कन्नौज जिले मे बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में मनाई गई सरदार पटेल की 150 वी जयंती

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में आज गुरुवार को बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में सरदार पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे 5 किलोमीटर तक यूनिटी मार्च में मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा नेताओ ने प्रतिभाग किया।मंत्री बोले विकसित भारत को आज एक होता हम लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोई अलग नही कर सकता हम लोगो को ।

इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शो को याद करते हुए उन्हे सच्ची श्रद्धांजली देते हुए कहा कि कन्नौज में हम सब ने पूरे जोश के साथ निकाली एकता यात्रा और भारत को अखंड रखने और विकसित करने का संकल्प लिया।

आपको बताते चले कि गुरूवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री मुख्य अतिथि असीम अरूण सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुक्ताकांशी मंच पर दीप प्रज्जवलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा यूनिटी मार्च को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च मुक्ताकांशी मंच से मकरन्दनगर से लाखन तिराहा व नगर पालिका तथा ग्वाल मैदान होते हुये बोर्डिंग ग्राउण्ड में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस यूनिटी मार्च में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मंत्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब को मत, मजहब, जाति का भेदभाव नहीं करना हैं, हम सब को भारत की परपंरा के अनुसार आगे बढ़ना हैं। इसलिये आज यूनिट मार्च (एकता मार्च) का आयोजन किया गया हैं। इस एकता मार्च के लिये हम सब एकत्रित हुये हैं। हमको किसी भी प्रकार के बटवारे के चक्कर में नहीं पड़ना हैं, हम सभी को एकता के लिये आगे बढ़ना हैं, आत्मनिर्भरता के लिये आगे बढ़ना हैं।

 दुनिया में सबसे बड़ी स्टैच्यू आफ यूनिटी मूर्ति की स्थापना मोदी ने करवाई हैं। यह हमारी समरसता और इन्फ्रा का बहुत बड़ा प्रतीक हैं। गुजरात के केवड़िया स्थान पर इसको स्थापित किया गया हैं। राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्रों ने बहुत अच्छा कार्य किया हैं, देश के निर्माण के लिये, 3-4 बड़े प्रोजेक्ट में बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। बाबा गौरी शंकर मन्दिर, फूलमती मंदिर, 3 तालाबों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कन्नौज के युवाओं का उसमें योगदान कैसे हो, इसमें आप जैसे बड़े भाई-बहनों ने अध्ययन किया, और बड़े इंजीनियरों की अपेक्षा आप लोगों की बनायी हुई रिपोर्ट से कन्नौज के बच्चों का भविष्य तय होगा, जिसको देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां व बेटे इस प्रोजेक्ट में जुडें। आज एक भारत-श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने सबको जोड़ने का कार्य किया हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया हैं। उनके आदर्शोंे पर चलने के लिये एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। 

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि महापुरुष किसी एक व्यक्ति, क्षेत्र या समुदाय के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र और समाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ अनुकूल होतीं तो सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे, किंतु पद न मिलने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया।

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यह भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सरदार पटेल की सोच और उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत के भविष्य पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश की वास्तविक शक्ति उसका युवा वर्ग है। “हम सबको मिलकर राष्ट्र को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठ एवं एकीकृत भारत की भावना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि व विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

*कन्नौज में चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन को लेकर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के संभाजन एवं समायोजन पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

     

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित समायोजन एवं नए बूथों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें 196 विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ : 12 समायोजन एवं 27 नए बूथ, कुल 39 बूथ, 197 विधानसभा क्षेत्र तिर्वा : 6 समायोजन एवं 18 नए बूथ, कुल 24 बूथ, 198 विधानसभा क्षेत्र कन्नौज : 06 समायोजन एवं 29 नए बूथ, कुल 35 बूथ के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव एवं सहमति पर अंतिम निर्णय लिया गया। ये प्रस्ताव मतदाताओं की बढ़ती संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए, ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहज हो सके।

जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ भीड़-नियंत्रण और सुगमता के लिए अतिरिक्त बूथों का संभाजन एवं समायोजन के कार्य में दूरी, पहुँच, सुरक्षा, महिला एवं दिव्यांगजनों की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर प्रस्ताव तैयार किया गया था।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलए को नामित कर सक्रिय करें। उन्होंने कहा है बीएलए संबंधित विधासभा का होना आवश्यक है। बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कन्नौज में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर किया निरीक्षण*

विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में आज बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने पहुंचकर महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति एवं महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय स्थित महिला चिकित्सालय, 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ तथा जिला कारागार, अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

बुधवार को कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये।

तदोपरांत सदस्य ने 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये चिकित्सालय में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर स्टाफ की मांग हेतु पत्राचार किया जाए। कहा कि चिकित्सकों द्वारा किसी भी दशा मे बाहर की दवाईयां न लिखी जाए। सर्दी का मौसम आ गया है वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए कम्बल की व्यवस्था करायी जाए।

इसके उपरान्त सदस्य ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय, छिबरामऊ का निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की।

तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.........

