meenji433

Nov 19 2023, 09:26

प्रधानमंत्री 21 नवंबर को राजस्थान के अंता मे करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे इसकी तैयारी भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है अंत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कंवरलाल मीणा के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान भाजपा के कई  पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

meenji433

Nov 17 2023, 07:40

भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकर्ताओं ने ने एक दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क
राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी भारत एकता मिशन बारां के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी करामत भाई के जनसंपर्क के दौरान जड़ावदिया, मुंडिया, सिंगोला, ईश्वरपुरा, झाडवा, गुदरावनी, रुण्डी, गोपालपुरा की झोपड़िया, भगवानपुरा (दडपुरा), सिंधनिया पहुंचकर जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक करामत भाई के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्रों में करामत भाई को भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है की अंता मांगरोल की जनता हर बार ठगी जाती है। आजादी के बाद से कांग्रेस भाजपा अपनी सरकार बना रही है, लेकिन जनता की समस्याओं का हल अभी तक नही हो पाया है। तो इस बार मतदाताओं ने फैसला कर लिया है की अबकी बार तीसरे मोर्चे को जिताकर विधानसभा में भेजना है। इस अवसर पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बारां पीयूष वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय डागर, कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल, सचिव बनवारी गोया, नगर उपाध्यक्ष सीसवाली बंटी बैरवा, नवल बैरवा, स्टूडेंट फेडरेशन से लेखराज बैरवा, हरिओम बैरवा सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थे।

meenji433

Nov 16 2023, 20:33

अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने एक दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल मीणा ने गुरुवार को क्षेत्र के बामला, राजपुरा, बोरेडी, आंकेड़ी, विजयपुर, कालाखेड़ा, सांकली, सिमली, खेड़ी, चेनपुरिया, बंबोलिया, मियाड़ा, रेबारियो की ढाणी, रेबारपुर, और बड़ा गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याक्षी ने दीपावली की ग्रामीणों और किसानों से रामाशामी भी की। जनसंपर्क के दौरान कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के गोपालन और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कहा की। इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता विधानसभा क्षेत्र की जनता प्रमोद जैन भाया को नकार रही है। स्थानीय लोग कांग्रेस शासन से त्रस्त हो चुके हे। अंता के कई गांव आज भी पानी बिजली, पक्की सड़क, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अकावद परियोजना का काम कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ता है। भाजपा प्रत्याक्षी मीणा ने कहा की मंत्री भाया और भाभी को चुनाव प्रचार के दौरान लोग गावों में नहीं घुसने दे रहे। जिसका आरोप कंवरलाल मीणा पर लगाया जा रहा। जबकि हकीकत यह है कि इन 5 सालो में जनता का कोई काम मंत्री प्रमोद जैन ने नही किया।बल्कि उल्टा जनता को परेशान करने का काम किया। और अब चुनाव आ गए तो मंत्री सोचता है की पैसे बांटने से वोट मिल जायेगे। जनता जाग चुकी है। प्रमोद भाया सहित पूरी कांग्रेस को अंता और राजस्थान की जनता उखाड़ फेकने काम करेगी। अब तो भाया के साथ उनके कार्यकर्ता भी साथ नही दे रहे हे। जनसंपर्क के दौरान अंता क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट देने किं जनता से अपील की। (जगह जगह हुआ स्वागत) भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल का गावो में लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया। कई जगहों पर फल फ्रूट से तोला तो कही घोड़ी पर बिठाकर गाजे बाजे डीजे के साथ जुलूस निकाला। भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल ने खेतो पर काम कर रही काश्तकार महिलाओं से भी मुलाकात की।

meenji433

Nov 13 2023, 19:28

आर एलपी प्रत्याशी करामत भाई के समर्थन में निकाली वाहन रैली
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने आर एलपी प्रत्याशी करामत भाई के जनसंपर्क में विशाल वाहन रैली निकालकर सीसवाली, उदपुरिया, सिंधपूरी, पाटुंदा, बालाखेड़ा, रातडिया, अंता, काचरी, पचेल, सरकन्या, मुंडली, महुआ, मांगरोल, भोज्याहेडी, सीमालिया, मालबमोरी सहित कई में पहुंचकर जनसंपर्क किया।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

