Rahul_pandey

2 hours and 23 min ago

सिंदरी में बाबू कुँवर सिंह की मनाई गई विजयोत्सव
सिंदरी । देश के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत बाबू कुँवर सिंह का विजयोत्सव शहरपुरा चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी, भाजपा नेता गौरव वक्ष और बाबू कुँवर सिंह समिति महासचिव कांति सिंह ने भी माल्यार्पण कर महान सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबू कुँवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। वहीं गौरव वक्ष के समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, कौशल सिंह, विदेशी सिंह, उमाशंकर सिंह, जनता मजदूर संघ कुंती गुट के शाखा अध्यक्ष रुपेश कुमार, इंद्रमोहन सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, जनता श्रमिक संघ के संयुक्त सचिव सह भाजपा नेता गौरव वक्ष, बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच के सुरेश प्रसाद ने भी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

Rahul_pandey

2 hours and 25 min ago

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाला भव्य शोभायात्रा
सिंदरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जन्मोत्सव पर रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर से मंगलवार को जय श्री राम और जय हनुमान के नारे के साथ भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर में माता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना हेतु जय माता दी मंदिर परिसर में आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस का महाकाल ग्रुप की झांकी थी। इसमें शिव व पार्वती रुपी कलाकार विशालकाय नंदी पर बैठकर गणों के साथ करतब करते दिखाई दिए। त्रिशूल से आग निकालने की कला देखकर सिंदरी की जनता मंत्रमुग्ध हो गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकडों युवकों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली का नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर रोहड़ाबाँध हनुमान मंदिर पहुंचे और महावीरी झंडा स्थल पर झंडा को स्थापित कर शोभायात्रा समाप्त हुई। इसके बीच आर एल कालोनी में जिला मंत्री ने महावीरी पताका लगाया। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद जिला मंत्री सोनू गिरी, महानगर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैंकड़ों बजरंगी शामिल थे।

06071979skmi

2 hours and 53 min ago

पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा मोदी परिवार आजमगढ़ के इच्छापूरन बालाजी मंदिर में लगा भक्तों का मेला, कलकत्ता के कपड़ो से होता है श्रृंगार
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा स्थित इच्छापूरन बालाजी महाराज मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1959 में तेजपाल पूरनमल फतेहचंद मोदी ने की थी। इस मंदिर में श्री बालाजी महाराज के साथ श्रीराम दरबार, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं। 1959 से लगातार इस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर भक्त लाल कपड़े, नारियल और सिक्के को मंदिर में बांधकर अपने मन की मुराद इच्छापूरन बालाजी से मांगते हैं। भक्तों की मुराद इच्छापूरन बालाजी पूरी करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर पर भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। कलकत्ता के वस्त्रों से होता है श्रृंगार इस मंदिर की स्थापना 1959 में की गई। तब से लगातार यहां पर श्रीराम नवमी को मेला, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री बालाजी जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों में भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। दीपा मोदी का कहना है कि परिवार के बड़ी संख्या में लोग कलकत्ता, सूरत, वाराणसी में रहते हैं पर इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होते हैं। कलकत्ता और वाराणसी से भगवान की पोशाक मंगाई जाती है। भगवान श्री इच्छापूरन बालाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। दीपा मोदी का कहना है कि प्रभु सारे काम हम लोगों से ऐसा करवाते हैं। ऐसा लगता है जैसे खुद करते हों हम लोग ऐसा महसूस करते हैं। यहां पर भक्तों के साथ श्री बालाजी ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। पूर्वजों की परंपरा का कर रहा निर्वहन दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक संजय मोदी का कहना है कि प्रति वर्ष मंदिर में धूमधाम के साथ श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से मोदी परिवार के लोग उल्लासपूर्वक शामिल होते हैं। संजय मोदी का कहना है कि इनके पूर्वजों ने निभाई और बनाई उसका निर्वहन किया जा रहा है। वर्तमान समय बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अपने पूर्वजों की बनाई परंपरा को आगे निभा रहे हैं। संजय मोदी का कहना है कि परदादा तेजपाल की मंशा की थी। 2007 में मंदिर का पुर्ननिर्माण हुआ। मंदिर की जमीन खोदी जा रही थी। वहीं कुंए में मूर्ति मिली थी। बच्चों को किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरित श्री बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेंसल, टिफिन और पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस बारे में संजय मोदी का कहना है कि आज के दिन इन बच्चों में हमें भगवान नजर आते हैं। यही कारण है कि यह बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकें इस कारण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़ी चीजों का वितरण बच्चों के बीच वितरित किया।