कन्नौज : लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर स्लीपर बस, करीब 40 यात्री घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया । दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें करीब 40 यात्री घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां पर सभी का इलाज चल रहा है । वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है ।

बताते चले कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के पास सुबह 4:30 बजे दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई । हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि करीब 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आने के कारण होना बताया जा रहा है ।

हादसे की जानकारी देते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर दिलीप ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर पर सुबह 4:30 पर एक डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 40 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।

*कन्नौज मे निर्वाचन को लेकर हुई बैठक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर दिए आवश्यक निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, नए बूथों के सृजन तथा भीड़ वाले स्थलों के समायोजन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित समायोजन एवं नए बूथों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जिसमे 196 विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ : 12 समायोजन एवं 27 नए बूथ, कुल 39 बूथ, 197 विधानसभा क्षेत्र तिर्वा : 6 समायोजन एवं 18 नए बूथ, कुल 24 बूथ, 198 विधानसभा क्षेत्र कन्नौज 7 समायोजन एवं 28 नए बूथ, कुल 35 बूथ हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रस्ताव मतदाताओं की बढ़ती संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहज हो सके।

बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदेय स्थलों की वर्तमान व्यवस्था से संबंधित अपने सुझाव जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखे। विशेष रूप से यह प्रस्ताव रखा गया कि जहाँ मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ भीड़-नियंत्रण और सुगमता के लिए अतिरिक्त बूथों का सृजन आवश्यक है। इसके साथ ही समायोजन कार्य में दूरी, पहुँच, सुरक्षा, महिला एवं दिव्यांगजनों की सुविधा तथा पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अग्निहोत्री ने सभी सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुचारू एवं मतदाता हित में संचालित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों का गंभीरता से विश्लेषण किया जाएगा तथा निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप उचित संशोधन और समायोजन सुनिश्चित किए जाएंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावों की समयबद्ध समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे आगामी निर्वाचन में किसी भी मतदाता को असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं जनसुलभ रहे। बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कन्नौज में डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 84 शिकायतो में से 10 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर एसपी विनोद कुमार भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी विशेष ध्याान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के असंतोषजनक निस्तारण के कारण जनपद की रैंकिंग में कमी आई है, जिसे शीघ्र सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता से सीधा संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा फोटो साक्ष्य अपलोड किए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, अतः सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, संतोषजनक एवं प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और उसकी समस्या का समाधान यथाशीघ्र किया जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में चिकित्सा विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में 12 लोगो की उपचार किया गया तथा 2 आयुष्मान कार्ड बनाए गये। इसी प्रकार संशोधित खतौनी 5 लोगों को वितरित की गयी। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी अवीनाश कुमार गौतम, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अर्पित कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए राम अवतार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह*

कन्नौज जिले के सराय प्रयाग व तालग्राम स्थित विमला देवी ब्रज मोहन इंटर कॉलेज में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडेय तथा जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उपस्थिति होकर कुल 140 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया, जिनमें 9 जोड़े मुस्लिम समुदाय के भी विवाह के सूत्र में बंधकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।

इस अवसर पर विधायक अर्चना पांडेय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के सभी वर्गों को सम्मानपूर्वक विवाह सम्पन्न करने का अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करती है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी बड़ी सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जनपद कन्नौज में इस योजना की प्रगति संतोषजनक है, जो यह दर्शाती है कि लोगों ने इसे सकारात्मक भाव से स्वीकार किया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सभी वर-वधुओं को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और सम्मान का प्रतीक है। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी बेटी आर्थिक अभाव के कारण विवाह से वंचित न रहे। शासन की मंशा के अनुरूप योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता और गरिमा के साथ किया जा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति जोड़े पर कुल ₹1,00,000/- की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें से ₹60,000/- कन्या के खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। शेष धनराशि में ₹25,000/- की उपहार सामग्री (वर-वधू हेतु वस्त्र, चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गद्दे आदि व ₹15,000/- विवाह आयोजन में व्यय किए जाते हैं। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*कन्नौज में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम, मामले की जांच में जुटी पुलिस*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के एक गांव में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डाक्टर के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। तो वहीं घटना के बाद से झोलाछाप डाॅक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर तारन निवासी 55 वर्षीय अनोखे लाल का इलाज गांव के ही एक क्लीनिक के झोलाछाप डाक्टर वरूण दुबे उर्फ अमित के यहां चल रहा था। इलाज के दौरान अनोखे लाल की मृत्यु हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर वरूण दुबे पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामा को देखते हुए झोलाछाप डाक्टर वरूण दुबे मौके से फरार हो गया। परिजनों को जब यह सूचना मिली की डाक्टर अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया तो परिजन मृतक के शव को लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के घर जांच पूरे मामले की जांच करने पहुंची।

