तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत

पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए, जिसको हवा में ही इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने मार गिराया. वहीं, राजस्थान के जैसलमेर में 2 जिंदा बम और पंजाब के होशियारपुर में मिसाइल मिली है. जिस मिसाइल को ग्रामीणों ने देखा है वो नष्ट की गई मिसाइल है. दरअसल, पाकिस्तान के हमले के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया और उसके कई शहरों में तबाही मचाई है.

जैसलमेर के किशनघाट इलाके में पहला जिंदा बम मिला है. बम नर्सरी के सामने जोगियों की बस्ती में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना प्रत्यक्षदर्शी अर्जुन नाथ ने किशनघाट सरपंच प्रतिनिधि कल्याणराम को दी. कल्याण राम ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को जानकारी मुहैया करवाई. इसके बाद शुक्रवार सुबह मौके पर पुलिस व एयरफोर्स की टीम पहुंची. दोनों टीमों ने बम मिले स्थान को सीज कर दिया है.

जिले में दूसरा बम गजरूप सागर क्षेत्र में मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और सेना की टीम पहुंची. बम को डिफ्यूज करने प्रयास किया गया है. ये बम शहरी क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर अर्जुननाथ के घर के पास गिरा. उन्होंने बताया कि बम गिरने पर रेत का गुबार उठा तो सभी डर के मारे भाग गए थे.

होशियारपुर में मिसाइल मिलने से दहशत

इधर, होशियारपुर के पहाड़ी क्षेत्र कमाही देवी में मिसाइल मिलने से दहशत फैल गई. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और ऑफिशियल तौर पर अभी किसी ने भी जानकारी नहीं दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल कमाही देवी रामपुर गांव में गिरी है, इस मिसाइल के गिरने से किसी तरह का भी कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि होशियारपुर के ऊंची वासी आर्मी कैंप ने अपने रडार से पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया है, जिसके नतीजे यह मिसाइल नष्ट होकर पहाड़ी क्षेत्र के खेतों में गिर गई.

पंजाब के मंत्री सीमावर्ती जिलों का करेंगे दौरा

वहीं, पाकिस्तान के हमले के बाद पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी कर रही है. आज मंत्री सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा करेंगे. वे अस्पतालों, दमकल केंद्रों, राशन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करेंगे. कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे. मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का प्रभार संभालेंगे.

उत्तराखंड के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर राज्य को सभी अस्पतालों में 12000 बेड चिह्नित करने और सभी आईसीयू व वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

पंजाब बॉर्डर पर ‘नापाक’ कोशिश! पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने किया ढेर

पंजाब के फिरोजपुर जिले के ममदोट ब्लॉक में स्थित बीएसएफ की पोस्ट ‘लखा सिंह वाला’ एक व्यक्ति पाकिस्तान से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. वहां मौजूद बीएसएफ जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी लेकिन वह आगे बढ़ता रहा. इसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे ढेर कर दिया. बीएसएफ ने उसकी लाश पुलिस के हवाले कर दी है जिसके बाद उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजी गई है. वहीं सिविल अस्पताल के डाक्टर मनप्रीत ने कहा कि पुलिस शव लेकर आई है जिसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी घुसपैठिया भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश लेकिन वह नहीं रुका जिसके बाद उसे ढेर कर दिया गया. घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

घुसपैठ करने वाले को बीएसएफ ने किया अरेस्ट

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले भी रविवार को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. जिसे सेना के जवानों ने पकड़ लिया था. घुसपैठ करने वाले व्यक्ति की पहचान मुहम्मद हुसैन के रुप में हुई और पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने मुहम्मद हुसैन के पास से पाकिस्तानी मुद्रा और पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद किया हैं.

सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इससे पहले राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को सीमा पार करने की कोशिश के चलते गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि रेंजर जासूसी करने के उद्देश्य घुसपैठ की थी. बीएसएफ अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.

