देवरिया मण्डल के 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) का रोलआउट सम्पन्न
देवरिया।भारत सरकार की आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) के तहत देशभर में डाकघरों को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवरिया मंडल के 508 डाकघरों—जिसमें प्रधान डाकघर देवरिया एवं पडरौना, 52 उप डाकघर तथा 454 शाखा डाकघर शामिल हैं—में APT IT 2.0 का सफल रोलआउट किया गया।।
इस अवसर पर देवरिया प्रधान डाकघर में अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इस नई तकनीक के लागू होने से स्पीड पोस्ट की बुकिंग प्रक्रिया अब अधिक सहज, सुलभ एवं पारदर्शी हो जाएगी। ग्राहक स्वयं एक ही प्लेटफॉर्म से अपनी डाक वस्तुओं की बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही, ग्राहकों की मांग पर डाक वस्तुओं के संग्रहण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डाक वस्तुओं की डिलीवरी अब मोबाइल ओटीपी के माध्यम से सत्यापित की जाएगी, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि APT IT 2.0 के अंतर्गत प्रत्येक डाकघर को प्रॉफिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। डाक वस्तुओं के बुकिंग से लेकर वितरण तक की पूरी प्रक्रिया को Track & Trace प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा। प्रेषक को उसके मोबाइल नंबर पर प्रत्येक चरण की अद्यतन जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक ने डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाकघर बचत बैंक, भावर्ती जमा खाता, लोक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, सावधि जमा, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा आधार नामांकन एवं संशोधन केंद्र जैसी विभिन्न डाक योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और जनता से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रधान डाकघर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (मुख्यालय) विवेकानंद सिंह, प्रधान डाकघर देवरिया के पोस्टमास्टर राजकुमार, IT 2.0 टीम के सदस्यगण— अमित, उत्तम कुमार, कृष्णामोहन, विवेक कुमार, हरिकेश कुमार—तथा मंडलीय कार्यालय एवं प्रधान डाकघर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
















Aug 18 2025, 17:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k