कन्नौज जिले मे बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में मनाई गई सरदार पटेल की 150 वी जयंती
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज। जिले में आज गुरुवार को बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में सरदार पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे 5 किलोमीटर तक यूनिटी मार्च में मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा नेताओ ने प्रतिभाग किया।मंत्री बोले विकसित भारत को आज एक होता हम लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोई अलग नही कर सकता हम लोगो को ।
इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शो को याद करते हुए उन्हे सच्ची श्रद्धांजली देते हुए कहा कि कन्नौज में हम सब ने पूरे जोश के साथ निकाली एकता यात्रा और भारत को अखंड रखने और विकसित करने का संकल्प लिया।
आपको बताते चले कि गुरूवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री मुख्य अतिथि असीम अरूण सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुक्ताकांशी मंच पर दीप प्रज्जवलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा यूनिटी मार्च को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च मुक्ताकांशी मंच से मकरन्दनगर से लाखन तिराहा व नगर पालिका तथा ग्वाल मैदान होते हुये बोर्डिंग ग्राउण्ड में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस यूनिटी मार्च में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंत्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब को मत, मजहब, जाति का भेदभाव नहीं करना हैं, हम सब को भारत की परपंरा के अनुसार आगे बढ़ना हैं। इसलिये आज यूनिट मार्च (एकता मार्च) का आयोजन किया गया हैं। इस एकता मार्च के लिये हम सब एकत्रित हुये हैं। हमको किसी भी प्रकार के बटवारे के चक्कर में नहीं पड़ना हैं, हम सभी को एकता के लिये आगे बढ़ना हैं, आत्मनिर्भरता के लिये आगे बढ़ना हैं।
दुनिया में सबसे बड़ी स्टैच्यू आफ यूनिटी मूर्ति की स्थापना मोदी ने करवाई हैं। यह हमारी समरसता और इन्फ्रा का बहुत बड़ा प्रतीक हैं। गुजरात के केवड़िया स्थान पर इसको स्थापित किया गया हैं। राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्रों ने बहुत अच्छा कार्य किया हैं, देश के निर्माण के लिये, 3-4 बड़े प्रोजेक्ट में बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। बाबा गौरी शंकर मन्दिर, फूलमती मंदिर, 3 तालाबों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कन्नौज के युवाओं का उसमें योगदान कैसे हो, इसमें आप जैसे बड़े भाई-बहनों ने अध्ययन किया, और बड़े इंजीनियरों की अपेक्षा आप लोगों की बनायी हुई रिपोर्ट से कन्नौज के बच्चों का भविष्य तय होगा, जिसको देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां व बेटे इस प्रोजेक्ट में जुडें। आज एक भारत-श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने सबको जोड़ने का कार्य किया हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया हैं। उनके आदर्शोंे पर चलने के लिये एकता मार्च निकाला जा रहा हैं।
भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि महापुरुष किसी एक व्यक्ति, क्षेत्र या समुदाय के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र और समाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ अनुकूल होतीं तो सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे, किंतु पद न मिलने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया।
भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यह भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सरदार पटेल की सोच और उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत के भविष्य पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश की वास्तविक शक्ति उसका युवा वर्ग है। “हम सबको मिलकर राष्ट्र को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठ एवं एकीकृत भारत की भावना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि व विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
1 hour and 58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k