*कन्नौज में 243 जोड़ों ने एक दूसरे का साथ निभाने की खाई कस्मे, तो वहीं 7 मुस्लिम जोड़े ने किया निकाह कबूल*
![]()
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज जिले के पी.एस.एम. कॉलेज प्रांगण में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 243 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधे तो वाही इनमें 7 जोड़े मुस्लिम समुदाय ने निकाह किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण तथा पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया उपस्थिति रहे।
आयोजित इस भव्य समारोह में कुल 243 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इनमें 7 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे, जो इस योजना की सर्वसमावेशी भावना को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का सुंदर मिलन है। आज से आप सभी अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। इस सुखमय जीवन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य भी करना है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर युवा स्वयं के पैरों पर खड़ा हो, उनके हुनर व शिक्षा का सही दिशा में उपयोग हो और परिवार खुशहाल जीवन जी सके। स्वरोजगार एवं आजीविका बढ़ाने हेतु योगी सरकार अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ लेकर खुद का स्वरोजगार कर आय के श्रोत बना सकते हैं” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आधार से जोड़कर पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी किया गया है ताकि पात्र लाभार्थी को बिना किसी बाधा के लाभ प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री जी की यह जनहितकारी योजना असंख्य परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।
कार्यक्रम में संग्राम सिंह द्वारा प्रस्तुत आल्हा गायन की सराहना करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि यह लोककला की समृद्ध परंपरा को जीवित रखने का प्रशंसनीय प्रयास है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह पावन अवसर विविध संस्कृतियों और परंपराओं का अनूठा संगम है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी जोड़ों का दांपत्य जीवन प्रेम, सम्मान और खुशहाली से भरा रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा ₹1,00,000 की धनराशि व्यय की जाती है। इसमें ₹60,000 सीधे कन्या के बैंक खाते में, ₹25,000 मूल्य की उपहार सामग्री (वस्त्र, आभूषण—चांदी की पायल/बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गद्दे आदि) तथा ₹15,000 प्रति जोड़ा विवाह आयोजन पर व्यय किया जाता है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, ब्लॉक प्रमुखगण, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में हर्ष, सद्भाव और उत्सव का वातावरण छाया रहा।


















1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k