Job_info

8 hours ago

ICMR NIV Technical Assistant and Technician Online Form 2023

Advt No. : 01/NIV/TECH/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 26/11/2023
  • Last Date : 10/12/2023
  • Pay Exam Fee Last Date :10/12/2023
  • Exam Date16-17 December 2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 80

Post wise Vacancy Details :

Age Limit (as on 10/12/2023) :

  • For Technical Assistant TA Post : 30 Year Max.
  • For Technician Tech Post : 28 years Max.

Application Fee :

  • General / OBC/ EWS : ₹300/-
  • SC / ST / PH / All Category Female : Free

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

WestBengalBangla

10 hours ago

*T20 World Cup final 20 teams, who got a direct chance, who qualified?*

Sports News

SB News bureau: West Indies and America will play directly in the T20 World Cup as host countries. The eight teams that finished in the top eight also got a direct berth in the 2022 World T20. They are - Australia, England, India, New Zealand, Pakistan, South Africa, Netherlands and Sri Lanka.

The 20 teams for the 2024 T20 World Cup have been finalized. Uganda was the last team to qualify.

Pic Courtesy by: ICC

Job_info

Nov 30 2023, 17:17

NIOS Group- A B C Various Post Online Form 2023

Advt. No. : NIOS/RC/04/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 30/11/2023
  • Last Date : 21/12/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 21/12/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 62

Age Limit (as on 21/12/2023) :

  • Max Age : 27-50 Yrs. (Post Wise)

Application Fee :

Group A Post :

  • Gen / OBC : ₹1500/-
  • SC / ST / EWS : ₹750/-

Group B & C Post :

  • Gen / OBC : ₹1200/-
  • EWS : ₹600/-
  • SC / ST : ₹500/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Registration | Login

Download Notification : Click Here

Download All Post Syllabus : Click Here

Download Post Wise Eligibility : Click Here

Official Website : Official Website

India

Nov 30 2023, 16:06

पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिकी आरोपों से कनाडाई पीएम ट्रूडो को मिला बल, फिर अलापा पुराना राग

#canada_pm_justin_trudeau_after_us_allegations

अमेरिका के एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्‍ता पर खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अमेरिका के इन आरोपों के बाज अनाडा को एक बार फिर भारत के खिलाफ जगह उगलने का मौका मिल गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिर से पुराना राग अलापा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा शुरू से ही इसकी बात कर रहा था। ट्रूडो ने कहा, भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबरों के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की तरह की आरोप कनाडा ने भी भारत पर लगाया है, जिसको उसे गंभीरता से लेना चाहिए। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका का आरोप है कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने अमेरिकी धरती पर एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या की असफल साजिश रची थी, कनाडा ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था, जिसको भारत को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

ट्रूडो ने कहा, अमेरिका से आ रही खबरें इस बात को और इशारा करती हैं कि हम शुरू से ही किस बारे में बात कर रहे हैं। यानी कि भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, भारत सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने की जरूरत है कि हम इसकी तह तक पहुंच रहे हैं।बता दें कि कनाडा के पीएम ने आरोप लगाया है कि खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की कनाडा में हुई हत्‍या में भारतीय एजेंटों का हाथ है लेकिन अभी तक वह कोई ठोस सबूत नहीं दे सके हैं।

बता दें कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस की एक चार्जशीट सामने आई है। इसमें एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है। भारत के एक सीआरपीएफ अफसर ने उसे पन्नू की हत्या की प्लानिंग करने को कहा था।बुधवार देर रात को सामने आई चार्जशीट में लिखा है कि भारतीय अफसर के कहने पर निखिल ने एक अपराधी से पन्नू के मर्डर के लिए कॉन्टैक्ट किया, लेकिन असल में वह एक अमेरिकी एजेंट था। इस एजेंट ने निखिल की पहचान एक और अंडरकवर अधिकारी से कराई, जिसने पन्नू का मर्डर करने की बात कही। इस लिए करीब 83 लाख रुपए में डील हुई थी।

