पटना में फिर मिले स्वाइन फ्लू के 7 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 12
डेस्क : प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दिया है। मंगलवार को पटना में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से संक्रमित सात नए मरीज मिले है। इस तरह पटना में अब तक स्वाइन फ्लू के 12 मरीज मिल चुके हैं। पीड़ितों में एक आठ माह का बच्चा और 85 वर्ष का बुजुर्ग भी शामिल हैं।
नए सात मरीजों में चार पटना के निवासी हैं। बाकी तीन में एक नालंदा, एक बक्सर और एक वैशाली का है। पटना के संक्रमितों में एक अशेाकनगर, संपतचक, फतुहा और बख्तियारपुर के निवासी हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक एच1एन1 और एच3एन2 वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की जान नहीं गई है। इसके पहले पाए गए तीन संक्रमित अब स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं स्वाइन फ्लू के सात संक्रमितों के अलावा कोरोना के दो नए मामले भी मिले हैं । इनमें से एक दुल्हन बाजार का निवासी है जबकि दूसरा दीघा का रहने वाला है । दुल्हन बाजार के संक्रमित की जांच एम्स में हुई थी जबकि दीघा में संक्रमित पाए गए व्यक्ति की जांच झकरी शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में हुई थी। पटना में पिछले तीन दिनों में कुल पांच कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
Mar 22 2023, 16:09