dinanath

3 hours ago

धनबाद में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा
धनबाद: हनुमान जयंती पर मंगलवार को एकल अभियान की ओर से शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अपराह्न चार बजे यात्रा शुरू हुई। भूईंफोड़ मंदिर से यात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती के साथ समापन किया गया। यात्रा के मा

Gaya

3 hours ago

गया के श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार की निकाली गई शोभायात्रा, 24 घण्टे का अखंड पाठ शुरू

गया। शहर के शहीद रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार का जन्मोत्सव धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी और तपिश भक्तों की आस्था के सामने बौनी पड़ गई। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ की गई। बालाजी हनुमान की तस्वीर को खुले वाहन में विराजमान करा कर नगर भ्रमण कराया गया। भीषण गर्मी के बीच हनुमान जी कर भक्त जयकारे लगाते और झूमते चल रहे थे।

 शोभा यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष विशेष परिधान से सुसज्जित होकर हाथों में भगवा पताका लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते भर प्रभु श्री राम के जयकारे में लीन होकर लोग झूमते- नाचते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प बरसाकर किया गया एवं प्रभु श्री राम का पूजन कर आरती की गई।

सालासर मंदिर में आचार्य पं सुरेंद्र पांडेय के निर्देशन में पं राकेश पांडेय शास्त्री, पंडित दीपक पांडेय एवं रंजीत पांडेय ने पूरे हनुमंत स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बालाजी हनुमान को षोडषोपचार और दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। बालाजी के विग्रह रूप को रंग बिरंगे फूलों से विशेष श्रंगार कर मंगल आरती की गई। साथ ही 24 घंटे तक निरंतर रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ ब्राह्मणों के द्वारा शुरू किया गया।

इस अवसर पर समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया, महेंद्र मोर, विनोद जसरापुरिया, पवन मोर, पप्पू कथुरिया, प्रवीण मोर, राजेंद्र बरनवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

saraikela

3 hours ago

श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने निकाली विशाल झंडा जुलूस, आकर्षक झांकियां रहा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण





सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अधीन सिंहभूम कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष की भाती इस बर्ष भी हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम और विशाल जुलूस माना जाता हे। इस बर्ष मंगलवार को निकाली गई विशाल भव्य जुलुस में आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


खेलाई चंडी अखाड़ा द्वारा वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है। सामाजिक सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली गई जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम शामिल हुआ।

जुलूस में चांडिल के खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग और जमशेदपुर के खिलाड़ी भी अपना करतब दिखाए। इस अवसर पर खिलाड़ी लाठी, तलवार समेत अन्य अस्त्र शस्त्र से हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन किया। झंडा जुलूस के पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।



श्री श्री 108 खेलाइ चंडी बजरंग दल अखाडा चांडिल कॉलेज मोड के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान अयोध्या में विराजमान रामलला का मूर्ति के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भोलेनाथ आदि की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहा । वहीं युवाओं द्वारा हैरतंगेज खेल दिखाए. इसके पूर्व अखाड़ा के द्वारा रांची सांसद संजय सेठ, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, समाज सेवी हिकीम महतो, बिनोद राय, सुखराम हेम्ब्रम, हरेलाल महतो, अंकुर सिंह, सारथी महतो, अनिता पारित, मधुसूदन गोराई, बनू सिंह, नवीन पसारी, मनोज सिंह आदि के सेकोड़ की संख्या में रामभत्क पहुंचे थे।

Dumka

3 hours ago

दुमका : गोड्डा प्रत्याशी की जीत को लेकर कांग्रेस की बैठक, केंद्र की गिनाएंगे विफलता





दुमका : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा से पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर रणनीति तय की गयी और लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं को बताने पर चर्चा की गयी।


बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी ने की। बैठक में जिला महासचिव अरविन्द कुमार, मतीन अंसारी एवं विनोद यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, नरेश यादव एवं परमानंद शर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष निरंजन यादव, राजेश यादव, निवेश यादव, अख्तर हुसैन, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, कमरूल हक, शेख अमरुद्दीन, नुनदेव यादव, दीपनारायण मंडल, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, मुर्तजा अंसारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता, परवीन यादव आदि मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Gaya

3 hours ago

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बिहारियों के समर्थन में खड़ी रहती है : रामदास अठावले

बिहार की सभी सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का एनडीए को समर्थन : रामदास अठावले

     

पटना केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज कश्मीर में तिरंगा लहर रहा है। वहां आतंकवाद करीब -करीब समाप्त हो गया है और पर्यटक आ रहे है। आज लोगों को वहां आरक्षण भी मिलने लगा है।

पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आज नरेंद्र मोदी को समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी उतनी मजबूत नहीं है फिर भी हमारी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के समर्थन कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद को अगर सत्ता मिली तो फिर जंगलराज की तस्वीर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी को तेजस्वी यादव की सभा मे गाली दिलवाई जा रही है। उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में जातीय नरसंहार आम हो गयी थी। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद ही दलित नेताओं को अपमानित करते रहे हैं आज उनके पुत्र और कार्यकर्ता भी वही कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के आने के बाद दलितों का विकास हो रहा है। दलितों की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है। राजनीति में भी वे अब ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजद काल मे ही दलितों का नरसंहार क्यों किया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है। 

आज राजद वाले सबसे बड़ा सामंती वर्ग हैं। राजद समर्पित गुंडे ही आज दलितों का अपमान कर रहे हैं और संविधान बचाने का प्रपंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन वाले हार देखकर बौखला गए है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान बचाने वाले नेता हैं। आज देश मे लोकतंत्र है और इसे मजबूत करने का काम एनडीए कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संविधान कोई नहीं बदल सकता है। 

श्री अठावले ने बिहार के लोगों को एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे।

Muzaffarpur

3 hours ago

BJP प्रत्याशी वीणा देवी की जनसंपर्क अभियान तेज,कहा विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे

वैशाली लोकसभा क्षेत्र से NDA के BJP प्रत्याशी वीणा देवी अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दी है

जनसंपर्क अभियान के दौरान जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किन मुद्दों पर वोट पड़ेंगे और क्या माहौल लग रहा है तो वीणा देवी ने मुद्दों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है माहौल अच्छा है उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे 

 मोदी के नाम वोट पड़ेंगे .. मोदी के 10 सालों के उपलब्धियों को गिनाते हुए NDA के सभी वरीय नेताओं का नाम भी बताने लगी.. उन्होंने कहा कि यहाँ कोई लड़ाई नही है .

 BJP प्रत्याशी वीणा देवी ने दावा किया कि बेदाग छवि के वे खुद है और वे अपने क्षेत्र में बेईमानी, खून खराबा ये सब किसी तरह का आरोप नही है.. उन्होंने दावा किया कि अब ये मत समझियेगा की अहंकार से बोल रहे है मैं यहाँ की स्थानीय हूँ.. बहु हूँ , बहु का कैसे मान सम्मान हो यह सब लोग जानते है.

 इतना ही नही उन्होंने क्षेत्र के मतदाओं से अपील किया कि मोदी जी के गले मे जो देश का माला हो उस माला के धागे में एक वैशाली का भी फूल हो .. उम्मीदवारों के अपने दावे और अपनी अपील होती है .

. वोटिंग तो जनता करती हैं जिसके नतीजे सामने आने के बाद पता चलता है.

