सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान कर, जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया झंडारोहण
देवरिया M N पाण्डेय । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर में श्री धनेन्द्र प्रताप सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया एवं उपस्थित सभी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ और राष्ट्रगान गाया गया।
जनपद न्यायाधीश के द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण। के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय स्टाफ को राष्ट्र के प्रति सर्मपण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सर्मपण व सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होने देश की एकता अखण्डता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनियां के सभी देशों से वृहद, मजबूत विभिन्नता में एकता स्थापित करने वाला है। जिसे अक्षुण्य बनाये रखने की हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारियों पर उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं देशवासियों का कर्तव्य है। हमारा संविधान यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करता है कि शासन की संस्थाएं परिभाषित संवैधानिक सीमाओं के भीतर कार्य करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण कर्मचारीगण ,सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।






देवरिया। M N पाण्डेय । जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत मंगलवार को आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है।
देवरिया 07 जनवरी, M N पाण्डेय । मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को वृद्धाश्रम देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धजनों से उनके आवास, भोजन, मनोरंजन, समाचार पत्र, गर्म पानी, अलाव, कंबल, दवाइयों सहित उपलब्ध समस्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धजनों के साथ बैठकर उनसे संवाद किया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया सुधीर पाण्डेय के साथ वृद्धजनों के साथ भोजन भी किया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण प्रवेक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राहुल उपस्थित रहे।
देवरिया । जिले में एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह को 24हजार रुपये घुस लेते किया गिरफ्तार, देसही विकास खंड में थी तैनाती । देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी वीरभद्र में ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह निवासी चम्पा पार्क के पीछे तारा मंडल गोरखपुर की तैनाती है। सतीश मणि निवासी परसौनी कुशीनगर से मुंडेरा एमिलिया में हैंड पंप का रिबोर व अन्य कार्य के भुगतान के लिए 24 हजार रुपए की ग्राम विकास अधिकारी ने मांग की। इसके बाद सतीश मणि ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने बुधवार को रंगे हाथ दबोच लिया। इस मामले में टीम ने महुआडीह थाने में केस दर्ज कराया है।
2 hours and 58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k