*कन्नौज में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी की कार्यवाही, 90 किलो सरसों का तेल किया सीज*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

कन्नौज जिले मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राठौर व सर्वेश कुमार एवं मंजरी मिश्रा के छापामार दल ने कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में कन्नौज तिर्वा रोड बेहरीन स्थित रामचंद्र पाल पुत्र बालकराम पाल निवासी बेहरीन, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान पर छापेमारी कार्यवाही की । इस दौरान विक्रय हेतु रखे गए खुले खाद तेल टिनों में से, दो सरसों के तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गये जिसमे मौके पर लगभग 90 किलो सरसों का तेल सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जनपद में आमजन को शुद्ध,ताजे तथा गुणवत्तापरक खाद्य तथा पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के निर्माण, वितरण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु, डा० रोशन जैकब, आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन तथा जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर उमेश प्रताप सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 के दिशा निर्देशन में आज सोमवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार एवं मंजरी मिश्रा के छापामार दल ने कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में कन्नौज तिर्वा रोड बेहरीन स्थित रामचंद्र पाल पुत्र बालकराम पाल निवासी- बेहरीन, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान पर छापा मारकर अत्यंत अस्वच्छकर दशाओं में विक्रय हेतु रखे गए खुले खाद तेल टिनों में से, दो सरसों के तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए तथा मौके पर लगभग 90 किलो सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹10,000/- होगा, सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए। खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा वैध लाइसेंस प्राप्त किए बिना खाद्य कारोबार किए जाने के उल्लंघनों में खाद्य कारोबार कर्ता के विरूद्ध, बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई। आज संग्रहित उपरोक्त सभी दो नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तद्नुसार अग्रिम कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस अभियान के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद्य पदार्थ एवं मिलावट के हानिकारक प्रभाव तथा उनके स्थानीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए खाद्य पदार्थों के उपयोग के संबंध में जागरूक किया। जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।

कन्नौज में कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियाें का डीएम ने लिया जायजा, गंगा घाट पहुंचकर दिए आवश्यक निर्देश

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियाें को लेकर गंगा घाट पहुंचकर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कार्तिक पूर्णिमा अमावस्या मेला पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत मेंहदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा अमावस्या मेला पर्व के अवसर पर मेंहदी घाट पर चार से पाँच लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि घाटों की बैरिकेडिंग मानक के अनुरूप मज़बूत हो, रस्सियाँ मोटी और बल्लियाँ समान लंबाई की हों। घाट के दोनों ओर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जलकुंभी और कूड़ा-कर्कट पूरी तरह हटाया जाए तथा खुले नालों को लोहे के जाल से ढका जाए। उन्होंने कहा कि चेंजिंग रूम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं, शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टैंकर लगाए जाएं, सभी टॉयलेट स्वच्छ और कार्यशील रहें तथा विद्युत और प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम स्थापित कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों की क्रमवार व्यवस्था बनाए रखने, छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सुचारु रूप से संचालित रखने पर विशेष बल दिया।

जिलाधिकारी ने घाटों पर गोताखोरों की अनिवार्य तैनाती, पार्किंग स्थलों पर मेडिकल टीम एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, साथ ही घाट की रंगाई-पुताई एवं सौंदर्यीकरण कार्य को सुदृढ़ रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, कवि सम्मेलन, रंगोली एवं गंगा महाआरती जैसे कार्यक्रम भव्यता, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाएं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर राजनैतिक दलों के बैनर, होर्डिंग या पोस्टर न लगाए जाएं। देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों का सम्मानपूर्वक गड्ढा खोदकर विसर्जन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी विभागीय कर्मियों की ड्यूटी शिफ्टवार निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराई जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर वैशाली सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कन्नौज पुलिस ने चलाया नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान (NCL Awareness 2.0) के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले स्कूलों/विद्यालयों, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 03 नये आपराधिक कानूनों ( भारतीय न्याय संहिता(BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) ) के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा छात्र, छात्राओं व शिक्षकों को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में “NCL Awareness 2.0” के अंतर्गत नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) — के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों में विभिन्न स्कूल/विद्यालयों, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों एवं आमजन के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों में संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभागियों को नये आपराधिक कानूनों की विशेषताओं एवं उनके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रमों में यह बताया गया कि नये कानूनों में आमजन की सुविधा एवं न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुलभ, पारदर्शी व त्वरित बनाने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किये गये हैं। इनमें जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर की प्रक्रिया को सशक्त बनाना, समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करना, महिला एवं बाल संरक्षण से सम्बंधित नये प्रावधानों को लागू करना, तकनीकी एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा देना तथा पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली को प्राथमिकता देना प्रमुख है। इन सुधारों का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को अधिक मानवीय, विश्वसनीय और आधुनिक बनाना है।

विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने सरल व प्रभावशाली तरीके से दिया। शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में कानून के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में NCL Awareness 2.0 के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमआयोजित करें, जिससे समाज का प्रत्येक नागरिक नये आपराधिक कानूनों से परिचित होकर एक जागरूक एवं कानून-पालक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सके।

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, तिर्वा जनपद कन्नौज में नए आपराधिक कानूनों तथा मिशन शक्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित नियमों तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं में विधिक जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। थाना ठठिया के APS इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं क्षेत्र क़े संभ्रांत व्यक्तियों एवं आम जनमानस को थाने बुलाकर नये कानून क़े संबंध में जानकारी दी गई। पटेल नगर तिराहा थाना इंदरगढ़ में नए कानून के पोस्टर व बैलेट पेपर लगाए गए।

*कन्नौज रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह की हुई शुरुआत, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन*

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार

कन्नौज पुलिस लाइन मे आज शनिवार को मनोरंजन हाल में सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत यातायात माह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस लाइन कन्नौज से यातायात प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और नागरिकों को सडको पर सुरक्षित रुप से चलने की प्रेरणा दी ।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कार्यक्रम के अवसर पर मनोरंजन हाल में उपस्थित जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा को बताया कि वे अपने घर में जाकर अपने परिजनों से अवश्य अपील करें कि यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं।

मौके पर मौजूद एसपी विनोद कुमार ने बताया गया कि पूरे माह भर जिले में विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के पालन के लिए विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा सके।

इस अवसर पर एक विशेष प्रस्तुति के तहत एक कलाकार यमराज के रूप में उपस्थित रहा। यमराज के रूप में प्रस्तुत कलाकार ने लोगों को यह संदेश दिया कि यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती है। बिना हेलमेट के बाइक चलाना न केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डाo प्रियंका बाजपेई, यातायात प्रभारी कन्नौज ,प्रधानाचार्या, स्कूल प्रबंधक, एनसीसी कैडेट व अन्य अधिकारी/पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।

कन्नौज मे समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण की अध्यक्षता में हुई बैठक

पंकज श्रीवास्तव / विवेक कुमार, कन्नैज।उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती को भव्यता से मनाये जाने के संबधं में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की गई। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर राष्ट्र के प्रति उनके दिये हुए योगदानों को याद किया जाएगा तथा उनके रास्ते पर चलने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कल 31 अक्टूबर 2025 को पूरा राष्ट्र सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती मनाएगा। कन्नौज में पी0एस0एम0 डिग्री कालेज से बोर्डिग गा्रउण्ड तक यूनिटी मार्च निकाला जाएगा। इस यात्रा में जनपद के लोग शामिल होगें। विशेष रूप से एनसीसी की टोलियां, एनएसएस की टोलियां, लगभग 10-15 विद्यालयों के बच्चें आदि शामिल होंगे।

कन्नौज के सभी सम्मानित नागारिकों से अपील है कि आप सब भी इस यूनिटी मार्च में शामिल होकर अपना योगदान दे। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कार्यक्रम की अच्छी रूप रेखा तैयार कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम को भव्यता देने का कार्य किया जाये। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन हो वहां पर कानून व्यवस्था, अनुशासन, स्वच्छता आदि देखने को मिलना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ज्वांइट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी वैशाली सहित अन्य उपस्थित रहे।

*कन्नौज जिले मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मीट की दुकानों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश*

कन्नौज जनपद में जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर उमेश प्रताप सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2, कन्नौज के दिशा निर्देशन में, आज 27 अक्टूबर को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, अरविंद कुमार साहू के छापामार दल द्वारा छिबरामऊ के बहावलपुर क्षेत्र में स्थित मीट, मुर्गा एवं मछली विक्रय के 5 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सम्बन्धित विक्रेताओं को नियमानुसार, अपने अधिकृत निकाय एवं थाने से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर, किसी भी प्रकार के धार्मिक पूजा स्थल के गेट परिसर से नियमानुसार 100 प्रति 50 मीटर की दूरी के बाहर स्थित होने की दशा में तथा खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरांत ही कारोबार प्रारंभ करने के कठोर निर्देश दिए। निर्देशों का पालन न करने की दशा में तद्नुसार अग्रिम कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस अभियान के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद्य पदार्थ एवं मिलावट के हानिकारक प्रभाव तथा उनके स्थानीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए खाद्य पदार्थों के उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया।

जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार जनपद में नियमित रूप से कार्यवाही चलती रहेंगी।

कन्नौज जिलाधिकारी ने वीवीपैट व निर्वाचन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय एवं वीवीपैट (VVPAT) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी अभिलेखों, उपकरणों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा एवं सीलिंग प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और शत-प्रतिशत सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मशीन की कार्यशीलता का नियमित परीक्षण किया जाए तथा मशीनों के भंडारण कक्ष में तापमान और नमी का समुचित नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, मशीन आवक-जावक अभिलेख तथा सेफ्टी प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी समस्त सामग्री की सूची अद्यतन रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी निश्चित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे निरन्तर क्रियाशील रहने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं मानक प्रक्रिया के अनुरूप की जाएँ, ताकि निर्वाचन कार्य सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कन्नौज रिजर्व पुलिस लाईन में सप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सलामी ली गई जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों व नवआरक्षकों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई गई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया। सभी अधिकारी व कर्मचारियों से शस्त्र अभ्यास करवाया गया।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया व प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, स्टोर रूम, भोजनालय, लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा, कन्ट्रोल रूम, आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम,यूपी 112 आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*कन्नौज जिले में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती,

31 अक्टूबर को निकाली जाएगी पदयात्रा, ग्राम व ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसके लिए जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम व ब्लाक स्तर पर भी किए जा रहे है और 31 अक्टूबर को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्देश दिए हैं कि उक्त अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” के भाव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु विभिन्न पूर्व कार्यक्रम गतिविधियाँ ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर वृहद रूप से आयोजित की जाएँ।

आपको बताते चलें कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश व सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अनुपालन में जनपद कन्नौज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों की नामांकन सूची इस प्रकार निर्धारित की गई है जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर 26 अक्टूबर को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, स्वच्छता अभियान प्रत्येक ब्लॉक के चयनित दो ग्राम (अमृत सरोवर) 27 अक्टूबर को जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी, भाषण प्रतियोगिता पी.एस.एम. कॉलेज 28 अक्टूबर को एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी, नशा मुक्ति शपथ ब्लॉक स्तर 29 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी, योग कार्यक्रम मेहंदी घाट 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय कैडेट कोर मेरा युवा भारत है कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी कार्यक्रमों को नियत तिथि पर समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराया जाए, ताकि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “एकता, सद्भाव एवं राष्ट्र निर्माण” का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच सके।

*कन्नौज पहुंची रामरथ यात्रा का हुआ स्वागत, मेंहदीघाट में हुई दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले मे आज श्री बद्रीनाथ धाम से आ रही रामरथ गौरव यात्रा के बुधवार को सायंकाल पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया और नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजन में मेंहदीघाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया

जानकारी के अनुसार गोवा के पर्तगाली में स्थित गोकर्ण पर्तगाली जीवोंत्त्तम मठ के गौरव पूर्ण 550 वर्ष पूर्ण होने पर रामरथ गौरव यात्रा 19 अक्टूबर से श्रीबद्रीनाथ धाम से आरंभ होकर गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी यह यात्रा श्रीनगर, हस्तिनापुर, दिल्ली में मंगलवार को विश्राम होकर आज कन्नौज में मेंहदीघाट पहुंची वहां रामरथ गौरव यात्रा का स्वागत कर भव्य एवं दिव्य गंगा महा आरती एवं दीपदान किया गया यात्रा गुरुवार को नित्य कार्यों से निवृत होकर पूजा पाठ कर श्री अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी आगे यात्रा वाराणसी आदि प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों में होते हुए 26 नवम्बर को गोकर्ण जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी इस अवसर पर यात्रा में साथ चल रहे यात्रा प्रभारी गिरिधर नायक, श्री निवास कामथ, शरण आचार्य ,आनंद भट्ट आदि पुजारियों ने सभी को आशीर्वचन दिए और राम दरबार की आरती करवा कर प्रसाद देकर यात्रा का संदेश गया।

राष्ट्र मंगल की कामना की इस अवसर पर भानु मिश्रा, संजय मिश्रा,सौरभ मिश्रा, विवेक मिश्रा, विकास मिश्रा,संजय शुक्ल ,ऋषि कपूर,विक्रम त्रिपाठी,रत्न कश्यप, नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजक अनिल द्विवेदी मनीषी, कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा एडवोकेट, सर्वेश दुबे,राम अवतार पुजारी जी, प्रवीण टंडन, राकेश कटियार पंडित कौशल जी महाराज आदि साधु संत आचार्य गण मौजूद रहे।