सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा ।
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में 5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया ।
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया ।
इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।
10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k