इससे पहले ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने पिछले हफ्ते एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें अज्ञात स्रोतों का हवाले से बताया गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम करने कर दिया गया।इस साजिश में शामिल होने का आरोप भारत पर लगाया था। इसके बाद खुद अमेरिका ने संगठित अपराधियों, हथियारबंद हमलावरों और आतंकियों के बीच सांठगांठ का इनपुट भी भारत सरकार को दिया था। जिसके बाद भारत ने अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी को मारने की साजिश से संबंधित आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।

India

Nov 30 2023, 15:21

भारतीय पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप, विदेश मंत्रालय ने कही बड़ी बात

#india_respond_on_us_charges_against_indian_citizen_nikhil_gupta_case_gurpatwant_singh_pannu

खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश के मामले में एक भारतीय नागरिक के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज किया गया है।इस मामले पर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की।विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है, जो जांच में जुटी है। मंत्रालय ने बिना जांच के कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले को भारत सरकार की नीति के उलट बताया है। अरिंदम बागची ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए। हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से और उच्च स्तर पर लेते हैं। मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए स्तरीय जांच समिति की स्थापना की गई है।बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज मामले में भारतीय अधिकारी का जिक्र होना चिंताजनक है। 

अरिंदम बागची ने आगे कहा कि जहां तक कनाडा की बात है, हमने पहले भी कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी कट्टरपंथियों को पनाह दी जा रही है और यह अहम मुद्दा है। कनाडा में हमारे राजनयिक को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि कनाडा की सरकार विएना कन्वेंशन की शर्तों का पालन करे। हमने देखा है कि कनाडा के राजनयिक हमारे अंदरुनी मामलों में भी दखल दे रहे हैं, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

बता दें कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस की एक चार्जशीट सामने आई है। इसमें एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है। भारत के एक सीआरपीएफ अफसर ने उसे पन्नू की हत्या की प्लानिंग करने को कहा था।बुधवार देर रात को सामने आई चार्जशीट में लिखा है कि भारतीय अफसर के कहने पर निखिल ने एक अपराधी से पन्नू के मर्डर के लिए कॉन्टैक्ट किया, लेकिन असल में वह एक अमेरिकी एजेंट था। इस एजेंट ने निखिल की पहचान एक और अंडरकवर अधिकारी से कराई, जिसने पन्नू का मर्डर करने की बात कही। इस लिए करीब 83 लाख रुपए में डील हुई थी

Job_info

Nov 30 2023, 12:43

UKMSSB (Uttarakhand) X-Ray Technician Online 2023

Important Dates :

  • Start Date: 06-12-2023
  • Last Date: 26-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 26-12-2023

Vacancy Details :

Total Vacancy : 34

Educational Qualification: For direct recruitment to the post of X-ray Technician, it is necessary that :

  1. The candidate should have passed Intermediate examination with Science from the Board of Secondary Education, Uttarakhand or any examination recognized equivalent by the Government.
  2. The candidate should have a diploma or degree in X-ray Technician/ Technology eligible for registration in Uttarakhand State Medical Faculty or Uttarakhand Paramedical Council or a diploma or degree recognized as equivalent by the Government.
  3. The candidate should have a certificate of registration in Uttarakhand State Medical Faculty or Uttarakhand Paramedical Council.
  4. Have working knowledge of Hindi.

Preferential Qualifications :

  1. Must have served in the Territorial Army for a minimum period of 02 years, OR
  2. Must have obtained “B” certificate or “C” certificate of National Cadet Corps.

Age Limit (as on 01.07.2023) :

  • Min Age: 18 Years
  • Max Age: 42 Years

Application Fee :

  • UR/ OBC of UK: ₹300/-
  • EWS/ SC/ ST/ PwD: ₹150/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Active On 06.12.2023

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

Patna

Nov 29 2023, 18:44

आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से आयोजित होने वाले BEFA कार्यक्रम के लिए ऑफिस उद्घाटन हेतु प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

