*कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 140 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह*
![]()
कन्नौज जिले के सराय प्रयाग व तालग्राम स्थित विमला देवी ब्रज मोहन इंटर कॉलेज में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडेय तथा जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उपस्थिति होकर कुल 140 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया, जिनमें 9 जोड़े मुस्लिम समुदाय के भी विवाह के सूत्र में बंधकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।
इस अवसर पर विधायक अर्चना पांडेय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के सभी वर्गों को सम्मानपूर्वक विवाह सम्पन्न करने का अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करती है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी बड़ी सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जनपद कन्नौज में इस योजना की प्रगति संतोषजनक है, जो यह दर्शाती है कि लोगों ने इसे सकारात्मक भाव से स्वीकार किया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सभी वर-वधुओं को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और सम्मान का प्रतीक है। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी बेटी आर्थिक अभाव के कारण विवाह से वंचित न रहे। शासन की मंशा के अनुरूप योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता और गरिमा के साथ किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति जोड़े पर कुल ₹1,00,000/- की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें से ₹60,000/- कन्या के खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। शेष धनराशि में ₹25,000/- की उपहार सामग्री (वर-वधू हेतु वस्त्र, चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गद्दे आदि व ₹15,000/- विवाह आयोजन में व्यय किए जाते हैं। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।









5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k