एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंची राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी, बैठक कर दिए अधिकारियों को यह निर्देश

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी ने आज गुरूवार को कन्नौज जिले पहुंची जहां उनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक नदी का जीर्णोद्धार किये जाने का कार्य कराया जा रहा हैं। जनपद कन्नौज में पाण्डु नदी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ईशन नदी और छोटी-छोटी नदियों के जीर्णोद्धार हेतु कार्य किया जाये। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त हैं। आधार कार्ड पर भी 3 से 4 बोरियां किसानो को उपलब्ध करायी जायें। कहा कि आपरेशन कन्विक्शन के तहत 714 अपराधियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की गई हैं। दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रणनीत बनाकर कार्य किया जाये। नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के तहत यातायात नियमों का अनुपालन कराया जाये। कन्नौज बस स्टैण्ड और तिर्वा क्रासिंग पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाये। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जन सहयोग से प्रमुख 4335 स्थानों पर 9320 कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों की मदद से 41 घटनाओं का खुलासा किया गया ।

उन्होने कहा कि गौशालाओ के बेहतर संचालन हेतु कार्य किये जा रहे हैं, जिन गौशालाओ में वर्षा के कारण जल भराव की स्थित हैं, वहां की स्थिति ठीक करायी जाये। नंदी को नंदीशाला में रखा जाये। माह जुलाई के अभियान में 142 गौवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया हैं। एक बार पुनः अभियान चलाकर आवारा गोवंशो को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत 1388 लाभार्थियों को 2772 गोवंशों से लाभांवित किया गया। सहभागिता योजना के तहत प्रति दिवस 50 रुपये प्रति गोवंश के भरण-पोषण हेतु दिया जाता हैं। इस योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। 

 

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का पीएचसी-सीएचसी पर त्वरित इलाज किया जाये, क्योंकि प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी में सर्पदंश की पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं। सर्पदंश से मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश का स्पष्ट उल्लेख किया जाये। कहा कि आरोग्य मेले का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर घटने से बीमारियां काफी पनपेगी। आरोग्य मेला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाया जाये। उन्होनें विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि स्मार्ट मीटर लगाते समय विभाग का संबंधित कर्मी भी साथ में होना चाहिए। उमर्दा विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य माह सितम्बर के समाप्ति तक पूर्ण करा लिया जाये।

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के अन्तर्गत 28 सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नवीनीकरण योजना के तहत 366 कार्यां में से 323 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 43 कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये। विशेष मरम्मत योजना के तहत 103 के सापेक्ष 96 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 07 कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किये जाये। कन्नौज-बिलग्राम सड़क पर मेहदीघाट से कन्नौज बाईपास तक मरम्मत का कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाये। मंत्री ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिये अथक प्रयास किये जाये। सभी समूह क्रियाशील होने चाहिए। मनरेगा के अन्तर्गत किये गये निर्मित खेल मैदानों में खेल किट की व्यवस्था करायी जाये। ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा। चौपाल कार्यक्रम में मेडिकल टीम को भी शामिल किया जाये। जितने पौधे रोपित हुये हैं सुरक्षित रहे। मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 7.98 लाख के अनुदान से लाभान्वित किया गया हैं। निजी भूमि पर मत्स्य पालन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। 