पटना। आज बुधवार, दिनांक 29 नवंबर 2023, को राजधानी पटना के नर्मदा अपार्टमेंट में रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) की तरफ से आयोजित होने वाले BEFA कार्यक्रम के लिए ऑफिस उद्घाटन हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में BEFA कार्यक्रम के आयोजक रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) की टीम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि BEFA की तरफ से यह अवार्ड शो दिनांक 18 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसमें भोजपुरी तथा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भाग लेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल      

                    

 ने बताया कि यह अवार्ड शो जो की राजधानी पटना में आयोजित होगा एक बड़े स्तर पर किए जाने वाले अवार्ड शो के रूप में जाना जाएगा। इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा तथा हिंदी फिल्म सिनेमा के कई कलाकार भाग लेंगे एवं उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे श्री श्याम रजक, श्री दीपक ठाकुर, श्री प्रिंस कुमार राजु, श्री राजीव रंजन, श्री राजेश भट्ट , श्री कुणाल अग्रवाल     

     

 समेत कई लोग मौजूद रहे इस अवॉर्ड शो का उद्देश्य भोजपुरी सिनेमा में ख्याति प्राप्त कर चुके कलाकारों के प्रति सम्मान व्यक्त करना और उनको पुरस्कृत करना है। 

वही इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक में रॉय फिल्म एंड एंटरटेनमेंट (Associated with Aashirwad Seva Samiti Trust) एंड टीम ने बातचीत की और आगे बताया कि यह एक बड़े स्तर पर होने वाला अवॉर्ड शो होगा जो पहली बार राजधानी पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां काफी समय पहले से की जा रही है।

 पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक ने जानकारी दी की BEFA यानि " भारत इंटरटेनमेंट फिल्म आवार्ड 'शो के माध्यम से हमें यह भी हम दर्शाने का प्रयास करेंगे की हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बिहार की अपनी संस्कृति कितनी धनी है ! 

भोजपुरी भाषा को भी राष्ट्रीय एवं विश्व पटल पर अन्य भाषाओ जैसा सम्मान दिलाना भी हमारा उद्देश्य है ।

Job_info

Nov 28 2023, 23:10

Hindustan Shipyard Ltd Various Vacancy Online Form 2023

Advt No. : HR/ES(O)/0102/03/2023

Important Dates :

  • Starting Date : 17-11-2023 From 10:00 hrs
  • Last Date to Apply Online for Consultant Posts : 24-12-2023 up to 17:00 hrs
  • Last Date to Apply Online for FTC posts : 05-01-2024 up to 17:00 hrs
  • Last Date to Apply Online for Permanent Posts : 15-01-2024 up to 17:00 hrs.

Vacancy Details and Qualifications :

Application Fee :

  • For Other : ₹300/-
  • For SC/ST/PH and Internal : Free

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

Nov 28 2023, 19:50

क्या है 'रैट होल माइनिंग'? सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए साबित हुआ वरदान, जिसपर 9 साल पहले लगा था बैन

#whatisratholeminingitsusetorescueworkersin_silkyara-tunnel

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 12 नवंबर से फंसे हैं। उन्हें बचाने का काम जारी है। पहाड़ का सीना चीर कर उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड बनाने के मिशन में जुटे ये 41मजदूर किसी भी वक्त टनल से बाहर आ सकते हैं।जिसका पूरा देश शिद्दत से इंतजार कर रहा है। दरअसल, दिवाली के दिन हुए हादसे के बाद से लगातार टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने की जंग जारी थी। बीते दिनों में हर तरह की तकनीक और मशीनों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई थी। 41 श्रमिकों को निकालने के लिए अब ‘रैट होल माइनिंग’ के जानकारों की सेवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो काफी कारगार साबित हुई है।

सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर से फँसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए ‘रैट होल माइनिंग’ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें 12 लोगों की एक टीम है, जो देसी तरीक़े से उस सुरंग तक पहुँचने की कोशिश कर रही है, जहाँ पहुँचने में उच्च तकनीक वाली ‘ऑगर’ मशीन सफल नहीं हो पाई। ताजा जानकारी के मुताबिक खुदाई का काम पूरा हो चुका है और टनल में पाइप आर पार हो चुका है।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कुछ जवान अंदर गए हैं।अब अब खुशखबरी मिलने ही वाली है। इससे पहले, एक भारी और शक्तिशाली 25 टन वजनी अमेरिकी ऑगर मशीन से सुरंग में क्षैतिज ड्रिलिंग की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को उसके कई हिस्से मलबे में फंसने के कारण काम में व्यवधान आ गया. लेकिन इससे पहले उसने मलबे के 47 मीटर अंदर तक ड्रिलिंग कर दी थी।

क्या है 'रैट होल माइनिंग'?

