विकसित भारत-जी राम जी कानून: विपक्ष का विरोध भ्रामक*
*
पटना: बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी ने विकसित भारत-जी राम जी कानून को लेकर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कानून महात्मा गांधी की भावना के अनुरूप है और 2047 तक विकसित भारत बनाने में उपयोगी साबित होगा। *विपक्ष का विरोध रामजी के नाम से* सरावगी ने कहा कि विपक्ष को रामजी के नाम से तकलीफ हो रही है, लेकिन यह कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लाभप्रद है। उन्होंने दावा किया कि इस कानून से रोजगार बढ़ाया गया है और गरीब किसानों, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। *विकसित भारत का लक्ष्य* जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मनरेगा कानून में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून से मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी भुगतान का प्रावधान किया गया है।
*पटना में स्वच्छता और विकास को लेकर समीक्षा बैठक
*


पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, स्वच्छता पदाधिकारियों और सिटी मैनेजर को 15 जनवरी तक सीयूजी नंबर जारी किया जाए। *मकर संक्रांति के बाद होगा कॉल सेंटर का उद्घाटन* सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद शिकायत/सुझाव का एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा और इस हेतु एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया जाएगा। *आर्टेरियल रोड की हालत में सुधार* उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में आर्टेरियल रोड की हालत अच्छी नहीं है, ऐसी सड़कों को चिन्हित कर उनको नगर निगम से बनवाया जाएगा। *नए शहरों के विकास में तेजी* सिन्हा ने निर्देश दिया कि नियोजित 11 नए शहरों के आधारभूत संरचना के कार्यों में तेजी लाई जाए।
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य मेंविद्यार्थियों द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया




महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया


। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अनुपम मंगलम, लेखक गजानन महतपुरकर, सह-निर्माता राजीव भार्गव तथा एंकर यश मंगलम हैं। फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन प्रोफेसर अरविंद रंजन दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं लायंस क्लब पटना संस्कृति की अध्यक्ष शिवानी भार्गव,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान लायन रचना खेतान सचिव लायन रोहित शंकर, डॉ. लायन रवि भार्गव, बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अशोक मेहता सहित राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी योगेश गुप्ता, समाजसेवी नीरज गुप्ता, जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार , डॉ. चिरंजीव दुबे , लायन सोनिया, ऋषिकेश एवं श्रीमती ऋषिकेश अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह लघु फिल्म टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत की गई। कक्षा आठ के विद्यार्थियों में शिवम राज, आशमित कुमार, शुभम कुमार, नीतू राज नंदनी, अनुष्का कुमारी, आद्या कुमारी, आर्या कुमारी, एकरा हसन एवं अनाम अहमद ने सहभागिता निभाई। वहीं कक्षा नौ के विद्यार्थियों में आरुष पांडे एवं हर्ष राज शामिल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कला मंगलम तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अरविंद रंजन दास उपस्थित रहे। निवेदक राजीव भार्गव
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में मार्च तक 1.80 लाख आंखों की सर्जरी वर्ष 2030 तक सालाना 5 लाख का लक्ष्य रोटरी पाटलिपुत्र ने डोनेट किया



मोबाईल आई क्लिनिक युगॠषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित अखंड ज्योति आई

हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक 1 लाख 80 हजार आंखों की सर्जरी होगी। इसमें डेढ़ लाख ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। इसके साथ ही वर्ष 2030 तक अस्पताल द्वारा सालाना 5 लाख आंखों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार बिहार में सालाना 10 लाख नेत्र सर्जरी की आवश्यकता है। इसमें आधा योगदान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का होगा। रविवार को मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में रोटरी पाटलिपुत्र ने लगभग 50 लाख रुपए की लागत से मोबाईल आई क्लिनिक समर्पित किया। रोटरी बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता और अखंड ज्योति के सीईओ ने संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस मोबाईल आई क्लिनिक यानी विजन वैन में सालाना 30 हजार नेत्र जांच निःशुल्क होंगे। इसके आधार पर सालाना 5 हजार से ज्यादा निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता ने विजन वैन को उपयोगी बताते हुए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोटरी और अखंड ज्योति दोनों मानवता की सेवा में लगे हैं। दोनों मिलकर कई लोकोपयोगी कार्य करेंगे। रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचान ने विजन वैन में सहयोग के लिए रोटरियन की सराहना करते हुए इसे बहुत उपयोगी बताया। रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष संजय भरतिया ने कहा कि निकट भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल को और सहयोग किया जाएगा। रोटरी पाटलिपुत्र की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मोदी ने कहा कि बिहार समेत पूर्वी भारत में अखंड ज्योति से अच्छा और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला अस्पताल नहीं है। पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालन विवेक विकास ने किया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की चीफ ग्रोथ ऑफिसर कैथरीन ने स्वागत संबोधन और ट्रस्टी अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर रीता अग्रवाल, वीणा जैन, डाॅ उज्जवल झा, अनिल रिटोलिया, ऋतुराज, छाया, छवि, सुष्मिता, अमित सिंह, अनिर्बान बनर्जी आदि मौजूद थे।
सवेरा हॉस्पिटल पटना ने बच्चों को दिया दिया क्रिकेट किड्स और जीत के लिए शुभकामना




