*कन्नौज जिले मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मीट की दुकानों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश*

कन्नौज जनपद में जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर उमेश प्रताप सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2, कन्नौज के दिशा निर्देशन में, आज 27 अक्टूबर को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, अरविंद कुमार साहू के छापामार दल द्वारा छिबरामऊ के बहावलपुर क्षेत्र में स्थित मीट, मुर्गा एवं मछली विक्रय के 5 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सम्बन्धित विक्रेताओं को नियमानुसार, अपने अधिकृत निकाय एवं थाने से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर, किसी भी प्रकार के धार्मिक पूजा स्थल के गेट परिसर से नियमानुसार 100 प्रति 50 मीटर की दूरी के बाहर स्थित होने की दशा में तथा खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरांत ही कारोबार प्रारंभ करने के कठोर निर्देश दिए। निर्देशों का पालन न करने की दशा में तद्नुसार अग्रिम कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा इस अभियान के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद्य पदार्थ एवं मिलावट के हानिकारक प्रभाव तथा उनके स्थानीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए खाद्य पदार्थों के उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया।

जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार जनपद में नियमित रूप से कार्यवाही चलती रहेंगी।

कन्नौज जिलाधिकारी ने वीवीपैट व निर्वाचन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय एवं वीवीपैट (VVPAT) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी अभिलेखों, उपकरणों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव, सुरक्षा एवं सीलिंग प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और शत-प्रतिशत सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मशीन की कार्यशीलता का नियमित परीक्षण किया जाए तथा मशीनों के भंडारण कक्ष में तापमान और नमी का समुचित नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, मशीन आवक-जावक अभिलेख तथा सेफ्टी प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी समस्त सामग्री की सूची अद्यतन रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी निश्चित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे निरन्तर क्रियाशील रहने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं मानक प्रक्रिया के अनुरूप की जाएँ, ताकि निर्वाचन कार्य सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कन्नौज रिजर्व पुलिस लाईन में सप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गई दौड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सलामी ली गई जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों व नवआरक्षकों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई गई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया। सभी अधिकारी व कर्मचारियों से शस्त्र अभ्यास करवाया गया।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया व प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, स्टोर रूम, भोजनालय, लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा, कन्ट्रोल रूम, आर ओ आई पी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम,यूपी 112 आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*कन्नौज जिले में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती,

31 अक्टूबर को निकाली जाएगी पदयात्रा, ग्राम व ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसके लिए जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम व ब्लाक स्तर पर भी किए जा रहे है और 31 अक्टूबर को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने निर्देश दिए हैं कि उक्त अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” के भाव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु विभिन्न पूर्व कार्यक्रम गतिविधियाँ ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर वृहद रूप से आयोजित की जाएँ।

आपको बताते चलें कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश व सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अनुपालन में जनपद कन्नौज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारियों की नामांकन सूची इस प्रकार निर्धारित की गई है जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर 26 अक्टूबर को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, स्वच्छता अभियान प्रत्येक ब्लॉक के चयनित दो ग्राम (अमृत सरोवर) 27 अक्टूबर को जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी, भाषण प्रतियोगिता पी.एस.एम. कॉलेज 28 अक्टूबर को एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी, नशा मुक्ति शपथ ब्लॉक स्तर 29 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी, योग कार्यक्रम मेहंदी घाट 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय कैडेट कोर मेरा युवा भारत है कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी कार्यक्रमों को नियत तिथि पर समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराया जाए, ताकि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “एकता, सद्भाव एवं राष्ट्र निर्माण” का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच सके।

*कन्नौज पहुंची रामरथ यात्रा का हुआ स्वागत, मेंहदीघाट में हुई दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले मे आज श्री बद्रीनाथ धाम से आ रही रामरथ गौरव यात्रा के बुधवार को सायंकाल पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया और नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजन में मेंहदीघाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया

जानकारी के अनुसार गोवा के पर्तगाली में स्थित गोकर्ण पर्तगाली जीवोंत्त्तम मठ के गौरव पूर्ण 550 वर्ष पूर्ण होने पर रामरथ गौरव यात्रा 19 अक्टूबर से श्रीबद्रीनाथ धाम से आरंभ होकर गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी यह यात्रा श्रीनगर, हस्तिनापुर, दिल्ली में मंगलवार को विश्राम होकर आज कन्नौज में मेंहदीघाट पहुंची वहां रामरथ गौरव यात्रा का स्वागत कर भव्य एवं दिव्य गंगा महा आरती एवं दीपदान किया गया यात्रा गुरुवार को नित्य कार्यों से निवृत होकर पूजा पाठ कर श्री अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी आगे यात्रा वाराणसी आदि प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों में होते हुए 26 नवम्बर को गोकर्ण जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी इस अवसर पर यात्रा में साथ चल रहे यात्रा प्रभारी गिरिधर नायक, श्री निवास कामथ, शरण आचार्य ,आनंद भट्ट आदि पुजारियों ने सभी को आशीर्वचन दिए और राम दरबार की आरती करवा कर प्रसाद देकर यात्रा का संदेश गया।