अब सवाल ये उठता है कि यह 'रैट होल माइनिंग' तकनीक क्या है जो इस बचाव प्रयास में सबसे बड़ी उम्मीद की किरण बन कर उभरी। रैट-होल माइनिंग मेघालय में काफी प्रचलित है। यह माइन‍िंग का एक तरीका है जिसका इस्‍तेमाल करके संकरे क्षेत्रों से कोयला निकाला जाता है। 'रैट-होल' टर्म जमीन में खोदे गए संकरे गड्ढों को दर्शाता है। यह गड्ढा आमतौर पर सिर्फ एक व्यक्ति के उतरने और कोयला निकालने के लिए होता है। एक बार गड्ढे खुदने के बाद माइनर या खनिक कोयले की परतों तक पहुंचने के लिए रस्सियों या बांस की सीढ़ियों का उपयोग करते हैं। फिर कोयले को गैंती, फावड़े और टोकरियों जैसे आदिम उपकरणों का इस्‍तेमाल करके मैन्युअली निकाला जाता है। रैट-होल माइनिंग मुख्‍य रूप से दो तरह की होती है। एक है साइड कटिंग प्रोसीजर। दूसरी कहलाती है बॉक्‍स कटिंग। साइड कटिंग में संकरी सुरंगें बनाई जाती हैं। पहाड़ों के ढलान पर इन्‍हें बनाया जाता है। फिर इन टनल में में वर्कर जाकर कोयले की परत को तलाशते हैं। बॉक्‍स कटिंग तरीके में 10 से 100 वर्गमीटर तक की एक ओपनिंग बनाई जाती है। उसके बीच से 100 से 400 फीट गहरा एक वर्टिकल गड्ढा खोदा जाता है। एक बार कोयले की परत मिल जाने के बाद चूहे के बिल के आकार की सुरंगें हॉरिजॉन्‍टल रूप से खोदी जाती हैं। इसके जरिये श्रमिक कोयला निकालते हैं।

विवादित क्यों है यह पद्धति?

इस तरीके में खदानें आमतौर पर अनियमित होती हैं। इनमें उचित वेंटिलेशन, संरचनात्मक सहायता या श्रमिकों के लिए सुरक्षा गियर जैसे सुरक्षा उपायों का अभाव होता है। इस तरीके से होने वाली खुदाई से सुरक्षा को खतरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि खनिक सुरक्षा उपाय किए बिना गड्ढे में उतर जाते थे और कई बार हादसों का शिकार हो जाते थे। ऐसे कई मामले भी आए जहां बरसात में रैट होल माइनिंग के कारण खनन क्षेत्रों में पानी भर गया, जिसके चलते श्रमिकों की जानें गईं।यही कारण है इस पद्धति से होने वाली खुदाई पर पाबंदी लगा दिया गया है।

9 साल पहले बैन की गई प्रक्रिया

साल 2024 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विधि पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, इसके बाद भी कई इलाकों में रैट होल माइनिंग जारी है, जो कि अवैध माना जाता है। मेघालय में सबसे ज्यादा रैट होल माइनिंग होती है, जिसके कारण न जाने कितने ही मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है

कैसे हुआ था हादसा?