meenji433

Nov 09 2023, 15:05

किसानों की मांगों पर तैयार भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा के समर्थन में नामांकन लिया वापस
मांगरोल/बारां /
2018 के चुनाव में कांग्रेस सरकार के अंता विधानसभा से प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया द्वारा क्षेत्र कै किसानों से किए गए लिखित वादों को पूरा नहीं किए जानें से नाराज क्षेत्र के किसानो द्वारा वादा खिलाफी करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधि को सबक सिखाने हेतु मूडली गांव में महावीर मीणा की अध्यक्षता में सार्वजनिक बैठक अयोजित कर निर्णय पारित कर किसान प्रतिनिधि रामचंद्र मीणा का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया गया था इसी को लेकर आज गुरुवार को 11 बजे चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हेतु मूडली गांव में क्षेत्र कै मुख्य किसान पदाधिकारियों की विशेष बैठक अयोजित की गई थी इसी दौरान भाजपा प्रत्याक्षी कंवरलाल मीणा द्वारा मूडली गांव में किसानों कै बीच पहुचकर किसान नेता रामचन्द्र मीणा सहीत बैठक में उपस्थित सभी किसानों से अपने समर्थन का आग्रह किया गया तो रामचंद्र मीणा ने समाज हित में समाज के व्यक्ति की भावनाओ की कद्र करते हुए तथा उपस्थित किसानों की सहमति से अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया गया वही पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया तथा संगठन से जुड़े नामित तीन हजार किसान सदस्यों की पूरी टीम को कंवरलाल मीणा के समर्थन में गांव-गांव में प्रचार प्रचार हेतु जीत दिलाने हेतु भी मैदान में उतारने का भरोसा दिलाया गया, भाजपा प्रत्याक्षी कंवर लाल मीणा ने रामचंद्र मीणा का माला एवं साफा पहनाकर गले लगा लिया, इस अवसर पर मीणा समाज कै नेता यशवंत मार्ग छीतर पटेल, जिला परिषद सदस्य महेंद्र मीणा श्यामसिंह राजावत खेमराज अयाना, मनोज गोस्वामी प्रहलाद सिंह सोलंकी योगेश गोत्तम पूर्व सरपंच महावीर मीणा सहीत सैकड़ो की संख्या में किसान  शामिल थे

meenji433

Nov 08 2023, 18:58

सीसवाली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने सभा को किया संबोधित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा के समर्थन में सीसवाली कस्बे में आज राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कृषि उपज मंडी मांगरोल रॉड प्रांगण में भाजपा की चुनावी आम सभा की । चुनावी आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में बारां झालावाड़ सांसद दुष्यन्त सिंह ,अंता प्रधान प्रखर कौशल ,अंता भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल सहित दर्जनों भाजपा के राज्य एवं जिला पदाधिकारी दोपहर एक बजे मंडी प्रांगण पहुंचे जहां स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । वहीं वसुंधरा राजे ने प्रत्याशी कंवरलाल मीणा से महिला शक्ति को चुनाव में एकजुट करने की अपील की ।राजे ने अपने भाषण में उनकी पिछली सरकार द्वारा कस्बे सहित क्षेत्र में करवाये विकास कार्यों को आम जनता के सामने रखा एवं वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि कस्बे की सोनवा पेयजल एवं नोनेरा बांध परियोजना पांच साल बाद भी अधूरी पड़ी हुई है एवं कार्य पूरे नहीं करवाये गए जबकि नए कार्यों में कस्बे के 75 गरीबों के मकान दुकान अवैधानिक तरीके से ढहाकर भी सड़क निर्माण कार्य एवं कस्बे की आवागमन सुविधा को अभी तक भी सुचारू नहीं किया गया ।

