भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, सतलुज नदी को लेकर पाकिस्तान को किया सतर्क, जानें पूरा मामला

#indiaissuesalerttopakistanaboutfloodinginsutlej

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश के सभी राज्यों में मॉनसून में तेजी देखी जा रही है। पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, कई राज्यों में लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसके बावजूद भारत ने एक बार फिर पड़ोसी देश के प्रति दरियादिली दिखाई है। भारत ने सतलुज नदी में बाढ़ आने की अधिक आशंका को लेकर पाकिस्तान को आगाह किया है।

मानवीय आधार पर इस्लामाबाद को अलर्ट किया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने मानवीय आधार पर इस्लामाबाद को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तरी राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण भारत प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है। भारत ने पिछले सप्ताह तवी नदी में संभावित बाढ़ के लिए तीन अलर्ट जारी किए थे। मंगलवार को जारी की गई चेतावनी सतलुज नदी में आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर थी।

सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद दिखाई मानवता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों, जिनमें अधिकतर टूरिस्ट थे, के मारे जाने के बाद भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के साथ जल विज्ञान संबंधी आंकड़ों के नियमित आदान-प्रदान को स्थगित कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि निलंबन के बावजूद, जान-माल की हानि को रोकने के लिए मानवीय आधार पर पाकिस्तान को बाढ़ की ताजा चेतावनी से अवगत कराया गया।

सतलुज नदी में पहले ही बाढ़ ने मचाई है तबाही

सतलुज नदी में पहले ही आई भीषण बाढ़ ने पाकिस्तान के बहावलनगर जिले में कहर बरपाया है, जिससे सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं और हजारों निवासी विस्थापित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, सतलुज नदी के खतरनाक स्तर तक उफान पर होने के कारण चिश्तियां शहर भी भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। नदी की तेज़ धाराओं ने तेज़ी से कटाव शुरू कर दिया है, जबकि मोतियांवाला पट्टन और मोज़ा अज़ीम में सुरक्षात्मक तटबंध टूट गए हैं। तटबंधों के टूटने से 100 से ज़्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं और सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं।

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात

बता दें कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में लगाातार हो रही भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और व्यास नदियां और छोटी मौसमी नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण उफान पर हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों तथा बरसाती नालों में उफान के कारण पंजाब राज्य के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है। गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर सहित कुल 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पंजाब में दशकों में आई सबसे भीषण बाढ़ के कारण अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है और 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

निलंबन के बाद के कविता ने पिता की पार्टी बीआरएस से दिया इस्तीफा, भाई केटीआर को किया आगाह

#suspendedbrsleaderkavithaannouncesresignationfrompartymlc_post

Image 2Image 3Image 4Image 5

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। कविता को सस्पेंड करने का निर्णय उनके पिता के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने लिया है। पार्टी से सस्पेंड होने के एक दिन बाद ही कविता ने एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपने चचेरे भाई एवं पूर्व मंत्री टी. हरीश राव पर निशाना साधा। उन्होंने हरीश राव पर केसीआर परिवार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।

बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीआरएस से निलंबित की गई के कविता ने आज हैदराबाद में पार्टी और एमएलसी पद छोड़ने का एलान किया है। अपने समर्थकों के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 47 वर्षीय पूर्व सांसद ने हरीश राव पर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के साथ मौन सहमति रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी पद की आकांक्षा नहीं रखी। मैं (विधान परिषद) अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज रही हूं। मैं केसीआर को बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा भेज रही हूं।

चचेरे भाई हरीश राव और संतोष राव पर लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा निलंबन पूरे बीआरएस को नियंत्रित करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अपने चचेरे भाई हरीश राव और संतोष राव पर भी गंभीर आरोप लगाए। दोनों पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि चचेरे भाई हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण केसीआर के खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है। कविता ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर केसीआर के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच उनके चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण हुई थी।

पूछा-पार्टी विरोधी गतिविधियां क्या हैं?

