*कल मनाया जाएगा कार्तिक पूर्णिमा का पर्व, गंगा स्नान की सुरक्षा को लेकर कन्नौज पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया गंगा घाट का निरीक्षण*
![]()
पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार
कन्नौज। देश भर में कल बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों को लेकर कन्नौज जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है। धार्मिक रूप से यह पर्व अत्यंत पवित्र माना गया है। इस दिन गंगा स्नान और इच्छित दान से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता है कि स्वर्ग से उतरकर पृथ्वी पर देवता गण गंगा के घाट पर दीप जलाकर पावन उत्सव मनाते हैं और इसलिए कार्तिक पूर्णिमा को कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर मेला लगता है जिसमे श्रद्धालु दूर-दूर से आकर गंगा स्नान करते है।
आपको बताते चलें कि कल बुधवार 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। यह धार्मिक पर्व देवउठनी एकादशी के बाद कार्तिक पूर्णिमा को स्वत: विशिष्ट फलदायी माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ के लिए शुभ मुहूर्त या अहले सुबह गंगा स्नान करना श्रेयस्कर माना जाता है। जिसकी शुरुआत आज से कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि मंगलवार यानी 4 नवंबर को रात 10 बजकर 36 मिनट से हो जाएगी, जो बुधवार शाम 6 बजकर 48 मिनट तक प्रभावी रहने वाली है। ऐसे में परंपरानुसार उदया तिथि को ही बली मानते हुए कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को ही मनाई जा रही है जिसको लेकर कन्नौज जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान की सुरक्षा को लेकर मेंहदीघाट का किया निरीक्षण
पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर एवं अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत मेहंदी घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, गोताखोरों की तैनाती, रूट डायवर्सन एवं मार्ग व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर , यातायात प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को किया गया चाक-चौबंद
कन्नौज में कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत मेहंदी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड को दृष्टिगत रखते हुए अपने जनपद सीमा से भारी वाहन कन्नौज सीमा में पूर्णतः प्रतिबन्ध कर दिया गया है जो आज मंगलवार को समय 12:00 बजे से लेकर कल बुधवार देर शाम 8 बजे तक नियम अनुसार डायवर्सन करते हुए भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। जिसमे हरदोई से कन्नौज आने वाले वाहनों को बिलग्राम से मल्लावां बाया बिल्हौर होते हुए कन्नौज आयेंगे व कन्नौज से हरदोई जाने वाले वाहनों को बाया बिल्हौर मल्लावां से बिलग्राम होते हुए हरदोई जायेंगे और औरैया से कन्नौज आने वाले वाहनों को बेला से रसूलाबाद बाया बिल्हौर होते हुए हरदोई जायेंगे।






























6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k