आसमानी कहर ने एक झटके में खत्म कर दी पूरी दुनिया, मां एवं तीन बच्चों की मौत
जामताड़ा : जिले के नारायणपुर प्रखंड के चन्दाडीह लखनपुर करमदहा में दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां वज्रपात की चपेट में आकर एक ही झटके में मां समेत चार मासूम बच्चों की मौत से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई.
मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के खानाबदोश समुदाय के अंकित चौधरी उम्र 1 वर्ष , गगन चौधरी उम्र 3 वर्ष, इच्छा कुमारी उम्र 5 वर्ष एवं बच्चों की मां नेहा चौधरी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है.
तीन अन्य घायल रेफर
दरअसल, रविवार देर शाम बारिश के बाद वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मां समेत चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं, वज्रपात की चपेट में आकर तीन अन्य लोग भी झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जामताड़ा रेफर कर दिया.
वज्रपात से टेंट में लग गई आग
वज्रपात के कारण टेंट में आग लग गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और इस घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जामताड़ा रेफर कर दिया है. घटना ने पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है.
पीड़ित परिवार से मिले विधायक, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
घटना की खबर सुनकर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी काफी दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मैंने जिला प्रशासन को भी इस संबंध में सहयोग करने के लिए कह दिया है. इसके अलावा हर लेवल पर पीड़ित परिवार को सहयोग का प्रयास कर रहा हू.















Oct 03 2023, 16:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k