सिलक्यारा बचाव अभियान में लगातार विफल होते विकल्पों के बीच सोमवार को रैट माइनर्स की टीम को तैनात किया गया। ऑगर मशीन के फेल होने के बाद हाथ से खोदाई कराने का फैसला किया गया। श्रमिकों की कुशल टीम रैट होल माइनिंग पद्धति का इस्तेमाल करके हाथ से मलबा हटाने का काम किया। दरअसल, 12 नवंबर 2023 की अल सुबह 05.30 बजे सिलक्यारा से बड़कोट के बीच बन रही निर्माणाधीन सुरंग में धंसाव हो गया। सुरंग के सिल्क्यारा हिस्से में 60 मीटर की दूरी में मलबा गिरने के कारण यह घटना हुई।41 श्रमिक सुरंग के अंदर सिलक्यारा पोर्टल से 260 मीटर से 265 मीटर अंदर रिप्रोफाइलिंग का काम कर रहे थे, तभी सिलक्यारा पोर्टल से 205 मीटर से 260 मीटर की दूरी पर मिट्टी का धंसाव हुआ और सभी 41 श्रमिक अंदर फंस गए।घटना की सूचना तुरंत राज्य और केंद्र सरकार की सभी संबंधित एजेंसियों को दी गई और उपलब्ध पाइपों के जरिए सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को ऑक्सीजन, पानी, बिजली, पैक भोजन की आपूर्ति के साथ बचाव कार्य शुरू किया गया। फंसे हुए श्रमिकों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से भी संचार स्थापित किया गया है। श्रमिकों को शीघ्र बचाव के लिए कई बीते 16 दिनों में कई उपाय किए गए हैं।अब बस सभी के सुरक्षित निकल आने का इंतजार है।

India

Nov 28 2023, 15:37

चीन के बाद ब्रिटेन ने बढ़ाई टेंशन, इंसान में मिला सूअरों में फैलने वाला वायरस

#britain_detects_first_human_case_of_flu_strain_similar_pig_virus

चीन में एक बार फिर एक महामारी फैल रही है। इस महामारी ने दुनिया को दहशत में डाल रखा है। इस बीच ब्रिटेन में एक टेंशन बढ़ाने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, ब्रिटेन में स्वाइन फ्लू के एच1एन2 वायरस का केस मिला है। सूअर में मिलने वाले इस स्ट्रेन के इंसान में पाए जाने का ये ब्रिटेन में पहला मामला है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने इसकी पुष्टि की है। 

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) का कहना है कि ब्रिटेन में पहली बार किसी इंसान में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन का पता चला है। यह शख्स सांस लेने में दिक्कत की वजह से टेस्ट के लिए आया था।उत्तरी यॉर्कशायर में सांस से जुड़ी परेशानी होने पर इस शख्स का टेस्ट किया गया था। टेस्ट मे उसके स्वाइन फ्लू स्ट्रेन एच1एन2 से संक्रमित होना पाया गया।स्वाइन फ्लू के इस स्ट्रेन का जिस व्यक्ति में पता चला है, उसका सूअरों के साथ काम करने या कोई संपर्क रहने की बात भी सामने नहीं आई है। उसे स्वाइन फ्लू के हल्के लक्षण हुए थे और वह पूरी तरह से ठीक हो गया है।हालांकि, वह शख्स अब पूरी तरह से ठीक है लेकिन उस पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अभी ये पता नहीं चला है कि ये स्ट्रेन कितना संक्रामक है। यूके में इसके और कितने मामले हो सकते हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नहीं कहा है। इस स्ट्रेन से महामारी फैलने की संभावना पर यूकेएचएसए ने कहा कि इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दीबाजी होगी।यूकेएचएसए ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी लगातार संक्रमण के स्रोत की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी इसका स्रोत नहीं मिला है। यूकेएचएसए में निदेशक मीरा चंद ने कहा, फ्लू की नियमित निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग जारी रखने की वजह से हम इस वायरस का पता लगाने में कामयाब रहे हैं।

बता दें कि स्वाइन फ्लू पैंडेमिक ने 2009 में लाखों लोगों को संक्रमित किया था। यह एक वायरस के कारण हुआ था जिसमें सूअरों, पक्षियों और इंसानों में प्रसारित होने वाले वायरस का जेनेटिक शामिल था।

इधर चीन में निमोनिया तेजी से पैर पसार रहा है। अस्पतालों में निमोनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मगर चीन इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी कर रहा है, जिसे ये पता चल सके कि अभी तक इस रहस्मयी बुखार से कितने लोग प्रभावित हुए हैं और यह निमोनिया चीन के कितने राज्यों तक फैल चुका है। चीन में ज्यादातर बच्चे इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक दिन में सात हजार से ज्यादा बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Job_info

