*लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग दो दिवसीय बैठक करेंगे सीएम नीतीश कुमार, आज से होगी शुरुआत
डेस्क : आगामी लोकसभा की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग 11 और 12 सितंबर को बैठक करेंगे। दो दिनों के दरम्यान जदयू के 850 से अधिक संगठन नेताओं से मिलकर वे राज्य के विकास कार्यों, पार्टी संगठन की स्थिति सहित ताजा राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में होने वाली इस बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वित्तमंत्री विजय चौधरी की भी मौजूदगी रहेगी।
आज सोमवार को बैठक के पहले दिन जदयू के प्रमंडल प्रभारियों व पार्टी के सभी 51 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री पार्टी के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों तथा 534 प्रखंडों के प्रभारियों संग बैठक करेंगे। दोनों दिन के बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित नेताओं को पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से आमंत्रण भेजा जा चुका है।
माना जा रहा है कि दो दिवसीय इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने दल के नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मोर्चे पर दिशा-निर्देश देंगे।
Sep 11 2023, 14:22