झारखंड बनेगा ग्लोबल आईटी हब: दावोस में टेक महिंद्रा ने निवेश के लिए बढ़ाया हाथ"
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और ग्लोबल आईटी दिग्गज टेक महिंद्रा के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। टेक महिंद्रा के IMEA डिवीजन के प्रेसिडेंट शाहिल धवन ने मुख्यमंत्री और राज्य के प्रतिनिधिमंडल को राज्य के आईटी इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए आमंत्रित किया।
प्रमुख निवेश और तकनीकी प्रस्ताव
टेक महिंद्रा ने झारखंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा सेंटर और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों में बड़े निवेश का प्रस्ताव रखा है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि झारखंड की 'ऊर्जा-सरप्लस' (Energy Surplus) स्थिति डेटा सेंटर्स के लिए आदर्श है। इसके लिए कंपनी ने अंडरग्राउंड एनर्जी स्टोरेज जैसे आधुनिक समाधानों पर सहयोग की इच्छा जताई है।
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) और आईटी पार्क
झारखंड को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए राज्य में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) की स्थापना पर सकारात्मक चर्चा हुई। यह सेंटर माइनिंग रिसर्च, डिजिटल इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिभाओं का उपयोग करेगा। साथ ही, टेक महिंद्रा राज्य में प्रस्तावित आईटी पार्क के लिए एक 'रणनीतिक भागीदार' के रूप में भूमिका निभाएगी।
कौशल विकास और आईटीआई (ITI) का आधुनिकिकरण
युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने टेक महिंद्रा से राज्य के आईटीआई संस्थानों को अधिक बाजारोन्मुख (Market-oriented) बनाने में सहयोग मांगा। टेक महिंद्रा ने राज्य के भीतर और बाहर झारखंडी युवाओं के लिए विशेष स्किल डेवलपमेंट और रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री का संदेश: "उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सशक्त साझेदारी से ही हमारे युवाओं को भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं के लिए तैयार किया जा सकता है।"












दावोस (स्विट्जरलैंड): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में शामिल होने के लिए दावोस पहुँच चुका है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने 'इंडियन पवेलियन' परिसर में विशेष रूप से तैयार किए गए 'झारखंड पवेलियन' का भ्रमण और निरीक्षण किया।

2 hours and 46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k