पटना
लखनऊ में होने वाले सातवीं आईसी एस सी एल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम लखनऊ जा रही है इस अवसर पर सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर बीपी सिंह टीम को ड्रेस देकर उनको प्रोत्साहन दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है उनको मदद के लिए ऐसा किया गया है ताकि अपने खेल प्रतिभा को दिखा सके यह प्रतियोगिता 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदाने पर खेली जाएगी इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की टीम में भाग ल्् रही है इस मौके पर डॉक्टर भी सिंह ने खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दे दिया
बालू माफिया के साथ पुलिस की संलिप्तता पर होगी कड़ी कार्रवाई: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा*
*
अवैध खनन, परिवहन पर सख्त एक्शन का आदेश; पुलिस की जवाबदेही तय करने हेतु गृह विभाग को निर्देश पटना, 11 दिसंबर 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भू-तत्व मंत्री, श्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए आज सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे तंत्र में शामिल किसी भी व्यक्ति या अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रमुख निर्देश और घोषणाएँ बिंदु निर्देश/घोषणा जवाबदेही अवैध परिवहन पर रोक बिना नंबर प्लेट वाले बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगाने के लिए नए निर्देश जारी। संबंधित अधिकारी विशेष अभियान जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को संवेदनशील स्थानों की पहचान कर तत्काल और प्रभावी छापेमारी करने का आदेश। DM और SP अधिकारी पर दायित्व यदि भविष्य में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की आवाजाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर दायित्व तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित अधिकारी पुलिस की संलिप्तता थाना, प्रखंड या अंचल स्तर पर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता या मिलीभगत सामने आने पर बगैर देरी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। गृह विभाग को पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। गृह विभाग / पुलिसकर्मी पारदर्शिता खनन व्यवस्था को पारदर्शी, नियंत्रित और पूरी तरह विधिसम्मत बनाने के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ाई जा रही है और जमीनी स्तर पर टीमों को सशक्त किया जा रहा है। खान एवं भू-तत्व विभाग नागरिकों से सहयोग की अपील और पुरस्कार उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने आम जनता और मीडिया से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना विभाग को दें। हेल्पलाइन नंबर: 94722 38821, 0612-2215360, 9473191437 'बिहारी योद्धा पुरस्कार' ट्रैक्टर पकड़वाने पर: ₹5,000 का ईनाम। ट्रक पकड़वाने पर: ₹10,000 का ईनाम। उन्होंने कहा कि मीडिया या बिहारी खनन योद्धा के माध्यम से संज्ञान में आए किसी भी अवैध खनन, परिवहन और बिक्री के मामले पर विभाग सख्त एक्शन लेगा।
प्रगति यात्रा की योजनाओं को तेज करें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश* *430 में से 428 योजनाओं को मिली स्वीकृति
*