मुख्यतमंत्री माटीकला योजना के अन्तर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाये। श्रम विभाग विवाह सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होनें आगे कहा कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र पर कैमरे लगाये जाये, जिससे सफाई कार्यों की निगरानी की जा सके। विद्यालयों के बेहतर बनाये जाने हेतु अथक प्रयास किये जाये। विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल सम्पर्क मार्ग, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जिन भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर कर संचालित किया जाए। न्याय हेतु आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। प्रत्येक कार्य एवं प्रयास सार्थक हों, इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाए। हमारा जनपद पहले से ही अच्छा है, इसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारी व पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता गिरफ्तार*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी एक सपा नेता को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। यह समाजवादी पार्टी का एक कद्दावर नेता रहा है जो पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुका है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस पर जिला बदर की कार्यवाही करते हुए जिले की सीमा से बाहर रहने का आदेश जारी किया था, इसके बावजूद मुखबर द्वारा सपा नेता के अपने घर के अंदर छिपे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर आज बुधवार को पुलिस ने सपा नेता कैश खाॅं के घर की तलाश ली तो कैश खाॅं एक टांड़ पर छिपा हुआ मिला। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस की छापेमारी के दौरान सपा नेता कैश खाॅं अपने घर के अंदर कमरे में बने टांड़ के ंऊपर गद्दे से छिपे हुए पकड़े गए। पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालापीर के रहने वाले कैश खाॅं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है, जो सपा शासनकाल में जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके है। अखिलेश यादव के करीबी होने के कारण यह कन्नौज में अपनी दबंगई के लिए मशहूर है और अवैध कब्जा को लेकर यह भू माफिया की श्रेणी में भी है। जिसको लेकर इनके खिलाफ कोतवाली में कई मामले दर्ज है। जिससे इनके खिलाफ 28 जुलाई को गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की गई थी। जिसके चलते कन्नौज जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की थी। जिसके बाद यह कन्नौज जिले में नजर नही आया परन्तु आज बुधवार को अचानक से पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिला बदर कैश खाँ अपने ही घर में छिपा हुआ है। यह सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ कैश खाॅं की तलाश में उनके घर छापेमारी करने पहुंचे। दबिश के समय जो दृश्य सामने आया पुलिस भी देखकर चैंक गई। सपा नेता कैश खाॅं पुलिस से बचने के लिए अपने ही घर के कमरे के एक टांड़ पर गद्दा लगाकर छुपे हुए थे, जिसको पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और फिर पुलिस सपा नेता कैश खां को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर पहुंची।

सपा नेता कैश खां की गिरफ्तारी को लेकर कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली कन्नौज के मोहल्ला बालापीर का रहने वाला कैश खां को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध जिलाधिकारी कन्नौज के आदेश से 28 जुलाई मंें जिला बदर किया गया था और आज पता चला कि यह जिला बदर होते हुए भी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने इसको घर से गिरफ्तार किया। इसके विरूद्ध 3/10 गुंडा एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आज इसके अपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की गई तो पता चला कि इसके विभिन्न वर्षों में 5 अभियोग पंजीकृत है और इन्ही सारी चीजों को ले करके कार्यवाही की गई थी जिसमें जिलाधिकारी कन्नौज का आदेश है।

*कन्नौज में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पति, जेठ और ननद को किया गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने चोरों पर इल्जाम लगाया, लेकिन पुलिस की पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति, जेठ और ननद को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बताते चलें कि पारिवारिक विवाद में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और मृतका के मायके पक्ष को गुमराह करने के लिए आरोपित ने परिवार के लोगों के साथ घर में चोरों के घुसने की साजिश रची। पूछताछ करने पर आरोपित के बच्चों ने गाली-गलौज के बाद पिता द्वारा चाची की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूली। इससे पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद करते हुए आरोपित जेठ, पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका की 2 दिसंबर 2024 में हुई थी शादी

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के गांव नारायनपुर रणवीरपुर निवासी कृष्णकांत शाक्य की 2 दिसंबर 2024 को मैनपुरी के कस्बा भोगांव के मुहल्ला चौधरी निवासी अरविंद की 23 वर्षीय बेटी निक्की शाक्य से शादी हुई थी। कृष्णकांत के घर में मां माया देवी, बहन रानी देवी, बड़ा भाई प्रवीण, उसकी पत्नी शिवानी रहते थे। इसके अलावा प्रवीण की आठ वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटा रहता था। बीते कुछ दिनों से मां माया देवी की तबीयत खराब थी।

एसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

एसपी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात करीब सवा 10 बजे यूपी 112 के माध्यम से थाना छिबरामऊ के रणवीरपुर गांव में चोरों के द्वारा एक महिला की हत्या की जाने की सूचना प्राप्त हुईं। थाना छिबरामऊ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर घर के अंदर कमरे के दरबाजे के पास एक महिला जो कृष्णकांत शाक्य की पत्नी थी, उसका शव पड़ा था उसमें गोली के निशान थे और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। इसमें फील्ड यूनिट और डाॅग स्कार्ट को भी बुलाया गया था जिसने सारे साक्ष्य संकलन किए, जो परिजन थे उनसे पूछताछ की गई तो बहुत सारे विरोधाभाष थे, डाउट्स थे। इससे जब कमरे क अंदर मौका मोआयना किया गया। तो जो पैसे और आभूषण की चोरी की बात बताई गई वह सारा का सारा वहाॅं पर मौजूद था। तमाम डाउट्स के बाद जब मृतका के ज्येठ प्रवीन और पति कृष्णकांत से गहराई और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरी घटना को स्वीकार किया और बताया कि दोनो भाइयों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था और इसमें इस पत्नी ने बीच में आ करके हस्तक्षेप किया जिसके कारण उसके ज्येठ प्रवीन ने उसको गोली मार दी और इसको छिपाने के लिए उन्होंने यह चोरी का रूप देने का प्रयास किया कि चोर आए और उसको गोली मार गए। इस पर जो मृतका के पिता अरविन्द है वह भोगांव थाना जनपद मैनपुरी के रहने वाले है। उन्होंने मृतका के ज्येठ प्रवीन और कृष्णकांत जो मृतका का पति है और मृतका की ननद के खिलाफ जो हत्या है और हत्या की साजिश रचने और साक्ष्य छिपाने का जो पंजीकृत कराया है इस पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस पिस्टल से गोली मारी थी उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है और इनको जेल भेजा जा रहा है।

कन्नौज पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये लोगों से साइबर ठगी करने वाले गैंग का किया खुलासा

कन्नौज।कन्नौज जिले में ऑनलाइन गेमिंग के जरिये लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश करते हुए पूरे गैंग का खुलासा किया है, जिसमे पुलिस ने करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले 10 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है जिसमे पास से पुलिस ने 13 मोबाइल,18 क्रेडिट व ड़ेबिट कार्ड, दो कार और एक लाख 76 हजार रूपये नगद सहित ठगी में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की है।

आपको बताते चलें कि लोगों को ऑनलाइन के जरिये गेमिंग में फांसकर ठगी का जाल बिछाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को चैकिंग के दौरान कोतवाली कन्नौज पुलिस ने जीटी रोड तिखवा कट से दो कारों में सवार ऑनलाइन गेमिंग के जरिये लोगों से साइबर ठगी करने वाले गैंग के 10 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले को लेकर थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 652/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) B.N.S. व 66 (D) IT Act पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक़ अभियक्तो से की गई यह पूछताछ

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारे गिरोह का कुल चार स्तर पर विभाजन है, पहले निचले स्तर पर काम करने वाले लोगों को हम लोगों ने मीडिया का नाम दिया है जिनका काम जनता के बीच से ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करना होता है जो कॉर्पोरेट अकाउंट धारक होते हैं, उनसे सम्पर्क करके द्वितीय स्तर के होल्डर से सम्पर्क कराया जाता है जो खाताधारक को पूरी तरह समझा कर इस बात पर सहमत करते हैं कि आप अपना खाता हमें दे देगें तो हम उसमें गेम और ट्रेडिंग के जरिये पैसा मंगाएगें ।

जिसका 20-25% पैसा खाताधारक को मिलेगा । तीसरे स्तर पर किट होल्डर होता है जिसको किट प्रदान की जाती है , किट के अन्तर्गत खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड , पैन कार्ड, आधारकार्ड, सिम कार्ड, चेक बुक, आनलाईन बैंकिंग डिटेल्स होती हैं । मीडिया, खाता होल्डर एवं किट प्रदाता तीनों स्तरों को 02 - 02% कमीशन मिलता है । किट होल्डर अपने से ऊपर स्तर पर सारी सूचनायें व सामग्री उपलब्ध कराता है , उपलब्ध कराने वाले को पैनल के नाम से सम्बोधित किया जाता है ।

पैनल ग्रुप द्वारा एक APK FILE उपलब्ध करायी जाती है जैसे ही खाता धारक का सिम फोन में लगाकर APK FILE रन की जाती है तुरन्त ही वह बैंक एकाउन्ट पूरी तरह से पैनल के कन्ट्रोल में हो जाता है और पैनल द्वारा उस एकाउन्ट नम्बर को फर्जी आनलाईन गेमिंग ऐप से कनेक्ट कर दिया जाता है जिससे जनसामान्य द्वारा आनलाईन गेम में लगाया गया।

