देवरिया जिले के भलुअनी ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजापुर झक्टौर मे खुलेआम हो रहा मनरेगा में घोटाला

अधिकारियों की मिलीभगत का शिकार हुआ मनरेगा, रोजगार सेवक से लेकर वीडीओ तक है लिप्त

भलुअनी,  देवरिया। एक तरफ प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ मनरेगा में भ्रष्टाचार काल के गाल में शमा रहा है। ताजा मामला विकास खंड भलुअनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजापुर झक्टौर का है। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत  2 आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है ।

इस कार्य में 2 मस्टरोल और 20 मजदूर कार्य कर रहे है  मजे की बात यह है कि फोटो को देखकर ये नहीं लग रहा है कि ये मजदूर कार्य करने वाले है तथा एक ही फोटो को 2 बार प्रयोग किया गया है। फोटो ग्राफ में नाम परिवर्तित कर प्रदर्शित किया गया है। इससे साफ भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। आपको बताते चले कि इस ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षो से इसी तरह से मनरेगा का कार्य कराया जाता है लेकिन धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।
प्रदेश सरकार कुछ भी उपाय कर ले लेकिन ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सचिव सरकार के सपनों पर पलीता लगाने में मशगूल हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम पंचायत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अनदेखी का शिकार हो रहा है जिससे ग्राम पंचायत विकास विहीन बनकर रह गया है।
जब इसके बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनरेगा में हो रहे घोटाले को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और उक्त कार्य को शून्य करके कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, छह फरवरी तक दावे-आपत्तियां
देवरिया। M N पाण्डेय । जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत मंगलवार को आलेख्य निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आलेख्य नामावली की प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं मंत्रियों को उपलब्ध करा दी गई हैं। इसके साथ ही सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आलेख्य नामावली जनपद के समस्त बीएलओ, ईआरओ कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आलेख्य नामावली के अवलोकन के उपरांत यदि किसी प्रविष्टि में त्रुटि हो अथवा निर्वाचक नामावली में नया नाम जोड़ा जाना हो, तो आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर 06 फरवरी 2026 तक संबंधित बीएलओ अथवा ईआरओ कार्यालय में दावा एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण
देवरिया 07 जनवरी, M N पाण्डेय । मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को वृद्धाश्रम देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धजनों से उनके आवास, भोजन, मनोरंजन, समाचार पत्र, गर्म पानी, अलाव, कंबल, दवाइयों सहित उपलब्ध समस्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धजनों के साथ बैठकर उनसे संवाद किया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया सुधीर पाण्डेय के साथ वृद्धजनों के साथ भोजन भी किया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण प्रवेक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राहुल उपस्थित रहे।
निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही वृद्धजनों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु वृद्धाश्रम में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित कराए जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी घूस लेते किया गिरफ्तार
देवरिया । जिले में एंटी करप्शन टीम ने ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह को 24हजार रुपये  घुस लेते किया गिरफ्तार, देसही विकास खंड में थी तैनाती । देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी वीरभद्र में ग्राम विकास अधिकारी जय नारायण सिंह निवासी चम्पा पार्क के पीछे तारा मंडल गोरखपुर की तैनाती है।   सतीश मणि निवासी परसौनी कुशीनगर से मुंडेरा एमिलिया में हैंड पंप का रिबोर व अन्य कार्य के भुगतान के लिए 24 हजार रुपए की ग्राम विकास अधिकारी ने मांग की। इसके बाद सतीश मणि ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने बुधवार को रंगे हाथ दबोच लिया। इस मामले में टीम ने महुआडीह थाने में केस दर्ज कराया है।
नवागत सीडीओ राजेश कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार

देवरिया। 29 दिसंबर नवागत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेश कुमार सिंह (आईएएस) ने गत 26 दिसंबर को ही जनपद में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।
सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की नियमित समीक्षा कर गुणवत्ता के साथ कार्य कराया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि  सिंह इससे पूर्व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर कार्यरत थे। शासन के हालिया प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें देवरिया का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला
देवरिया, 26 दिसंबर , M N पाण्डेय। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रातः 10:30 बजे से संस्थान परिसर में संपन्न होगा।

