*कन्नौज मे निर्वाचन को लेकर हुई बैठक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर दिए आवश्यक निर्देश*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन, नए बूथों के सृजन तथा भीड़ वाले स्थलों के समायोजन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित समायोजन एवं नए बूथों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जिसमे 196 विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ : 12 समायोजन एवं 27 नए बूथ, कुल 39 बूथ, 197 विधानसभा क्षेत्र तिर्वा : 6 समायोजन एवं 18 नए बूथ, कुल 24 बूथ, 198 विधानसभा क्षेत्र कन्नौज 7 समायोजन एवं 28 नए बूथ, कुल 35 बूथ हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रस्ताव मतदाताओं की बढ़ती संख्या, भौगोलिक स्थिति तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं, ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहज हो सके।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदेय स्थलों की वर्तमान व्यवस्था से संबंधित अपने सुझाव जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखे। विशेष रूप से यह प्रस्ताव रखा गया कि जहाँ मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ भीड़-नियंत्रण और सुगमता के लिए अतिरिक्त बूथों का सृजन आवश्यक है। इसके साथ ही समायोजन कार्य में दूरी, पहुँच, सुरक्षा, महिला एवं दिव्यांगजनों की सुविधा तथा पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्निहोत्री ने सभी सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुचारू एवं मतदाता हित में संचालित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजनैतिक दलों द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों का गंभीरता से विश्लेषण किया जाएगा तथा निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप उचित संशोधन और समायोजन सुनिश्चित किए जाएंगे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावों की समयबद्ध समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे आगामी निर्वाचन में किसी भी मतदाता को असुविधा न हो और मतदान प्रक्रिया पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं जनसुलभ रहे। बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।












2 hours and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k