Bahraich1

4 hours ago

बहराइच में गरजे ब्रजेश पाठक, कहा- कांग्रेस में जमकर हुआ घोटाला, भाजपा कर रही विकास

महेश चंद्र गुप्ता ,भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा 80 सीट लेकर आयेगी। 

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले सभा का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित होकर जनसभा को संबोधित करते हुए आनंद गोंड़ को जीताने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि 2014 से 2024 तक मोदी के कार्यों के तुलना पूर्व के पूर्व कांग्रेस शासन से करिए तो पता चल जाएगा कि भारत किस तरह से विकास की ओर अग्रसर है। 

कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाला 2G स्पेक्ट्रम घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला गेम्स घोटाला करने के पश्चात मंत्री जेल में थे। जबकि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा एक भी प्रकरण सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी खुले आम चुनौती देते थे परंतु पुलवामा की घटना के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज तक ऐसी एक भी घटना सामने नहीं देखने को मिली मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया। यूक्रेन युद्ध में छात्रों को वापस भारत लाने में भारत की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विश्व की निगाहें मोदी पर टकटकी लगाए बैठी हुई है। भाजपा का एक संकल्प है कि भारत अब विकसित भारत बनाकर आगे बढ़ेगा जिसे हमें आने वाले चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करा कर इसे सार्थक रूप से प्रदान करना है। सभी प्रतिनिधियों ने भी आनंद गोंड़ को आशीर्वाद प्रदान कर सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, लोकसभा प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री विनोद पटेल, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा, महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज, रविशंकर महाराज, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एल सी पदम सेन चौधरी, प्रमुख गण अजीत प्रताप सिंह, जे पी सिंह, शिवम जायसवाल, समयप्रसाद मिश्रा, संजय जायसवाल, सौरभ वर्मा, योगेश प्रताप सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक जितेंद्र त्रिपाठी, नन्हेंलाल लोधी, मनीष आर्य, राहुल राय, जिला जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा, जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मण्डल प्रभारी व प्रवासी व महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने अपने आवास पर पुष्प मालाओ द्वारा व पुष्पवर्षा कराकर प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने किया।

Rahul_pandey

2 hours and 23 min ago

सिंदरी में बाबू कुँवर सिंह की मनाई गई विजयोत्सव
सिंदरी । देश के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत बाबू कुँवर सिंह का विजयोत्सव शहरपुरा चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी, भाजपा नेता गौरव वक्ष और बाबू कुँवर सिंह समिति महासचिव कांति सिंह ने भी माल्यार्पण कर महान सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबू कुँवर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। वहीं गौरव वक्ष के समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, कौशल सिंह, विदेशी सिंह, उमाशंकर सिंह, जनता मजदूर संघ कुंती गुट के शाखा अध्यक्ष रुपेश कुमार, इंद्रमोहन सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, जनता श्रमिक संघ के संयुक्त सचिव सह भाजपा नेता गौरव वक्ष, बुद्धिजीवी जन कल्याण मंच के सुरेश प्रसाद ने भी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

Rahul_pandey

2 hours and 25 min ago

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सिंदरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाला भव्य शोभायात्रा
सिंदरी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जन्मोत्सव पर रांगामाटी जय माता दी मंदिर परिसर से मंगलवार को जय श्री राम और जय हनुमान के नारे के साथ भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी जय माता दी मंदिर में माता और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला मंत्री विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना हेतु जय माता दी मंदिर परिसर में आधारशिला रखी। गाजे बाजे के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस का महाकाल ग्रुप की झांकी थी। इसमें शिव व पार्वती रुपी कलाकार विशालकाय नंदी पर बैठकर गणों के साथ करतब करते दिखाई दिए। त्रिशूल से आग निकालने की कला देखकर सिंदरी की जनता मंत्रमुग्ध हो गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री के नेतृत्व में सैकडों युवकों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय बजरंग बली का नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर रोहड़ाबाँध हनुमान मंदिर पहुंचे और महावीरी झंडा स्थल पर झंडा को स्थापित कर शोभायात्रा समाप्त हुई। इसके बीच आर एल कालोनी में जिला मंत्री ने महावीरी पताका लगाया। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धनबाद जिला मंत्री सोनू गिरी, महानगर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मिलन प्रमुख कन्हैया साव, विभाग सह संयोजक आनंद महतो, उपाध्यक्ष दुलाल महतो, रोहित सिंह, रंजीत निषाद, सोनू सिंह सहित सैंकड़ों बजरंगी शामिल थे।