नोडल प्रधानाचार्य द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस अप्रेंटिस मेले में क्लासिक मोटर्स इंजीनियरिंग एरिया, देवरिया द्वारा अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस मेले में सम्मिलित होना है, उनका Apprenticeship India पोर्टल (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण की एक प्रति मेले के दौरान प्रस्तुत करनी होगी।
संस्थान प्रशासन ने पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
जनपद में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाला थाना दिवस स्थगित

देवरिया 26दिसंबर M N पाण्डेय  l
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि जनपद में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाला थाना दिवस स्थगित कर दिया गया है। अब थाना दिवस का आयोजन आगामी सोमवार को जनपद के समस्त थानों पर नियत समयानुसार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सोमवार को आयोजित थाना दिवस में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए तथा उनका समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने थानों पर उपस्थित होकर थाना दिवस का लाभ उठाएं।
जिलाधिकारी ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का किया स्थलीय निरीक्षण ।नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
शहीदों की धरोहरों का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता : दिव्या मित्तल ।
देवरिया M N Pandey।,।।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नगर क्षेत्र स्थित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मारक परिसर की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए उसके संरक्षण, सर्वांगीण विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्राथमिकता के आधार पर होगा स्मारक का कायाकल्प ।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका को निर्देशित किया कि शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक हमारी ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी धरोहर हैं, जिनका संरक्षण एवं गरिमामय विकास जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने समुचित कार्ययोजना तैयार कर सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्मारक परिसर में स्वच्छता, नियमित सफाई, रंग-रोगन, बेहतर प्रकाश व्यवस्था (पाथ लाइटिंग) तथा हरित पट्टी के विकास हेतु लैंडस्केपिंग कराए जाने के निर्देश दिए।
युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल के रूप में होगा विकास ।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्मारक को इस प्रकार विकसित किया जाए कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल बने और उन्हें शहीदों के बलिदान, त्याग एवं राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ सके।
गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष जोर ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सौंदर्यीकरण से संबंधित सभी कार्य उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप कराए जाएं तथा कार्यों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अल्का सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रिसमस व नववर्ष पर शराब और बीयर की दुकानों को ग्यारह बजे रात्रि तक खोलने का मिला आदेश।


देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया । जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग-2, लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश के क्रम में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा विशेष पर्वों एवं नववर्ष के अवसर पर आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों से मदिरा बिक्री की अवधि बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में क्रिसमस पर्व के अवसर पर 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व अर्थात 24 व 25 दिसंबर तथा नववर्ष के उपलक्ष्य में 30 व 31 दिसंबर को जनपद देवरिया स्थित आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खोले जाने एवं मदिरा बिक्री की अनुमति प्रदान की गई है ।
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया

देवरिया M N पाण्डेय 9 दिसंबर। आज परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया । प्रातः 10:00 बजे हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को पुलिस लाइन से रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को स्नेक्स चॉकलेट आदि देकर बसों को रवाना किया। इसमें समस्त विकास खण्डों से 151 दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया l

इन बच्चों में 14 बच्चे पी एम श्री विद्यालय के शामिल रहे। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बस के माध्यम से कुशीनगर के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया गया जिसमें रामा भार स्तूप माथा कुंवर मंदिर मुख्य मंदिर थाईलैंड मंदिर और चीनी मंदिर का भ्रमण बच्चों के द्वारा किया गया। शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि बौद्ध धर्म से जुड़े होने के कारण कुशीनगर का महत्व ऐतिहासिक एवं धार्मिक है । सभी बच्चे भ्रमण में अपने शिक्षकों के साथ ज्ञान अर्जित किए। इस भ्रमण में शामिल बच्चे आलोक कुमार, कविता , रानी, नीतीश ,माझी श्रवण कुमार, मंगिया , शामिल हुए। बच्चों के साथ इनके विशेष शिक्षक विजय कुमार पांडेय ,संतोष पांडेय , ओमकार पांडेय , राजाराम दुबे के साथ बच्चे भ्रमण किया ।