*कन्नौज में वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर मंत्री ने की कार्यशाला, बिहार चुनाव को लेकर कही यह बड़ी बात*
![]()
पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार
---------------------------------
कन्नौज जिले में मानीमऊ क्षेत्र में मंडल कार्यशाला में पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज कन्नौज के मानीमऊ मंडल में आज और कल मिलाकर पांचो मंडलों में एक-एक कार्यशाला का आयोजन होना है। इस कार्यशाला का उद्देश्य है जो वोटर पुनरीक्षण अभियान है। उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन बढ़चढ़कर अपना योगदान करे, जो फर्जी वोटर पिछले 20 साल में जुड़ गए थे, उन्हें नियमानुसार हटाया जाए। जो हमारे वोटर किसी कारण से छूट रहे है, उनको जोड़ा जाए। अगर कहीं किसी नाम में डेथ आफ बर्थ में एड्रेस में परिवर्तन की आवश्यकता है तो उसको बदला जाए। इसके अन्तर्गत आज सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षित भी किया गया और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी। हम लोग चाहते है कि जो चुनाव की प्रक्रिया है। जिसमें आयोग ने परिश्रम करके हमारे प्रशासन ने, पुलिस ने बहुत बेहतरीन की है लेकिन वोटर लिस्ट की शुद्धता एक बहुत बड़ी कमी बनी हुई थी। उसको भी हम लोग ठीक करेंगे।
कन्नौज में बिहार के चुनाव को लेकर बोले मंत्री असीम अरुण ने कहा अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा कि
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एनडीए का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस बिहार के चुनाव में होता हुआ दिख रहा है तो रिपोर्टे हमारी है। जो वोटर टर्नआउट है वह सब दिखाते है कि बिहार के लोगों का जो मन है कि जो डबल इंजन की सरकार है। सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। यह आगे बना रहे उत्तर प्रदेश की तरह बिहार भी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है और अब विकास की गति से बहुत तेजी में आगे बढ़ रहा है।
अखिलेश यादव के ट्यूट पर बोले मंत्री कहा यह मजाक का विषय नही है, बड़ा गंभीर विषय कि
उन्होने कहा कि अखिलेश यादव ने कल एक ट्यूट किया कि कन्नौज में बंदर है, कन्नौज में तो बंदर है, लेकिन यह हमको देखना है कि बंदर हमको तंग कर रहे है या इंसान बंदरों को तंग कर रहा है, जो बाग कटे है, पेड़ कटे है जो बंदर का या अन्य पशु-पक्षियों का परिवेश था उसको इंसान ने ही नष्ट किया। मै समझता हॅूं अखिलेश जी यह मजाक विषय नही है। बड़ा गंभीर विषय है और आप सांसद है कन्नौज के, आपने इस विषय में क्या किया जरूर बताएं। हम लोग इसके लिए काम कर रहे है, जो विरासित गोवंश है, वानर है, कुत्ते है, ऐसे सभी पशुओं का हम लोग सम्मान करते है और उनको संरक्षित करने का हम लोग काम करते है। आप हमारे सांसद है आप भी अपना योगदान करिए यह मजाक का विषय नही है।
























Nov 11 2025, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k