखंड में गांधी जयंती के अवसर पर शुरू होने वाले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
विधायक मनीष जायसवाल ने बताया है की इन कार्यक्रमों की नए तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी ।
ज्ञात हो की हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर और महासमुंद में चुनाव को लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने गए थे। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को छत्तीसगढ़ के एक पूरे जिले के चार विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में पार्टी के चुनावी संगठनात्मक कार्यक्रमों से लौटकर रविवार को ही हजारीबाग पहुंचे थे लेकिन लगातर वारिश के कारण आगे के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।














Oct 01 2023, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k