मृतक के पुत्र अमन का कहना है कि उसके पिता 9 नवम्बर से बीमार चल रहे थे, जिसका इलाज गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर वरूण दुबे उर्फ अमित पुत्र कुलदीप दुबे कर रहे थे। उनके गलत इलाज के कारण उनके पिता की बुधवार रात को मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना गुरुवार को सुबह उन्होंने पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने मृतक के घर पहुंची। जहां पुलिस सभी परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।

*कन्नौज में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए आवश्यक निर्देश*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

कन्नौज जिले में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि इत्र पार्क में पानी की टंकी पूर्ण रूप से संचालित हो चुकी है। जिन उद्यमियों या व्यापारियों को जल आपूर्ति की आवश्यकता है, वे जल निगम को सूचना देकर शीघ्र जल कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि इत्र पार्क की बाउंड्रीवाल का लगभग 65 से 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने ने यूपीसीडा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमी अखिलेश पाठक द्वारा आवश्यक धनराशि जमा की जा चुकी है, अतः उनकी रजिस्ट्री की कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकाररी को निर्देश दिए कि पार्क में गड्ढों का भराव, शौचालय निर्माण, एन.ओ.सी. तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों का पालन करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें।

      

जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि शहर में वाणिज्यिक भवनों में शौचालयों की स्थिति, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता तथा अधिक ऊँचाई या मानक से विपरीत स्पीड ब्रेकरों की सूची प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्पीड ब्रेकर मानक अनुरूप हों, अन्यथा की दशा में उन्हें ठीक किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि औद्योगिक विकास की गति और तेज हो सके बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपायुक्त उद्योग धनन्जय सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।

*कन्नौज में वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर मंत्री ने की कार्यशाला, बिहार चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

---------------------------------

कन्नौज जिले में मानीमऊ क्षेत्र में मंडल कार्यशाला में पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज कन्नौज के मानीमऊ मंडल में आज और कल मिलाकर पांचो मंडलों में एक-एक कार्यशाला का आयोजन होना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य है जो वोटर पुनरीक्षण अभियान है। उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन बढ़चढ़कर अपना योगदान करे, जो फर्जी वोटर पिछले 20 साल में जुड़ गए थे, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। जो हमारे वोटर किसी कारण से छूट रहे है, उनको जोड़ा जाए। अगर कहीं किसी नाम में डेथ आफ बर्थ में एड्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है तो उसको बदला जाए। इसके अन्तर्गत आज सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षित भी किया गया और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी। हम लोग चाहते है कि जो चुनाव की प्रक्रिया है। जिसमें आयोग ने परिश्रम करके हमारे प्रशासन ने, पुलिस ने बहुत बेहतरीन की है लेकिन वोटर लिस्ट की शुद्धता एक बहुत बड़ी कमी बनी हुई थी। उसको भी हम लोग ठीक करेंगे।

कन्नौज में बिहार के चुनाव को लेकर बोले मंत्री असीम अरुण ने कहा अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा कि

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एनडीए का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा है तो रिपोर्टे हमारी है। जो वोटर टर्नआउट है वह सब दिखाते है कि बिहार के लोगों का जो मन है कि जो डबल इंजन की सरकार है। सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। यह आगे बना रहे उत्तर प्रदेश की तरह बिहार भी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है और अब विकास की गति से बहुत तेजी में आगे बढ़ रहा है।

अखिलेश यादव के ट्यूट पर बोले मंत्री कहा यह मजाक का विषय नही है, बड़ा गंभीर विषय कि

उन्होने कहा कि अखिलेश यादव ने कल एक ट्यूट किया कि कन्नौज में बंदर है, कन्नौज में तो बंदर है, लेकिन यह हमको देखना है कि बंदर हमको तंग कर रहे है या इंसान बंदरों को तंग कर रहा है, जो बाग कटे है, पेड़ कटे है जो बंदर का या अन्य पशु-पक्षियों का परिवेश था उसको इंसान ने ही नष्ट किया। मै समझता हॅूं अखिलेश जी यह मजाक विषय नही है। बड़ा गंभीर विषय है और आप सांसद है कन्नौज के, आपने इस विषय में क्या किया जरूर बताएं। हम लोग इसके लिए काम कर रहे है, जो विरासित गोवंश है, वानर है, कुत्ते है, ऐसे सभी पशुओं का हम लोग सम्मान करते है और उनको संरक्षित करने का हम लोग काम करते है। आप हमारे सांसद है आप भी अपना योगदान करिए यह मजाक का विषय नही है।