8 hours ago

ICMR NIV Technical Assistant and Technician Online Form 2023

Advt No. : 01/NIV/TECH/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 26/11/2023
  • Last Date : 10/12/2023
  • Pay Exam Fee Last Date :10/12/2023
  • Exam Date16-17 December 2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 80

Post wise Vacancy Details :

Age Limit (as on 10/12/2023) :

  • For Technical Assistant TA Post : 30 Year Max.
  • For Technician Tech Post : 28 years Max.

Application Fee :

  • General / OBC/ EWS : ₹300/-
  • SC / ST / PH / All Category Female : Free

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

WestBengalBangla

10 hours ago

*T20 World Cup final 20 teams, who got a direct chance, who qualified?*

Sports News

SB News bureau: West Indies and America will play directly in the T20 World Cup as host countries. The eight teams that finished in the top eight also got a direct berth in the 2022 World T20. They are - Australia, England, India, New Zealand, Pakistan, South Africa, Netherlands and Sri Lanka.

The 20 teams for the 2024 T20 World Cup have been finalized. Uganda was the last team to qualify.

Pic Courtesy by: ICC

Job_info

Nov 30 2023, 17:17

NIOS Group- A B C Various Post Online Form 2023

Advt. No. : NIOS/RC/04/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 30/11/2023
  • Last Date : 21/12/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 21/12/2023

Vacancy Details and Qualifications :

Total Vacancy : 62

Age Limit (as on 21/12/2023) :

  • Max Age : 27-50 Yrs. (Post Wise)

Application Fee :

Group A Post :

  • Gen / OBC : ₹1500/-
  • SC / ST / EWS : ₹750/-

Group B & C Post :

  • Gen / OBC : ₹1200/-
  • EWS : ₹600/-
  • SC / ST : ₹500/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Registration | Login

Download Notification : Click Here

Download All Post Syllabus : Click Here

Download Post Wise Eligibility : Click Here

Official Website : Official Website

India

Nov 30 2023, 16:06

पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिकी आरोपों से कनाडाई पीएम ट्रूडो को मिला बल, फिर अलापा पुराना राग

#canada_pm_justin_trudeau_after_us_allegations

अमेरिका के एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्‍ता पर खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अमेरिका के इन आरोपों के बाज अनाडा को एक बार फिर भारत के खिलाफ जगह उगलने का मौका मिल गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फिर से पुराना राग अलापा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा शुरू से ही इसकी बात कर रहा था। ट्रूडो ने कहा, भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबरों के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की तरह की आरोप कनाडा ने भी भारत पर लगाया है, जिसको उसे गंभीरता से लेना चाहिए। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका का आरोप है कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने अमेरिकी धरती पर एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या की असफल साजिश रची थी, कनाडा ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था, जिसको भारत को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

ट्रूडो ने कहा, अमेरिका से आ रही खबरें इस बात को और इशारा करती हैं कि हम शुरू से ही किस बारे में बात कर रहे हैं। यानी कि भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, भारत सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने की जरूरत है कि हम इसकी तह तक पहुंच रहे हैं।बता दें कि कनाडा के पीएम ने आरोप लगाया है कि खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की कनाडा में हुई हत्‍या में भारतीय एजेंटों का हाथ है लेकिन अभी तक वह कोई ठोस सबूत नहीं दे सके हैं।

बता दें कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस की एक चार्जशीट सामने आई है। इसमें एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है। भारत के एक सीआरपीएफ अफसर ने उसे पन्नू की हत्या की प्लानिंग करने को कहा था।बुधवार देर रात को सामने आई चार्जशीट में लिखा है कि भारतीय अफसर के कहने पर निखिल ने एक अपराधी से पन्नू के मर्डर के लिए कॉन्टैक्ट किया, लेकिन असल में वह एक अमेरिकी एजेंट था। इस एजेंट ने निखिल की पहचान एक और अंडरकवर अधिकारी से कराई, जिसने पन्नू का मर्डर करने की बात कही। इस लिए करीब 83 लाख रुपए में डील हुई थी।

