बिहार का बढ़ा मान : प्रदेश के चार किसान और दो किसान समूह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हाथों हुए सम्मानित

डेस्क : बिहार के चार किसान और दो किसान समूह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। अलग-अलग फसलों के पौधों की किस्में संरक्षित करने के लिए उन्हें पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में मंगलवार को उन्हें पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले किसानों में रोहतास के दो, जमुई और मुंगेर के एक-एक किसान शामिल हैं।

किसान समूह में लीची कृषक उत्पादक समूह और भागलपुर कतरनी चावल उत्पादक समूह हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से जमुई के अर्जुन मंडल को औषधीय पौधों की खेती का संरक्षण करने के लिए, मुंगेर के सत्यदेव सिंह को चना और तीसी के प्रभेद संरक्षित करने के लिए, रोहतास के किसान दिलीप कुमार सिंह को बैगन, टमाटर, करेला एवं धनिया के सफेद प्रभेद को संरक्षित करने के लिए और रोहतास के ही अर्जुन सिंह को चावल, हल्दी एवं लौकी को संरक्षित करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। 

पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षक प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किसान समूह को पुरस्कार स्वरूप दस-दस लाख रुपये और व्यक्तिगत किसान को एक-एक लाख रुपये मिले हैं। 

कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सम्मानित होने वाले किसानों को बधाई दी है।

*शिक्षक बहाली के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी : अक्टूबर माह में बीपीएससी निकालेगा 1 लाख बहाली का विज्ञापन, नवंबर में होगी परीक्षा

डेस्क : शिक्षक बनने की इच्छा रखने वालें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अगले माह अक्टूबर में बीपीएससी तकरीबन 1 लाख नियुक्ती का विज्ञापन निकालने जा रहा है। वहीं इसकी परीक्षा नवंबर माह में होगी। 

दरअसल मंगलवार को आयोग और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की हुई बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति और वर्तमान में चल रही बहाली प्रक्रिया को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छह से आठ के शिक्षकों के 52 हजार पदों पर बहाली का विज्ञापन निकलेगा। वहीं, कक्षा नौ-दस और 11-12 के शिक्षकों के पद का आकलन वर्तमान नियुक्ति पूरी होने के बाद किया जाएगा। विभाग के पदाधिकारी अनुमान लगाते हैं कि नौ से 12 तक में 50 हजार पद हो सकते हैं। इस तरह करीब एक लाख नये पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकलेगा। 

आयोग ने विभाग से कहा है कि कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस उपलब्ध करा दें, ताकि उसके अनुरूप प्रश्नपत्र तैयार करने की दिशा में काम किया जा सके। मालूम हो कि वर्तमान में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कक्षा छह से आठ के शिक्षक के पदों को शामिल नहीं किया गया है। 

बैठक में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार, आयोग के सचिव रविभूषण मौजूद थे।

पटना में लगातार बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, नये 70 संक्रमितों के साथ संख्या पहुंची 370 के पार

डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पटना में दूसरी बार 70 डेंगू संक्रमित मिले। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार नौ सितंबर को भी 70 संक्रमित मिले थे। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 370 हो गई है।

मंगलवार को सर्वाधिक पाटलिपुत्रा अंचल में 34, एनसीसी अंचल में 15, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद और फुलवारीशरीफ में तीन-तीन, पटना सिटी अंचल में दो, दानापुर, कंकड़बाग और संपतचक में एक-एक संक्रमित मिले। 

जिला संक्रामक रोग पदधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना में अब डेंगू पीड़ित लगातार बढ़ने लगे हैं। मौसम में नमी और बारिश होने पर आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से आसपास पानी जमा नहीं होने देओ और जमा पानी में किरासन तेल अथवा चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की अपील की।

सात मरीज भर्ती हुए पटना में मंगलवार को सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इनमें पीएमसीएच में तीन, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो-दो संक्रमित शामिल हैं।

इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की आज होनेवाली बैठक में शामिल होंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी और जल संसाधन मंत्री संजय झा

डेस्क : आज बुधवार को इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होनी है। इस बैठक में बिहार से राजद कोटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व जदयू से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल होंगे।

हालांकि समन्वय समिति के सदस्य के बतौर जदयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं। लेकिन तेज बुखार के कारण व बैठक में शामिल होने की स्थिति में नहीं है। चर्चा है कि वह डेंगू से पीड़ित हैं। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अणे मार्ग में जदयू की बैठक में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बीमार होने तथा इस बैठक में शामिल होने के लिए संजय झा को अधिकृत करने की घोषणा की। 

कमेटी गठन के बाद समन्वय समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा मंगलवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यक्षों संग की चार घंटे मैराथन बैठक, कहा- आप पार्टी की रीढ़ आपकी भूमिका अहम