बॉर्डर पर तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं बीएसएफ की सतर्कता और तत्पर्ता के चलते घुसपैठ की कोशिश लगातार नाकाम की जा रही हैं. बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को लगातार विफल किया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर के दिन बिहार में जन्मी बेटी, नाम रखा गया 'सिंदूरी'’… परिजन बोले- बनाएंगे सेना में अफसर


भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” का शोर अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के दिलों तक गूंज रहा है. देश में हर ओर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है. देशप्रेम की इसी भावना से प्रेरित होकर कटिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बेटी का जन्म होने पर उसके परिजनों ने उसका नाम सिंदूरी रखा है.

परिजनों का कहना है कि जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन बेटी का जन्म हुआ है. परिवार वालों का सपना है कि वह बेटी को देश की सेवा के लिए सेना में अफसर बिटिया बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है.

बेटी का नाम रखा ‘सिंदूरी’

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पीओके में एयर स्ट्राइक की. इस अभियान को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया. जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन संतोष मंडल के घर बेटी ने जन्म लिया. परिवार को ये पल इतना खास लगा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म, दोनों ही उनके लिए गौरव का विषय हैं.

परिजनों ने जताई खुशी

परिजनों का कहना है कि घर में दो खुशी एक साथ आई हैं, एक बेटी का जन्म और दूसरा पाकिस्तान पर हमला. उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को फौज में शामिल कराएंगे, जिससे वह देश की सेवा करेगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गया है. देशभक्ति के इस रंग में रंगी सिंदूरी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट, 200 से अधिक उड़ानें रद्द; 18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के कारण 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. श्रीनगर सहित करीब 18 हवाई अड्डों पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दीं. सभी एयरलाइनों के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में करीब 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं. एयरलाइनों ने विभिन्न हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें केवल इंडिगो ने करीब 160 उड़ानें रद्द किए जाने की जानकारी दी है.

एअर इंडिया ने कहा कि विमानन अधिकारियों ने इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी की है. जिसके बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को 5 बजकर 29 मिनट तक कैंसिल रहेंगी.

दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों से फ्लाइट कैंसिल

एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमने अपनी उड़ानों के समय में बदलाव किया है और सभी ग्राहकों से अपील है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानकारी कर लें. वहीं एक्स पर साझा की गई जानकारी में स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसलिए उड़ानें प्रभावित रहेंगी. प्रभावित यात्री उपलब्धता के अनुसार पैसे रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं. देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम दिल्ली हवाई अड्डे से रात 12 बजे से करीब 35 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

23 उड़ान भरने वाली और आठ आने वाली फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा, चार दूसरे देशों को जाने वाली फ्लाइटों को रद्द किया गया है. अमेरिकन एयरलाइंस सहित विदेशी एयरलाइनों ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

वहीं उड़ानों के कैंसिल किए जाने को लेकर अकासा एयर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर हवाई अड्डे को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है. श्रीनगर से हमारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर ने कहा कि नांदेड़, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण हमारे नेटवर्क की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं.

लोगों से की ये अपील

मौजूदा स्थित को देखते हुई कई एयरपोर्ट बंद होने की वजह से सभी एयरलाइन ने उड़ानें रद्द करने को लेकर जानकारी दी है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उनका टिकट है तो परेशान न हो, वो वैकल्पिक उड़ान को चुन सकते हैं या फिर पैसा रिफंड करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

तमिलनाडु: मंदिर के प्रसाद में निकला सांप, मचा हड़कंप… तस्वीर वायरल

तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के होसुर में स्थित चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर है. ये मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि यह मंदिर 800 साल पुराना है. यहां प्रतिदिन 800 से 1000 लोग दर्शन के लिए आते हैं. बेंगलुरु और कृष्णगिरि को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह मंदिर हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के नियंत्रण में है. इस मंदिर में दिए जाने वाले प्रसाद में सांप का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया.

प्रसाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसाद में सांप का बच्चा निकलने की घटना ने श्रद्धालु स्तब्ध हैं. जब श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से प्रसाद में सांप होने की शिकायत की तो मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने कथित तौर पर उदासीनता से जवाब दिया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने तुरंत हिंदू धर्मार्थ विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई.

