आजमगढ़ : विवेकानंद पाण्डेय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में दीक्षांत समारोह में आचार्य की डिग्री के साथ मिला स्वर्ण पदक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ

आजमगढ़ : जिले के निजामाबाद के यारी असनीपुर निवासी को विवेकानंद पाण्डेय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में दीक्षांत समारोह में आचार्य की डिग्री के साथ मिला स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से पूरे जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है वही आज रविवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे जब विवेकानंद पाण्डेय निजामाबाद के शेरपुर तिराहा पहुंचे, तो ग्राम सभा के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्राम सभा के निवासी चन्दन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण बैंड-बाजे के साथ वहां एकत्र हुए और फूल-मालाओं से उन्हें लादकर जोरदार स्वागत किया है और इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला अपने गांव पहुंचने के बाद विवेकानंद पाण्डेय ने सबसे पहले ग्राम देवता का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात उन्होंने अपने गुरु कृपा महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और गांव के लोगों के आशीर्वाद व सहयोग को दिया इस मौके पर चन्दन यादव ने कहा कि विवेकानंद पाण्डेय ने देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान बीएचयू से गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे आजमगढ़ जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा कार्यक्रम में आचार्य शुभम मिश्र, चन्दन यादव, अरुण यादव, अमरजीत यादव, नीरज यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, प्रियतम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने विवेकानंद पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
आजमगढ़ :  युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
 
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर पूरा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मिथिलेश सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह के रूप में हुई है। उनका शव लेदौरा गांव स्थित मौनी बाबा के कुटिया से करीब 500 मीटर पश्चिम की तरफ पड़ा मिला। प्रातःकाल जब ग्रामीण शौच आदि के लिए उधर गए तो उन्होंने मिथिलेश सिंह को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। परिजनों को पहले विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि मिथिलेश बनारस में रहकर काम करता था। सूचना मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई दुर्गेश सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां मिथिलेश का शव देख उनके होश उड़ गए। मृतक के बड़े भाई दुर्गेश सिंह ने बताया कि मिथिलेश पिछले करीब 15 दिनों से बनारस में काम कर रहा था। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि वह गांव कब आया और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने साफ तौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की शाम मिथिलेश को कुछ लोगों के साथ एक दुकान पर देखा गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। इससे मामले को लेकर संदेह और गहरा गया है। सूचना मिलते ही अहरौला थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शरीर पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिससे किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है। शरीर पर कही भी चोट के निशान  नही दिखाई दिए है हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है। मृतक मिथिलेश सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और अविवाहित थे। वह रोजी-रोटी के लिए पिछले 5 वर्षों से बनारस में पी ओ पी का काम कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि 15 दिन पहले वह बनारस काम पर गए थे, लेकिन इस बीच क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। मृतक के भाई दुर्गेश सिंह ने कहा की ये हत्या है और शव को फॉरेंसिक टीम आ जाने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा ।  पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति बनाई। थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा कहा की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यदि मामला हत्या का पाया जाता है तो आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
आजमगढ़ : सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए भावविभोर, राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण एवं पूरा छात्र -समागम समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री और सर्वेश्वर पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वार्षिकोत्सव में स्वागत गीत ,लोक गीत , डांस ,डांडिया नृत्य ,योग पर आधारित योग और नाटक आदि की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । डांडिया नृत्य और योग पर आधारित योग की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए । इसके बाद मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने छात्राओं को सम्मानित किया । संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा एवं खेल से बच्चों के विकास के लिए जरूरी है । शिक्षा से ही संस्कार और नैतिकता का विकास होता है । अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ गायत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर सर्वेश्वर पाण्डेय ,निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौपा ज्ञापन एमएलसी राम सूरत राजभर को सौपा