06071979skmi

2 hours and 53 min ago

पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ा रहा मोदी परिवार आजमगढ़ के इच्छापूरन बालाजी मंदिर में लगा भक्तों का मेला, कलकत्ता के कपड़ो से होता है श्रृंगार
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा स्थित इच्छापूरन बालाजी महाराज मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1959 में तेजपाल पूरनमल फतेहचंद मोदी ने की थी। इस मंदिर में श्री बालाजी महाराज के साथ श्रीराम दरबार, शिव परिवार की प्रतिमाएं हैं। 1959 से लगातार इस मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर भक्त लाल कपड़े, नारियल और सिक्के को मंदिर में बांधकर अपने मन की मुराद इच्छापूरन बालाजी से मांगते हैं। भक्तों की मुराद इच्छापूरन बालाजी पूरी करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर पर भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। कलकत्ता के वस्त्रों से होता है श्रृंगार इस मंदिर की स्थापना 1959 में की गई। तब से लगातार यहां पर श्रीराम नवमी को मेला, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्री बालाजी जन्मोत्सव और महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमों में भक्तों का भारी मेला उमड़ता है। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। दीपा मोदी का कहना है कि परिवार के बड़ी संख्या में लोग कलकत्ता, सूरत, वाराणसी में रहते हैं पर इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होते हैं। कलकत्ता और वाराणसी से भगवान की पोशाक मंगाई जाती है। भगवान श्री इच्छापूरन बालाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। दीपा मोदी का कहना है कि प्रभु सारे काम हम लोगों से ऐसा करवाते हैं। ऐसा लगता है जैसे खुद करते हों हम लोग ऐसा महसूस करते हैं। यहां पर भक्तों के साथ श्री बालाजी ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। पूर्वजों की परंपरा का कर रहा निर्वहन दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक संजय मोदी का कहना है कि प्रति वर्ष मंदिर में धूमधाम के साथ श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से मोदी परिवार के लोग उल्लासपूर्वक शामिल होते हैं। संजय मोदी का कहना है कि इनके पूर्वजों ने निभाई और बनाई उसका निर्वहन किया जा रहा है। वर्तमान समय बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो अपने पूर्वजों की बनाई परंपरा को आगे निभा रहे हैं। संजय मोदी का कहना है कि परदादा तेजपाल की मंशा की थी। 2007 में मंदिर का पुर्ननिर्माण हुआ। मंदिर की जमीन खोदी जा रही थी। वहीं कुंए में मूर्ति मिली थी। बच्चों को किया गया शिक्षा के प्रति प्रेरित श्री बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी, पेंसल, टिफिन और पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस बारे में संजय मोदी का कहना है कि आज के दिन इन बच्चों में हमें भगवान नजर आते हैं। यही कारण है कि यह बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकें इस कारण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए शिक्षा से जुड़ी चीजों का वितरण बच्चों के बीच वितरित किया।

dinanath

3 hours ago

धनबाद में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा
धनबाद: हनुमान जयंती पर मंगलवार को एकल अभियान की ओर से शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अपराह्न चार बजे यात्रा शुरू हुई। भूईंफोड़ मंदिर से यात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती के साथ समापन किया गया। यात्रा के मा

Gaya

3 hours ago

गया के श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार की निकाली गई शोभायात्रा, 24 घण्टे का अखंड पाठ शुरू

गया। शहर के शहीद रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में बालाजी सरकार का जन्मोत्सव धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी और तपिश भक्तों की आस्था के सामने बौनी पड़ गई। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ की गई। बालाजी हनुमान की तस्वीर को खुले वाहन में विराजमान करा कर नगर भ्रमण कराया गया। भीषण गर्मी के बीच हनुमान जी कर भक्त जयकारे लगाते और झूमते चल रहे थे।

 शोभा यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष विशेष परिधान से सुसज्जित होकर हाथों में भगवा पताका लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते भर प्रभु श्री राम के जयकारे में लीन होकर लोग झूमते- नाचते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प बरसाकर किया गया एवं प्रभु श्री राम का पूजन कर आरती की गई।

सालासर मंदिर में आचार्य पं सुरेंद्र पांडेय के निर्देशन में पं राकेश पांडेय शास्त्री, पंडित दीपक पांडेय एवं रंजीत पांडेय ने पूरे हनुमंत स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बालाजी हनुमान को षोडषोपचार और दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। बालाजी के विग्रह रूप को रंग बिरंगे फूलों से विशेष श्रंगार कर मंगल आरती की गई। साथ ही 24 घंटे तक निरंतर रामायण पाठ, सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ ब्राह्मणों के द्वारा शुरू किया गया।

