*कन्नौज में बाढ़ पीड़ितों से मिले भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरुण, बोले बाढ़ पीड़ित 22 गांव में लगाईं गई हैं राहत कार्य के लिए 9 टीमें*
पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरूण ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात कहते हुए कहा कि कन्नौज के गंगा जी के तट के जो क्षेत्र है जिसको हम लोग कटरी क्षेत्र बोलते है लगभग 20-22 गांव ऐसे है जो कि खेत उनके बिल्कुल जलमग्न हो गए है, कुछ घर भी जलमग्न हुए हैं, चूंकि राहत कार्य समय से किया गया तो कोई जनहानि नही है, कोई पशु हानि नही है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी लोगों का हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। अभी से ही हम सर्वेक्षण कार्य शुरू कर रहे है। जिससे कि जिसका-जिसका जितना नुकसान हुआ है हम लोग उसकी भरपाई कर पाए। साथ-साथ आने वाले समय के लिए एक हफ्ते के लिए हमने बाढ़ राहत की पूरी योजना बनाई है। कन्नौज कलेक्ट्रेट में जो बाढ़ सेंटर बना है। वहां से योजना को संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह संयुक्त टीमें निकल रही है। जिसमें कि राजस्व के हमारे साथी है, डाक्टर्स है और पशु चिकित्सक भी है, साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन के हमारे कार्यकर्ता सम्मानित प्रमुख रूप से, ऐसी 9 टीम है, प्रतिदिन काम कर रही है।
उद्देश्य यह है कि जो सरकार की योजना है जो मुख्यमंत्री जी का आदेश है वह पालन है। कोई भी व्यक्ति ऐसा न छूटे जिसका कि नुकसान हुआ हो और पीड़ा में है उसको भरपाई न हो हम लोग राशन वितरण भी कर रहे है। जिन लोगों की और आवश्यकताएं है किसी को त्रिपाल चाहिए तो वह भी पूरी कर रहे है। अभी तक इतनी आवश्यकता नही पड़ी लेकिन हम लोगों ने यह भी तैयारी कर रखी है कि अगर लोगों को किसी स्थान पर नगर में या ऊंचे स्थान पर जाना पड़ेगा तो ऐसे स्थान चिन्हित है, जहां पर लोग रह भी सकेंगे और साथ-साथ भोजन आदि भी वहां पर ले सकेंगे।
22 गांव प्रभावित है बाढ़ से : मंत्री असीम अरुण
राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि कुल 22 गांव है जो हमने चिन्हित किए है। कुछ में पानी आज कम हो गया है लेकिन इन 22 गांव में हमारी चिंताएं है और एक हफ्ते तक लगातार यह सेवाएं अभियान रहेंगी क्यों कि जो यह पानी उतरता है तो बीमारियों का प्रकोप आता है तो हमलोगों को कम से कम एक हफ्ते और चिंता करनी पड़ेगी।
सड़क नीची होने की वजह से भरता है पानी और मार्ग कट जाता है : मंत्री
कन्नौज के अलियापुर सहित कई गांव की सड़कों पर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर मंत्री असीम अरूण का कहना है कि सड़क तो बनी है लेकिन सड़क नीची है जिसकी वजह से पानी भर जा रहा है और मुख्य मार्ग कट जाता है लोगों परेशान होना पड़ता है इसका भी सर्वेक्षण हम लोगों ने किया है। यहां के जेई साहब भी मौजद है मुझे लगता है कि इस सड़क को 5-6 फीट ऊॅंचा करना होगा साथ में नाली भी बनाना होगा पर यह तत्काल नही हो सकता। पानी जब उतर जाएगा तब इसको हम लोग स्वीकृत करेंगे और भविष्य के लिए गांव न कटे ऐसी सड़क ऊंची और नाली बनाएंगे ताकि किसी को ऐसी आपदा के समय मंे भी परेशानी न हो।
तेजी से घटा बाढ़ का पानी, लोगों को मिली राहत
मंत्री असीम अरूण ने बताया कि बाढ़ का पानी जो रिपोर्ट हमारी है अभी और हम लोग स्वयं देख रहे है बाढ़ का पानी घटा है तेजी से, मुझे आशा है कि अगर बारिश इस बीच नही हुई तेजी से तो पानी और नीचे ऊतर जाएगा लेकिन यह तो प्रकृति है। हमारी तैयारियां पूरी हैं और एक हफ्ते तक हमारी टीम लगातार 22 गावों में जो बाढ़ से प्रभावित है, सेवा करेंगे और मै धन्यवाद देना चाहता हॅूं अपने साथी नागरिकों का, जो सरकार कर रही है उसके साथ-साथ आगे बढ़ करके सभी लोग लगे है और इस कठिन घड़ी में जब हमारे बहुत से परिवार पीड़ित है, पलायन करने की कुछ लोगों की मजबूरी रही, कुछ लोग अपने बगल के रिश्तेदारों के घर पर आ गए है। उन सबके साथ सरकार भी खड़ी है और पूरे कन्नौज के सभी निवासी खड़े हैं जो आगे बढ़कर मदद कर रहे है।
Sep 15 2025, 15:33