कन्नौज में कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियाें का डीएम ने लिया जायजा, गंगा घाट पहुंचकर दिए आवश्यक निर्देश
![]()
पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार
कन्नौज। जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियाें को लेकर गंगा घाट पहुंचकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कार्तिक पूर्णिमा अमावस्या मेला पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत मेंहदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा अमावस्या मेला पर्व के अवसर पर मेंहदी घाट पर चार से पाँच लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि घाटों की बैरिकेडिंग मानक के अनुरूप मज़बूत हो, रस्सियाँ मोटी और बल्लियाँ समान लंबाई की हों। घाट के दोनों ओर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जलकुंभी और कूड़ा-कर्कट पूरी तरह हटाया जाए तथा खुले नालों को लोहे के जाल से ढका जाए। उन्होंने कहा कि चेंजिंग रूम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं, शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टैंकर लगाए जाएं, सभी टॉयलेट स्वच्छ और कार्यशील रहें तथा विद्युत और प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम स्थापित कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों की क्रमवार व्यवस्था बनाए रखने, छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सुचारु रूप से संचालित रखने पर विशेष बल दिया।
जिलाधिकारी ने घाटों पर गोताखोरों की अनिवार्य तैनाती, पार्किंग स्थलों पर मेडिकल टीम एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, साथ ही घाट की रंगाई-पुताई एवं सौंदर्यीकरण कार्य को सुदृढ़ रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, कवि सम्मेलन, रंगोली एवं गंगा महाआरती जैसे कार्यक्रम भव्यता, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर राजनैतिक दलों के बैनर, होर्डिंग या पोस्टर न लगाए जाएं। देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों का सम्मानपूर्वक गड्ढा खोदकर विसर्जन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी विभागीय कर्मियों की ड्यूटी शिफ्टवार निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराई जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर वैशाली सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




































Nov 03 2025, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k