पटना के दनियावां में खुला 'चिल्ली एक्सप्रेस', अब यहीं मिलेगा शहर जैसा स्वाद, केबिन की सुविधा भी उपलब्ध, घर बैठे भी कर सकते हैं फ्री में ऑर्डर
पटना: मछली और चावल के लिए देशभर में अपनी खास पहचान रखने वाला दनियावां प्रखंड अब नए स्वाद का केंद्र बनने की राह पर है। शनिवार को प्रखंड के न्यू बायपास रोड NH 30A पर आधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट 'चिल्ली एक्सप्रेस' का भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
अब दनियावां और आसपास के लोगों को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 'चिल्ली एक्सप्रेस' में चाऊमीन, रोल, पिज़्ज़ा, चिल्ली, फ्रेंच फ्राइज, पकौड़ा, पराठा, ऑमलेट, मैगी, सूप्स, राइस, मंचूरियन, बर्गर और मोमो जैसे अनेक लोकप्रिय व्यंजन उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लल्लू मुखिया ने कहा कि "हम लोग अक्सर इस तरह के प्रतिष्ठान पटना में देखा करते थे। सुजीत बाबू ने दनियावां में इसे खोलकर सराहनीय कार्य किया है। अब यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है, उन्हें यहीं पर उच्च गुणवत्ता वाले व्यंजन मिलेंगे।"
'चिल्ली एक्सप्रेस' ग्राहकों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रख रहा है। यहां फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे लोग घर बैठे ही अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। गर्मी को देखते हुए रेस्टोरेंट में चार आरामदायक केबिन बनाए गए हैं, जिनमें एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था है। इतना ही नहीं, यदि कोई ग्राहक 1000 रुपए या उससे अधिक का होम डिलीवरी ऑर्डर करता है, तो उसे 'चिल्ली एक्सप्रेस' की ओर से 10% की विशेष छूट भी मिलेगी।
प्रतिष्ठान के ऑनर सुजीत कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य दनियावां के लोगों को शहर जैसे स्वाद और सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहक 9128666600 पर कॉल करके भी अपना ऑर्डर दे सकते हैं और उन्हें सुपरफास्ट डिलीवरी मिलेगी।
'चिल्ली एक्सप्रेस' के खुलने से दनियावां के लोगों में खासा उत्साह है। अब उन्हें अपने पसंदीदा फास्ट फूड और अन्य व्यंजनों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह नया प्रतिष्ठान निश्चित रूप से दनियावां की बदलती पहचान में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगा।
5 hours ago