*कन्नौज में डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 84 शिकायतो में से 10 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर एसपी विनोद कुमार भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी विशेष ध्याान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के असंतोषजनक निस्तारण के कारण जनपद की रैंकिंग में कमी आई है, जिसे शीघ्र सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता से सीधा संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा फोटो साक्ष्य अपलोड किए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, अतः सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, संतोषजनक एवं प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और उसकी समस्या का समाधान यथाशीघ्र किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में चिकित्सा विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में 12 लोगो की उपचार किया गया तथा 2 आयुष्मान कार्ड बनाए गये। इसी प्रकार संशोधित खतौनी 5 लोगों को वितरित की गयी। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी अवीनाश कुमार गौतम, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अर्पित कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए राम अवतार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।











8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k