राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत आयोजित पंचायत एडवांसमेन्ट इण्डेक्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
M N पाण्डेय, देवरिया 18 अगस्त विकास खण्ड भटनी के ब्लॉक सभागार मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत आयोजित पंचायत एडवांसमेन्ट इण्डेक्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की निगरानी मूल्यांकन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की अवधारणा को लागू किया गया जिससे समाज के सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य प्रशिक्षक अजय पाण्डेय ने सतत् विकास के लक्ष्यों तथा पंचायत विकास सूचकांक की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंकों के आधार पर ही ग्राम पंचायत की ग्रेडिंग होगी । जिसके लिए विभिन्न विभागों की सूचनाओं तथा आंकड़ों को इस पोर्टल पर दर्ज किया जाना है बेहतर अंक पाने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा जिन क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें पीछे जाएंगे उनमें सुधार के लिए पुनः प्रयास करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा पंचायत विकास सूचकांक। उन्होंने कहा कि पोर्टल पारदर्शिता को प्रदर्शित करने का बेहतर माध्यम है।
प्रशिक्षक शंभू नाथ दुबे ने एल एस डी जी के 9 टीमों पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम इन थीमों को कम लागत और बिना लागत वाली योजनाओं से जोड़कर के काम करने का प्रयास करें तो हम उन सभी लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं जो 9 टीमों के अंतर्गत प्राप्त करना है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने कहा कि पंचायत का सूचकांक ग्राम पंचायत में प्रतिस्पर्धा की भावना सृजित करेगा एवं ग्राम पंचायत में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का माध्यम बनेगा। प्रशिक्षक अजय दूबे ने पोर्टल पर लोड की जाने वाली सभी विभागों की सूचनाओं को कैसे दर्ज किया जाएगा इसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
उक्त अवसर पर सतीश शाही, त्रयम्बक मणि त्रिपाठी, दीनदयाल चौहान, राजकिशोर यादव, शोभा देवी, मदन प्रसाद, रेहाना खातून, जयप्रकाश, फूलवासी देवी, सुरेन्द्र यादव, शिखा मल्ल, सत्यपाल यादव, संजय प्रसाद, अजय मिश्र, लीलावती देवी, यशपाल चौहान, जनरंजन गौतम आदि मौजूद रहे।




















Aug 18 2025, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k