राज्य महिला आयोग की सदस्य 06 नवंबर को, करेंगी जनसुनवाई और सरकारी संस्थानों का निरीक्षण


M N पाण्डेय, देवरिया।03 नवंबर प्रदेश की महिलाओं को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या ऋतु शाही आगामी 06 नवंबर 2025 को देवरिया जिले के दौरे पर आ रही हैं। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सदस्या दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और महिला कल्याण संबंधी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।

सर्किट हाउस में जनसुनवाई

शाही पूर्वाह्न 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान वे सीधे महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी। आयोग ने सभी पीड़ित महिलाओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं।

जेल और अस्पताल का निरीक्षण

महिला सदस्या पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला कारागार (जेल) का निरीक्षण करेंगी, जहां वे महिला बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगी। इसके बाद, पूर्वाह्न 12 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेंगी।

प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति पर मिलेगा बीमा कवर

M N पाण्डेय l

देवरिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में अधिसूचित फसलों की प्राकृतिक आपदाओं से क्षति होने की स्थिति में बीमित किसानों को बीमा कवर/क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है।

   

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत असफल बुआई, फसल की मध्यावस्था में क्षति, तथा खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों और कीटों से हुई क्षति को बीमा कवर में शामिल किया गया है। इसी प्रकार ओलावृष्टि, जलभराव (धान की फसल को छोड़कर), बादल फटना और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों से हुई फसल क्षति भी इस योजना के तहत कवर की जाती है।

     

फसल कटाई के बाद अगले 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी फसलों को ओलावृष्टि, चक्रवात या बेमौसम वर्षा से हुए नुकसान की स्थिति में भी बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है।

     

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुई हैं, वे फसल क्षति की सूचना टोल फ्री नंबर 14447 पर 72 घंटे के भीतर अवश्य दें। सूचना दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा क्षति का सर्वे कराकर उचित क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

 उन्होंने जनपद के सभी बीमित कृषकों से अपील की है कि फसल क्षति की स्थिति में समय पर सूचना देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उनका बीमा दावा शीघ्रता से स्वीकृत किया जा सके।

उर्वरक कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जिला कृषि अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई

M N पाण्डेय, देवरिया।13 सितंबर 2025 जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया है कि विकास खण्ड बनकटा के अंतर्गत मेसर्स पवन एंड रितेश इंटरप्राइजेज, बलियन तथा मेसर्स एग्री जंक्शन, हाटा के विरुद्ध यूरिया एवं उर्वरकों की निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री, कालाबाजारी एवं जमाखोरी की शिकायत स्थानीय कृषकों से प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत की जांच 12 सितंबर को की गई।

जांच में पाया गया कि अधिक दर पर यूरिया विक्रय किया गया और एम.एफ.एम.एस. पोर्टल पर एक कृषक के नाम पर 07 बोरी यूरिया पी.ओ.एस. मशीन से खरीदी गई, जबकि कृषक ने केवल 01 बोरी यूरिया प्राप्त की थी। इसके अलावा विक्रेताओं द्वारा किसानों को कैश मेमो भी नहीं जारी किए जा रहे थे।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के भाग-2 के नियम 3(3) एवं भाग-2 (5) का उल्लंघन पाया गया, साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी सिद्ध हुआ।

इस पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार 12 सितंबर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति प्रदान की गई। उसी दिन, कार्यालय पत्रांक-702 के माध्यम से थानाध्यक्ष श्रीरामपुर, विकास खण्ड बनकटा, जनपद देवरिया में उक्त विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को कड़ी हिदायत दी है कि वे उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए निर्धारित दर पर उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित करें। भविष्य में ऐसी अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भाटपाररानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित


देवरिया। 18 अगस्त जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील भाटपाररानी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी फरियादी को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन मामलों का समाधान तत्काल नहीं हो सका है, उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए।इस दौरान दो पात्र आवेदकों को मौके पर अन्त्योदय कार्ड तथा एक आवेदक को पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध कराते हुए त्वरित राहत प्रदान की गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त प्रकरणों का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 61 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 39 राजस्व विभाग, 14 पुलिस विभाग, 3 विकास विभाग तथा 5 अन्य विभागों से संबंधित थे। इनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 53 मामलों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत आयोजित पंचायत एडवांसमेन्ट इण्डेक्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

