राज्यपाल सचिवालय की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों का छीना अधिकार, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजभवन की ओर से प्रदेश के 7 यूनिवर्सिटी के कुलसचिवों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजभवन स्थित राज्यपाल सचिवालय ने राज्य के सात विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के कार्यो एवं कर्तव्य निर्वहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
जिनके अधिकार छीने गए हैं, उनमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, पटना विश्वविद्यालय, पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलसचिव शामिल हैं।
राजभवन से शनिवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने सभी सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिया है कि इन विश्वविद्यालयों में नियुक्त एवं पदस्थापित कुलसचिव के सभी कार्यो पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाती है। इस आदेश का अक्षरश पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
राजभवन सूत्रों के मुताबिक पूर्व कुलाधिपति फागू चौहान के कार्यकाल के अंतिम दिनों में इन विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की तैनाती की गयी थी। इन कुलसचिवों की तैनाती 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच की गयी है। इसके साथ ही, पूर्व कुलाधिपति के स्थानांतरण आदेश से भी कुलसचिवों की तैनाती को जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो राजभवन पूरे मामले की समीक्षा करा सकता है। राजभवन व राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में सभी विश्वविद्यालयों के सत्र को नियमित करना और वित्तीय अनियमितता को दूर करना एवं 500 करोड़ रुपये अनुदान की राशि का विश्वविद्यालयों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक राज्य सरकार को नहीं सौपा जाना भी इस कार्रवाई के पीछे प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
जानकार सूत्रों के अनुसार कई विश्वविद्यालयों के सत्र छह माह से लेकर डेढ़ साल तक पीछे चल रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में भी सभी विवि को शैक्षणिक कैलेंडर बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन पर गंभीर पहल नहीं की जा रही है। नए राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दिशा-निर्देश पर विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में पहल शुरू की गयी है।
Mar 14 2023, 11:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.5k