पैसा इसी एकाउन्ट में आने लगता है और लोगों के साथ ठगी हो जाती है । इस प्रकार प्रतिदिन 05-10 करोड रूपये की ठगी की जाती है।

इन शातिर 10 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आए मोहित चोपड़ा पुत्र सुरेन्द्र चोपड़ा निवासी H-140 विकासपुरी थाना विकासपुरी न्यू दिल्ली उम्र करीब 28 वर्ष, अजीत कुमार पुत्र रामबहाल निवासी बघुआ थाना बखिरा जिला सन्त कबीर नगर उम्र करीब 32 वर्ष, सतीश कुमार मौर्य पुत्र जमुना प्रसाद मौर्य निवासी रामपुर गोसार्क थाना जगदीश जनपद अमेठी उम्र करीब 26 वर्ष, आशुतोष कुमार पुत्र बोधराम निवासी श्याम विहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष, अमित गुप्ता पुत्र स्व0 मनोज कुमार गुप्ता निवासी कस्वा व थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 26 वर्ष, संदीप गुप्ता पुत्र राम ब्रज गुप्ता निवासी E-48/5 महावीर विहार कंजावला थाना कंजावला नई दिल्ली उम्र करीब 31 वर्ष, यश श्रीवास्तव पुत्र प्रेम कुमार निवासी F-1284 राजाजी पुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष, आयुष पाल पुत्र साजन लाल निवासी मकान नं0 526 फत्तेपुर अलीगंज थाना अलीगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष, मो0 साहिल पुत्र युसुफ खां निवासी रामलीला मैदान नौबस्ता पुलिया मडियाव थाना मडियाव जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष, अंकित सिंह पुत्र स्व0 कमलेश बहादुर सिंह निवासी डोमीपुर थाना जिठवारा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 22 वर्ष आदि लोग है।

कन्नौज में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारो में मचा हड़कंप, तीनो तहसील से भरे गये नमूने

पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार,कन्नौज। जिले में रक्षाबंधन पर्व पर मिठाईयों सहित मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण, वितरण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए आज जिलेभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नमूने भी तीनो तहसील से भरे गये।खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बताते चलें कि गुरूवार को राजेश कुमार द्वितीय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ से रक्षाबंधन पर्व पर प्रवर्तन अभियान के प्राप्त आदेशों के अनुपालन तथा जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं उमेश प्रताप सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2, कन्नौज के दिशा निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार, अरविंद कुमार साहू, मंजरी मिश्रा एवं विमलेश कुमार की टीम के साथ छापामारी का अभियान चलाया गया।

तिर्वा तहसील क्षेत्र में एवं छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में विभिन्न बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए, तिर्वा के फ़तुआपुर से संजय राठौर/ अनूप राठौर के मिल्क केक का एकब नमूना, रवा, स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना, बर्फी का एक नमूना, सोयाबीन रिफाइंड तेल का एक नमूना, जदईपुर से राजीव डेयरी से मिश्रित दूध का एक नमूना , मुकेश से मिश्रित दूध मन एक नमूना एवं विनोद से छेना का नमूना का एक नमूना , तिर्वा गुरसहायगंज रोड में वारिस किराना से बेसन और सेवई का एक -एक नमूना लिया गया।

इसी तरह से छिबरामऊ तहसील के अन्तर्गत महमूदपुर, सोन पापड़ी, पॉम ऑयल, मैदा, खाद्य रंग, सोन पापड़ी कारखाना का एक - एक नमूना लिया गया। जिसमें लगभग एक कुन्तल दूषित मिठाईयां, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग रुपए 20000/- खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा स्वयं विनिष्ट कराई गई।संग्रहित उपरोक्त सभी 11 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तद्नुसार अग्रिम कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान कार्रवाई से संबंधित सभी बाजारों में खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद पदार्थ में मिलावट के संबंध में स्थलीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए, खाद्य पदार्थों के उपभोग के संबंध में जागरूक किया गया जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।

कन्नौज में बाढ़ क्षेत्र का प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।

