पीवीयूएनएल, पतरातू में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
![]()
पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल), पतरातू में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीआईएसएफ, डीजीआर, DAV स्कूल के विद्यार्थियों एवं अग्निशमन दल द्वारा भव्य परेड से हुई। इसके पश्चात पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए.के. सहगल ने सभा को संबोधित करते हुए पावर प्लांट एवं बनहरडीह कोल माइनिंग परियोजना के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सतत व्यवसायिक विकास के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कर्मचारियों के कौशल संवर्धन हेतु कर्मचारी विकास केंद्र (Employee Development Centre) की भी सहराना भी की ।
उन्होंने संबोधन के उपरांत राष्ट्रप्रेम और आशा के प्रतीक के रूप में आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। इसके बाद बाल भवन द्वारा एक आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसका उद्देश्य सतत विकास एवं एनटीपीसी के मूल्यों को दर्शाना था। कार्यक्रम में लिटिल जेम्स स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक झारखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सृजन विद्यालय के बच्चों ने “सिंदूर” थीम पर आधारित भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीआईएसएफ की टुकड़ी द्वारा रोमांचक कॉम्बैट शो का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मानवीयता पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कार्य समय के बाद भी एसएससी जीडी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की। उनके शिक्षक श्री दीपेश जी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सीआईएसएफ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड का फेलिसिटेशन समारोह आयोजित किया गया तथा कर्मचारियों को सीईओ मेरिटोरियस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल भी उपस्थिति रही। इस गरिमामय अवसर पर श्री विष्णु दत्ता दास (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री जोगेश चंद्र पात्रा (महाप्रबंधक, संचालन), श्री मनीष खेतरपाल (महाप्रबंधक, ओ एंड एम), श्री जियाउर रहमान (एचओएचआर) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार, सतत विकास और संगठनात्मक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।




















1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k