मामले की जांच चल रही है

फिलहाल मामले की जांच चल रही है. श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि प्रसाद में एक मरा हुआ सांप मिला है. उन्होंने हिंदू धर्मार्थ विभाग को टैग किया. हांलांकि इस मामले पर चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर प्रशासन या हिंदू धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है कि सड़क के स्टॉलों पर मिलने वाले भोजन से लेकर मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद तक लोगों तक स्वस्थ तरीके से पहुंचे.

तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग कठोर कदम उठा रहा है और ऐसे कुछ होटलों और सड़क किनारे स्टॉलों को सील कर रहा है, जहां अस्वास्थ्यकर भोजन लोगों को खिलाया जा रहा है. मंदिर के प्रसाद में सांप निकलने के बाद तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग क्या करेगा ये देखना होगा.

भारत के बदले से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 की मौत, LG ने कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया है. एलओसी पर पाकिस्तान की सेना ने दर्जनों गांव पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें बुधवार को एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए.

इस पर एलजी समनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे गांव के लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए खाना, रहना, दवाइयां और आने-जाने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं.

पुंछ जिले से हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से मिसाइल हमला किया गया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुई हैं. जबकि, 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हुए और राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए.

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जैश के चार, लश्कर के तीन, हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर बर्बाद किया गया है.

युद्ध का सायरन… 54 साल पहले हुए थे 2 टुकड़े, अब मॉक ड्रिल के बाद खंड-खंड होगा पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत में आज सुबह मॉक ड्रिल होगी. चिह्नित जगहों पर सायरन लगाए गए हैं. देश के 295 जिलों में एयर रेड सायरन से लोगों को अलर्ट किया जाएगा. रात के वक्त शहरों में 10 मिनट के लिए लाइट बंद रहगी और ब्लैकआउट एक्सरसाइज की जाएगी. इस तरह आज पूरे देश में वो होने जा रहा है, जो पिछले 54 सालों में नहीं हुआ. सवाल यही है कि इस ड्रिल के मायने या मतलब क्या हैं? क्या इस ड्रिल के बाद भारत पाकिस्तान में बड़ा हमला करने वाला है? क्या ये हमला 9 मई के बाद होगा? पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि भारत 10 या 11 मई को आक्रमण कर उसे दहला सकता है? 54 साल बाद भारतीय सेना ऐसा हमला करने जा रही है कि पाकिस्तान खंड-खंड हो जाएगा. पहलगाम के प्रतिशोध का सबसे बड़ा सायरन बज गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी दो स्थानों- दिल्ली कैंट और नई दिल्ली में मॉक ड्रिल होगी. इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले एयर सायरन बजाए जाएंगे. मॉक ड्रिल के दौरान इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट किया जाएगा.7 मई 2025… इस तारीख को कश्मीर से लेकर दिल्ली तक, लखनऊ से लेकर भोपाल तक युद्ध का सायरन बजने जा रहा है. देश में 55 साल या उससे कम उम्र के जितने भी लोग हैं, वो पहली बार युद्ध का मॉक ड्रिल देखेंगे.

पहलगाम के हर कतरे का हिसाब देना होगा

युद्ध का सायरन बजाकर भारत पाकिस्तान को साफ संदेश देने जा रहा है कि जिन्नालैंड को पहलगाम के हर कतरे का हिसाब देना होगा. दरअसल, अगर पाकिस्तान से जंग छिड़ती है तो ऐसे हालात में देश के लोगों को क्या करना है, इसी बात की मॉक ड्रिल होने जा रही है. भारत में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में युद्ध के दौरान हुई थी. तब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद करवाया था. माना जा रहा है कि इस बार भारत के हमले से पाकिस्तान एक दो नहीं बल्कि कई खंड हो सकता है

इस बार पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे?

भारत की तैयारी इस बात का संकेत कर रही है कि इस बार पाकिस्तान का 1971 से भी भीषण अंजाम हो सकता है. इस बार पाकिस्तान के चार टुकड़े हो सकते हैं. इसमें बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और गिलगित बाल्टिस्तान पाकिस्तान से अलग हो सकते हैं. भारत ने अगर हमला किया तो पाकिस्तान के बलोच विद्रोहियों और TTP को मौका मिल जाएगा. बलूचिस्तान पाकिस्तान से आजादी का ऐलान कर सकता है. टीटीपी खैबर पख्तूनख्वा पर कब्जा कर सकता है. सिंध और गिलगित-बाल्टिस्तान भी पाकिस्तान से अलग हो सकता है.