कविता ने कहा कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद, मैंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और बीआरएस का झंडा पहनकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ पिछड़ा वर्ग आरक्षण और अन्य पहलों के लिए काम किया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये गतिविधियां पार्टी विरोधी गतिविधियां कैसे हैं। कुछ पार्टी सदस्यों ने टिप्पणियां कीं, और मैंने उनका जवाब दिया। मैंने हरीश राव और संतोष के बारे में बात की और कहा कि जब उनके घरों में सोना होता है तो सुनहरा तेलंगाना नहीं होता।

साजिशों से ‘सावधान’ रहने की सलाह

कविता ने कहा कि उनके भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव को हरीश राव की कथित साजिशों से ‘सावधान’ रहना चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने पहले अपने भाई केटीआर से मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले लोगों के बारे में बात की थी और उनसे कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। उन्होंने दावा किया कि जब उनके खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’ चलाया गया, तो उनके भाई ने उनका साथ नहीं दिया।

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

Image 2Image 3Image 4Image 5

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

पवन खेड़ा के पास 2 इपिक आईडी, भाजपा के दावे पर कांग्रेस नेता ने क्या-हमारी भाषा बोल रहे हैं

#pawankherahastwovotercardsamitmalviyagave_proof

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक्टिव वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जो 'वोट चारी' को लेकर अभियान चला रहे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ राहुल गांधी जोर-जोर से 'वोट चोरी' का नारा लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, उनके पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं। खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा सीट) की वोटर लिस्ट में है।

चुनाव आयोग के लिए जांच का विषय-मालवीय

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दोनों इपिक नंबर जारी करते हुए कहा, यह अब चुनाव आयोग के लिए जांच का विषय है कि आखिर पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कैसे हैं और क्या उन्होंने एक से ज्यादा बार मतदान किया। यह चुनावी कानून का खुला उल्लंघन है।

पवन खेड़ा ने कसा तंज

इन आरोप पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस यही सवाल तो चुनाव आयोग से कर रही है। चुनाव आयोग की प्रक्रिया और काम करने की कार्यशैली पर ही हम सवाल उठा रहे हैं। अमित मालवीय बार-बार चुनाव आयोग पर जो आरोप लगा रहे हैं, हमारे साथ आकर लगाइए ना। मिलकर आरोप लगाने से शायद आपके माध्‍यम से हमें भी जवाब मिल जाएंगे। सुबह तो मुझे एक बार लगा कि वो कांग्रेस में आ गए हैं, क्‍योंकि यही सवाल तो हम उठा रहे हैं।

खेड़ा ने पूछा- नई दिल्‍ली विधानसभा में कौन डाल रहा वोट

पवन खेड़ा ने आगे कहा, अब मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि नई दिल्‍ली विधानसभा में किससे वोट डलवाया जा रहा है? मैं ये जानना चाहता हूं, मुझे वहां का सीसीटीवी फुटेज चाहिए। मेरा नाम अब तक उस विधानसभा की वोटर लिस्‍ट में क्‍यों है? मैं 2016 में वहां से शिफ्ट कर गया था। तब मैंने नाम कटवाने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया था, फिर अभी तक नाम क्‍यों है। इसी बात को राहुल गांधी 7 अगस्‍त से आज तक चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये चल क्‍या रहा है?'

मेरी मां का अपमान, देश की हर मां का अपमान', बिहार में अपशब्द कहे जाने पर दुखी हुए पीएम मोदी

#pmmodihitsbackatlaluyadavrjdcongressinsultto_mother

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपए की राशि को जीविका निधि में ट्रांसफर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के मंच से अपनी मां के लिए कहे गए अपशब्द के लिए कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मां ही हमारा संसार है...-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कुछ दिनों बाद नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाला है। पूरे देश में नवदुर्गा की पूजा होगी, यानी मां के नौ रूपों की पूजा होगी। लेकिन, बिहार और पुरबिया इलाके में नवदुर्गा के साथ सतबहिनी पूजा की परंपरा भी पीढ़ियों से है। मां के रूप में सात बहनों की पूजा की परंपरा, मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास, ये बिहार की पहचान है। 'मां ही हमारा संसार है। मां ही हमारा स्वाभिमान है। इस परंपरा संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।

मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर-पीएम मोदी

बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मोरी को गाली दी गईं। ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं। वह राजनीति से जुड़ी नहीं थीं। मेरी मां ने मुझे मां भारती की सेवा करना सिखाया, उन्होंने मुझसे गरीबों की सेवा करने के लिए कहा था। मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर होता है।

मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।

जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, आज मंगलवार को एक बहुत ही शुभ कार्य का शुभारंभ हो रहा है। बिहार की माताओं और बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है। जीविका निधि साख सहकारी संघ है, इसके माध्यम से, गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिल सकेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। इससे उनके काम और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

पाक जासूसी कांड में नया मोड़, पंजाब के यूट्यूबर के खिलाफ चार्जशीट में खुले कई और राज

#chargesheetfiledagainstyoutuberjasbirsinghchargesofspyingforpak

Image 2Image 3Image 4Image 5

पंजाब के रूपनगर जिले से गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह के खिलाफ जासूसी के गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस ने कोर्ट में 1700 पन्नों की एक चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा संग गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट के अनुसार, जसबीर सिंह पर पाकिस्तान से खुफिया जानकारी शेयर करने का आरोप है। बताया गया है कि उसने भाखड़ा नांगल डैम, एक महत्वपूर्ण फाइटर एयरबेस और एक बड़े सैन्य ठिकाने की तस्वीरें और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाईं।

जसबीर पाकिस्तान के होटलों में ISI एजेंटों से मिला

जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली एसएसओसी ने 1700 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। यह अहम चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में दाखिल की गई। चार्जशीट के मुताबिक, जसबीर पाकिस्तान में 120 लोगों के संपर्क में था। इसमें आईएसआई के कई लोग भी शामिल थे. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के शाकिर के भी लगातार संपर्क में था। शाकिर रंधावा का नंबर उसने जट रंधावा नाम से अपने मोबाइल में सेव किया था। इतना ही नहीं जसबीर ने पाकिस्तान के होटलों में आईएसआई के लोगों से मुलाकात भी की थी।

2 पासपोर्ट थे, 3 बार पाकिस्तान गया

चार्जशीट के मुताबिक, जसबीर के पास 2 पासपोर्ट थे। वह तीन बार पाकिस्तान गया था। वह पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लो के जरिए कई बार दानिश से भी मिला था। दानिश दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास का वही अधिकारी था, जिसको यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन सामने आने और देश विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया था।

जसबीर ने अपना लैपटॉप पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारी को दी

जसबीर सिंह जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान एंबेसी भी गया था। एंबेसी में पाकिस्तानी आर्मी अधिकारियों से उसकी मुलाकात हुई थी। यह बात भी सामने आई है कि जसबीर ने अपना लैपटॉप पाकिस्तान के इंटेलिजेंस अधिकारी को सौंपा था। पाकिस्तान के एजेंट ने भारतीय सिम भी मुहैया कराने का टास्क आरोपी जसबीर को दिया था ताकि भारत के सिम कार्ड से भारत की जासूसी की जाए। उसके लैपटॉप और मोबाइल से कई अहम डेटा डिलीट किए, जिन्हें रिट्रीव करने की कोशिश में मोहाली पुलिस लगी है।

SCO मीटिंग की सफलता देख अमेरिका ने बदला सुर, ट्रंप के वित्त मंत्री का बड़ा बयान

#donaldtrumpaidescottbessentsoftenstoneindiaus_ties

Image 2Image 3Image 4Image 5

चीन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक की तस्वीरों को देखने का बाद ऐसा लग रहा है, अमेरिका की आंखे खुल गई है। तियानजिन में हुए एससीओ सम्मेलन की सफलता के ठीक अगले दिन अमेरिका ने भारत के साथ संबंधों पर सकारात्मक सुर अपनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत-यूएस संबंधों को लेकर कहा है कि दोनों लोकतंत्रों की बुनियाद मज़बूत है और वे अपने मतभेदों को सुलझाने में सक्षम हैं। जल्द ही वाशिगंटन और नई दिल्ली के रिश्ते पटरी पर लौट आएंगे।

“रूस-चीन से ज्यादा हमारे करीब है भारत”

बेसेंट ने फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में भारत के साथ संबंधों पर बात की है। उनसे सवाल हुआ कि क्या ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भारत का झुकाव चीन और रूस की तरफ हो गया है। इस पर उन्होंने अमेरिका और भारत के व्यापारिक मतभेद दूर होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दो महान देश मिलकर चीजें सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला लोकतंत्र है। उनके मूल्य चीन की तुलना में हमारे मूल्यों के बहुत करीब हैं और रूस की तुलना में भी वह हमारे करीब है।

एससीओ को लेकर क्या है यूएस की राय?