meenji433

Nov 08 2023, 16:00

*आरएलपी आसपा गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र के  मांगरोल कस्बे में RLP+ASP गठबंधन अंता विधानसभा के प्रत्याशी करामत जी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष पीयूष वर्मा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया। जिसमे भीम आर्मी प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन मीणा, भीम आर्मी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय डागर, जिला कोषाध्यक्ष रामकिशन मेघवाल, भीम आर्मी मांगरोल नगर अध्यक्ष नरेश रैगर, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, राजकुमार रैगर, सुनील रैगर, सीसवाली नगर उपाध्यक्ष बंटी बैरवा, अजय बैरवा, बंटी जाटव, मुन्ना कहार, मुकेश सुमन, आवेश अली, अनिल जावलिया, रामनिवास मीणा, राजकुमार मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

meenji433

Nov 07 2023, 22:43

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल
सीसवाली -बारां  राजस्थान सीसवाली थाना क्षेत्र के मूॅण्डली भैरूजी गांव के पास बाबा जुझार सिंह महाराज चौराहै पर ट्रक व मोटरसाइकिल मे जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार कुलदीप रेगर मांगरोल व पवन रेगर छीनोद रायथल से मांगरौल जा रहे थे तभी ट्रक की टक्कर से दोनों घायल हो गए । दोनों घायलों को 108, एंबुलेंस से मांगरौल उपजिला अस्पताल भेजा गया।

meenji433

Nov 07 2023, 21:59

सीसवाली राजकीय महाविद्यालय मे निकाली मतदाता जागरूकता रैली
राजस्थान के बारां जिले के राजकीय महाविद्यालय सिसवाली में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रैली का आयोजन किया गया जिसमें कार्यवाहक प्राचार्य बाल किशन ने कार्यक्रम के दौरान मतदान की महत्ता एव आधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए तथा देश की लोकतांत्रिक परंपराओ व मर्यादा को बनाए रखने एव स्वतंत्र एव निष्पक्ष निर्वाचन में भागीदारी की शपथ दिलाई । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक रवि नागर , दत्तादेय गौतम,योगेश गौड़ , सुनीता शर्मा , गुंजन विजयवर्गीय और विधार्थी उपस्थित रहे !

meenji433

Nov 04 2023, 20:32

सीसवाली में भाजपा प्रत्याशी कंवर लाल मीणा ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली कस्बे में भाजपा चुनाव कार्यालय का अंता विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने उद्घाटन किया ।कस्बे की सब्जी मंडी के पास स्थित पुराने राजेन्द्र आयल मिल में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सेंकडों क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया ।भाजपा प्रत्याशी मीणा ने सीसवाली कस्बे के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टनाटन गणेश मार्केट से बस स्टेंड ,कोटा रोड ,कृषि उपजमंडी रोड तक जन सम्पर्क कर कस्बेवासियों से कस्बे की समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं माफिया राज को उखाड़ फेंकने की भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकी ।।पूर्व भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को अंता विधान सभा से टिकिट मिलने पर भाजपा के स्थानीय भाजपा कार्यर्ताओं में जोश नजर आया । मीणा ने कार्यालय उद्घाटन के बाद कस्बे में जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को अधिकतम वोटों से विजय बनाने की अपील की । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र शेखर बोहरा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी ,भाजपा जिला महामंत्री दिनेश दाधीच रायथल ,जिला उपाध्यक्ष कौशल शर्मा ,बाबूलाल मीणा ,कनाडा ,ओमप्रकाश मीणा पापडली ,अशोक मीणा कुशया , हरिश्चन्द मीणा तिसाया ,, मनोज मालव रायथल ,त्रिलोक चौधरी उदपुरिया सहित कस्बे के सेंकडों भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे ।सीसवाली कस्बे के सैंकड़ों दुकानदारों ने भाजपा प्रत्याशी का कस्बे में फूल मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया । भाजपा कार्यकर्ताओ ने बस स्टैंड प्रताप चोक पर जोरदार आतिशबाजी कर कस्बे में भाजपा चुनाव प्रचार का आगाज किया ।