M N पाण्डेय, देवरिया 18 अगस्त विकास खण्ड भटनी के ब्लॉक सभागार मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत आयोजित पंचायत एडवांसमेन्ट इण्डेक्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की निगरानी मूल्यांकन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की अवधारणा को लागू किया गया जिससे समाज के सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

मुख्य प्रशिक्षक अजय पाण्डेय ने सतत् विकास के लक्ष्यों तथा पंचायत विकास सूचकांक की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंकों के आधार पर ही ग्राम पंचायत की ग्रेडिंग होगी । जिसके लिए विभिन्न विभागों की सूचनाओं तथा आंकड़ों को इस पोर्टल पर दर्ज किया जाना है बेहतर अंक पाने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा जिन क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें पीछे जाएंगे उनमें सुधार के लिए पुनः प्रयास करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा पंचायत विकास सूचकांक। उन्होंने कहा कि पोर्टल पारदर्शिता को प्रदर्शित करने का बेहतर माध्यम है।

प्रशिक्षक शंभू नाथ दुबे ने एल एस डी जी के 9 टीमों पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम इन थीमों को कम लागत और बिना लागत वाली योजनाओं से जोड़कर के काम करने का प्रयास करें तो हम उन सभी लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं जो 9 टीमों के अंतर्गत प्राप्त करना है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि पंचायत का सूचकांक ग्राम पंचायत में प्रतिस्पर्धा की भावना सृजित करेगा एवं ग्राम पंचायत में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का माध्यम बनेगा। प्रशिक्षक अजय दूबे ने पोर्टल पर लोड की जाने वाली सभी विभागों की सूचनाओं को कैसे दर्ज किया जाएगा इसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

उक्त अवसर पर सतीश शाही, त्रयम्बक मणि त्रिपाठी, दीनदयाल चौहान, राजकिशोर यादव, शोभा देवी, मदन प्रसाद, रेहाना खातून, जयप्रकाश, फूलवासी देवी, सुरेन्द्र यादव, शिखा मल्ल, सत्यपाल यादव, संजय प्रसाद, अजय मिश्र, लीलावती देवी, यशपाल चौहान, जनरंजन गौतम आदि मौजूद रहे।

देवरिया मण्डल के 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) का रोलआउट सम्पन्न

देवरिया।भारत सरकार की आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) के तहत देशभर में डाकघरों को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवरिया मंडल के 508 डाकघरों—जिसमें प्रधान डाकघर देवरिया एवं पडरौना, 52 उप डाकघर तथा 454 शाखा डाकघर शामिल हैं—में APT IT 2.0 का सफल रोलआउट किया गया।।

इस अवसर पर देवरिया प्रधान डाकघर में अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

श्री पाण्डेय ने बताया कि इस नई तकनीक के लागू होने से स्पीड पोस्ट की बुकिंग प्रक्रिया अब अधिक सहज, सुलभ एवं पारदर्शी हो जाएगी। ग्राहक स्वयं एक ही प्लेटफॉर्म से अपनी डाक वस्तुओं की बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही, ग्राहकों की मांग पर डाक वस्तुओं के संग्रहण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डाक वस्तुओं की डिलीवरी अब मोबाइल ओटीपी के माध्यम से सत्यापित की जाएगी, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि APT IT 2.0 के अंतर्गत प्रत्येक डाकघर को प्रॉफिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। डाक वस्तुओं के बुकिंग से लेकर वितरण तक की पूरी प्रक्रिया को Track & Trace प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। प्रेषक को उसके मोबाइल नंबर पर प्रत्येक चरण की अद्यतन जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक ने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाकघर बचत बैंक, भावर्ती जमा खाता, लोक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, सावधि जमा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा आधार नामांकन एवं संशोधन केंद्र जैसी विभिन्न डाक योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और जनता से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रधान डाकघर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (मुख्यालय) विवेकानंद सिंह, प्रधान डाकघर देवरिया के पोस्टमास्टर राजकुमार, IT 2.0 टीम के सदस्यगण— अमित, उत्तम कुमार, कृष्णामोहन, विवेक कुमार, हरिकेश कुमार—तथा मंडलीय कार्यालय एवं प्रधान डाकघर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