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर को ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह कहा गया कि संगठन के तहसील स्तर के सदस्यों को मान्यताप्राप्त करने के साथ ही स्थाई समिति में जगह दिया जाय।सभी सदस्यों को स्वास्थ बीमा का लाभ आयुष्मान कार्ड के साथ ही साथ उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन के साथ ही साथ प्रदेश मुख्यालय पर दारुलशिफा में कमरा आवंटित किया जाय।
  ज्ञापन प्राप्त करने के बाद रामसूरत राजभर ने भरोसा दिलाया कि मांग जायज है हम मुख्यमंत्री से मिलकर संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र को उन्हें सौंपने के साथ ही साथ अपनी तरफ से समस्या निस्तारण हेतु मांग करेंगे। इस अवसर पर संगठन के तहसील महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,सिद्धेश्वर पांडेय कमलापति शुक्ल, नज़्मुसहर,वीरेंद्र यादव,अवनीश सिंह आदि रहे।
आजमगढ़ : अंतरजनपदीय टप्पेबाज गैंग के 4 शातिर ठग गिरफ्तार, 4 लाख के गहने-ढाई लाख नकद बरामद फूलपुर पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग विशेष रूप से महिलाओं को झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोने-चांदी के गहने और नकदी ठग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 90 हजार रुपये नगद, एक अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस, तीन लग्जरी कारें और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी रुकसाना, मोहम्मद कलीम और असगर अली के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार और मोहल्ले के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, हरदोई, लखनऊ सहित कई जिलों में दर्जनों ठगी की वारदातें कर चुके हैं। मुख्य आरोपी सलीम उर्फ बब्लू और असगर अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और रिसीविंग स्टोलन प्रॉपर्टी के 10 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मुताबिक बीते 20 नवंबर को फूलपुर कस्बा निवासी आशा देवी को ठगों ने झांसे में लेकर उनका मंगलसूत्र, सोने की चेन, झुमका आदि गहने और 15 से 20 हजार रुपये ठग लिए थे। इसी केस की पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के ठिकाने का पता चला और आज सुबह में खानजहांपुर पुलिस बूथ के पास बिलारमऊ-चिरैया मोड़ पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने बताया कि ठगी में महिलाओं को फंसाने में दिक्कत होने पर रुकसाना आगे आकर विश्वास जीतती थी और बाकी सदस्य मौका पाकर गहने-नकदी लेकर फरार हो जाते थे। ये लोग हर वारदात के लिए गाड़ियां बदलते थे ताकि पुलिस को शक न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरी पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी के अलावा फूलपुर पुलिस बल और स्वाट टीम के लोग मिलकर सफलता अर्जित किया है ।
आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित हुआ तहसील दिवस ,तहसील दिवस में 42 मामलों में 5 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के  फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारीअशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 42 मामले आये जिसमे 5मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । वही पुरादुबे और सैदपुर में रास्ते निर्माण को लेकर मामला तहसील दिवस में पहुँचा । 
एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । समैसा गांव की दुइजा पत्नी किल्होरी ने रास्ते निर्माण न होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है जबकि पुरादुबे निवासी राकेश पाण्डेय ने भी रास्ते के निर्माण का मुद्दा तहसील दिवस में उठाया है । रास्ते निर्माण न होने को लेकर दोनों लोग परेशान हैं । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 26 ,पुलिस से सम्बंधित 12 ,विकास से सम्बंधित 2 और विद्युत विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये । कुल 42 मामलो में  5 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । 
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष  मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर  माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ,कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ :जिला जज ने ग्रामीण न्यायालय का किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान सन्तुष्ट दिखे जिला जज
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
   आजमगढ़  । जिला जज आजमगढ़ जय प्रकाश पाण्डेय ने फूलपुर में स्थित ग्रामीण न्यायालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला जज जय प्रकाश पाण्डेय ने अधिवक्ताओं से मुलाकात किया । ग्रामीण न्यायालय के अंदर पहुँचकर वादकारियों के बैठने स्थान को देखा । ग्रामीण न्यायालय फूलपुर  के जज हर्ष आनंद से  न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जिला जज ने जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा।