; ₹50 हजार करोड़ होंगे खर्च, मुख्य सचिव ने दिया प्रस्तुतीकरण* पटना,मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया। योजनाओं की प्रगति का विवरण समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया: स्वीकृत योजनाएं: प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित थीं। वर्तमान स्थिति: इनमें से 428 योजनाओं को संबंधित विभागों द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। जल संसाधन विभाग से संबंधित शेष 2 योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गई हैं। कार्य पूर्ण: अब तक 21 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। शेष योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उन्हें समय पर पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री का फोकस और निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 के दिसंबर और 2025 के जनवरी-फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा था। लोगों के फीडबैक और जमीनी कमी को पूरा करने के लिए ही इन 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिन पर ₹50 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा: सतत् अनुश्रवण: सभी 38 जिलों से संबंधित इन योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए इसका सतत् अनुश्रवण करते रहें। शीघ्रता: सभी विभाग लंबित योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करें। लक्ष्य: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयत्नशील हैं और योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है, ताकि बिहार देश के 05 अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो सके। बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत सहित सभी संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दाखिल-खारिज में देरी बर्दाश्त नहीं: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का कड़ा निर्देश*
*
*राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 'मार्च तक निष्पादन' का लक्ष्य; फर्जी कागजात पर कार्रवाई हेतु स्पेशल टीम का गठन* पटना, 10 दिसंबर 2025। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) और परिमार्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विलंब और अनावश्यक रिजेक्शन पर सख्ती उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं में विलंब आम जनता की सबसे बड़ी शिकायत है, जिसे समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है। समयबद्ध निष्पादन: उन्होंने दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आने वाले सभी आवेदनों का समय पर निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनावश्यक रिजेक्शन पर रोक: फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा बिना कारण रिजेक्ट या रेफर किए जाने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। जाँच: अधिक संख्या में आवेदनों को रिजेक्ट या लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है, जिसकी विशेष समीक्षा की जाएगी। फर्जी कागजात पर कानूनी कार्रवाई विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कार्य में बाधा डालने की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल टीम का गठन: फर्जी दस्तावेजों पर निगरानी और कार्रवाई हेतु राज्यस्तरीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। मौके पर जाँच: यह टीम मौके पर पहुँचकर फर्जी दस्तावेज, लंबित परिमार्जन और अनावश्यक लंबित दाखिल-खारिज आवेदनों की जाँच करेगी तथा पीड़ितों से मिलकर उनका पक्ष भी सुनेगी। कड़ी कार्रवाई: फर्जी कागजात बनाकर प्रक्रिया में अड़ंगा डालने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की उपयुक्त धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लक्ष्य और पारदर्शिता उपमुख्यमंत्री ने सभी सही और वैध लंबित दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस आवेदनों को मार्च 2026 तक निष्पादित करने का लक्ष्य तय किया है। "लक्ष्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि जनता को भटकने से बचाना है। सभी सही कार्य निर्धारित टाइमलाइन में पूरे हों, यही विभाग की प्राथमिकता है।" - श्री विजय कुमार सिन्हा प्रशासनिक सुधार के अन्य निर्देश कार्यालयों की निगरानी: सभी अंचलों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और मुख्यालय में इसके लिए कंट्रोल एवं कमांड सेंटर बनाया जाएगा। कर्मचारियों की उपस्थिति: कर्मचारियों को अपने निर्धारित पंचायत में ही बैठने का निर्देश दिया गया है। सूचना बोर्ड: सभी अंचलाधिकारी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची और पंचायत में जिम्मेवार लोगों की सूची एवं नक्शा लगाया जाएगा। न्यायालयों का कार्य: राजस्व से संबंधित सभी न्यायालयों में समय सीमा में निर्णय देने और न्यायालय का कार्य प्राथमिकता देकर चलाने का निर्देश दिया गया है। भूमि सुधार जनकल्याण संवाद भूमि समस्याओं के निदान के लिए "भूमि सुधार जनकल्याण संवाद" की शुरुआत की जा रही है। पहला संवाद 12 दिसंबर को पटना से और दूसरा 15 दिसंबर को लखीसराय में आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे।
खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार  उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री का पदभार *


बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है: श्री विजय कुमार सिन्हा * अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं: श्री विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने आज पटना स्थित खान एवं भूतत्व विभाग के कार्यालय में मंत्री के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के सचिव, निदेशक एवं सभी वरीय अधिकारियों ने फूल-गुलदस्तों से उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग ने पिछले कुछ समय में अनेक ठोस और सकारात्मक कदम उठाए हैं, जिनके सुखद परिणाम पूरे बिहार को दिखाई दे रहे हैं। अब विभाग का पूरा जोर वैध खनन को बढ़ावा देने, पारदर्शी नीतियों के जरिए हर वर्ग तक इसका लाभ पहुँचाने और बालू खनन के क्षेत्र में रोजगार के नए-नए अवसर सृजित करने पर है। बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है। अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगेगी और खनिज संसाधनों का उपयोग बिहार के विकास और आम जनता के हित में होगा। वैध खनन से जहाँ एक ओर राज्य का राजस्व बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे तथा बिहार तेजी से समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार , अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने, संसाधनों के समुचित प्रबंधन और जनता के हित में बालू की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।