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपने सरकारी आवास, एक अणे मार्ग में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और देश के हित में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है। देश को सुरक्षित और इतिहास को संरक्षित रखने के लिए भी यह आवश्यक है। भाजपा को गद्दी से हटाने के मकसद से ‘इंडिया’ गठबंधन बना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिहार के विकास के लिए केंद्र से कई बार मदद का अनुरोध किया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। राज्य सरकार अपने बलबूते बिहार का विकास कर रही है। इन बातों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि यदि बिहार को केंद्र का सहयोग मिलता तो यहां विकास अधिक तेजी से होता। इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है। बैठक में पार्टी के 580 सदस्य शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में नीतीश कुमार ने जदयू के प्रखंड अध्यक्षों को समाज के हर तबके के बीच जाने तथा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की नसीहत दी। 

मुख्यमंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों को संदेश दिया कि आपकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। आप जो कहेंगे, पार्टी मानेगी। उनका इशारा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की ओर था। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि मौजूदा सरकार समाज के हर तबके के लिए काम कर रही है। इसलिए लोगों के पास जाने से हिचकिचाएं नहीं। मुख्यमंत्री ने आम लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर पार्टी से जोड़ने के अभियान में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। ऐसे में चुनाव के लिए सभी तैयारी शुरू कर दें। मुख्यमंत्री के पूछने पर सभी ने एक स्वर से कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने प्रखंड अध्यक्षों के कार्यकलापों की तारीफ की। 

सीएम ने कहा कि सरकार काम कर रही है। कोई भी शिकायत हो तो खुलकर बताइए। अगर सरकार से जुड़ा मामला होगा तो सरकार के स्तर पर और अगर पार्टी से जुड़ा मसला होगा तो संगठन के स्तर पर उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी के साथ ही सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों पर नजर आपकी रहती है। आप सरकार और संगठन के बीच सेतु का काम करते हैं। इसलिए आपकी अहम भूमिका है।

बिहार में भयावह रुप ले रहा डेंगू, मरीजों की संख्या पहुंचा 900 के पार

डेस्क : बिहार में डेंगू भयावह रुप लेता जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या नौ सौ पार कर गई है। इस साल सोमवार तक राज्य के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में इलाजरत डेंगू मरीजों की संख्या 917 हो गई। 

केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज उपचार करा रहे हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 213 पहुंच गई है। वहीं भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। अन्य जिलों में मुंगेर में नौ, नालंदा में 10, नवादा में 10, वैशाली में 40, जहानाबाद में तीन, गया में 47, पूर्वी चम्पारण में 18, मुजफ्फरपुर में 24, गोपालगंज में एक और सीवान में पांच मरीज हो गए हैं। 

इस महीने एक सितम्बर को 25, दो को 29, तीन को 16, चार को 29, पांच को 47, छह को 101, सात को 45, आठ को 131, नौ को 148 और 10 सितम्बर को 71 मरीज मिले। इस महीने पटना में अब तक 196 मरीज मिले हैं। जबकि भागलपुर में 67, जमुई में 41, सारण में 33, वैशाली में 30, गया में 41, बेगूसराय में 18 मरीज मिले हैं।

मदरसों के विकास के लिए पूरा सहयोग करेगा राजभवन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर देश एवं दुनिया के समक्ष पेश करें उदाहरण : राज्यपाल

डेस्क : खुदाबख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, पटना में आयोजित ‘मदरसा सिस्टम-संपत्ति ना कि दायित्व’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उद्घाटन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर निदेशक डॉ. शायेस्ता बेदार द्वारा संकलित पुस्तक ‘मदन एसासिनेटेड’ के भाग- क एवं भाग- क का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने खुदाबख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, पटना में परिश्रम और लगन से काम करने वाले कर्मियों एवं दाराशिकोह पुरस्कार के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा है कि मदरसा व्यवस्था पारंपरिक शिक्षा पद्धति है। बिहार के मदरसों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर देश एवं दुनिया के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। मदरसों में आईटी, कंप्यूटर आदि की भी पढ़ाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के मदरसों को देश के सामने उदाहरण बनना चाहिए तथा वहां दी जानेवाली अच्छी शिक्षा एवं समाज और देश के हित में की जानेवाली गतिविधियों से सबको अवगत कराया जाना चाहिए। 

राज्यपाल ने कहा कि मदरसों के विकास के लिए राजभवन पूरा सहयोग देगा। इस सेमिनार की रिपोर्ट मुझे भी दीजिएगा। पटना की खुदाबख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बिहार की शान और देश की संपत्ति है। यहां की किताबें हमारी संस्कृति को प्रतिबिम्बित करती हैं। इस पुस्तकालय ने विश्व को भारत की विशेषताओं से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

उन्होंने कहा कि हमारा देश अनेक वर्षों से पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करता रहा है। यहां के लोग दूसरे देशों में अपने विचारों और विशेषताओं को लेकर गए हैं। उनके आचरण एवं संस्कार से ही पता चलता है कि वे भारतीय हैं। 

कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, लाइब्रेरी की निदेशक डॉ. शायेस्ता बेदार, डॉ. ए हई, हसन वारिश अनिल विभाकर आदि उपस्थित थे।

जिलाध्यक्षों व प्रमंडल प्रभारियों संग सीएम नीतीश कुमार ने मैराथन बैठक की, कहा-राज्य सरकार का काम ही जदयू की ताकत

डेस्क : मुख्यमंत्री बीते सोमवार शाम सीएम आवास एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में जदयू की आंतरिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जदयू के सभी 51 संगठन जिलों के जिला व नगर अध्यक्ष तथा 11 प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक की। अपराह्न चार बजे आरंभ हुई बैठक करीब पौने आठ बजे सम्पन्न हुई। 

पौने चार घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में तकरीबन तीन घंटे उन्होंने जमीनी फीडबैक लिया। जिलाध्यक्ष और प्रमंडल प्रभारी जमीन पर क्या महसूस करते हैं, तकरीबन 60 नेताओं से इसकी विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का विकास का काम ही जदयू की ताकत है। समस्याओं का समाधान ही हमारी पूंजी है। हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो सभी लोगों के लिए काम किया। सभी तबके का विकास किया।

सीएम ने जिलाध्यक्षों से कहा कि विपक्षी एकता व इंडिया गठबंधन को मजबूत कीजिए। लोकसभा चुनाव जब भी हो तैयारी पूरी रहनी चाहिए। संगठन को मजबूत करिए। सरकार का काम लोगों तक पहुंचाइए।

देवी-देवता का पूजा कर युद्ध के मैदान में कूदेंगे लालू प्रसाद, बोले-दिल्ली में 13 को होगी कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक, सीट से लेकर कैंडिडेट का नाम होगा तय

 

डेस्क : राजधानी दिल्ली में आगामी 13 सितंबर को कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी। इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें शीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत की जाएगी। 14 सदस्यीय कमेटी की यह काफी अहम बैठक होगी। इस बात की जानकारी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी है।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्तमान में झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करना पहुंचे हैं। जहां आज पहले सुबह लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ मंदिर जाकर मत्था टेक उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि आगामी 13 सितंबर को विपक्षी गठबंधन यानी I.N.D.I.A कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी। इसमें शीट शेयरिंग समेत तमाम जरूरी चीजों पर बातचीत की जाएगी। उसके बाद फिर आगे की रणनीति बनेगी।

लालू यादव ने कहा कि - अभी और भी देवी देवताओं का दर्शन बाकी है सब का दर्शन करेंगे उसके बाद युद्ध के मैदान में लड़ेंगे। इंडिया जो संगठन बनाया है हमने 28 पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर उसके काम को अब शुरू कर दिया जाएगा। अब उम्मीदवार बनाने का काम चयन करने का काम शुरू किया जाएगा। जो कमेटी बनी है उसकी बैठक दिल्ली में है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत और भी जो भी नेता हैं वो जा रहे हैं वहां 12 13 और 14 सितंबर को बैठक होगी।

उधर, G-20 सम्मेलन को लेकर लालू यादव ने कहा कि -इतना खर्चा कर दिया यह लोग। देश की संपत्ति को बर्बाद कर दिया। इससे देश की आम जनता को क्या फायदा होगा। ढोंग करते हो और उछलते रहो। लेकिन, इस बार इससे कुछ नहीं होने वाला है।इस बार इनका सफाया तय है इसको कोई भी रोकने वाला नहीं है। ये लोग कितना भी कुछ कर लें विपक्षी गठबंधन को कोई नहीं हरा सकता है।

धीरेन्द्र की रिपोर्ट

*लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग दो दिवसीय बैठक करेंगे सीएम नीतीश कुमार, आज से होगी शुरुआत

डेस्क : आगामी लोकसभा की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग 11 और 12 सितंबर को बैठक करेंगे। दो दिनों के दरम्यान जदयू के 850 से अधिक संगठन नेताओं से मिलकर वे राज्य के विकास कार्यों, पार्टी संगठन की स्थिति सहित ताजा राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगे।

मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में होने वाली इस बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वित्तमंत्री विजय चौधरी की भी मौजूदगी रहेगी। 

आज सोमवार को बैठक के पहले दिन जदयू के प्रमंडल प्रभारियों व पार्टी के सभी 51 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री पार्टी के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों तथा 534 प्रखंडों के प्रभारियों संग बैठक करेंगे। दोनों दिन के बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित नेताओं को पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से आमंत्रण भेजा जा चुका है। 

माना जा रहा है कि दो दिवसीय इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने दल के नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मोर्चे पर दिशा-निर्देश देंगे।