*कन्नौज पुलिस ने चलाया नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान*
![]()
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान (NCL Awareness 2.0) के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले स्कूलों/विद्यालयों, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 03 नये आपराधिक कानूनों ( भारतीय न्याय संहिता(BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) ) के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा छात्र, छात्राओं व शिक्षकों को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में “NCL Awareness 2.0” के अंतर्गत नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) — के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों में विभिन्न स्कूल/विद्यालयों, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों एवं आमजन के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन कार्यक्रमों में संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभागियों को नये आपराधिक कानूनों की विशेषताओं एवं उनके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रमों में यह बताया गया कि नये कानूनों में आमजन की सुविधा एवं न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुलभ, पारदर्शी व त्वरित बनाने के उद्देश्य से अनेक नवाचार किये गये हैं। इनमें जीरो एफआईआर एवं ई-एफआईआर की प्रक्रिया को सशक्त बनाना, समयबद्ध न्याय सुनिश्चित करना, महिला एवं बाल संरक्षण से सम्बंधित नये प्रावधानों को लागू करना, तकनीकी एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा देना तथा पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली को प्राथमिकता देना प्रमुख है। इन सुधारों का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को अधिक मानवीय, विश्वसनीय और आधुनिक बनाना है।
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने सरल व प्रभावशाली तरीके से दिया। शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में कानून के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में NCL Awareness 2.0 के तहत विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमआयोजित करें, जिससे समाज का प्रत्येक नागरिक नये आपराधिक कानूनों से परिचित होकर एक जागरूक एवं कानून-पालक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सके।
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, तिर्वा जनपद कन्नौज में नए आपराधिक कानूनों तथा मिशन शक्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को नए कानूनों के प्रमुख प्रावधानों, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित नियमों तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं में विधिक जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। थाना ठठिया के APS इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं क्षेत्र क़े संभ्रांत व्यक्तियों एवं आम जनमानस को थाने बुलाकर नये कानून क़े संबंध में जानकारी दी गई। पटेल नगर तिराहा थाना इंदरगढ़ में नए कानून के पोस्टर व बैलेट पेपर लगाए गए।























































Nov 03 2025, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k