जहां एक तरफ प्रदेश के कई जनपदों में मां गंगा का रुद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। इसी दौरान प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कन्नौज की प्रभारी मंत्री ने भी सदर ब्लॉक क्षेत्र के गंगा तटीय दो से तीन गांव का निरीक्षण किया और बाढ़ से निपटने के क्या इंतजाम किए गए हैं।इसका जायजा लिया हैं।

आपको बताते चलें कि गंगा नदी किनारे बसी इत्र नगरी कन्नौज की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी बाढ़ क्षेत्र का बुधवार को जायजा लेने पहुंची तो इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा है कि जनपद कन्नौज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसमें कितना गंगा नदी का जलस्तर है बढ़ तो नहीं रहा हैं प्रशासन की क्या व्यवस्था है इसका दौरा किया हैं।तो देखा है।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पहले से ही सभी ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया हैं। फिलहाल कन्नौज में गंगा नदी का जलस्तर सामान्य हैं।

बाढ़ प्रभावितों को किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो

उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा, राज्य मंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कासिमपुर कटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में जाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामवासियों द्वारा कई स्थानों पर जल निकासी की समस्या रखी गई, जिस पर मंत्री जी ने त्वरित जल निकासी की समस्या निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है, उनकी हर संभव मदद के लिये तत्पर्य हैं।

अधिकारियों को दिए यह स्पष्ट निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न हो और ज़रूरतमंद लोगों की हर आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु समुचित प्रयास हों, और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे। कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये पशुओं के लिये चारे, तथा ठहरने एवं पशु चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा कि जल स्तर के घटने पर अधिकतर बीमारियां फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कैंप के साथ ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

उन्होंने कहा कि राहत शिविर में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होनें बाढ़ क्षेत्र कें भ्रमण के दौरान कहा कि कोई भी छात्र- छात्रायें शिक्षा से वंचित नही रहने चाहिए। स्कूल न जाने वाले ऐसे छात्र/छात्राओ को चिन्हित कर दाखिला कराया जाये , इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डिम्पल यादव पर अभद्र टिप्पणी होने पर अखिलेश यादव पर उठाए सवाल

जब भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और सभी विधायक मौलाना के विरोध में बोल रहे है लेकिन यह स्थित समझ में नहीं आई कि इस मामले में अखिलेश यादव क्यों नहीं बोल रहे हैं? जबकि इनको डटकर के मुकाबला करना चाहिए था।उनकी तो पत्नी है वहां पर तो कहना चाहिए था वो क्यों नहीं बोले सब जानते हैं।वोट की राजनीति में व्यक्ति इतना नीचे कैसे गिर सकता हैं।

कन्नौज जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर, श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर पहुंची भक्तों की भीड़

कन्नौज। शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है। जिसमें भगवान शंकर का यह अद्भुत शिवलिंग है। इस शिवलिंग में शिव का पूरा परिवार है। जिसकोे स्वयंभू शिवलिंग कहा जाता है, आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार में पहुंच रहे है।

कन्नौज जिले के साथ-साथ भक्त आस-पास के अन्य जिलों से दर्शन करने को पहुंच रहे है, इसके अलावा कई भक्त तो राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से भी आकर बाबा के दर्शन कर रहे है। मंदिर पुजारी अनिरूद्ध दीक्षित ने बताया कि श्रावण माॅस का आज अंतिम सोमवार है उसको देखते हुए भक्तों का आवागमन अधिक होगा। उनके लिए हर प्रकार की सुविधाएं की गई है। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम सोमवार है इसलिए भीड़ भक्तों की ज्यादा आ रही है। भक्त बाहर से भी आ रहे है, अन्य जिलों के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली तक से भक्त आ रहे है।

प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बांटा गया हुआ और चना का प्रसाद

कन्नौज नगर पलिका की ओर से सावन माह को लेकर बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज भक्तों को हलुआ और चना को प्रसाद के रूप में बांटा गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कन्नौज की ओर से किया गया, जिसमें सबसे पहले बाबा को हलुआ और चना का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसाद को भक्तों के बीच में बांटा गया। इस अवसर पर मौजूद सोमवार सुबह 8 बजे उमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि आज अंतिम सोमवार है इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हलुआ और चना बांटा जा रहा है।

