ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत-सिंगापुर में 5 बड़ी डील, ग्रीन शिपिंग से लेकर स्पेस तक... अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति
#indiasingaporerelationsfiveagreements
अमेरिका से टैरिफ को लेकर जारी विवाद के बीच भारत ने सिंगापुर के साथ कई अहम डील साइन की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच 5 अहम डील्स साइन हुईं। दोनों देशों के बीच हुआ ये समझौता एशिया-प्रशांत क्षेत्र की राजनीति और अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सिंगापुर समकक्ष लॉरेंस वोंग के साथ हैदाराबाद हाउस में बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी ने वोंग संग मीडिया से बातचीत में कहा, सिंगापुर हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का अहम स्तंभ है। यह सिर्फ आर्थिक साझेदारी ही नहीं बल्कि साझा मूल्यों और विश्वास पर टिकी गहरी दोस्ती है। मोदी ने सीमा पार आतंकवाद और पहलगाम हमले के मुद्दे पर भारत को समर्थन देने के लिए सिंगापुर का आभार जताया।
दोनों देशों ने भविष्य के लिए बनाई विस्तृत योजना
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने भविष्य के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। उन्होंने कहा, हमारा सहयोग सिर्फ पुराने क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बदलते समय की जरूरतों के अनुसार, उन्नत विनिर्माण, ग्रीन शिपिंग, कौशल विकास, सिविल न्यूक्लियर ऊर्जा और शहरी जल प्रबंधन भी हमारे सहयोग के मुख्य बिंदु होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार को और बढ़ाने के लिए व्यापाक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) और आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौता(FTA) की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।
दोनों देशों ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए
1. डिजिटल एसेट इनोवेशन: आरबीआई और सिंगापुर की मॉनेटरी अथॉरिटी के बीच समझौता, जिससे क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स और डिजिटल चैनल्स मजबूत होंगे।
2. एविएशन ट्रेनिंग और रिसर्च: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सिंगापुर की सिविल एविएशन अथॉरिटी साथ मिलकर एविएशन सेक्टर में क्षमता बढ़ाएंगे।
3. ग्रीन एंड डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर: जहाजरानी क्षेत्र में जीरो-एमिशन फ्यूल्स और स्मार्ट पोर्ट टेक्नोलॉजी के लिए साझा ढांचा खड़ा किया जाएगा।
4. स्किलिंग इन मैन्युफैक्चरिंग: चेन्नई में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग स्थापित होगा।
5. स्पेस कोलैबोरेशन: सिंगापुर और भारत के बीच स्पेस इंडस्ट्री में सहयोग बढ़ेगा। याद रहे, अब तक भारत ने लगभग 20 सिंगापुरी सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।








Sep 05 2025, 13:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k