देवरिया l जंगली नाथ बाबा, गंडक नदी, नहाते समय डूबे तीन युवक, दो को बचाया गया, एक लापता

देवरिया। के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जंगलीनाथ बाबा के पास स्थित गंडक नदी में सोमवार दोपहर तीन युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अब भी लापता है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। नदी में लापता युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। घटना स्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गहरे पानी में न जाएं और सावधानी बरतें।

श्रावण के चौथे सोमवार को जिलाधिकारी ने लिया महेन्द्रनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, की पूजा-अर्चना

M N पाण्डेय

देवरिया ।श्रावण मास के चौथे और महत्वपूर्ण सोमवार के पावन अवसर पर, आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने देवरिया जनपद के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री महेन्द्रनाथ धाम, महेन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाखों श्रद्धालुओं के लिए की गई सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी तैयारियों का गहन जायजा लिया।

श्रावण माह में बाबा महेन्द्रनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, प्रवेश एवं निकास द्वार, चिकित्सा सहायता केंद्रों, साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालयों, पार्किंग और यातायात नियंत्रण व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की स्थिति की भी समीक्षा की और भीड़ प्रबंधन के लिए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बाबा महेन्द्रनाथ का विधिवत पूजन-अर्चन किया और जनपदवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य, शांति और मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए धैर्य और अनुशासन बनाए रखें, जिससे सभी को एक सुखद और सुरक्षित दर्शन का अनुभव प्राप्त हो सके।

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सहायता, पर्याप्त पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल और महिला सहायता कक्ष जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सहायता के लिए स्वयंसेवकों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।

देवरिया क्लब में जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ, डीएम ने किया स्टॉलों का अवलोकन

M N पाण्डेय

देवरिया। नीति आयोग के तत्वावधान में सोमवार को देवरिया क्लब परिसर में जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने हाट का औपचारिक उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए उत्पादों की खरीदारी भी की। ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर आधारित इस हाट का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रोत्साहन देना एवं उनके विपणन को बढ़ावा देना है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप श्रम आयुक्त, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कुल 20 स्टॉल लगाए गए, जिनमें आईसीडीएस, ओडीओपी, कृषि, स्वास्थ्य, लीड बैंक, आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया गया।

डीएम दिव्या मित्तल ने स्टॉल पर उपस्थित कारीगरों एवं समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उद्यमों को बाजार मिलता है और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक कदम बढ़ता है।

आकांक्षा हाट में आज पहले दिन राखी, तिरंगा, सजावटी वस्तुएं, विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फूड स्टॉल्स पर मोमोज, पकौड़ी, चाय आदि की जमकर बिक्री हुई। पहले दिन कुल ₹7700 के उत्पादों की बिक्री दर्ज की गई।यह हाट आगामी 07 अगस्त तक देवरिया क्लब परिसर में आमजन के लिए खुला रहेगा।

देवरिया की बहनों ने सैनिकों को भेजीं राखियाँ

M Nपाण्डेय,देवरिया।01 अगस्त रक्षाबंधन के पावन पर्व से पूर्व देवरिया की बहनों ने सरहद पर तैनात देश के वीर जवानों के लिए प्रेम और सम्मान का अनूठा संदेश भेजा है। शुक्रवार को स्वाद दरबार, गिन्नी प्लाज़ा, कैलाशपुरी में रोटरैक्ट क्लब देवरिया द्वारा आयोजित “रक्षक बंधन – A Rakhi of Gratitude to our Real Heroes” कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देवरिया की बेटियों द्वारा सैनिकों के लिए भेजी जा रही राखियों की सराहना करते हुए इसे देशभक्ति और सामाजिक संवेदनशीलता का सुंदर संगम बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि हर सैनिक के लिए बहन का प्रेम, सम्मान और अटूट विश्वास है। यह राखियाँ हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाएँगी और उन्हें यह एहसास दिलाएँगी कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भी वीर सैनिकों के लिए राखियाँ भेजीं, और इस मानवीय पहल में व्यक्तिगत सहभागिता दर्ज की। उनकी इस सहभागिता ने उपस्थित लोगों को गहरे रूप से प्रेरित किया।

इस अभियान के अंतर्गत जिले भर से राखियाँ एकत्रित की गई हैं, जिन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेट्स में सहेजकर सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक भेजा जाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की और इस प्रेरणादायी पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।