राष्ट्र मंगल की कामना की इस अवसर पर भानु मिश्रा, संजय मिश्रा,सौरभ मिश्रा, विवेक मिश्रा, विकास मिश्रा,संजय शुक्ल ,ऋषि कपूर,विक्रम त्रिपाठी,रत्न कश्यप, नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजक अनिल द्विवेदी मनीषी, कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा एडवोकेट, सर्वेश दुबे,राम अवतार पुजारी जी, प्रवीण टंडन, राकेश कटियार पंडित कौशल जी महाराज आदि साधु संत आचार्य गण मौजूद रहे।

*कन्नौज जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले भर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल ने बुधवार सुबह 10 बजे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया, इस दौरान सशक्तिकरण को लेकर बालिकाओं व महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केन्द्र व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित किए गए।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में बुधवार सुबह 10 बजे थाना कोतवाली कन्नौज में मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु छात्राओं को जागरूक किया और महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी। इसी तरह से थाना छिबरामऊ व थाना गुरसहायगंज पर तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र छिबरामऊ के ग्राम रामपुर बैजू व सराफा मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को इकट्ठा कर महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी गई।

महिला थाना सहित सौरिख थाने पर तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी गई।थाना तिर्वा पर तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना तिर्वा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी गई। थाना विशुनगढ़ पर तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सराफा बाजार नूनार मोहल्ला मीना बाजार में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी गई। थाना ठठिया पर तैनात मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा कस्बा ठठिया के दौलतपुर तिराहा के पास महिलाओं को एकत्र कर महिला संबंधी होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया व महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930, 1076,1098 के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर तैनात मिशन शक्ति व एन्टीरोमियों टीम द्वारा निरन्तर अपने अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण शील रहकर विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों,बाजार,मंदिर मे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध के बारे मे अवगत कराया। उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090 व UP112 व ऑपरेशन कवच व 181 महिला हेल्पलाइन व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड लाइन व 155260 व 1930 साइबर क्राइम अपराध के बारे में बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी दी और बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया।

समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा ग्राम चौपाल,स्कूल, कॉलेजों, बाजारों में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उद्देश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

कन्नौज डीएम ने पंचायत कल्याण कोष से संबंधित प्रकरणों का लिया संज्ञान, सहायक विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के दिए निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पंचायत कल्याण कोष से संबंधित प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब एवं शिथिलता को लेकर कड़ा रुख अपनाया है, ऐसे प्रकरणों में समयबद्ध निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मझूपुर, विकास खण्ड सौरिख की ग्राम पंचायत सदस्य मिथलेश कुमारी पत्नी राधेश्याम का 26 मई 2023 को देहावसान हो गया था। उनके पति राधेश्याम निवासी ग्राम मझूपुर द्वारा पंचायत कल्याण कोष पोर्टल पर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विभाग, विकास खण्ड सौरिख को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु सहायक विकास अधिकारी पंचायत विभाग अतुल मिश्रा द्वारा दो वर्ष से अधिक विलम्ब के उपरान्त 06 अक्टूबर 2025 को आख्या प्रस्तुत की गई, जो गंभीर लापरवाही का द्योतक है।

शासन द्वारा पंचायत कल्याण कोष के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों की मृत्यु की दशा में ग्राम पंचायत सदस्य के उत्तराधिकारी को दो लाख रुपए की सहायता राशि देय है। इस प्रकरण में सचिव ग्राम पंचायत मझूपुर द्वारा सत्यापित अभिलेख सही पाए गए, तथापि अत्यधिक विलम्ब एवं उदासीनता के कारण जिलाधिकारी कन्नौज द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड सौरिख, श्री अतुल मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे समस्त प्रकरणों की जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समीक्षा कर विस्तृत आख्या तत्काल प्रस्तुत की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी पात्र पंचायत प्रतिनिधि के परिजन को सहायता राशि प्राप्त करने में अनावश्यक देरी न हो. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि प्रशासनिक कार्यों में शिथिलता, उदासीनता या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*कन्नौज में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई श्रद्

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में आज "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई ।

आपको बताते चलें कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देश भर के पुलिस बल द्वारा प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है । 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस"* मनाया जाता है । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने जिले भर में किया भ्रमण, निरीक्षण करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नसरापुर कन्नौज तथा जिला कारागार अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।

आपको बताते चले कि सोमवार को राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय में आकस्मिक वार्ड, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउड कक्ष एवं महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड,रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये। उन्होनें जनरल वार्ड में मरीजों को फल वितरण किये।

राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय नसरापुर निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की। तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शक्ति वसु, जेल अधीक्षक भीमसेन, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कन्नौज में पुलिस के खौफ से डरकर नदी में कूदने वाले किशोर का अभी तक नहीं मिला शव

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। में पुलिस के खौफ से डरकर नदी में कूदने वाले किशोर का अभी तक शव नहीं मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मंत्री असीम अरुण के साथ डीआईजी कानपुर हरीश चंदर ने भी किशोर के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने परिवार को सरकारी लाभ के तहत तत्काल पीड़ित परिवार को 5 बीघा कृषि पट्टा, सरकारी आवास, वृद्धावस्था पेंशन और बाल्य सेवा योजना का लाभ देने की बात कही। इसके साथ ही सीएम राहत कोष से भी आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने निलंबित पुलिस कर्मियों को जांच के बाद पुलिस सेवा से हटाये जाने की बात भी कही।

आपको बताते चलें कि रविवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर्वा गांव में पुलिस के डर से 17 वर्षीय धर्मवीर पाल ने काली नदी में कूदकर जान दे दी , हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है। 24 घंटे बाद भी नदी में डूबे किशोर की तलाश जारी है इस दौरान मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। मीडिया से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कल कन्नौज में तेरारागी गांव में एक गंभीर घटना हुई जिसमें कि हमारे 17 वर्षीय युवक की मृत्यु हुई। जो पूछताछ के आधार पर जानकारी आ रही है, एक दबिश पुलिस ने यहां पर दी, चूंकि जिसकी मृत्यु हुई है उसके बड़े भाई के ऊपर आरोप है।

अपहरण का जो लम्बे समय से प्रकरण चल रहा है। पुलिस का यद्यपि दबिश देने का है लेकिन यहां पर जो पुलिस ने दबिश दी है उससे यह 17 वर्षीय बालक डर गया और काली नदी में जाकर कूद गया और ऐसा लग रहा है कि वह डूब गया। बचाव दल लगातार काम कर रहा है। हम आशा करते है कि बच्चा जीवित हो अगर जीवित नही है तो उसका शव मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि जिन पुलिस कर्मियों ने ऐसी लापरवाही वाली दबिश दी, उनके खिलाफ हम लोग कार्यवाही कर रहे है। निलंबन किया गया है, साथ-साथ गंभीर दंड भी उनको दिया जाएगा। लेकिन यह भी जरूरी है कि घर परिवार को ताकत दी जाए। परिवार को एक 5 बीघा का कृषि पट्टा दे रहे है, साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास दे रहे है जो वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दोनों बच्चे है उनको वजीफा बाल्य सेवा योजना अन्तर्गत ऐसे लगभग 7 से 8 हजार रुपए मासिक महंगाई भत्ता भी हम लोग कर रहे है, पर यह सब उतना महत्वपूर्ण नही है, ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम इस समय बच्चे के शव को तलाश करें, ताकि परिवार की संतुष्टि हो और जिन पुलिसकर्मियों ने ऐसी गलती की है उनको कठोर दण्ड दिया जाए। जिससे कि दोबारा कोई पुलिसकर्मी ऐसी लापरवाही न करे।

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि जैसा स्थानीय लोगों ने बताया कि उस दबिश के दौरान जब बालक पानी में गिर गया बहने लगा ऐसे में जो दो पुलिसकर्मी आए थे तो उनको अगर लापरवाह न होते तो उनको बच्चे को बचाने का प्रयास करना चाहिए था, तत्काल बताना चाहिए था, रिपोर्ट करनी चाहिए थी, मदद मांगनी थी परन्तु उन्होंने ऐसा न करके यहां से खुद वह भाग गए। इसकी वजह से जो बचाव कार्य तुरंत हो सकता था वह नही हुआ। दोनों प्रकार की लापरवाही है पुलिस दबिश देती तो ध्यान रखती है, न तो अभियुक्त या किसी और को चोट लगे और न पुलिस को भी चोट लगे, पर यहां पर स्पष्ट दिखता है कि जो दबिश दी गई वह बहुत ही लापरवाही वाली थी और 17 साल का बच्चा जो स्वयं वांछित नही था। इस प्रकरण में पानी में डूबा है।

मंत्री ने मदद के साथ दिया कड़ी कार्यवाही का आश्वासन

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आर्थिक मदद के लिए हमने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अभी तुरंत भेज दिया है, मुझे आशा है कि शाम तक घोषणा हो जाएगी, लेकिन उसके अतिरिक्त 5 बीघा कृषि का पट्टा, आवास मुख्यमंत्री योजना के तहत आवास हम देंगे। साथ-साथ लगभग हम 7 हजार रूपया मासिक पेंशन की व्यवस्था बच्चों के लिए और जो पुलिस कर्मी है उनको निलंबित भी किया है और जांच करके यूपी सेवा से भी हटाया जाएगा।