पाकिस्तान पर आक्रमण का अलार्म बजने लगा

भारत ने पूरे देश में सिविल डिफेंस ड्रिल की घोषणा की तो पाकिस्तान पर आक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा अलार्म बजने लगा. देशभर में जो मॉक ड्रिल होने जा रहा है, उसमें क्या होगा, अब इसे समझिए. ड्रिल के दौरान लोगों को अलर्ट करने के लिए हवाई हमले का अलार्म बजेगा. दुश्मन शहरों पर हमला न कर सके, इसके लिए ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा.

Camouflage Exercise के तहत सभी रणनीतिक ठिकानों को बचाने की ड्रिल होगी. युद्ध के हालात में किसी जगह को खाली करवाने, लोगों को बचाने का अभ्यास किया जाएगा. हमला होने पर कहां छिपना है, शांत कैसे रहना है… प्राथमिक उपचार कैसे करना है, लोगों को इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी. युद्ध का ये मॉक ड्रिल देश में 54 साल बाद होने जा रहा है. इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को देश के करोड़ों लोग पहली बार देखेंगे.

एयर एक्सरसाइज़ के लिए NOTAM

उधर, 7 मई और 8 मई को वायुसेना बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है. ये युद्धाभ्यास पाकिस्तान के साथ लगी दक्षिणी सीमा के पास किया जाएगा. इस एयर एक्सरसाइज़ के लिए NOTAM यानी कि नोटिस टू एयरमैन जारी किया गया है और पाकिस्तान के बेहद करीब होने वाली इस वॉर एक्सरसाइज में राफेल और मिराज जैसे लड़ाकू विमान शामिल होंगे.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के राष्ट्रप्रमुखों से बात कर ली है. ये चारों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC के स्थाई सदस्य हैं. भारत को इन चारों बड़े देशों का साथ मिल गया है. इसी के बाद से पाकिस्तान का भय और बढ़ गया है. उसके पास पर्याप्त गोला-बारूद नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास सिर्फ 4 दिन तक जंग लड़ने के लिए गोला-बारूद है. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना जो युद्धाभ्यास कर रही थी, उसे अब रोक दिया है.

हम उकसावे का कदम नहीं उठाएंगे

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार का कहना है कि हम लोग धैर्य का परिचय देंगे. हम उकसावे का कदम नहीं उठाएंगे. पाकिस्तान पहले हमला नहीं करेगा लेकिन अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तानी सेना जवाब देगी. पाकिस्तान कह रहा है कि जंग का माहौल न बने, इसलिए अभ्यास रोका गया है लेकिन सच ये है कि पाकिस्तानी सेना ने एक्सरसाइज इसलिए रोक दी है ताकि गोला-बारूद बचाया जा सके.

उधर घबराए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत किसी भी वक्त LoC के पास हमला कर सकता है. खतरा टला नहीं है. खतरा उसी तरह मौजूद है. कई देश इसमें जुड़े हुए हैं, उसी वजह से उनकी रणनीति आगे-पीछे हो रही है लेकिन वैसे खतरा नहीं टला है. सिर्फ ख्वाजा आसिफ ही नहीं बल्कि पाकिस्तान का हर बड़ा नेता और अफसर इस वक्त घबराया हुआ है.

भारत का ये हमला 10 या 11 मई को हो सकता है

पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि 9 मई को रूस का विजय दिवस है. भारत रूस के विजय दिवस के बाद हमला कर सकता है. भारत का ये हमला 10 या 11 मई को हो सकता है. भारत का हमला निश्चित है, इसलिए पाकिस्तान इस हमले से बचने की हर संभव कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने LoC के साथ-साथ पीओके में सेना बढ़ा दिया है. 24 घंटे के अंदर पाकिस्तानी सेना का कई जगहों पर मूवमेंट देखी गई है.