इस अवसर पर समाज सेवी शिव कैलाश डालमिया, महेंद्र मोर, विनोद जसरापुरिया, पवन मोर, पप्पू कथुरिया, प्रवीण मोर, राजेंद्र बरनवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

saraikela

3 hours ago

श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने निकाली विशाल झंडा जुलूस, आकर्षक झांकियां रहा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण





सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अधीन सिंहभूम कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष की भाती इस बर्ष भी हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम और विशाल जुलूस माना जाता हे। इस बर्ष मंगलवार को निकाली गई विशाल भव्य जुलुस में आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।


खेलाई चंडी अखाड़ा द्वारा वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है। सामाजिक सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली गई जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम शामिल हुआ।

जुलूस में चांडिल के खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग और जमशेदपुर के खिलाड़ी भी अपना करतब दिखाए। इस अवसर पर खिलाड़ी लाठी, तलवार समेत अन्य अस्त्र शस्त्र से हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन किया। झंडा जुलूस के पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।



श्री श्री 108 खेलाइ चंडी बजरंग दल अखाडा चांडिल कॉलेज मोड के द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान अयोध्या में विराजमान रामलला का मूर्ति के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भोलेनाथ आदि की झांकी निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहा । वहीं युवाओं द्वारा हैरतंगेज खेल दिखाए. इसके पूर्व अखाड़ा के द्वारा रांची सांसद संजय सेठ, महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, समाज सेवी हिकीम महतो, बिनोद राय, सुखराम हेम्ब्रम, हरेलाल महतो, अंकुर सिंह, सारथी महतो, अनिता पारित, मधुसूदन गोराई, बनू सिंह, नवीन पसारी, मनोज सिंह आदि के सेकोड़ की संख्या में रामभत्क पहुंचे थे।

Dumka

3 hours ago

दुमका : गोड्डा प्रत्याशी की जीत को लेकर कांग्रेस की बैठक, केंद्र की गिनाएंगे विफलता





दुमका : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा से पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर सरैयाहाट प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव की जीत को लेकर रणनीति तय की गयी और लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं को बताने पर चर्चा की गयी।


बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी ने की। बैठक में जिला महासचिव अरविन्द कुमार, मतीन अंसारी एवं विनोद यादव, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला सचिव दीपक कुमार यादव, नरेश यादव एवं परमानंद शर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष निरंजन यादव, राजेश यादव, निवेश यादव, अख्तर हुसैन, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, कमरूल हक, शेख अमरुद्दीन, नुनदेव यादव, दीपनारायण मंडल, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, मुर्तजा अंसारी जेएमएम के वरिष्ठ नेता, परवीन यादव आदि मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

Gaya

3 hours ago

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बिहारियों के समर्थन में खड़ी रहती है : रामदास अठावले

बिहार की सभी सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का एनडीए को समर्थन : रामदास अठावले

     

पटना केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज कश्मीर में तिरंगा लहर रहा है। वहां आतंकवाद करीब -करीब समाप्त हो गया है और पर्यटक आ रहे है। आज लोगों को वहां आरक्षण भी मिलने लगा है।

पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आज नरेंद्र मोदी को समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी उतनी मजबूत नहीं है फिर भी हमारी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के समर्थन कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद को अगर सत्ता मिली तो फिर जंगलराज की तस्वीर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी को तेजस्वी यादव की सभा मे गाली दिलवाई जा रही है। उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में जातीय नरसंहार आम हो गयी थी। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद ही दलित नेताओं को अपमानित करते रहे हैं आज उनके पुत्र और कार्यकर्ता भी वही कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के आने के बाद दलितों का विकास हो रहा है। दलितों की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है। राजनीति में भी वे अब ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजद काल मे ही दलितों का नरसंहार क्यों किया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है। 