सावन के दिनों में भक्तिमय बना वातावरण, कहीं भंडारे तो कहीं हुआ प्रसाद वितरण

कन्नौज शहर के शिवमंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर भक्तों को अलग-अलग प्रकार से प्रसाद वितरण किया गया, कहीं भंडारे का आयोजन हुआ तो कहीं वृत रखे श्रद्धालुओं का ध्यान रखकर भी प्रसाद बांटा गया।

बाबा गौरीशंकर में वृत वालों के लिए प्रसाद के रूप में केला के फल का वितरण किया गया तो वहीं मोहल्ला कानून गोयान स्थित शिव मंदिर में कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया। लालजी मिश्रा ने बताया कि सावन का आज आखिरी सोमवार है। इसलिए वृत रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बाबा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। यह बाबा गौरीशंकर मंदिर प्रांगण है यहीं पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।

सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही उमड़ी भक्तों की भीड़

कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज सावन के चैथे सोमवार पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़़ पड़ी। श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रहे थे तो वहीं मौसम भी सुहावना नजर आया, हल्की-हल्की बारिश में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्त आते दिखे और बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़ रहे। महिलाओं ने भी बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर अपने नम्बर आने का इंतजार किया।

महिलाओं का कहना था कि आज सावन का आखिरी सोमवार है इसलिए काफी भीड़ है। भक्त अन्नपूर्णा ने बताया कि वह गुरसहायगंज से बाबा के दर्शन के लिए आई है और भीड़ काफी है, इस दौरान बारिश भी रही है। दर्शन के लिए लाइन में लगी भक्त रामश्री ने बताया कि भीड़ काफी है बाबा की कृपा से दर्शन जरूर मिलेंगे।

काॅवड़ियों ने लगाई श्रद्धा की डूबकी, गंगा जल भरकर शिव का किया जलाभिषेक

कन्नौज शहर के महादेवी गंगा घाट पर पहुंचे काॅवड़ियों ने आज सावन के चैथे और अंतिम सोमवार को लेकर पहले पतित पावनी माॅं गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर स्नान किया और फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल भरकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंचे। इस दौरान महादेवी गंगा घाट पर हजारों काॅवड़ियों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार सुबह से ही महादेवी गंगा घाट पर शिवभक्त गंगा स्नान को पहुंचने लगे और फिर सभी ने एक साथ गंगा में स्नान किया जिसके बाद भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया।

*कन्नौज में पीएम किसान सम्मान राशि योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक की धनराशि देने की मंत्री असीम अरूण ने कही बात, प्रधानमंत्री ने दिए निर्देश*

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने विकास भवन हर्ष वर्धन सभागार में प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का वाराणसी से सीधा प्रसारण देखा और सुना। जिसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कन्नौज की धरती मां अन्नपूर्णा की उपासक है। यहां के किसान प्रकृति से प्रेरणा लेकर संसाधनों का कुशल उपयोग करते हुए बचत के साथ उत्तम उत्पादन प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद कन्नौज के 2,51,315 पात्र कृषकों को ₹50 करोड़ 26 लाख 30 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अंतरण की गई है। यह धनराशि किसानों को उर्वरक, बीज आदि की खरीद व खेती-किसानी में सहायता प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में उन्होंने खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी और कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम कृषि को उद्योग में परिवर्तित करें। कन्नौज के लोग इस दिशा में पहले से ही प्रयासरत हैं और जानते हैं कि कृषि को कैसे उद्यम का रूप दिया जा सकता है। हमें कम भूमि पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु नई तकनीकों को अपनाना होगा। जैसे – पॉलीहाउस खेती, जिसमें उत्पादन की अत्यधिक संभावना है और सरकार इसके लिए अनुदान भी प्रदान करती है। इसी प्रकार, मशरूम की खेती को भी बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने बताया कि अब हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के माध्यम से तालाबों में धान की खेती की जा रही है, जो एक अभिनव और जल-संरक्षण आधारित कृषि पद्धति है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएं और कम भूमि में अधिक उत्पादन की दिशा में कार्य करें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे नई तकनीक के साथ आगे बढ़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की दिशा में कार्य हो रहा है। साथ ही, जीरो पावर्टी अभियान के तहत निर्धन परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का सतत प्रयास जारी है। इसके पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया।