बेसेंट ने हाल ही में व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी पर भी बात की। बेसेंट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से अमेरिका के लिए चिंता की बात को नकार दिया। उन्होंने कहा कि एससीओ एक दीर्घकालिक बैठक है और यह काफी हद तक औपचारिक है। वर्षों से हो रही इस बैठक का कोई खास असर जमीन पर देखने को नहीं मिलेगा।

भारत की रूस से तेल खरीद की आलोचना

हालांकि, भारत की रूस से तेल खरीद की आलोचना की। अमेरिका का मानना है कि भारत रूस से तेल खरीद कर उसे यूक्रेन जंग के लिए आर्थिक सहायता कर रहा है। बेसेंट ने कहा कि भारतीय रूसी तेल सस्ते में खरीदकर रिफाइन कर बेच रहे हैं, जिससे युद्ध प्रयासों को फंड मिल रहा है। यह टिप्पणी ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के संदर्भ में आई, जो रूसी तेल आयात और धीमी व्यापार वार्ता पर आधारित हैं।

एससीओ सम्मेलन के बाद बदले यूएस के सुर

बेसेंट का ये बयान एससीओ सम्मेलन के बाद आया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की। भारत का रूस के साथ-साथ चीन के करीब जाना पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

SCO के साझा बयान में आतंकवाद पर करारा प्रहार, पीएम मोदी ने चीन में जिनपिंग के सामने पाक को किया बेनकाब

#scoplatformpmmodireactonpahalgamterrorattack

चीन के तियानजिन में सोमवार को दस सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने सोमवार को एससीओ की बैठक को संबोधित किया। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद का जिक्र किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को भारत के रुख से अवगत कराया। यही नहीं, इस समेमलन में भारत को उस वक्त बड़ी कूटनीतिक जीत मिली, जब एससीओ समिट के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा

एससीओ समिट की सबसे अहम बात ये रही कि यहां पर ज्वाइंट डिक्लेरेशन साइन हुआ है और इसमें पहलगाम हमले का भी जिक्र है। सभी देशों ने मिलकर माना है कि पहलगाम में हुआ हमला गलत था और ऐसा आतंकवादी हमले स्वीकार्य नहीं है। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और जोर देकर कहा कि हमले के दोषियों, योजनाकारों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं-पीएम मोदी

वहीं, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को भारत के रुख से अवगत कराया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमें स्पष्ट और सर्वसम्मति से कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है।

आतंकवाद मानवता के लिए एक गंभीर चुनौती-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा। मैं उस मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो दुःख की इस घड़ी में हमारे साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि यह हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति के लिए एक खुली चुनौती थी। सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी राष्ट्र की प्रगति और विकास की नींव होते हैं। हालांकि, इन लक्ष्यों की प्राप्ति अकसर आतंकवाद और अलगाववाद जैसी गंभीर चुनौतियों के कारण बाधित होती है। आतंकवाद, विशेष रूप से, केवल व्यक्तिगत राष्ट्रों की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र मानवता के लिए एक गंभीर चुनौती है।

ब्राह्मण मुनाफाखोरी कर रहे हैं’, रूसी तेल खरीद को ट्रंप के सलाहकार ने जाति से जोड़ा

#trumpadvisorpeternavarrolinkedissueoftariffto_caste

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। पीटर नवारो ने ब रूस-भारत तेल खरीद पर नया बयान दिया है। पीटर नवारो ने टैरिफ और रूसी तेल खरीद के मुद्दे को भारत की जातीय राजनीति से जोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत में कुछ वर्ग इस रूसी तेल से मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है।

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में नवारो ने कहा कि भारतीय रिफाइनर रूस से सस्ते दामों पर कच्चा तेल खरीद रहे हैं। उसे प्रोसेस करने के बाद महंगे दामों पर निर्यात कर रहे हैं। खासतौर से भारत के ब्राह्मण अपने देश के लोगों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। वहीं रूस इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में कर रहा है। ऐसे में हमें इसे रोकना होगा। नवारो ने आगे कहा कि मैं भारत के लोगों से कहना चाहता हूं कि समझिए यहां क्या हो रहा है। कुछ ब्राह्मण अपने फायदे के लिए आम लोगों का नुकसान कर रहे हैं, और इसे बंद होना चाहिए।

