पतरातू NTPC-PVUNL प्लांट में बड़ा हादसा: यूनिट-2 के डक्ट की सील फटने से 12 श्रमिक घायल, तकनीकी जांच के आदेश
रामगढ़/पतरातू: पतरातू स्थित PVUNL (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) की निर्माणाधीन सुपर थर्मल पावर परियोजना में बुधवार को एक गंभीर तकनीकी खराबी के कारण हादसा हो गया। यूनिट-2 के एयर कूल्ड कंडेंसर (ACC) में परीक्षण के दौरान हुए इस हादसे में 12 श्रमिक घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस समय हुआ जब BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) द्वारा डक्ट इरेक्शन एवं परीक्षण का कार्य किया जा रहा था। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, एयर कूल्ड कंडेंसर (ACC) के डक्ट में लगी इन-प्लेट सील अचानक दबाव झेल नहीं पाई और टूट गई। सील टूटने से डक्ट के भीतर जमा 'प्रेशराइज्ड डस्ट' (दबावयुक्त धूल) तेजी से बाहर निकली, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर आ गए।
घायलों की स्थिति और उपचार
हादसे में घायल हुए 12 श्रमिकों में से 9 मैसर्स आरपीपी इंफ्रास्ट्रक्चर के हैं और 3 BHEL के कर्मचारी हैं। सभी घायलों को तत्काल पीटीपीएस अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार:
सभी श्रमिकों को हल्की चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना के बाद PVUNL प्रबंधन ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
प्रबंधन का कड़ा रुख: गठित हुई तकनीकी टीम
PVUNL प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष तकनीकी जांच टीम का गठन किया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि:
सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा की जाएगी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई लापरवाही पाई गई, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाई जाएगी।
विधायक ने जाना हाल-चाल
हादसे की खबर मिलते ही बड़कागांव विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायल श्रमिकों से मुलाकात की और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ प्रबंधन से सुरक्षा उपायों में ढिलाई न बरतने की बात कही।





राँची, 30 जनवरी 2026: झारखंड के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देते हुए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने 39 विजेताओं को सम्मानित किया और घोषणा की कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे।









2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k