छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि जारी, स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित

देवरिया 27 जनवरी । M N पाण्डेय। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि निदेशालय द्वारा जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत कक्षा 09-10 के 6,450 छात्र-छात्राओं के लिए 132.43 लाख रुपये, कक्षा 11-12 के 9,595 छात्र-छात्राओं के लिए 267.86 लाख रुपये तथा अन्य दशमोत्तर के 959 छात्र-छात्राओं के आधार-संलग्न बैंक खातों में 111.88 लाख रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है। मा. मुख्यमंत्री की मंशा एवं निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं मान्यता प्राप्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10), दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान के लॉगिन पर उपलब्ध लाभान्वित छात्र-छात्राओं की सूची का अवलोकन कर संबंधित विद्यार्थियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण

देवरिया M N पाण्डेय ।     भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।

जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित

देवरिया। M N पाण्डेय 27 जनवरी । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि राज्य सेक्टर योजना अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के तहत जनपद को सकर शाकभाजी, फेंसिंग, लो-कॉस्ट मशरूम इकाई (एकीकृत बागवानी विकास मिशन), एचडीपीई वर्मी बेड तथा सब्जियों पर मचान निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन मार्च 2026 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल dbt.uphorticulture.in पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं फोटोग्राफ के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में पूर्व से पंजीकृत किसानों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजनांतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली से भी आच्छादित किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण के साथ उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित

देवरिया। M N पाण्डेय 27 जनवरी । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि राज्य सेक्टर योजना अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के तहत जनपद को सकर शाकभाजी, फेंसिंग, लो-कॉस्ट मशरूम इकाई (एकीकृत बागवानी विकास मिशन), एचडीपीई वर्मी बेड तथा सब्जियों पर मचान निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन मार्च 2026 तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल dbt.uphorticulture.in पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी एवं फोटोग्राफ के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में पूर्व से पंजीकृत किसानों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजनांतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली से भी आच्छादित किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण के साथ उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
पूर्व विधायक कमलेश शुक्ला का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

देवरिया M N पाण्डेय। पूर्व विधायक एवं समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक कमलेश शुक्ला जी के गोलोकवास का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे न केवल एक जनप्रिय जनप्रतिनिधि थे, बल्कि  समाज के लिए अभिभावक तुल्य व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।
उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक एवं गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे ।
देवरिया जिले के भलुअनी ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजापुर झक्टौर मे खुलेआम हो रहा मनरेगा में घोटाला

अधिकारियों की मिलीभगत का शिकार हुआ मनरेगा, रोजगार सेवक से लेकर वीडीओ तक है लिप्त

भलुअनी,  देवरिया। एक तरफ प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ मनरेगा में भ्रष्टाचार काल के गाल में शमा रहा है। ताजा मामला विकास खंड भलुअनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजापुर झक्टौर का है। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत  2 आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है ।

इस कार्य में 2 मस्टरोल और 20 मजदूर कार्य कर रहे है  मजे की बात यह है कि फोटो को देखकर ये नहीं लग रहा है कि ये मजदूर कार्य करने वाले है तथा एक ही फोटो को 2 बार प्रयोग किया गया है। फोटो ग्राफ में नाम परिवर्तित कर प्रदर्शित किया गया है। इससे साफ भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। आपको बताते चले कि इस ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षो से इसी तरह से मनरेगा का कार्य कराया जाता है लेकिन धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।
प्रदेश सरकार कुछ भी उपाय कर ले लेकिन ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव सरकार के सपनों पर पलीता लगाने में मशगूल हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम पंचायत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अनदेखी का शिकार हो रहा है जिससे ग्राम पंचायत विकास विहीन बनकर रह गया है।
जब इसके बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनरेगा में हो रहे घोटाले को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और उक्त कार्य को शून्य करके कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, छह फरवरी तक दावे-आपत्तियां
देवरिया। M N पाण्डेय । जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत मंगलवार को आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आलेख्य नामावली की प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं मंत्रियों को उपलब्ध करा दी गई हैं। इसके साथ ही सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आलेख्य नामावली जनपद के समस्त बीएलओ, ईआरओ कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आलेख्य नामावली के अवलोकन के उपरांत यदि किसी प्रविष्टि में त्रुटि हो अथवा निर्वाचक नामावली में नया नाम जोड़ा जाना हो, तो आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर 06 फरवरी 2026 तक संबंधित बीएलओ अथवा ईआरओ कार्यालय में दावा एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण
देवरिया 07 जनवरी, M N पाण्डेय । मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को वृद्धाश्रम देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धजनों से उनके आवास, भोजन, मनोरंजन, समाचार पत्र, गर्म पानी, अलाव, कंबल, दवाइयों सहित उपलब्ध समस्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धजनों के साथ बैठकर उनसे संवाद किया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया सुधीर पाण्डेय के साथ वृद्धजनों के साथ भोजन भी किया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण प्रवेक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राहुल उपस्थित रहे।
निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु वृद्धाश्रम में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित कराए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते किया गिरफ्तार
देवरिया । जिले में एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह को 24हजार रुपये  घुस लेते किया गिरफ्तार, देसही विकास खंड में थी तैनाती । देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी वीरभद्र में ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह निवासी चम्पा पार्क के पीछे तारा मंडल गोरखपुर की तैनाती है।   सतीश मणि निवासी परसौनी कुशीनगर से मुंडेरा एमिलिया में हैंड पंप का रिबोर व अन्य कार्य के भुगतान के लिए 24 हजार रुपए की ग्राम विकास अधिकारी ने मांग की। इसके बाद सतीश मणि ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने बुधवार को रंगे हाथ दबोच लिया। इस मामले में टीम ने महुआडीह थाने में केस दर्ज कराया है।
नवागत सीडीओ राजेश कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार

देवरिया। 29 दिसंबर नवागत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेश कुमार सिंह (आईएएस) ने गत 26 दिसंबर को ही जनपद में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।
सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की नियमित समीक्षा कर गुणवत्ता के साथ कार्य कराया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि  सिंह इससे पूर्व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर कार्यरत थे। शासन के हालिया प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें देवरिया का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।