विधान परिषद संसदीय अध्ययन समिति ने की विभागवार समीक्षा

M N पाण्डेय,देवरिया।06 दिसंबर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति ने विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागीय योजनाओं, प्रगति एवं आवेदनों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति किरण पाल कश्यप ने की।

बैठक की शुरुआत अधिकारियों से परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभापति श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।बैठक में सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्रों पर विभागवार की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभापति कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी विभाग वर्ष 2022 से 2025 की अवधि में प्राप्त जनप्रतिनिधियों के पत्रों की संख्या, उनके निस्तारण की प्रगति तथा सदस्यों को अवगत कराने की स्थिति—इन सभी बिंदुओं पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, अपर निजी सचिव अमितेश पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 415 जोड़ो का हुआ विवाह

देवरिया M N पाण्डेय 05 दिसंबर।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में दिनांक 05.12.2025 को राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया के प्रांगण में जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 387 हिन्दू एवं 28 मुस्लिम का विवाह सम्पन्न हुआ है।

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला पंचायत, देवरिया, रामप्रकाश यादव प्रतिनिधि रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, राजू मणि प्रतिनिधि एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू० 03 लाख (रु० तीन लाख) हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू0 100000 व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 60000.00 अन्तरित किया जा रहा है, रू0 25000.00 की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र-आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 15000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।

महदहा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा

देवरिया M N पाण्डेय । देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा ।महदहा चौराहे के पास ट्रकों की टक्कर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल ।अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर टक्कर में ट्रक के उड़े परखच्चे । गंभीर हालत में ड्राइवर मेडिकल कॉलेज रेफर ।महदहा चौराहे के समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा ।

सुबह 6 करीब बजे के समय तेज रफ्तार बना हादसे का कारण ।देवरिया सलेमपुर मार्ग पर हुआ हादसा सड़क पर मची अफरा-तफरी ।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रकों को कब्जे में ले कर जांच शुरू की l

हादसा के बाद देवरिया सलेमपुर मार्ग पर लगा भीषण जाम राहगीर परेशान ।चालक केबिन में फंसा कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर ।

सोलर पम्प तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 1 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

। M N पाण्डेय,देवरिया।28 नवम्बर। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा लखनऊ में राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत सोलर पम्प स्थापना एवं अनुरक्षण हेतु तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रत्येक तहसील से योग्य एवं इच्छुक युवाओं को सोलर पम्प की स्थापना एवं अनुरक्षण की नवीनतम तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें सोलर पम्प मैकेनिक के रूप में तैयार करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

 चयन हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक या फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई, अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा, अथवा इंजीनियरिंग या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।प्रशिक्षण अवधि 15 दिवस की होगी तथा प्रशिक्षण के दौरान रहने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार आयु, निवास, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा फोटो के साथ अपना आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में 1 दिसम्बर 2025 तक जमा करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

देवरिया जिले में देसही देवरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मुण्डेरा उर्फ देउरवा में खुलेआम हो रहा मनरेगा में घोटाला ।

अधिकारियों की मिलीभगत का शिकार हुआ मनरेगा, टीए से लेकर सचीव तथा ए पीओ तक है लिप्त ।

M N पाण्डेय देवरिया। एक तरफ प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ मनरेगा में भ्रष्टाचार काल के गाल में शमा रहा है। ताजा मामला विकास खंड देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मुण्डेरा उर्फ देउरवा का है। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत विकास कार्य कराया जा रहा जिसमें चकबंध का कार्य कराया जा रहा है इस कार्य में 12 मास्टरोंल और 101 मजदूर कार्य कर रहे है मजे की बात यह है कि फोटो को देखकर ये नहीं लग रहा है कि ये मजदूर कार्य करने वाले है तथा एक ही फोटो को कई बार प्रयोग किया गया है। फोटो ग्राफ में नाम परिवर्तित कर प्रदर्शित किया गया है। इससे साफ भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। आपको बताते चले कि इस विकास खंड में सबसे ज्यादा इस ग्राम पंचायत में मनरेगा का कार्य कराया जाता है लेकिन धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।

प्रदेश सरकार कुछ भी उपाय कर ले लेकिन ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सरकार के सपनों पर पलीता लगाने में मशगूल हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम पंचायत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अनदेखी का शिकार हो रहा है जिससे ग्राम पंचायत विकास विहीन बनकर रह गया है।

क्या बोले जिम्मेदार --

जब इसके बारे में मुख्य विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनरेगा में हो रहे घोटाले को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और उक्त कार्य को शून्य करके कार्रवाई की जाएगी।

जिले में 1 से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा रबी कृषि निवेश मेला

M N पाण्डेय ,देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद देवरिया में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक, कृषि निवेश की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं, अनुदानों, फसल सुरक्षा, कृषि यंत्रों तथा पोषक तत्व प्रबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।