इससे पहले ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने पिछले हफ्ते एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें अज्ञात स्रोतों का हवाले से बताया गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम करने कर दिया गया।इस साजिश में शामिल होने का आरोप भारत पर लगाया था। इसके बाद खुद अमेरिका ने संगठित अपराधियों, हथियारबंद हमलावरों और आतंकियों के बीच सांठगांठ का इनपुट भी भारत सरकार को दिया था। जिसके बाद भारत ने अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी को मारने की साजिश से संबंधित आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।

India

Nov 30 2023, 15:21

भारतीय पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप, विदेश मंत्रालय ने कही बड़ी बात

#india_respond_on_us_charges_against_indian_citizen_nikhil_gupta_case_gurpatwant_singh_pannu

खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश के मामले में एक भारतीय नागरिक के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज किया गया है।इस मामले पर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की।विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है, जो जांच में जुटी है। मंत्रालय ने बिना जांच के कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले को भारत सरकार की नीति के उलट बताया है। अरिंदम बागची ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए। हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से और उच्च स्तर पर लेते हैं। मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए स्तरीय जांच समिति की स्थापना की गई है।बागची ने कहा कि अमेरिका में दर्ज मामले में भारतीय अधिकारी का जिक्र होना चिंताजनक है। 

अरिंदम बागची ने आगे कहा कि जहां तक कनाडा की बात है, हमने पहले भी कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी कट्टरपंथियों को पनाह दी जा रही है और यह अहम मुद्दा है। कनाडा में हमारे राजनयिक को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि कनाडा की सरकार विएना कन्वेंशन की शर्तों का पालन करे। हमने देखा है कि कनाडा के राजनयिक हमारे अंदरुनी मामलों में भी दखल दे रहे हैं, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

बता दें कि अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस की एक चार्जशीट सामने आई है। इसमें एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है। भारत के एक सीआरपीएफ अफसर ने उसे पन्नू की हत्या की प्लानिंग करने को कहा था।बुधवार देर रात को सामने आई चार्जशीट में लिखा है कि भारतीय अफसर के कहने पर निखिल ने एक अपराधी से पन्नू के मर्डर के लिए कॉन्टैक्ट किया, लेकिन असल में वह एक अमेरिकी एजेंट था। इस एजेंट ने निखिल की पहचान एक और अंडरकवर अधिकारी से कराई, जिसने पन्नू का मर्डर करने की बात कही। इस लिए करीब 83 लाख रुपए में डील हुई थी

Job_info

Nov 30 2023, 12:43

UKMSSB (Uttarakhand) X-Ray Technician Online 2023

Important Dates :

  • Start Date: 06-12-2023
  • Last Date: 26-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 26-12-2023

Vacancy Details :

Total Vacancy : 34

Educational Qualification: For direct recruitment to the post of X-ray Technician, it is necessary that :

  1. The candidate should have passed Intermediate examination with Science from the Board of Secondary Education, Uttarakhand or any examination recognized equivalent by the Government.
  2. The candidate should have a diploma or degree in X-ray Technician/ Technology eligible for registration in Uttarakhand State Medical Faculty or Uttarakhand Paramedical Council or a diploma or degree recognized as equivalent by the Government.
  3. The candidate should have a certificate of registration in Uttarakhand State Medical Faculty or Uttarakhand Paramedical Council.
  4. Have working knowledge of Hindi.

Preferential Qualifications :

  1. Must have served in the Territorial Army for a minimum period of 02 years, OR
  2. Must have obtained “B” certificate or “C” certificate of National Cadet Corps.

Age Limit (as on 01.07.2023) :

  • Min Age: 18 Years
  • Max Age: 42 Years

Application Fee :

  • UR/ OBC of UK: ₹300/-
  • EWS/ SC/ ST/ PwD: ₹150/-

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Active On 06.12.2023

Applicant Login : Click Here

Application Home Page : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here