जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भाटपाररानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
देवरिया। 18 अगस्त जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील भाटपाररानी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी फरियादी को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन मामलों का समाधान तत्काल नहीं हो सका है, उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए।इस दौरान दो पात्र आवेदकों को मौके पर अन्त्योदय कार्ड तथा एक आवेदक को पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध कराते हुए त्वरित राहत प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त प्रकरणों का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 61 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 39 राजस्व विभाग, 14 पुलिस विभाग, 3 विकास विभाग तथा 5 अन्य विभागों से संबंधित थे। इनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 53 मामलों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।



















Sep 13 2025, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k