 जिला जज  आजमगढ़ जयप्रकाश पांडेय ने शनिवार को  ग्राम न्यायालय फूलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सब कुछ ठीक मिला। इस पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने वादकारियों और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात किया। जिला जज जयप्रकाश पांडेय तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने न्यायालय की कार्य प्रणाली, न्यायालय में वाद फाइलों का रखरखाव आदि को देखा। उन्होंने ग्राम न्यायालय के आसपास विशेष सफाई  रखने के लिए कहा। उन्होंने  न्यायाधिकारी हर्ष आनंद से न्यायालय के  बाहर  लगे जनरेटर की क्षमता के बारे में जानकारी ली तथा जनरेटर के ऊपर पानी से बचने के लिए छज्जा लगवाने को कहा। वे लगभग आधा  घंटा  परिसर में रहे। इस मौके पर न्यायाधिकारी   हर्ष आनंद, पेशकर सुधाकर, लिपिक राजेश यादव, अधिवक्ता आशीष यादव, आफताब, बार संघ अध्यक्ष विनोद यादव, मंत्री संजय यादव जितेंद्रयादव ,महेन्द्र  ,राजकुमार आदि लोग रहे।
आजमगढ़ : 28 दिसम्बर को वृन्दा बाजार में होगा नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के वृन्दा बाजार में अम्बिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में नेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नेशनल दौड़ प्रतियोगिता 28 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बृंदा बाजार के रामलीला मैदान से शुरू होगा । पुरूष वर्ग के लिए 5 किमी ,महिला वर्ग के लिए 2 किमी और बालक वर्ग के लिए 1 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी । दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का प्रवेश निःशुल्क होगा ।
आजमगढ़ : डॉ नंदलाल चौरसिया बने शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अंबारी के संस्कृत प्रवक्ता डॉ नंदलाल चौरसिया को शासन द्वारा उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग में उप सचिव बनाया गया है। डॉ नंदलाल चौरसिया के उप सचिव बनने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-5 द्वारा पत्र जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली 2023 में निहित प्राविधान के तहत उन्हें 3 वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी दी गयी है। उप सचिव बनाये जाने पर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करूंगा। नई जिम्मेदारी के लिए काफी उत्सुक भी हूँ। 

आजमगढ़ ; श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा हुआ सम्मान समारोह ,स्वर्गीय श्रीप्रकाश शुक्ल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लोगो ने किया चर्चा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।  जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुखीपुर फुलवरिया में श्रीप्रकाश शुक्ल तत्वावधान में श्रीगयादीन जायसवाल इंटर कालेज खोरासो के पूर्व उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद स्वर्गीय श्रीप्रकाश शुक्ल की 26 वीं पुण्यतिथि सोमवार देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान स्व श्री प्रकाश शुक्ल व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया । ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला के ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष प्रतिभाशाली छात्राओ ,समाज सेवियों को सम्मानित किया जाता है । इसी के अंतर्गत ट्रस्ट के द्वारा पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ,ब्लाक प्रमुख अहरौला शकील अहमद ,शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हृदय नारायण मिश्रा ,पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल यादव आदि को ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ,उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला एवं सचिव अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने सभी को अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । वही प्रतिभाशाली बच्चो में जायरा फ़ातिमा पुत्री कैशर अब्बास को साइकिल पुरस्कार चंदन प्रजापति पुत्र रामविशोर और पायल सोनी को पुत्री रामप्रसाद सोनी पंखा एवं 1 साल की स्कूली फीस देकर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि ब्लाक प्रमुख शकील अहमद ने कहा कि समाज सेवियों ,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ,शिक्षाविदों और प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सम्मान समारोह प्रशंसनीय है । इस ढंग के कार्य की सीख लेकर अन्य ट्रस्टो और संस्थानों को करना चाहिए । इस अवसर पर फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ,संजय यादव ,राम नरायन मिश्र ,अंजनी शुक्ल, अरबिन्द सिंह , सचिव निशा शुक्ला, मनोरमा शुक्ला ,सुधा शंकर मिश्र,योगेश , हेमलता शुक्ला ,मनीष, रजनीश, अवनीश, शिवांश ,सत्येंद्र मिश्र, पंकज ,नीरज आदि थे। अध्यक्षता राकेश शुक्ला एवं संचालन अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने किया । दिनेश शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।