आज राजद वाले सबसे बड़ा सामंती वर्ग हैं। राजद समर्पित गुंडे ही आज दलितों का अपमान कर रहे हैं और संविधान बचाने का प्रपंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन वाले हार देखकर बौखला गए है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान बचाने वाले नेता हैं। आज देश मे लोकतंत्र है और इसे मजबूत करने का काम एनडीए कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संविधान कोई नहीं बदल सकता है। 

श्री अठावले ने बिहार के लोगों को एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे।

Muzaffarpur

3 hours ago

BJP प्रत्याशी वीणा देवी की जनसंपर्क अभियान तेज,कहा विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे

वैशाली लोकसभा क्षेत्र से NDA के BJP प्रत्याशी वीणा देवी अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दी है

जनसंपर्क अभियान के दौरान जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किन मुद्दों पर वोट पड़ेंगे और क्या माहौल लग रहा है तो वीणा देवी ने मुद्दों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है माहौल अच्छा है उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोट पड़ेंगे 

 मोदी के नाम वोट पड़ेंगे .. मोदी के 10 सालों के उपलब्धियों को गिनाते हुए NDA के सभी वरीय नेताओं का नाम भी बताने लगी.. उन्होंने कहा कि यहाँ कोई लड़ाई नही है .

 BJP प्रत्याशी वीणा देवी ने दावा किया कि बेदाग छवि के वे खुद है और वे अपने क्षेत्र में बेईमानी, खून खराबा ये सब किसी तरह का आरोप नही है.. उन्होंने दावा किया कि अब ये मत समझियेगा की अहंकार से बोल रहे है मैं यहाँ की स्थानीय हूँ.. बहु हूँ , बहु का कैसे मान सम्मान हो यह सब लोग जानते है.

 इतना ही नही उन्होंने क्षेत्र के मतदाओं से अपील किया कि मोदी जी के गले मे जो देश का माला हो उस माला के धागे में एक वैशाली का भी फूल हो .. उम्मीदवारों के अपने दावे और अपनी अपील होती है .

. वोटिंग तो जनता करती हैं जिसके नतीजे सामने आने के बाद पता चलता है.

Bahraich1

4 hours ago

बहराइच में गरजे ब्रजेश पाठक, कहा- कांग्रेस में जमकर हुआ घोटाला, भाजपा कर रही विकास

महेश चंद्र गुप्ता ,भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा 80 सीट लेकर आयेगी। 

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले सभा का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित होकर जनसभा को संबोधित करते हुए आनंद गोंड़ को जीताने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि 2014 से 2024 तक मोदी के कार्यों के तुलना पूर्व के पूर्व कांग्रेस शासन से करिए तो पता चल जाएगा कि भारत किस तरह से विकास की ओर अग्रसर है। 

कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाला 2G स्पेक्ट्रम घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला गेम्स घोटाला करने के पश्चात मंत्री जेल में थे। जबकि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा एक भी प्रकरण सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी खुले आम चुनौती देते थे परंतु पुलवामा की घटना के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज तक ऐसी एक भी घटना सामने नहीं देखने को मिली मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया। यूक्रेन युद्ध में छात्रों को वापस भारत लाने में भारत की सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज विश्व की निगाहें मोदी पर टकटकी लगाए बैठी हुई है। भाजपा का एक संकल्प है कि भारत अब विकसित भारत बनाकर आगे बढ़ेगा जिसे हमें आने वाले चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करा कर इसे सार्थक रूप से प्रदान करना है। सभी प्रतिनिधियों ने भी आनंद गोंड़ को आशीर्वाद प्रदान कर सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, लोकसभा प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री विनोद पटेल, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, सुभाष त्रिपाठी, रामनिवास वर्मा, महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज, रविशंकर महाराज, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष व एम एल सी पदम सेन चौधरी, प्रमुख गण अजीत प्रताप सिंह, जे पी सिंह, शिवम जायसवाल, समयप्रसाद मिश्रा, संजय जायसवाल, सौरभ वर्मा, योगेश प्रताप सिंह, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक जितेंद्र त्रिपाठी, नन्हेंलाल लोधी, मनीष आर्य, राहुल राय, जिला जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा, जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी मण्डल प्रभारी व प्रवासी व महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल ने अपने आवास पर पुष्प मालाओ द्वारा व पुष्पवर्षा कराकर प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने किया।