*कन्नौज पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने जिले भर में किया भ्रमण, निरीक्षण करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुये जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नसरापुर कन्नौज तथा जिला कारागार अनौगी कन्नौज का निरीक्षण किया।
आपको बताते चले कि सोमवार को राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय में आकस्मिक वार्ड, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउड कक्ष एवं महिला चिकित्सालय में लेवर रूम, जनरल वार्ड,रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। उन्होनें कहा कि मरीजों को निर्धारित मीनू तथा समय से भोजन मुहैया कराया जाए, साथ ही चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय से अपनी डयूटी पर उपस्थित हो तथा चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही चिकित्सालय में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये। उन्होनें जनरल वार्ड में मरीजों को फल वितरण किये।
राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय नसरापुर निरीक्षण किया जिसमें उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर छात्राओं से बातचीत की और उनको मिलनी वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी की। तत्पश्चात् सदस्य ने जिला कारागार, अनौगी में महिला बैरक व मुलाकात बैरक का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने निरूद्ध महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला बंदियों को सिलाई, कढाई आदि कौशल के कार्य में लगाया जाए तथा यदि उनको किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शक्ति वसु, जेल अधीक्षक भीमसेन, जिला प्रोबेशन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर के सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Oct 21 2025, 14:34