प्रत्येक विकासखंड में मेला प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर को बनकटा से होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को भाटपार रानी, 3 दिसंबर को भागलपुर, 4 दिसंबर को लार, 5 दिसंबर को सलेमपुर, 6 दिसंबर को भटनी, 8 दिसंबर को भलुअनी, 9 दिसंबर को बरहज, 10 दिसंबर को रुद्रपुर, 11 दिसंबर को गौरीबाजार तथा 12 दिसंबर को बैतालपुर में मेला आयोजित होगा। इसके पश्चात 15 दिसंबर को देसही देवरिया, 16 दिसंबर को तरकुलवा, 17 दिसंबर को पथरदेवा तथा 18 दिसंबर 2025 को रामपुर कारखाना में मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में विज्ञान केन्द्र मल्हना एवं कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया के वैज्ञानिक और विषयवस्तु विशेषज्ञ खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी, उर्वरक प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों का उपयोग तथा विभागीय अनुदानों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान भी स्थल पर ही किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, भूमि संरक्षण सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से मेले में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा यू.पी. एग्रो, बीज विकास निगम तथा कृषि यंत्र निर्माता कंपनियाँ भी अपने स्टॉल लगाएंगी। आत्मा योजना के समूह, गैर-सरकारी संगठनों और कृषि सखियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

मेले में किसानों की लिखित एवं मौखिक शिकायतें प्राप्त कर संबंधित विभागों द्वारा वहीं निस्तारित की जाएंगी। योजनाओं एवं सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी और डी.डी.एम. नाबार्ड के सहयोग से कृषि ऋण शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर मेले का सुचारु आयोजन कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।

जज परिसर स्थित नव निर्मित पोख्ता कैंटीन की नीलामी 18 नवम्बर को

M N पांडेय, देवरिया।अध्यक्ष नीलामी समिति, जजी देवरिया, रवि यादव ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं जनपद न्यायाधीश के निर्देशों के अनुपालन में न्यायालय परिसर के उत्तर दिशा में स्थित नव निर्मित पोख्ता कैंटीन की नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 18 नवम्बर, 2025 को अपराह्न 4 बजे दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार में नीलामी समिति की देखरेख में सम्पन्न की जाएगी।

अध्यक्ष नीलामी समिति ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

देवरिया में पुलिस मुठभेड़: असलहा तस्कर पप्पू सिंह गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

M N पांडेय,देवरिया। रविवार आधी रात देवरिया में पुलिस और असलहा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार के पास हुई इस मुठभेड़ में कुख्यात असलहा तस्कर पप्पू सिंह उर्फ विवेक सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरी जानकारी ली और घायल बदमाश से पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस रात में गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक असलहा तस्कर बाइक से सकरापार इलाके में पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घेराबंदी कर दी। जैसे ही बाइक सवार पुलिस के नजदीक पहुंचा, उसने बिना देर किए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।

पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पूछताछ में उसकी पहचान विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी पतलापुर थाना खुखुन्दू के रूप में हुई।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पप्पू सिंह कुख्यात असलहा तस्कर है और उसके खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर अवैध हथियारों की तस्करी, हत्या की कोशिश और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं।

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि घायल बदमाश से बरामद असलहा और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारियाँ खंगाल रही है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जनपद देवरिया में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती l विभिन्न ब्लॉकों में होगी भर्तीl विभिन्न विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा शिविर।

देवरिया M N पाण्डेय

देवरिया । उपजिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में देवरिया जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया हैं । 12 नवंबर को तरकुलवा ब्लॉक , 13 नवंबर को देवरिया सदर ब्लॉक, 14 नवंबर को पत्थरदेवा ब्लॉक, 15 नवंबर को गौरी बाजार ब्लॉक, 16 नवंबर को रामपुर करखाना ब्लॉक,में,17 नवंबर को बैतालपुर ब्लॉक,18 नवंबर को देसही देवरिया ब्लॉक, 19 नवंबर को सलेमपुर ब्लॉक , 20 नवंबर को भटनी ब्लॉक,

में आप भर्ती देख सकते है।

सीनियर भर्ती अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को भी दिया जाता है।और सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 167.5 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में तैनाती की जाएगी। जैसे बनारस में , लखनऊ में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों, विश्वनाथ मंदिर ,अयोध्या मंदिर इत्यादि जगहों में तैनात किया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी की सुविधा मिलेगी। किसी भी ब्लॉक के बच्चे किसी भी ब्लॉक में आ सकते हैं। यह भर्ती भारत सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा पारित पसारा एक्ट 2005 के तहत किया जाएगा।

बिहार चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिनों तक शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

M N पाण्डेय देवरिया।3 नवम्बर

बिहार प्रान्त के सिवान व गोपालगंज जनपदों में आगामी 06 नवम्बर, 2025 को प्रथम चरण में होने वाले बिहार विधान सभा सामान्य निर्वाचन एवं 14 नवम्बर, 2025 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जनपद देवरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में मद्यनिषेध लागू रहेगा।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, आबकारी अनुभाग-2, लखनऊ के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, लोक शांति बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिहार प्रान्त की सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित जनपद देवरिया की समस्त देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, एफ.एल.-07, भाग एवं ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानें निम्न अवधि तक बंद रहेंगी—

04 नवम्बर, 2025 की सायं 6:00 बजे से लेकर 06 नवम्बर, 2025 की सायं 6:00 बजे तक (या मतदान समाप्ति तक)

मतगणना दिवस 14 नवम्बर, 2025 को मतगणना स्थल से 3 कि.मी. के क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में कोई भी दुकान खुली पाई जाने पर संबंधित अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बंदी अवधि के लिए किसी भी अनुज्ञापी को किसी प्रकार का प्रतिफल अथवा छूट देय नहीं होगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।