मीडिया से बातचीत में बोले मंत्री असीम अरुण कहा 2 लाख 51 हजार किसान बहनो भाइयों दी जा रही किसान सम्मान निधि

समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने कहा कि आज हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है कि पीएम किसान सम्मान राशि की एक किस्त जारी की जा रही है। मोदी जी ने काशी से हमें सम्बोधित किया है। हमने उनका उदबोधन सुना और उनके निर्देश भी प्राप्त किए। अपने कन्नौज जिले की बात करें तो लगभग 2 लाख 51 हजार किसान बहनो भाइयों को आज यह राशि अर्पित की जा रही है जो कि लगभग 50 करोड़ से ज्यादा अधिक है। आने वाले समय में हमको ध्यान देना है कि कुछ लोग अभी इसलिए छूट रहे है कि उन्होंने अभी बैंक से अपनी केबाईसी नही कराई है तो मेरा अनुरोध है, सभी बहनों भाइयों से कि हमलोग कैम्प लगा रहे है लगातार गांव में जा रहे है। सूचित कर रहे है अपने-अपने बैंक की केबाईसी जरूर करवा लें। क्यों कि दस साल में केबाईसी पुनः कराने की अनिवार्यता है। दूसरी बात हमें खेती की आय बढ़ाने के लिए जो पशु पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन जैसे गतिविधियां है, उनकी ओर ध्यान देना होगा। सरकार ने बहुत सारी योजनाएं इसके समर्थन के लिए दी है। उसके लिए मेरा अनुरोध है कि सब लोग लाभ लें। कुछ बड़ी योजनाएं भी है पाॅलीफार्म से संबंधित है, मशरूम उगाने से संबंधित है। हाइड्रोपोनिक्स तकनीक भी है यह प्रयोगात्मक तकनीकी है लेकिन दुनियां में सफल हो रही, उत्तर प्रदेश में भी सफल हो रही है तो कन्नौज को भी इसमें आगे रहना है और ऐसी नई तकनीकों का हमको लाभ मिलता रहे।

कन्नौज में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने कन्नौज पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।में बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में डा.भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्याल में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट देकर सम्मानित किया हैं।इसके साथ ही टीबी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित किट, समूह की महिलाओं को भी 11 करोड़ की डेमू चेक दी हैं।इस दौरान जिलाधिकारी ने ओडीओपी की पुस्तक को भेट किया।मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी स्टॉल का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में एक वृक्ष को लगाकर लखनऊ के रवाना हो गई हैं।

कन्नौज के तिर्वा में बने डा. भीमराव रामजी अंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सुपोषित भारत सशक्त भारत के तहत प्रदेश सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची।जहां उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर जोर दिया।और उन्हें आंगनवाड़ी संसाधन किट वितरण की।इसके साथ टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को टीबी मुक्त किट वितरित की।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के अंतर्गत चार लाख पैंतीस हजार रुपए की चेक दी।आयुष्मान जन कल्याण योजना के तहत 5 लाख आयुष्मान कार्ड दिया गया।इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की को 11 करोड़ से अधिक रुपए का चेक दिया गया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि मेरी दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।मेरा ध्यान आंगनवाड़ी में सबसे ज्यादा हैं। यह एक ऐसा स्थान दूसरे नंबर का पहला स्थान है जहां उसका जन्म होता हैं।उन्होंने साफ कहा है कि आंगनवाड़ी का कार्य सिर्फ बच्चों को पढ़ाना ही नहीं है बल्कि उनकी मां जैसी देखभाल करनी हैं।जिसके लिए आज पढ़ने के लिए पुस्तके ,चेयर - टेबल, खेलने के लिए खिलौने स्वास्थ्य के लिए दवाइयों की किट समेत सभी संसाधन से जुड़ी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नमाजवादी कहने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत फैलाना चाहते है, यह नकली लोग है, इन नकली लोगों से बचाओ हमे। स्कूल मर्ज करने को लेकर कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि मै कोर्ट का धन्यवाद देता हुं और समाजवादी लोग गांव-गांव जाएंगे अगर यह स्कूल बंद होते है तो पढ़ाएंगे और समाजवादी सरकार बनेगी तो पुनः स्कूल और अच्छे स्कूल बनाए जायेंगे।

सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार तो हेराफेरी करने वाली है। ये बीजेपी वालों को कैमरे से बड़ा डर लगता है। कैमरे से सीसीटीवी से, याद कीजिए चंडीगढ़ में कैसे पकड़े गए थे वोट गड़बड़ करते हुए और इसमें वोटर लिस्ट में हेरा फेरी पहली नही है, पहले भी करते रहे यह लोग, लेकिन यह पकड़े गए। हम लोगों ने 18 हजार वोट निकाले थे एफेडेविट के साथ जो कभी इन्होंने डिलीट किए थे, वोट डाल नही पाये थे और खासकर उनमें पीडीए परिवार के लोग वोटर थे।

उनके इन लोगों ने वोट डिलीट किए थे, हम लोगों ने ऐफेडेविट लगवाकर शिकायत की, और याद कीजिए हम लोग फकीरेपुर्वा हम लोग गए थे वहां पर बीएलओ हेराफेरी कर रहा था। जब जानकारी दी कि वोट नही बन रहा है तो उस बीएलओ को सस्पंेट किया गया था,

बिजली व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके मंत्री जो कह रहे है वह आप लोग भी जानते हो वह कह रहे है कि बिजली न आए तो मंदिर में जाकर घंटा बजाइए। पूजा पाठ कीजिए या भगवान का नाम लीजिए, अच्छीइंकार बात है तो हम सब लोग भगवान का नाम लेंगे, भगवान का नाम लेंगे जिससे सरकार चली जाए तभी बिजली आएगी। जब यह सरकार जाएगी तब बिजली आएगी। सरकार जब जाएगी तब स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य अच्छा होगा।

संत अनुरूद्धाचार्य के सवाल को लेकर अखिलेश यादव ने दिया यह संदेश

संत स्वामियों के लिए संदेश देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मै सभी संत स्वामियों से कहूॅंगा कि राजनीति में मत उलझो, क्यों कि देखिए एक मनु महाराज आए थे, सब गड़बड़ करा धरा उनका है। इसलिए मनु महाराज ने जो गड़बड़ किया उसको सुधारे तब तो वह संत महान और प्रभु हमारे होंगे और यदि वह मनु महाराज वाली गड़बड़ी दोहराएंगे, तो हम कभी स्वीकार नही करेंगे।

अखिलेश ने डिप्टी सीएम पर नमाजवादी पार्टी को लेकर साधा निशाना, चौकीदार बताकर हँसकर किया उपहास

डिप्टी सीएम के नमाजवादी पार्टी कहने पर बोले अखिलेश यादव कहा कि जो यह डिप्टी सीएम है इनको कई बार डपट पड़ चुकी, फिर भी यह नही मान रहे। इनके अस्पतालों में कुत्ते छठवें फ्लोर पर घूम रहे है समझिए, थर्ड फ्लोर पर, सोंचिए आप अपने विभाग पर ध्यान नही दे रहे है, कहीं दबाई नही, इलाज नही, और जो नमाजवादी है मैने कहा कि उनके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और पहले प्रधानमंत्री उनके नाम का प्रस्ताव रखने वाले पाॅंच बार के नमाजी थे और जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ क्यों कि जो यह डिप्टी सीएम है जानते कुछ नही है, यह किसी के चैकीदार थे कभी, हालांकि सिक्योरिटी आॅफिसर एक अच्छी पोस्ट होती है उसका बुरा नही मानना चाहिए कभी, लेकिन वह वाले सिक्योरिटी आॅफिसर थे जो लाठी वाले नही होते है।

वह चैकीदार थे, तो अब डिप्टी सीएम बन गए है तो बड़ा सम्मान का पद है और उनके रिश्तेदार भी यहां पर हैं कन्नौज में, कन्नौज में उनकी रिश्तेदारी भी है इसलिए उनको नमाजवादी नही बोलना चाहिए और अगर वह नमाजवादी बोल रहे है तो जिस पार्टी में वह है उनके गठन में उनका जो आयोजन हुआ था अधिवेशन उसमें पाकिस्तान के एक बहुत बड़े वह राष्ट्रपति थे या प्रधानमंत्री मुझे नही पता उन्ही के परिवार के लोग बम्बई में रहते है उन्होंने पैसा दिया था उस अधिवेशन के लिए।