राँची नगरपालिका चुनाव 2026: उपायुक्त ने कसी कमर; कोषांगों को समयबद्ध और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश
राँची, 28 जनवरी 2026: राँची जिले में आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और त्रुटिहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय में हाई-लेवल बैठक की। बैठक में चुनाव के लिए गठित सभी विशेष कोषांगों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य
उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोषांग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ करे।
मतदाता जागरूकता पर विशेष जोर
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग कर हर नागरिक तक मतदान का संदेश पहुँचाना सुनिश्चित करें।
कोषांगों के बीच बेहतर समन्वय की अपील
बैठक में कार्मिक, मतपत्र, परिवहन, आचार संहिता, मीडिया और सूचना तकनीकी (IT) जैसे 13 से अधिक महत्वपूर्ण कोषांगों के कार्यों की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच आपसी तालमेल और नियमित रिपोर्टिंग अत्यंत आवश्यक है।



















2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k