इतना ही नहीं पाकिस्तान ने सीमा पर लगे अपने टावर की रेंज बढ़ा दी है ताकि अगर पाकिस्तानी सैनिक भारत में घुसते हैं तो पाकिस्तानी फौज उनके संपर्क में रह सके. पाकिस्तान ने सीमा के पास नया सर्विलांस रडार और तुर्किए का इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर सिस्टम भी तैनात कर दिया है. जाहिर है पाकिस्तान भी हमले से बचने की तैयारियों में जुटा है, लेकिन सच ये है कि वो भारत के हमले को रोक नहीं पाएगा. भारतीय सेना पाकिस्तान का भूगोल बदलने जा रही है.

जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास एक सेना का ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया गया. यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ था. सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. हादसे के तुरंत बाद, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया गया.

सेना ने दिए हादसे की जांच के आदेश

अधिकारियों की मानें तो हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में तब्दील हो गया. फिलहाल शहीद हुए जवानों के शवों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह गहरी खाई में गिर गया.

तीनों शहीद जवानों के बलिदान को सम्मानित करते हुए सेना ने एक शोक सभा का आयोजन किया. सेना के सीनियर अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. शहीद हुए जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है.

चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात

पहलगाम हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा बल तैनात है. इसके साथ ही पहले के मुकाबले इस समय ज्यादा गश्ती की जा रही है. इसी गश्ती के दौरान ये हादसा हो गया, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही सेना फुल अलर्ट मोड पर होकर काम कर रही है. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी.

खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने की पूजा; श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

उत्तराखंड के चार धाम केदरानाथ, बद्रीनाथ, यमुनेत्री और गंगोत्री की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड के चारो धामों की यात्रा करते हैं. यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और जय बद्री विशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से आज सुबह 6 बजे खोले गए.

अब श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि 1000 से ज्यादा श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने. इस अवसर पर भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स ने बैंड द्वारा भक्ति धुनें सुनाईं. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुलते ही उन पर पुष्प वर्षा की गई. बद्रीनाथ धाम को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. सीएम धामी ने यहां स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन बहुत ही शुभ है. मैं उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की यात्रा सुखद हो. सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. चारधाम यात्रा थोड़ी कठिन है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रयास किए गए हैं कि यात्रा में कम से कम कठिनाई हो और यात्रा सुरक्षित हो. इसके लिए सभी विभागों की समीक्षा की गई है और आगे भी समीक्षा की जा रही है.

नवंबर तक खुला रहता है बद्रीनाथ धाम

बता दें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं. सड़क मार्ग भी सुगम है. गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम मई से नवंबर तक तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है. शीतकाल में मंदिर बंद रहता है. उस समय भगवान की पूजा जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में की जाती है.

पहलगाम अटैक के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अहम बैठक की. प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच में बैठक करीब 20 मिनट तक चली. इसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद की पहली औपचारिक मुलाकात माना जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा हालात और स्थानीय जनता की चिंताओं से अवगत कराया. बैठक में खासतौर पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बने सामाजिक और राजनीतिक माहौल, पर्यटकों की सुरक्षा, और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें ओजीडब्ल्यू की धरपकड़, छापेमारी, और स्थानीय समुदायों के साथ संवाद शामिल हैं. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब घाटी में एक बार फिर सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात न केवल सांकेतिक रूप से अहम है, बल्कि यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग और समन्वय को दर्शाती है.

कई मुद्दों से पीएम को कराया अवगत

यह भी माना जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, पर्यटन को सुरक्षित बनाने, और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. हालांकि, पीएम के साथ मीटिंग में क्या बात हुई इसे लेकर मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. आधिकारिक रूप से केवल मीटिंग की जानकारी ही दी गई है.

दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग तो हुई थी, लेकिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिले थे. अब हमले के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

घटना की जांच कर रही है एनआईए

पहलगाम अटैक के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सेना को अलर्ट पर रखा गया है जबकि हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. एनआईए की टीम श्रीनगर में डेरा डाले हुई है. एनआईए की ओर से आज प्रारंभिक जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपी जानी थी.