मोदी-पुतिन और जिनपिंग की तिकड़ी से लगी मिर्ची

नवारो में साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस और चीन के साथ बढ़ती नजदीकियों पर सवाल उठाते हुए कहा, मोदी एक महान नेता हैं, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा कि वह पुतिन और शी जिनपिंग के साथ क्यों खड़े हैं, जबकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं। नवारो ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग वैश्विक स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं। नवारो का बयान पीएम मोदी के एससीओ समिट के लिए चीन पहुंचने के बाद आया है। इसे एससीओ समिट पर अमेरिका की बौखलाहट की तरह देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने चीन मे प्रेसिडेंट शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की है।

रूस-यूक्रेन जंग को बढ़ावा दने का आरोप

नवारो ने दावा किया कि फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले भारत की रूस से तेल खरीद बहुत ही कम थी, लेकिन इसके बाद भारत ने आयात कई गुना बढ़ा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत रूसी कच्चे तेल को खरीदकर रिफाइन करता है और फिर उसे अफ्रीका, यूरोप और एशिया के देशों को ऊंचे दाम पर बेचता है, जिससे सीधे तौर पर ‘रूस की युद्ध मशीन’ को ताकत मिल रही है।

टैरिफ के नाम पर दे रहे धमकी

ट्रंप के सलाहकार ने आगे कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है, जबकि चीन पर भी इतना ही शुल्क लगाया गया है। उन्होंने कहा, अब सवाल यह है कि इसे और कितना ऊपर ले जाना है। लेकिन भारत की बात करें तो हमें केवल यह याद रखना होगा कि फरवरी 2022 से पहले भारत बहुत ही कम मात्रा में रूसी तेल खरीदता था।

चीन में पीएम मोदी और पुतिन की खास मुलाकात, एक दूसरे को लगाया गले, देखते रह गए शहबाज शरीफ

#chinascosummit202russianpresidentvladimirputinhugspmmodi

Image 2Image 3Image 4Image 5

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। तियानजिन से पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास तस्वीर सामने आई है। राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने एक-दूसरे का गले लगाकर गर्मजोशी से अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एससीसो मंच पर एक साथ नजर आए। इसकी तस्वीर सामने आई है। तीनों नेता आपस में बातचीत करते दिखे। इस दौरान तीनों देशों की ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली, यानी ये देश आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

पुतिन और मोदी की द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई मुलाकात

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में मोदी पुतिन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों नेता हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह मुलाकात उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई, जो पूर्ण सत्र के बाद होने वाली है।

मोदी-पुतिन-जिनपिंग कि तिकड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले कुछ समय साथ बिताया। इस दौरान तीनों ही नेता एक-दूसरे से हल्के फुल्के अंदाज में हंसी मजाक करते नजर आए। इस दौरान तीनों नेता हंसी ठहाके लगाते दिखाई दिए। इसके बाद पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन एक साथ मंच की ओर चले गए। इस दौरान दोनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने से निकले, जो पहले से ही मंच पर फोटो सेशन के लिए खड़े थे। इस दौरान शहबाज की नजरें पीएम मोदी और पुतिन पर ही टिकी हुई थीं। उनके चेहरे से बेबसी के भाव साफ जाहिर हो रहे थे।

एससीओ का अब तक का सबसे बड़ा समिट

एससीओ समिट चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी में हो रही है। यह एससीओ का अब तक का सबसे बड़ा समिट है, जिसमें 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हैं। सदस्य देशों में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिजिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं, जबकि पर्यवेक्षक और संवाद साझेदार देशों में तुर्की, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जैसे नाम हैं।

समिट का फोकस क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, आतंकवाद विरोधी प्रयासों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर है। चीनी विदेश मंत्रालय के सहायक मंत्री लिउ बिन ने कहा कि शी जिनपिंग तियानजिन घोषणा जारी करेंगे, जो एससीओ के अगले 10 वर्षों की विकास रणनीति को रेखांकित करेगी।