टैरिफ टेंशन के बीच ट्रंप आने वाले हैं भारत, अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने किया खुलासा
#usambassadorsbigstatementontrumpsindia_visit
भारत और अमेरिका के रिश्ते इन दिनों सामान्य नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। इस बीच भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने पदभार संभालने के बाद बड़ा बयान दिया है। भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने के संकेत दे हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती बहुत सच्ची और मजबूत है।
अमेरिका और भारत सिर्फ फायदे के लिए नहीं- सर्जियो गोर
भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है, 'वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया घूमे हैं और वे इस बात की गवाही दे सकते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती बहुत सच्ची और मजबूत है। अमेरिका और भारत सिर्फ फायदे के लिए नहीं, बल्कि ऊंचे स्तर पर बने रिश्तों से जुड़े हैं। असली दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन आखिर में वे अपने मतभेद सुलझा लेते हैं।'
ट्रंप के भारत दौरे को लेकर क्या बोले गोर?
सर्जियो गोर ने आगे कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की अपनी पिछली यात्रा का जिक्र किया था और भारत के महान प्रधानमंत्री के साथ अपनी गहरी दोस्ती के बारे में भी बताया था। मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति जल्द ही हमसे मिलने आएंगे, शायद अगले एक या दो साल में।' राजदूत गोर ने एक मजेदार बात भी कही।
राष्ट्रपति मुर्मू को अपना परिचय पत्र सौंपेंगे
अमेरिकी राजदूत ने 2013 में अपनी भारत यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा वापस आना चाहता था। वापस आने का यह कितना शानदार तरीका है। सर्जियो गोर ने बुधवार को भारतीय राष्ट्रपति मुर्मू को अपना परिचय पत्र सौंपेंगे।
ट्रेड डील पर दिया अपडेट
भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने कहा, 'आप में से कई लोगों ने मुझसे चल रही ट्रेड डील बातचीत के बारे में अपडेट मांगा है। दोनों पक्ष सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, ट्रेड को लेकर अगली बातचीत कल होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है इसलिए इसे फाइनल स्टेज तक पहुंचाना आसान काम नहीं है लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए पक्के इरादे से काम कर रहे हैं और हालांकि ट्रेड हमारे रिश्तों के लिए बहुत जरूरी है, हम सुरक्षा, काउंटर-टेररिज्म, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दूसरे बहुत जरूरी क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।










*
ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*
3 hours ago
Main parts of SEO
1. On-page SEO
2. Off-page SEO
3. Technical SEO
Example
If you have a website about fitness and you optimize it for “home workout for beginners”, SEO helps your page show up when people search that phrase on Google.
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0